खुजली की सबसे बढ़िया टेबलेट कौन सी है? - khujalee kee sabase badhiya tebalet kaun see hai?

खुजली की समस्या किसी को भी हो सकती है। वैसे कहने को तो यह एक आम समस्या है लेकिन इसके होने पर इंसान परेशान हो जाता है। यह होने पर व्यक्ति त्वचा को रगड़ने या खरोचने लगता है। इसके होने पर व्यकित का किसी भी कार्य में मन नहीं लगता है और वह चिड़चिड़ा हो जाता है। 

यह समस्या कई कारणों से हो सकती है ज्यादातर यह मौसम में बदलाव के कारण या  इम्यूनिटी सिस्टम में गड़बड़ होने के कारण होती है। कई बार यह त्वचा में रूखापन बढ़ जाने के कारण भी यह समस्या होती है। अंग्रेजी में इस समस्या को Itching और Pruritus कहा जाता है। आज के इस लेख में हम आपको खुजली को जड़ से मिटाने के लिए दवा और खुजली की बेस्ट टेबलेट के बारे में जानकारी दे रहे है। 

खुजली को जड़ से मिटाने के लिए दवा की जानकारी

खुजली की दवा लेने से पहले खुजली होने के कारण का ज्ञात होना जरुरी है। उसी के अनुसार डॉक्टर आपको इलाज के लिए दवाई देते है ताकि इस समस्या का सही से उपचार हो पाए। उपचार का समय पर लेना जरुरी है अन्यथा यह समस्या बढ़ भी सकती है। तो चलिए जानते है कुछ खुजली की टेबलेट नाम के बारे में। 

Khujli ki Tablet Name List – खुजली की टेबलेट नाम लिस्ट 

  1. हाइड्रोक्साइज़िन एचसीएल (Hydroxyzine HCl)
  2. विस्टारिल (Vistaril)
  3. हाइड्रॉक्सीज़ाइन पामोएट (Hydroxyzine pamoate)
  4. साइप्रोहेप्टाडाइन एचसीएल (Cyproheptadine HCL)
  5. अटारैक्स टैबलेट (Atarax tablet)
  6. फ्लुकोनाज़ोल (Fluconazole)
  7. ग्रिसोफुलविन (Griseofulvin)
  8. टेरबिनाफाइन (Terbinafine)

हाइड्रोक्साइज़िन एचसीएल, विस्टारिल, हाइड्रॉक्सीज़ाइन पामोएट, अटारैक्स टैबलेट

Tablet (1)(2)(3)(5) इन तीनो टेबलेट में हाइड्रोक्साइज़िन मौजूद होता है। एलर्जी के कारण होने वाली खुजली के इलाज के लिए हाइड्रोक्साइज़िन का उपयोग किया जाता है। यह एक प्रकार का एंटीहिस्टामाइन है जो एक प्राकृतिक पदार्थ हिस्टामाइन को ब्लॉक करके काम करता है। हिस्टामाइन आपके शरीर में एलर्जी की प्रतिक्रिया के दौरान बनता है। 

इन दवाओं को आमतौर पर दिन में दो या तीन बार लिया जाता है। डॉक्टर इसकी खुराक आपकी उम्र, चिकित्सा की स्थिति और उपचार के प्रति आपके शरीर प्रतिक्रिया के अनुसार देते है। बच्चो में इनकी खुराक उनके वजन के आधार पर भी दी जा सकती है। इन दवाओं को आप निर्देश की गयी मात्रा से अधिक ना ले। 

साइप्रोहेप्टाडाइन एचसीएल

Tablet (4) साइप्रोहेप्टाडाइन एक एंटीहिस्टामाइन है जिसका प्रयोग एलर्जी के लक्षणों जैसे कि आंखों तथा नाक में खुजली,  पित्ती और अन्य खुजली को दूर करने के लिए किया जाता है। यह एक प्रकार का एंटीहिस्टामाइन है जो एक प्राकृतिक पदार्थ हिस्टामाइन को ब्लॉक करके काम करता है। हिस्टामाइन आपके शरीर में एलर्जी की प्रतिक्रिया के दौरान बनाता है। 

