पादप में परिवहन से आप क्या समझते हैं? - paadap mein parivahan se aap kya samajhate hain?

इसे सुनेंरोकेंपेड़ तथा पौधों में परिवहन के लिये दो तरह के ऊतक (Tissue) होते हैं: ये हैं ज़ाइलम (Xylem) तथा फ्लोएम (Phloem), ये दोनों ऊतक (Tissue) मिलकर पौधों में विभिन्न पदार्थों को जड़ (Root) से विभिन्न भागों तक तथा पत्तियों से जहाँ पर पौधों द्वारा भोजन तैयार किया जाता है, से पोषक तत्वों को विभिन्न भागों तक पहुँचाते हैं, अर्थात …

पादपों में परिवहन से आप क्या समझते हैं पौधों में जल भोजन तथा अन्य पदार्थों केस्थानान्तरण को स्पष्ट कीजिए 3 2 2?

इसे सुनेंरोकेंपौधों में जल, भोजन तथा अन्य पदार्थों के स्थानान्तरण को स्पष्ट कीजिए। Answer: जड़ के मुलरोमो द्वारा अवशोषित जल व उसमे घुले लवणों तथा पत्तियों में बने खाद पदार्थो को पोधो के विभिन्न भागो तक पहुंचाने के लिए सभी पादपों में चालन वाहिकाओं से निर्मित एक तंत्र होता है जिसे पादप परिवहन तंत्र कहते है।

पढ़ना:   कोयल लोगों को क्या सन्देश देना चाहती है?

भोजन का परिवहन कौन करता है?

इसे सुनेंरोकेंसही उत्तर फ्लोएम है। फ्लोएम ऊतक पौधों में भोजन का परिवहन करता है। पौधों में, पत्तियों द्वारा संश्लेषित भोजन के अणुओं को विभिन्न भंडारण अंगों – जड़ों, तने, फलों में जिन्हें संवहनी ऊतक की मदद से ले जाया जाता है, फ्लोएम कहा जाता है।

प्राथमिक ऊतक क्या है?

इसे सुनेंरोकेंकिसी एक ही प्रकार की कोशिकाओं के समूह को उतक कहते हैं, ये कोशिकाएं कार्य तथा संरचना में समान होती हैं। जन्तु उतक चार प्रकार के होते हैं- उपकला ऊतक संयोजी ऊतक पेशी ऊतक तंत्रिका ऊतक प्रत्येक प्रकार के ऊतक के ऊतकों को निम्नलिखित प्रकार से वर्गीकृत किया जा सकता है Page 2 .

पत्तियों के क्या कार्य है?

इसे सुनेंरोकेंपौधे के विभिन्न भागों में पत्ती सबसे आवश्यक है। मुख्य रूप से, पत्तियों के दो कार्य होते हैं: प्रकाश संश्लेषण और वाष्पोत्सर्जन। कुछ पौधों में, यह प्रजनन की जिम्मेदारी भी लेता है।

फूल का क्या कार्य है?

पढ़ना:   क्या खाने से शक्ति आती है?

इसे सुनेंरोकेंफूल, जैसा कि हम सभी व्याख्या करते हैं, पौधों के सुंदर भाग हैं, जो अपने मोहक रंगों और निर्णायक सुगंध से पर्यावरण को सुशोभित करते हैं। फूल पौधे का प्रजनन अंग हैं। वे न केवल प्रजनन में शामिल हैं, बल्कि अन्य जीवित जीवों के लिए भोजन का एक स्रोत भी हैं। वे अमृत के समृद्ध स्रोत हैं।

जल का परिवहन कैसे होता है?

इसे सुनेंरोकेंज़ाइलम (Xylem) ऊतक पौधों में जल का परिवहन करता हैं. पौधे जड़ के द्वारा मिट्टी से जल को अवशोषित करते हैं. इस जल में पौधों के विकास के लिए अन्य आवश्यक खनिज तथा लवण भी विलेय के रूप में उपस्थित रहते है.

