सिपाही की मां निम्नलिखित में से कौन है? - sipaahee kee maan nimnalikhit mein se kaun hai?

Skip to content

  • Mobile App
  • YouTube

  • Home
  • Physics
  • Chemistry
  • Biology
  • Math
  • Language Paper
    • Hindi 100 Marks
    • English 100 Marks

सिपाही की मां Objective Questions

सिपाही की मां निम्नलिखित में से कौन है? - sipaahee kee maan nimnalikhit mein se kaun hai?

संपूर्ण क्रांति पाठ का सारांश

संपूर्ण क्रांति पाठ लेखक परिचय लेखक – जयप्रकाश नारायण भाषण – 5 जून 1974,पटना,गांधी मैदान जन्म – 11 अक्टूबर 1902 निधन – 8 अक्टूबर 1979 जन्म – सिताब दियारा गांव जयप्रकाश नारायण के माता – फूलरानी जयप्रकाश नारायण के पिता – हरसू दयाल शिक्षा आरंभिक घर पर,आगे की शिक्षा के लिए पटना कॉलेजिएट गए,फिर 1922 में शिक्षा […]

जूठन Objective Questions

जूठन Objective Questions ‘जूठन’ शीर्षक आत्मकथा के लेखक कौन हैं?  (A) ओमप्रकाश वाल्मीकि (B) रामधारी सिंह दिनकर  (C) जे० कृष्णमूर्ति (D) मलयज Ans – (A) ओमप्रकाश वाल्मीकि ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म कब हुआ था?  (A) 27 जून, 1947 (B) 30 जून, 1950 (C) 29 जून, 1949 (D) 28 जून, 1948  Ans – (B) 30 जून, […]

सिपाही की मां निम्नलिखित में से कौन है? - sipaahee kee maan nimnalikhit mein se kaun hai?

हँसते हुए मेरा अकेलापन पाठ का सारांश

हँसते हुए मेरा अकेलापन लेखक परिचय लेखक – भरत श्रीवास्तव ‘मलयज’ जन्म – 1935 निधन – 26 अप्रैल 1982 जन्म स्थान – आजमगढ़, उत्तर प्रदेश मलयज की रचनाएँ कविता संग्रह जख़्म पर धूल अपने होने को अप्रकाशित करता हुआ हँसते हुए मेरा अकेलापन निबंध संग्रह कविता से साक्षात्कार (आलोचना) संवाद और एकालाप (आलोचना) रामचन्द्र शुक्ल […]

Post navigation

Class -12th hindi 100 marks chapter-8 सिपाही की माँ, का सभी important objective question

1. मुन्नी की उम्र कितनी हो गयी है ?

(A) 10 वर्ष
(B)12 वर्ष
(C) 14 वर्ष
(D) 16 वर्ष

Answer ⇒ (C)

2. निम्नलिखित में विशनी की पड़ोसिन कौन है ?

(A) आभा
(B) विमला
(C) कुंती
(D) माधुरी

Answer ⇒ (C)

3.मुन्नी किस दिन मानक की चिट्ठी के आने की भविष्यवाणी करती हैं ?

(A) बुधवार को
(B) बृहस्पतिवार को
(C) सोमवार को
(D) मंगलवार को

Answer ⇒ (D)

4. कौन कहता है?-“मैं इसकी लाश ले जाकर चील और कौओं के आगे डाल दूंगा

(A) मानक
(B)सिपाही
(C) दीनू
(D)चौधरी

Answer ⇒ (B)

5. किसके कड़ों के मोती तारों की तरह चमकते है ?

(A) बंतो को
(B) तारो को
(C)धन्नो के
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

6.किस पाठ में यह उद्भरण आया है? “फौजी वहाँ लड़ने के लिए हैं, वे भाग नहीं सकते। जो फौज छोड़कर भागता है, उसे गोली मार दी जाती है –

(A) हँसते हुए मेरा अकेलापन
(B) ‘प्रगीत’ और समाज
(C) सिपाही की माँ
(D) ओ सदानीरा

Answer ⇒ (C)

7. मोहन राकेश का जन्म कब हुआ था ?