इसके अतिरिक्त यह दवा आपके शरीर में एक अन्य प्राकृतिक पदार्थ सेरोटोनिन को भी अवरुद्ध(ब्लॉक ) करती है। इस दवा का उपयोग नवजात या समय से पहले के शिशुओं में नहीं किया जाना चाहिए।

फ्लुकोनाज़ोल

Tablet (6) फ्लुकोनाज़ोल का प्रयोग विभिन्न प्रकार के कवक और खमीर संक्रमणों को रोकने और उनका इलाज करने के लिए किया जाता है। यह कुछ प्रकार के फंगस के विकास को रोककर खुजली तथा दाद की समस्या से निजात दिलाता है। 

इस दवा को खाने के साथ या खाने के बिना दिन में एक बार लिया जाता है। यदि आप इसे लिक्विड फॉर्म में ले रहे है तो इसे लेने से पहले शेक करना ना भूले। 

डॉक्टर आपको खुराक की मात्रा चिकित्सा स्थिति और उपचार के प्रति प्रतिक्रिया पर आधारित के आधार पर देते है। बच्चों के लिए यह खुराक की मात्रा उनके वजन पर आधारित है। आम तौर पर बच्चों में इस खुराक को  प्रतिदिन 600 मिलीग्राम से अधिक नहीं देते है। 

 जब आपके शरीर में दवा की मात्रा एक स्थिर स्तर पर रखी जाती है तब यह दवा सबसे अच्छा काम करती है इसलिए चिकित्सक द्वारा निर्देशानुसार इसे हर दिन एक ही समय पर लें।

इस दवा को तब तक लेना जारी रखें जब तक चिकित्सक द्वारा दिया गया पूरा कोर्स समाप्त न हो जाए, भले ही लक्षण कुछ दिनों के बाद गायब हो जाएं। दवा को बहुत जल्दी रोकना फंगस को बढ़ने दे सकता है, जिसके परिणामस्वरूप संक्रमण की वापसी हो सकती है।

ग्रिसोफुलविन

Tablet (7) इस दवा का उपयोग त्वचा के संक्रमण जैसे खाज खुजली, एथलीट फुट और दाद के इलाज के लिए किया जाता है। इस दवा को अकेले या फिर त्वचा पर लगायी जाने वाली दवा के साथ लिया जाता है। यह दवा आपको केवल आपके डॉक्टर के पर्चे के साथ ही मिलती है। 

यह दवा आपके शरीर में संक्रमण पैदा करने वाले फंगस को खतम कर देती है। इसके लिए यह कवक को गुणा करने से रोकती है। साथ ही यह दवा फंगस को नई कोशिकाओं में फैलने से भी रोकती है। इन क्रियाओं के कारण संक्रमण मर जाता है।

टेरबिनाफाइन 

Tablet (8) टेरबिनाफाइन दवा भी डॉक्टर का परचा दिखाने पर ही मिलती है। इसका प्रयोग खासतौर पर खुजली, नाखून में कवक या फंगल इंफेक्शन का इलाज करने के लिए किया जाता है। 

इस दवाई की खुराक की मात्रा इस आधार पर निर्भर करती है की मरीज की मुख्य समस्या क्या है? इस दवा को लेने के बाद आपको कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते है जैसे सिरदर्द, पेटदर्द, गैस आदि। आपको जानकारी देना चाहेंगे की यह दुष्प्रभाव अस्थायी होते हैं और इलाज के पूर्ण होते ही समाप्त हो जाते हैं।

यह दवा प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए भी सुरक्षित है किन्तु जो महिलाएं बच्चों को स्तनपान करवाती है वे इसे ना ले। 

नोट:-  Tablet (1,2,3,4,5) खुजली के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाये है ,जबकि Tablet (6,7,8) दाद खाज खुजली की अंग्रेजी दवा टेबलेट है। 

जानिए खुजली के कारण क्या है

उपरोक्त दवाओं को लेकर आप खुजली की समस्या से छुटकारा पा सकते है। लेकिन हम आपको इसके कारणों के बारे में भी जानकारी दे रहे है ताकि आप इसकी रोकथाम कर सके:- 