पौधों को जीवित रहने के लिए पोषक तत्वों की जरुरत होती हैं. पानी या अन्य खनिन, मिट्टी से प्राप्त होते है और जड़ों के माध्यम से पानी पेड़ के सभी भागों में जाता है जिसकी मदद से पत्तियां अपना खाना बनाती है. आइये इस लेख के माध्यम से देखते है कि कैसे पौधें या पेड़ों में पानी का परिवहन होता है और कौन सा ऊतक इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

पादप में परिवहन से आप क्या समझते हैं? - paadap mein parivahan se aap kya samajhate hain?

How Transportation of water takes place in plants?

जंतुओं की तरह पेड़ तथा पौधों को जीवित रहने के लिए विभिन्न प्रकार के पोषक तत्वों की आवश्यक्ता होती है. इन पोषक तत्वों का पेड़ तथा पौधों के  सभी भागों में पहुँचना अनिवार्य होता है चाहे जड़ें (roots)  हो, टहनियां, पत्तियां आदि. पेड़ या पौधों के पूरे भाग को जल तथा अन्य खनन, मिट्टी से प्राप्त होते  है, जिसे जड़ के द्वारा अवशोषित कर विभिन्न भागों तक पहुँचाया जाता है. वहीं दूसरी ओर पेड़ तथा पौधों के द्वारा पत्तियों में प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया (photosynthesis) द्वारा भोजन बनाया जाता है, जिसे पत्तियों से पौधों के विभिन्न भागों तक पहुँचाया जाता है.
पेड़ तथा पौधों में परिवहन के लिये दो तरह के ऊतक (Tissue) होते हैं: ये हैं ज़ाइलम (Xylem) तथा फ्लोएम (Phloem), ये दोनों ऊतक (Tissue) मिलकर पौधों में विभिन्न पदार्थों को जड़ (Root) से विभिन्न भागों तक तथा पत्तियों से जहाँ पर पौधों द्वारा भोजन तैयार किया जाता है, से पोषक तत्वों को विभिन्न भागों तक पहुँचाते हैं, अर्थात परिवहन (transportation) करते हैं. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं कि कैसे पौधों में जल का परिवहन होता है, किस ऊतक की मदद से जल पौधों में पहुंचता है आदि.
पौधों में जल का परिवहन (Transportation of water in plants)
पौधों में जल का परिवहन एक विशेष प्रकार के ऊतक, जिसे ज़ाइलम (Xylem) कहते हैं, के द्वारा होता है. आइये देखते हैं ज़ाइलम क्या होते हैं?
ज़ाइलम (Xylem)
ज़ाइलम (Xylem) ऊतक नलिकाओं के आकार का होता है, तथा इसका एक जाल पूरे पेड़ में फैला होता है. ज़ाइलम (Xylem) ऊतक पौधों में जल का परिवहन करता हैं. पौधे जड़ के द्वारा मिट्टी से जल को अवशोषित करते हैं. इस जल में पौधों के विकास के लिए अन्य आवश्यक खनिज तथा लवण भी विलेय के रूप में उपस्थित रहते है. जड़ों के द्वारा अवशोषित जल तथा उसमें घुले हुए अन्य आवश्यक खनिज तथा लवण, ज़ाइलम ऊतक द्वारा पौधों के विभिन्न भागों तक पहुँचाये जाते हैं. पौधों से विशेषकर रात्रि के समय पत्तियों के रंध्रों से वाष्पण की क्रिया होती है. इस वाष्पण की प्रक्रिया को ट्रांसपिरेशन (Transpiration) कहते हैं. इस वाष्पण की प्रक्रिया के कारण ज़ाइलम,  नलिकाएँ में दाब कम हो जाता है. इस कम दाब के कारण एक बल उत्पन्न होता है जिसमें संतुलन बनाये रखने हेतु जड़ों से अवशोषित जल ज़ाइलम में ऊपर चढ़ने लगता है तथा पेड़ों के विभिन्न भागों तक पहुँचता है. ज़ाइलम ऊतक में जल का परिवहन एक ही ओर होता है, अर्थात ज़ाइलम ऊतक द्वारा जल को जड़ से पौधे के विभिन्न भागों तक पँहुचाया जाता है.