(A) 8 जनवरी 1925 को
(B) 18 फरवरी 1930 को
(C) 20 जनवरी 1926 को
(D) 14 जनवरी 1931 को

Answer ⇒ (A)

8. इनमें कौन-सी कृति मोहन राकेश की है ?

(A) जिंदगी मुस्कुराई
(B) जानवर और जानवर
(C) कोशी का घटवार
(D) बहती गंगा

Answer ⇒ (B)

9. कौन-सी कृति मोहन राकेश की नहीं है ?

(A) एक और जिंदगी
(B) अँधेरे बंद कमरे
(C) इतिहास और आलोचना
(D) आधे अधूर

Answer ⇒ (C)

10. ‘सिपाही की माँ’ किस एकांकी संग्रह से लिया गया है ?

(A) ऊसर
(B) भोर का तारा
(C) रेशमी टाई
(D) अंडे के छिलके तथा अन्य एकांकी

Answer ⇒ (D)

Class -12th hindi 100 marks chapter-8 सिपाही की माँ, का सभी important objective question

11.मुन्नी और मानक की माँ का नाम है –

(A) कृष्णा
(B) किशनी
(C) बिशनी
(D) विमली

Answer ⇒ (C)

Madhav ncert classes

12. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी के लेखक कौन है ?

(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) मोहन राकेश
(C) नामवर सिंह
(D) उदय प्रकाश

Answer ⇒ (B)

13. ‘विशनी’ किस एकांकी की पात्रा है ?

(A) पैर तले की जमीन
(B) लहरों के राजहंस
(C) आधे अधूरे
(D) सिपाही की माँ

Answer ⇒ (D)

14.मानक की माँ का नाम क्या है ?

(A) कुंती
(B) मुन्नी
(C) बिशनी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)

15.मानक किसू युद्ध में सिपाही के रूप में लड़ने वर्मा गया है 

(A) प्रथम विश्व युद्ध
(B) द्वितीय विश्व युद्ध
(C) कारगिल का युद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

16.“सिपाही की माँ’ एकांकी में किसकी कथावस्तु प्रस्तुत की गयी है ?

(A) बाप-बेटा
(B)माँ- बाप
(C) माँ-बेटी
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ (C)

17.मोहन राकेश किस पत्रिका के सम्पादक रहे ?

(A) सारिका
(B) सरिता
(C) स्मारिका
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

18. मनी डाक गाड़ी के पीछे क्यों जाती है ?

(A) राशन के लिए
(B) पेंशन के लिए
(C) चिट्ठी के लिए
(D) किसी अन्य कार्य के लिए

Answer ⇒ (C)

19.डाक गाड़ी के पीछे चिट्ठी के लिए कौन जाती है ?

(A) बिशनी
(B) मुन्नी
(C) कुन्ती
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

20. मानक विशनी से दूध की जगह क्या माँगता है ?

(A) पानी
(B) चाय
(C) खाना
(D) इनमें कुछ नहीं

Answer ⇒ (A)

21.इसाई हसाई लडकियाँ विशनी के घर आकर क्या माँगती है ?

(A)रुपये
(B) चावल-दाल
(C) कपड़े
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

22.तेरह दिनों तक हमलोग भूखे-प्यासे जंगली रास्ते में चलते रहे है, यह किसने कहा है ?

(A) कुंती
(B) चौधरी
(C) इसाई लड़की
(D) दीनू

Answer ⇒ (C)

Class -12th hindi 100 marks chapter-8 सिपाही की माँ, का सभी important objective question

23.निम्नलिखित में कौन-सी कृति मोहन राकेश की नहीं है ?

(A) इंसान के खंडहर
(B) फौलाद का आकाश
(C) आषाढ़ का एक दिन
(D) दरियाई घोड़ा

Answer ⇒ (D)

24.. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना मोहन राकेशू की है ?

(A) रसातल यात्रा
(B) सुखमय जीवन
(C) न आनेवाला कल
(D) हारे को हरिनाम

Answer ⇒ (C)

25.किसकी माँ पागल हो गयी है ?

(A) मानक की
(B) सिपाही की
(C) चौधरी की
(D) दीनू की

Answer ⇒ (B)

26. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी के अनुसार लड़ाई कहाँ हो रही है ?