त्वचा की समस्याएं: त्वचा से जुडी कुछ समस्याए भी खुजली होने का कारण बन सकती है। इसमें शामिल है एक्जिमा, त्वचा में रूखापन, स्केबीज, सोरायसिस, कीट का काटना,  परजीवी और पित्ती। 

नुरोलॉजिकल डिसऑर्डर: तंत्रिका संबंधी विकार जैसे की मल्टीपल स्केलेरोसिस, शिंगल्स (हर्पीज ज़ोस्टर) और नस दबना, खुजली की समस्या का कारण बनता है। 

इंटरनल डिज़िस: पूरे शरीर में खुजली का कारण आतंरिक बीमारी हो सकती है, जैसे गुर्दे की बीमारी, लिवर रोग, थायरॉयड रोग, डायबिटीज, एनीमिया, लिम्फोमा आदि। 

चीजों से एलर्जी: कई बार साबुन, क्रीम, या शैम्पू से एलर्जी भी खुजली का कारण बन सकती है।  

खुजली से बचाव कैसे कर सकते है:- 

खुजली से बचाव से त्वचा का ख्याल रखना बहुत जरुरी है, आइये जानते है त्वचा का ख्याल कैसे रखे?

  • त्वचा पर मॉइस्चराइजर का प्रयोग करते रहे, इससे त्वचा रूखी नहीं होती और खुजली की समस्या नहीं होती। 
  • सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा को बचाये इसके लिए सनस्क्रीम का प्रयोग करे। 
  • त्वचा पर ऐसे ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करे जो आपको सूट करते हो, अन्यथा यह भी खुजली का कारण बन जाते है। 
  • सिंथेटिक कपड़ो को पहनने के बजाय सूती के कपड़ो को पहने। 
  • नहाने के लिए गुनगुने पानी ले और माइल्ड सोप का  इस्तेमाल करे। 
  • यदि शरीर के किसी अंग पर खुजली हो रही है तो खुजली ना करे और उस जगह गिला कपडा या बर्फ रखे। 

उम्मीद करते है की उपरोक्त लेख में आपको आपकी समस्या से जुडी सारी जानकारी मिल गयी होगी। यदि आपको बार-बार दाद खाज खुजली या फंगल इंफेक्शन हो जाता है तो हमारी आपको यह सलाह है कि आपको हॉस्पिटल जाकर एक बार जाँच जरूर करवाना चाहिए। 

शरीर में खुजली होने पर कौन सी टेबलेट लेनी चाहिए?

अलर्गो 120mg टैबलेट एक एंटी-एलर्जी दवा है जिसका इस्तेमाल एलर्जी के लक्षणों जैसे नाक बहना, कंजेशन या अकड़न, छींकना, खुजली, सूजन और आंखों में पानी आने के इलाज में किया जाता है. यह त्वचा की एलर्जी के साथ खुजली, लालिमा या सूजन का इलाज करने में भी मदद करता है.

पूरे शरीर में खुजली की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

नीम (Neem) नीम को खुजली पर बेहद असरदार माना जाता है. आप शरीर पर नीम की पत्तियों को पीस कर भी लगा सकते हैं या इसके तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

दाद खाज खुजली की सबसे अच्छी टेबलेट कौन सी है?

ज़ोस्टर टैबलेट के लाभ दाद 800 टैबलेट एक एंटीवायरल दवा है.. यह शरीर में हर्पीज़ वायरस की वृद्धि और फैलाव को धीमा करता है. इससे हर्पीज का इलाज नहीं होगा और न ही इससे इन्फेक्शन दूसरों तक जाने से रुकेगा.

खुजली को जड़ से खत्म कैसे करें?

दाद, खाज और खुजली को जड़ से खत्म करने के रामबाण उपचार गाजर को घिस कर उसमे सेंधा नमक मिलाकर खुजली वाले स्थान पर लगाने खुजली ठीक हो जाता है। दोस्तों अगर आप कच्चे आलू के रस का सेवन करते हैं तो दाद खाज खुजली आपके पास नहीं आ सकती है और अगर है तो कुछ समय में ही जड़ से समाप्त हो जायेगी।