आईफोन 15000 का कौन सा है? - aaeephon 15000 ka kaun sa hai?

Cheapest iPhone 14 Pro: भारत में आईफोन 14 प्रो खरीदने के लिए ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज है. लॉन्चिंग के बाद से ही ग्राहक से धड़ल्ले से खरीद रहे हैं. इसकी कीमत ₹130000 के आसपास है ऐसे में यह हर किसी के बजट में फिट नहीं हो सकता है. कुछ लोग अपने मन को मार कर आईफोन के सस्ते मॉडल खरीद रहे हैं हालांकि ऐसे लोगों को एक नया ऑफर दिखाई दे रहा है जिसमें सिर्फ ₹15000 में आईफोन 14 प्रो दिया जा रहा है. हमें भी इस बात पर यकीन नहीं हुआ था लेकिन यह मामला क्या है और कैसे इतनी कम कीमत पर आईफोन 14 प्रो को बेचा जा रहा है इस बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं.

जाने क्या है आईफोन 14 प्रो की सच्चाई

जैसा कि हमने आपको बताया कि आईआईफोन 14 प्रो काफी महंगा है और हर किसी के बजट में यह पिक नहीं हो पाएगा बावजूद इसके सिर्फ ₹15000 में इसकी बिक्री की जा रही है. ऐसा आखिर कैसे संभव हो सकता है इस बारे में लोग जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि जिस आईफोन को इतनी कम कीमत में बेचा जा रहा है वह आईफोन 14 प्रो का रेप्लिका मॉडल है. इसका मतलब यह हुआ कि जिस मॉडल को आईफोन 14 प्रो बताकर बेचा जा रहा है वह असल में कोई सस्ता स्मार्टफोन है लेकिन देखने में इसका लुक आईफोन 14 प्रो जैसा ही नजर आता है और यही वजह है कि लोग धोखा खा जाते हैं.

कहां पर बेचा जा रहा है ये मॉडल

दरअसल फेसबुक के ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर इस मॉडल की बिक्री की जा रही है लेकिन आप भी अगर लालच में आ जाते हैं और सस्ते में आईफोन 14 प्रो खरीदना चाहते हैं तो इसे परचेस करना आपके लिए पैसे बर्बाद डील साबित हो सकती है क्योंकि इसके फीचर्स बेहद ही खराब रहते हैं और इनमें आपको आईफोन का एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा.

Cheapest iPhone 14: अगर आप आईफोन 14 सिर्फ बजट की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं तो बता दें कि एक मार्केट प्लेस ऐसा है जहां पर आईफोन 14 सबसे सस्ती कीमत में ऑफर किया जा रहा है. इसकी कीमत इतनी कम है जिसका आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर हम कौन से मार्केट प्लेस पर ये तगड़ी डील ऑफर की जा रही है तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं.  

कहां मिल रहा है ऑफर

आपको बता दें कि फेसबुक पर एक सेपरेट मार्केटप्लेस चलता है जिसमें एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट खरीदे और बेचे जाते हैं. इस मार्केटप्लेस में महंगे से महंगे और सस्ते से सस्ते प्रोडक्ट मौजूद हैं जिन्हें ग्राहक अपने घर पर कैश ऑन डिलीवरी करवा सकते हैं. मिनी प्रोडक्ट के बीच में अब आईफ़ोन 14 भी लिस्ट कर दिया गया है. खास बात यह है कि इस मॉडल की कीमत महज ₹15000 बताई जा रही है. ऐसे में बहुत सारे लोग ऐसे दनादन खरीद रहे हैं और इसकी बुकिंग कर रहे हैं. हाला की कीमत के बारे में जानकर आपके मन में भी ख्याल जरूर आया होगा कि आखिर इतना सस्ता आईफोन 14 कैसे मिल रहा है. अगर आप भी सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो हम इसकी असलियत आपको बताने जा रहे हैं.

ये है सच्चाई

आपको सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लग सकता है लेकिन आईफोन 14 के नाम से बेचा जा रहा है यह असल में एक डुप्लीकेट मॉडल है या फिर जिसे फर्स्ट कॉपी या रेप्लिका कहते हैं. मतलब यह हुआ कि इस आईफोन मॉडल की कीमत तो कम है लेकिन यह आईफोन भी नहीं है बल्कि एक एंड्रॉयड फोन की है जिसे डिजाइन में किसी आईफोन 14 मॉडल जैसा ही बनाया जाता है. हालांकि किसी एंड्रॉयड फोन से तुलना करने पर इसमें आपको कम ही फीचर देखने को मिलेंगे और इसकी कोई गारंटी भी नहीं होती ऐसे में यह कभी भी खराब लगता है. अगर आप भी इस मॉडल को खरीदने जा रहे थे तो इसे कैंसिल करना ही आपके लिए सही डिसीजन साबित होगा.

डेढ़ लाख का iPhone महज 15,000 में! देखें वीडियो

क्या आपके पास भी आईफोन है, क्या आपने भी आईफोन को दिल्ली के बाजारों से खरीदा है. अगर हां तो फिर ये शो आपके लिए बहुत ही जरूरी है और उन लोगों के लिए भी जो आईफोन खरीदने वाले हैं. क्योंकि आज दिल्ली आजतक आपको दिखाने जा रहा है कि डेढ़ लाख का फोन महज़ 15 हजार रुपये में कैसे बिक रहा है. देखें ये खास एपिसोड.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें

  • आईफोन 15000 का कौन सा है? - aaeephon 15000 ka kaun sa hai?

  • आईफोन 15000 का कौन सा है? - aaeephon 15000 ka kaun sa hai?

This list contains 12 Apple Mobile Phones Between ₹10,000 and ₹15,000 in India. This price list was last updated on Nov 24, 2022.

Top 3 Apple Mobile Phones Between ₹10,000 and ₹15,000 are as follows:

  1. Apple iPhone 6 (32GB): 1.4 GHz Processor, 1 GB RAM, 4G, 4.7 inches, 3G
  2. Apple iPhone SE (64GB): NFC, Wi-Fi, 2 GB RAM, 3G, Apple
  3. Apple iPhone 5C (8GB): Apple, Dual Core, 640 x 1136 px Display, 1 GB RAM, 4 inches

Apple Mobile Phones Between ₹10,000 and ₹15,000 Price List
Mobile PhonePriceAvailable From
Apple iPhone 6 (32GB) ₹12,994 Mar, 2017
Apple iPhone SE (64GB) ₹13,000 Apr, 2016
Apple iPhone 5C (8GB) ₹10,000 May, 2014
Apple iPhone 5S (16GB) (Gold, Silver, B/W and Space Gray) ₹12,999 Sep, 2013
Apple iPhone 5C (16GB) (Green, Blue, Yellow, Pink and White) ₹14,999 Sep, 2013
Apple iPhone 5 16GB ₹9,990 Feb, 2013
Apple iPhone 4 8GB ₹13,799 Feb, 2013
Apple iPhone 4S 32GB ₹9,999 Feb, 2013
Apple iPhone 3GS 16GB ₹12,990 Jun, 2013
Apple iPhone 3GS 32GB ₹11,200 Jun, 2013