(A)लाहौर
(B) बर्मा
(C) बंगाल में
(D) जापान में

Show Answer
Answer ⇒ (B)

27. मोहन राकेश की एकांकी का शीर्षक है –

(A) ‘रोज’
(B) ‘सिपाही की माँ’
(C) जूठन’
(D) ‘शिक्षा’

Answer ⇒ (B)

28. सिपाही की माँ कौन है ?

(A) द्रुपददेई
(B) बिशनदेई
(C) लखनदेई
(D) हरखदेई

Answer ⇒ (B)

29. ‘सिपाही की माँ एकांकी में कुंती कौन है ?

(A) विशनदेई की बेहन
(B) सिपाही की माँ
(C) पड़ोसिन
(D) मुन्नी की मौसी

Answer ⇒ (C)

Madhav ncert classes

26. ‘रवेस.’ ज्या होता है ?

(A) रेशमी चादर
(B) ऊनी चादर
(C) मोटे सूत की बुनी चादर
(D) कंबल

Answer ⇒ (C)

27. किसके कड़ों के मोती तारों की तरह चमकते हैं ?

(A) कुंती के
(B) बंतो के
(C) मुन्नी के
(D) कोई नहीं

Answer ⇒ (D)

28. किसके कड़ों के मोती तारों की तरह चमकते है ?

(A) बंतो को
(B) तारो को
(C)धन्नो के
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

29. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी के अनुसार लड़ाई कहाँ हो रही है ?

(A)लाहौर
(B) बर्मा
(C) बंगाल में
(D) जापान में

Answer ⇒ (B)

30.मोहन राकेश की एकांकी का शीर्षक है –

(A) ‘रोज’
(B) ‘सिपाही की माँ’
(C) जूठन’
(D) ‘शिक्षा’

Answer ⇒ (B)

31.सिपाही की माँ कौन है ?

(A) द्रुपददेई
(B) बिशनदेई
(C) लखनदेई
(D) हरखदेई

Answer ⇒ (B)

32.. ‘सिपाही की माँ एकांकी में कुंती कौन है ?

(A) विशनदेई की बेहन
(B) सिपाही की माँ
(C) पड़ोसिन
(D) मुन्नी की मौसी

Answer ⇒ (C)

By- madhav sir

Class -12th hindi 100 marks chapter-8 सिपाही की माँ, का सभी important objective question

सिपाही की मां का क्या नाम है?

जब सिपाही मानक को खदेड़ते हुए बिशनी के पास ले आता है तो मानक गले से लिपट जाता है और सिपाही के पूछने पर कि इसकी तू क्या लगती है बिशनी का जबाव आता है-मैं इसकी माँ हूँ।

सिपाही की माँ शीर्षक पाठ में कुंती कौन?

कुन्ती “सिपाही की माँशीर्षक एकांकी में एक प्रमुख पात्र है। यह एक अच्छी पड़ोसन के रूप में रंगमंच पर प्रस्तुत हुई है। यद्यपि कुन्ती की भूमिका थोड़े समय के लिये है। तब भी उसे थोड़े में आँका नहीं जा सकता।

सिपाही की माँ एकांकी का सबसे सशक्त पात्र कौन है और क्यों?

मुन्नी सिपाही की माँ शीर्षक एकांकी को एक प्रमुख पात्र है। मुन्नी सिपाही मानक की बहन और बिशनी की पुत्री है। उसकी उम्र इस लायक हो गई है की शादी की जा सके। वह एक निम्न मध्यवर्गीय परिवार से संबंध रखती है।

मानक स्वयं को वहशी और जानवर से भी बढ़कर क्यों कहता है?

मानक की माँ मानक को बचाना चाहती है। इस पर दुश्मन सिपाही मानक को बहशी और जानवर कहकर पुकारता है। मानक का पौरुष जग उठता है तो घायल अवस्था में भी वह खड़ा होकर सिपाही को मरने का प्रयास करता है और क्रोध की स्थिति में वह स्वयं को बहशी और जानवर से भी बढ़कर कहता है। मानक का ऐसा कहना अतिश्योक्ति नहीं है।