सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैंक कौन सी है? - sabase jyaada byaaj dene vaale baink kaun see hai?

स्टोरी हाइलाइट्स

  • बचत खातों के मुकाबले FD पर ज्यादा ब्याज
  • कम से कम 7 दिन के लिए करा सकते हैं FD

Fixed Deposit Interest Rate:अब भी लोग बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) करना पसंद करते हैं. FD में निवेश करने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है. आप किसी भी उम्र में FD कर सकते हैं. किसी भी बैंक में कम से कम 7 दिन के लिए FD कर सकते हैं और अधिक से अधिक 10 साल के लिए निवेश कर सकते हैं. लंबी अवधि की FD पर अच्छा रिटर्न मिलता है.  

आइए जानते हैं कौन बैंक कितना ऑफर दे रहा है...

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)-
एक साल से दो साल के लिए एफडी पर 5 प्रतिशत का ब्याज, 2 से 5 साल के लिए 5.3% और 5 साल या उससे ऊपर की अवधि के लिए 5.4% का ब्याज मिलेगा.

एक्सिस बैंक (AXIS BANK)
एक साल से दो साल के लिए FD पर 5.10 से 5.25 प्रतिशत, 2 साल और उससे ऊपर की अवधि के लिए 5.25-5.75 ब्याज मिलता है. 

आईसीआईसीआई (ICICI Bank)
एक साल से 5 साल के लिए FD पर 5 फीसदी तक ब्याज, 5 साल से अधिक समय के लिए एफडी पर 5.6 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. 

यस बैंक (Yes Bank)
यह बैंक 6 महीने से एक साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5 से 5.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. 5 साल से अधिक के लिए एफडी पर 6.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. 

ऐसे ही अन्य बैंकों में भी ऑफर्स मिल रहे हैं. जिसमें IDFC फर्स्ट बैंक 6 प्रतिशत, डीसीबी बैंक 5.95 प्रतिशत, RBL बैंक 5.75 से 6.3 प्रतिशत और यूनियन बैंक 5.5 प्रतिशत ब्याज दे रहा है.

सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैंक कौन सी है? - sabase jyaada byaaj dene vaale baink kaun see hai?

Fixed Deposit : देखें फिक्स्ड डिपॉजिट पर अलग-अलग बैंकों के रेट. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

जब भी हमारे पास कोई बल्क अमाउंट आता है, तो हम उसको फिक्स्ड डिपॉजिट में डाल देते हैं, जिससे घर में पड़े-पड़े पैसे खर्च भी नहीं होते और सेविंग अकाउंट के अपेक्षा हमें अच्छा ब्याज भी मिलता है. इन दिनों मार्केट में कई तरह के फिक्स्ड डिपॉजिट मौजूद हैं. कई नामी बैंक जैसे State Bank of India, HDFC Bank या ICICI बैंक कई टर्म्स में फिक्स्ड डिपॉजिट देती हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि कौन सा फिक्स्ड डिपॉजिट सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है और किस में कितनी ज्यादा ब्याज दर दी जाती है. तो चलिए आपके इन्हीं सारे कंफ्यूजन को आज दूर करते हैं और आपको बताते हैं SBI, ICICI और HDFC बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में कितना अंतर है और आपके लिए कौन सा हो सकता है फायदेमंद.

यह भी पढ़ें

HDFC बैंक की FD ब्याज दर

इस साल 18 मई 2022 से HDFC बैंक की नई ब्याज दरें जारी की गई है. जिसमें 9 महीने की एफडी पर 4.50% ब्याज दिया जा रहा है, जबकि ये पहले 4.40% था. इसके अलावा 2 साल की FD पर ब्याज दर 5.40% है. इतना ही नहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD पर 1 से 10 साल के लिए ब्याज दर पहले 6.35% थी, जिसे बढ़ाकर 6.50% कर दिया गया है.

क्या आपको पता है फिक्स्ड डिपॉजिट पर RBI का नया नियम? मैच्योरिटी के बाद क्लेम नहीं किया तो होगा नुकसान

ICICI बैंक की FD ब्याज दर

आईसीआईसीआई बैंक में फिक्स डिपॉजिट ब्याज दरों की बात की जाए, तो यहां 2 साल की अवधि वाली FD पर 5.10% ब्याज दिया जाता है. ये पहले 5% हुआ करता था. वहीं 1 दिन से 3 साल वाली अवधि के लिए फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.40% है. इतना ही नहीं सीनियर सिटीजंस के लिए 5 साल या 1 दिन से 10 साल के बीच के गोल्डन इयर्स के तहत ब्याज दर 6.5% है.

