बिहार में सरिया के क्या रेट है? - bihaar mein sariya ke kya ret hai?

चलिए जानते है 8MM से 25MM तक का Kamdhenu Saria Price Today in Bihar और सरिया कितने प्रकार का होता है तथा इसका उपयोग कहाँ कहाँ किया जाता है इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको आगे डिटेल में देखने के लिए मिल जाएगी वैसे आपको बता दें की सरिया का इस्तेमाल अधिकतर बीम या लेंटर में किया जाता है.

बिहार में कामधेनु सरिया की रेट लिस्ट प्रति किलो के हिसाब से निचे दी गई है. सरिया को MM से मापा जाता है परन्तु काफी लोग इसे सूत में भी मापते है. कितने सूत का सरिया कितने MM का होता है इसका पूरा चार्ट ऊपर इमेज में देखने के लिए मिल जायेगा और वैसे 10 और 12MM का सरिया ज्यादातर बीम या लेंटर में उपयोग किया जाता है. इसके अलावा 16, 20 व 25MM का सरिया फैक्ट्री या उच्च स्तरीय प्रोजेक्ट में इस्तेमाल किया जाता है.

Kamdhenu Saria Price Today in Bihar

Kamdhenu TMT Bar (MM)Saria Price Per KG (Inc. GST)Kamdhenu Saria Price 8MM in BiharRs. 79Kamdhenu Saria Price 10MM in BiharRs. 78Kamdhenu Saria Price 12MM in BiharRs. 75Kamdhenu Saria Price 16MM in BiharRs. 77Kamdhenu Saria Price 20MM in BiharRs. 77Kamdhenu Saria Price 25MM in BiharRs. 77

आशा करते है की आपको Kamdhenu Saria Price Today in Bihar से सम्बंधित दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको यह भी पता चल गया है की सरिया कितने प्रकार का होता है व किस साइज़ का सरिया कहाँ उपयोग किया जाता है.

Saria Rate Today: अपना घर (Dream Home) बनाने का सपना पूरा करने का सही समय आ गया है. सरकार के प्रयासों और कुछ सीजनल फैक्टर्स के कारण भवन निर्माण सामग्रियों (Building Materials) की कीमतें रिकॉर्ड कम हुई हैं. खासकर सबसे खर्चीले सरिये (Saria) की बात करें तो इसका भाव रोज ही गिरता जा रहा है. अभी यह साल है कि महज दो महीने पहले रिकॉर्ड बना रहा सरिया अभी आधा रह गया है. इसके अलावा सीमेंट (Cement) से लेकर ईंट (Bricks) तक की कीमतें गिरी हुई हैं.

कंस्ट्रक्शन में सरिया ही सबसे खर्चीला

आप चाहे घर बना (Home Construction) रहे हों या कोई और कंस्ट्रक्शन करने जा रहे हों, मजबूती के लिए सरिया (Iron Rod) सबसे जरूरी चीज है. घरों की छत, बीम और कॉलम आदि बनाने में सरिये का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होता है. यहां तक नींव यानी बेस को भी सरिये से ही मजबूती मिलती है. इस सरिये का भाव महज दो महीने पहले यानी मार्च 2022 में आसमान छू रहा था. मार्च में कुछ जगहों पर सरिये का भाव 85 हजार रुपये टन तक पहुंच गया था. अभी यह कम होकर कई जगहों पर 45 हजार रुपये टन के पास आ गया है.

सरकार ने बढ़ाई स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी

सरकार ने हाल ही में स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी (Export Duty) बढ़ा दी है. इसके कारण घरेलू बाजार में स्टील के उत्पादों (Steel Products) के दाम तेजी से गिरे हैं. सरिया की कीमतों में आई कमी की भी मुख्य वजह यही है. इसी साल मार्च में एक समय सरिया का खुदरा भाव 85 हजार रुपये प्रति टन तक पहुंच गया था, जो अभी कम होकर 45-50 हजार रुपये प्रति टन तक गिर गया है. सिर्फ लोकल ही नहीं बल्कि ब्रांडेड सरिये का भाव भी पिछले कुछ महीने में काफी कम हुआ है. अभी ब्रांडेड सरिया का भाव भी कम होकर 80-85 हजार रुपये प्रति टन पर आ गया है. मार्च 2022 में ब्रांडेड सरिये का रेट 01 लाख रुपये प्रति टन के पास पहुंच गया था. इस चार्ट में देखिए सरिये का औसत भाव कैसे कम हुआ है...

सरिया की औसत खुदरा कीमत (रुपये प्रति टन):

  • नवंबर 2021 : 70000
  • दिसंबर 2021 : 75000
  • जनवरी 2022 : 78000
  • फरवरी 2022 : 82000
  • मार्च 2022 : 83000
  • अप्रैल 2022 : 78000
  • मई 2022 (शुरुआत) : 71000
  • मई 2022 (अंतिम सप्ताह): 62-63000
  • जून 2022 (शुरुआत): 48-50000

अब इस चार्ट में देखिए कि भारत के प्रमुख शहरों में अभी सरिये का क्या रेट चल रहा है. यह रेट 04 जून 2022 को अपडेट हुआ है. आयरनमार्ट (ayronmart) वेबसाइट सरिये की कीमतों की घट-बढ़ पर नजर रखती है और साप्ताहिक आधार पर कीमतों को अपडेट करती है. कीमतें रुपये प्रति टन में हैं.

  • दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल): 45,300
  • कोलकाता (पश्चिम बंगाल): 45,800
  • रायगढ़ (छत्तीसगढ़): 48,700
  • राउरकेला (ओडिशा): 50,000
  • नागपुर (महाराष्ट्र): 51,000
  • हैदराबाद (तेलंगाना): 52,000
  • जयपुर (राजस्थान): 52,200
  • भावनगर (गुजरात): 52,700
  • मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश): 52,900
  • गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश): 53,000
  • इंदौर (मध्य प्रदेश): 53,500
  • गोवा: 53,800
  • जालना (महाराष्ट्र): 54,000
  • मंडी गोविंदगढ़ (पंजाब): 54,300
  • चेन्नई (तमिलनाडु): 55,000
  • दिल्ली: 55,000
  • मुंबई (महाराष्ट्र): 55,200
  • कानपुर (उत्तर प्रदेश): 57,000

कीमतें गिरा रहे ये फैक्टर्स

सरकार ने आसमान छूती महंगाई (Inflation) को कम करने के लिए डीजल और पेट्रोल पर टैक्स (Diesel Petrol Duty Cut) भी घटाया है. इसके बाद घरेलू बाजार में स्टील की कीमतें नियंत्रित करने के लिए इसके निर्यात पर टैक्स बढ़ाया है. इनके अलावा भी कुछ फैक्टर अनुकूल हैं. बारिश का मौसम शुरू होते ही निर्माण कार्यों में कमी आने लगती है, जिससे बिल्डिंग मटीरियल्स की डिमांड खुद ही कम होने लगती है. रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) के बुरे हालात भी इस समय सहयोग कर रहे हैं. इन कारणों से ईंट, सीमेंट, सरिया यानी छड़, रेत जैसी चीजों की डिमांड निचले स्तर पर है.

बिहार: कोयले के भाव घटते ही सस्ते हुए भवन निर्माण सामान, जानिये क्या हैं सरिया के ताजा रेट : डेस्क: बिहार समेत पुरे देशभर में पिछले दिनों कोयले की कमी के कारण सीमेंट, छड़, लोहा के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन अब जब कोयले की कमी खत्म हो चुकी हैं तो धीरे धीरे इन सब चीज़ों के दामों में कमी आ गई हैं. आगामी दिनों में भवन निर्माणों के सामानों के दामो में और भी कमी होने की संभावनाएं व्यापारियों ने जताई है.

बता दे पिछले दिनों लगातार नए-नए रिकार्ड बना चुके सरिया के दाम अब घटने लगे हैं। दस दिनों में ही सरिया की कीमतों में सात हजार रुपये प्रति टन तक की कमी आई है। कोयले की कीमत 18 हजार रुपये टन से घटकर 12 हजार रुपये प्रति टन हो चुकी हैं, जिसकी वजह से फैक्ट्रियों में सरिया 57 हजार रुपये प्रति टन के स्तर पर आ चूका हैं.

बिहार में सरिया के क्या रेट है? - bihaar mein sariya ke kya ret hai?

हालाँकि सरिया की कीमतों में गिरावट काफी समय बाद आया हैं.क्योकि दिवाली और छठ से पहले सरिया 65 हजार रुपये प्रति टन के स्तर पर पहुंच गया था। अभी फैक्ट्रियों में सरिया 57 हजार रुपये प्रति टन और रिटेल में 60 हजार रुपये प्रति टन दल्ली राजहरा, डौंडी, कुसुमकसा, चिखलाकसा सहित क्षेत्र में टन बिक रहा है। अभी बिहार या बाकी राज्यों की बात करे तो कीमतों में आई तेजी की वजह से बाजार में मांग बिल्कुल कमजोर हो गई थी, लेकिन दाम घटने के बाद उम्मीद हैं की मार्केट फिर से खिलने लगेगा.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

बिहार में सरिया का रेट क्या है 2022?

सरिया की औसत खुदरा कीमत (रुपये प्रति टन): फरवरी 2022 : 82000. मार्च 2022 : 83000. अप्रैल 2022 : 78000.

बिहार में सरिया का आज का रेट क्या है?

Tata Saria Price in Bihar – टाटा सरिया रेट बिहार.

2022 में सरिया कितने रुपए कुंतल है?

कर्नाटक में आज 8 एमएम सरिया की कीमत 97 रुपए है। 10 एमएम सरिया की कीमत 95 रुपए है। 12 एमएम सरिया की कीमत 93 रुपए है। 16 एमएम और 20 एमएम सरिया की कीमत 94 रुपए है ।

आज का सरिया का रेट क्या है?

देश की राजधानी दिल्‍ली में सरिया का भाव 13 अगस्‍त 2022 को 57,300 रुपये प्रति टन था. यूपी के गाजियाबाद में सरिया का भाव 55,800 रुपये प्रति टन है. छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में 53,000 और रायगढ़ में 52,000 रुपये प्रति टन है. उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सरिया 55,000 रुपये मिल रहा है.