बायो टॉयलेट किसे कहते हैं?
ज़ाइलम (Xylem) ऊतक का निर्माण चार प्रकार की कोशिकाओं से होता है:

What is Xylem in plants
Source: www.img-nm.mnimgs.com
1. ज़ाइलम तन्तु (Xylem Fibres)
2. ज़ाइलम मृदूतक (Xylem Parenchyma)
3. ज़ाइलम वाहिनिकाएँ (Tracheid)
4. ज़ाइलम वाहिकाएं (Xylem Vessels)
ज़ाइलम तंतु (Xylem Fibres)
ये ज़ाइलम में पाए जाने वाली मृत दृढ़ोतक कोशिकाएँ होती है. ये लंबी, मोटी लिग्निन युक्त कोशिका भित्ती और नुकीले सिरों वाली कोशिकाएँ हैं. इनकी मात्रा द्वितीयक ज़ाइलम में अधिक होती है. यह यांत्रिक सहारा प्रदान करती है.
ज़ाइलम मृदूतक (Xylem Parenchyma)
क्या आप जानते हैं कि यह ज़ाइलम का जीवित घटक हैं. ये मृदूतकी, पतली कोशिका भित्ती वाली, अंडाकार या लम्बी कोशिकाएँ है, जो प्राथमिक और द्वितीयक ज़ाइलम दोनों में पायी जाती हैं. यह मुख्य रूप से स्टार्च और वसा को संग्रहीत करने में मदद करती है. यह मज्जा किरणों का गठन करती है, जो पानी का उसके परिधीय भागो में यानी अरीय संवहन करती है.
अर्थार्त चार घटकों में से केवल xylem parenchyma ही जीवित है और बाकी सभी भाग मृत होते हैं.
ज़ाइलम वाहिनिकाएँ (Tracheid)
ज़ाइलम वाहिनिकाएं (tracheid) पानी के परिवहन में मदद करती है. बिना पुष्प वाले पौधों में वाहिनिकाएँ (Tracheid) ही एक मात्र ऐसे ऊतक होते हैं, जो जल का परिवहन करते है. यह यांत्रिक सहारा (Mechanical Support) और लकड़ी का निर्माण भी करती है. वाहिनिकाएँ मृत कोशिकाएं होती हैं और इसकी भित्ति लिग्निन से बनी होती हैं. ये लम्बी, संकीर्ण गुहा, तथा नुकीले सिरों वाली कोशिकाएँ है. कोशिका भित्ति स्थूलन (thickening) वलयाकार (Annular), स्पाइरल (Spiral), स्कालारिफोर्म (Scalariform), जालिकावत (Reticulate), या गर्ती (Pitted) प्रकार का हो सकता है. गर्ती (Pitted) यानी इनमें गड्ढ़े पाये जाते हैं जिनके जरिए ही एक वाहिनिका से दूसरे वाहिनिका में पानी का परिवहन होता है. वाहिनिकाएं एक दूसरे के ऊपर जुड़कर लंबी पंक्ति बनाती हैं परन्तु आपस में क्रॉस भित्ति द्वारा अलग रहती है. वाहिनिकाएं (tracheid) टेरिडोफाइट, जिम्नोस्पर्म और एंजियोस्पर्मों में पाए जाते हैं.
ज़ाइलम वाहिकाएं (Xylem Vessels)
ज़ाइलम वाहिकाएं (Xylem Vessels) लम्बी, चौड़े सिरे वाली, तथा चौड़ी अवकाशिका वाली बेलनाकार तत्व हैं. ये मृत कोशिकाओं से मिलकर बनी होती हैं. ये पानी के संवहन में पाइप लाइन की तरह कार्य करती है. इनकी कोशिका भित्ति पर लिग्निन का जमाव होता हैं, और जमाव या स्थूलन (thickening) वलयाकार, स्पाइरल और जालीदार हो सकता है. कोशिका भित्ती में कई परिवेशित गर्त (Boarded Pits) होते हैं. वाहिकाओं की अंत: भित्ती छिद्रित प्लेटों के रूप में पायी जाती है. वाहिकाएं  (Vessels) कठोर लकड़ी या छिद्रित लकड़ी का निर्माण करती हैं. संकीर्ण अवकाशिका या गुहा वाली वाहिकाएं  (Vessels) प्रोटो ज़ाइलम में और चौड़ी अवकाशिका या गुहा वाली वाहिकाएं (Vessels) मेटा ज़ाइलम में जाती है. वाहिकाएं (Vessels) पानी के परिवहन, पादप को यांत्रिक सहारा और लकड़ी का निर्माण का कार्य करती है. ये एक निर्जीव नली है, जो पौधे की जड़ों से होती हुई प्रत्येक तने और पत्ती तक जाती है. आम तौर पर वाहिकाएं (Vessels) सभी एंजियोस्पर्म में पायी जाती हैं.
उपरोक्त लेख से ज्ञात होता है कि पौधों में जल का परिवहन कैसे होता है, ज़ाइलम ऊतक (tissue) जड़ों से पानी को पौधें के पूरे भाग में कैसे पहुँचाता है.