SBI बैंक की FD ब्याज दर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्याज दर की बात की जाए तो यहां जून 2022 से संशोधित दरें प्रभावी हो गई हैं. जिसके अनुसार 1 से 2 साल तक के फिक्स डिपॉजिट पर अब ब्याज दर 5.10% कर दी गई है.इसके अलावा 2 से लेकर 3 साल तक की एफडी पर बैंक आपको 5.20% की दर से ब्याज देगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 6.30% है.

Video : पूर्व CEA अरविंद सुब्रमण्‍यम ने कहा, 'RBI ने मुद्रास्‍फीति को नीचे रखने के उपाय करने में देर कर दी'

सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैंक कौन सी है? - sabase jyaada byaaj dene vaale baink kaun see hai?

FD

Highlights

  • सबसे सु​रक्षित निवेश माध्यम माना जाता है बैंक FD
  • पैसे की जरूरत पड़ने पर तुरंत निकालने की सुविधा
  • FD करने से पहले बैंक के बारे में जानकारी जुरूर लें

नई दिल्ली। निवेश के तमाम तरीके आ जाने के बाद भी आम लोगों के बीच फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सबसे सुरक्षित माध्यम है। बैंक निवेशकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक FD कराने का विकल्प देते हैं। निवेश अवधि पर ब्याज दर निर्भर करती है। ऐसे में अगर आप 1 साल के लिए FD कराने की सोच रहे हैं तो हम आपको सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले शीर्ष पांच बैंकों की सूची दे रहे हैं। इन पांच बैंकों में से किसी एक में आप अपनी सुविधा के अनुसार FD करा सकते हैं

आम निवेशकों के लिए रिटर्न

बैंक ब्याज दर (%) तिमाही में चक्रवृद्धि 10 हजार जमा पर रिटर्न
बंधन बैंक  5.25%  10535.43
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक  5.25%  10535.43
डीसीबी बैंक  5.55%  10566.66
इंडसइंड बैंक 6%   10613.64
आरबीएल बैंक  6%  10613.64

वरिष्ठ नागरिकों के लिए रिटर्न 

बैंक ब्याज दर (%) तिमाही में चक्रवृद्धि 10 हजार जमा पर रिटर्न
एक्सिस बैंक  5.25%  10535.43
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक  5.25%  10535.43
डीसीबी बैंक  5.55%  10566.66
इंडसइंड बैंक 6%   10613.64
आरबीएल बैंक  6%  10613.64

ब्याज बढ़ोतरी का दौर शुरू 

कोरोना महामारी के बाद बैंकों ने FD पर ब्याज दरों में बड़ी कटौती की थी लेकिन एक बार फिर से बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने हाल ही में FD पर ब्याज बढ़या है। SBI की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में 1 साल व इससे ज्यादा लेकिन 2 साल से कम मैच्योरिटी पीरियड की एफडी पर ब्याज दर में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

Latest Business News

पोस्ट ऑफिस में ₹ 100000 जमा करने पर कितना ब्याज मिलेगा?

एक लाख रुपये लगाने पर कितना मिलेगा बेनिफिट पोस्ट ऑफिस कैलकुलेटर से कैलकुलेट पर पता चलता है कि आपको मेच्योरिटी पर कुल 1,39,407 रुपये मिलेंगे. इसमें वास्तविक रिटर्न की राशि 39,407 रुपये मिलेगी.

पोस्ट ऑफिस में एक लाख पर कितना ब्याज मिलता है?

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट की दरें 2022 पोस्ट ऑफिस एफडी भारत सरकार की गारंटी के साथ आते हैं. 5.50% प्रति वर्ष – 6.70% प्रति वर्ष.

सबसे अच्छा ब्याज कौन सा बैंक देता है?

बैंकों की एफडी की तुलना जरूरी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एक साल की एफडी पर 5.75 और दो साल की एफडी पर भी उतना ही ब्याज दे रहा है. डीसीबी बैंक एक साल की एफडी पर 5.55 और दो साल की एफडी पर 6.25 फीसदी ब्याज दे रहा है. सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक साल की एफडी पर 5.10 और दो साल के लिए 5.20 फीसदी ब्याज दे रहा है.

कौन सा बैंक एफडी रेट ज्यादा है 2022?

वर्तमान में, सभी बैंकों की तुलना में यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.50% प्रति वर्ष की सबसे अधिक ब्याज़ दर पर एफडी प्रदान कर रहे हैं। इसके बाद सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.01 प्रति वर्ष की सबसे अधिक ब्याज़ प्रदान करता है।