pH में परिवर्तन का पौधों एवं जंतुओं पर प्रभाव

पादप परिवहन से आप क्या समझते हैं?

पादपों में परिवहन के लिये दो तरह के टिशू [Tissue (ऊतक)] होते हैं ये हैं ज़ाइलम (Xylem) तथा फ्लोएम (Phloem), ये दोनों टिशू [Tissue (ऊतक)] मिलकर पादपों में विभिन्न पदार्थों को जड़ (Root) से विभिन्न भागों तक तथा पत्तियों से जहाँ पर पादपों द्वारा भोजन तैयार किया जाता से पोषक तत्वों को विभिन्न भागों तक पहुँचाते हैं, अर्थात ...

पौधों में परिवहन कैसे होता है?

Transportation in Plants: पौधों में जाइलम एवं फ्लोएम द्वारा परिवहन एक दिशात्मक होता है अर्थात जड़ से तने की ओर होता है जबकि कार्बनिक पोषको का परिवहन फ्लोएम द्वारा होता बहुदिशात्मक होता है अर्थात पत्तियों से पौधे के सभी भागो में होता है। पोषक पदार्थो का स्थानान्तरण पौधों के एक भाग से दूसरे भाग में ही होता रहता है।

पादपों में परिवहन से आप क्या समझते हैं पौधों में जल भोजन तथा अन्य पदार्थों के स्थानान्तरण को स्पष्ट कीजिए?

पौधों में जल, भोजन तथा अन्य पदार्थों के स्थानान्तरण को स्पष्ट कीजिए। Answer: जड़ के मुलरोमो द्वारा अवशोषित जल व उसमे घुले लवणों तथा पत्तियों में बने खाद पदार्थो को पोधो के विभिन्न भागो तक पहुंचाने के लिए सभी पादपों में चालन वाहिकाओं से निर्मित एक तंत्र होता है जिसे पादप परिवहन तंत्र कहते है

पौधों में परिवहन क्यों आवश्यक है?

Answer: पादपों अथवा जंतुओं में पदार्थों का परिवहन आवश्यक है क्योंकि पादप और जंतुओं के शरीर के सभी भागों को ऊर्जा की आवश्यकता होती है । यह ऊर्जा भोजन से प्राप्त होती है । शरीर के सभी भागों तक जल , ऑक्सीजन और भोजन पहुंचाना आवश्यक है और वहां उत्पन्न हुए अपशिष्ट पदार्थ को दूर करने की भी जरूरत है।