थोड़ा का मतलब क्या होता है? - thoda ka matalab kya hota hai?

नई दिल्ली: आजकल बच्चों और युवाओं के बीच एक ऐसी लैंग्वेज का चलन है जिसे समझना हर किसी के बस की बात नहीं. जिसे देखों अजीबो-गरीब शब्द बोलकर बात कर रहा है. जो आम भाषा में इस्तेमाल नहीं किया जाता.गूगल करने के बाद कई शब्दों का मतलब जान भी लिया जाए, लेकिन हर बार तो ये मुम्किन नहीं है. आज हम ऐसे ही शब्दों के बारे में बताएंगे जो आजकल ट्रेंड में हैं लेकिन अधिकतर लोगों के सिर के ऊपर से जाते हैं.

ये भी पढ़ें-चेहरे पर लगे होली के जिद्दी रंगों को इन आसान तरीकों से छुड़ाएं, जानें ये 6 टिप्स

BAE
सबसे ज्यादा जो हम सुनते हैं वो है बेय (BAE).इसकी फुल फॉर्म Before anyone else होती है. आज का युवा ये शब्द किसी खास दोस्त या अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए  करता है. आपने देखा होगा अधिकतर सोशल मीडिया पर लोग अपने पार्टनर या दोस्त के साथ फोटो में भी कैप्शन डालते हैं जिसमें लिखा होता है #BAE. 

PEEP
पीप भी आजकल काफी चलन में है. हालांकि सुनने में ये थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन ये पीप अपने दोस्त या करीबी लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. 

SLAY
आपने देखा होगा ये शब्द ज्यादातर लड़कियों की पोस्ट पर लिखा होता है. वैसे तो इसका अर्थ किसी की जान लेना होता है. लेकिन लोग इसे खूबसूरती का प्रदर्शन करने के लिए करते हैं. जैसे कोई लड़की अपनी कोई तस्वीर डालती है  तो उसमें लिखती है जस्ट स्ले इट. 

FAM JAM
आजकल लोग अपनी फैमिली के साथ तस्वीर डालते हैं तो उसमें ये कैप्शन डालते हैं. इसका अर्थ होता है फैमिली गैदरिंग. फैम अपने परिवार या करीबी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शॉर्ट फॉर्म है.

Dope 
इसका मतलब होता है कूल या ऑसम. जब किसी चीज की तारीफ करनी होती है तब ये शब्द इस्तेमाल किया जाता है.

GOAT
इसका इस्तेमाल Greatest of All Time बोलने के लिए किया जाता है. जैसे आप को किसी जगह या व्यक्ति की तारीफ करनी होती है. उस वक्त इसको इस्तेमाल किया जाता है.

GUCCI
आजकल गुच्ची भी काफी ट्रेंड में है. ये ब्रैंड का नाम ही नहीं लोग इसे अपने हालचाल बताने के लिए भी इस्तेमाल करने लगे हैं. इसका मतलब होता है गुड, कूल या गोइंग वेल.

LIT
आपने नोटिस किया होगा कि तारीफ करने के लिए लिट शब्द का इस्तेमाल किया जाने लगा है. दरअसल इसका अर्थ अमेजिंग, कूल और एक्साइटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

OMG
ओएमजी तो बहुत ही आम हो गया है.ये एब्रिविएशन है जो ओह माई गोड या ओह माई गॉश के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

TBH
ये सोशल मीडिया पर बहुत इस्तेमाल किया जाता है. इसका मतलब होता है टू बी ऑनेस्ट. जब किसी से कुछ पूछा जाए तो जवाब में लोग tbh बोलते हुए अपना उत्तर देते हैं.

Watch LIVE TV-

आज हम जानेंगे कि Who is this का मतलब क्या होता है? या Who is this मीन का मतलब क्या होता है? (Who is this meaning in hindi) इन शब्दों का इस्तेमाल हम कब-कब करते हैं और कहां करते हैं?

Who is this का मतलब होता है ‘ यह कौन है?’ 

Who is this का मतलब

Who is this का शाब्दिक अर्थ होता है यह कौन है। अंग्रेजी के इस phrase का इस्तेमाल सामान्यत: प्रश्न पूछने के लिए किया जाता है। इसमें अंग्रेजी के 3 शब्द हैं, Who शब्द का हिंदी में शाब्दिक अर्थ होता है  कौन, किसने, जो और जिसने, is का शाब्दिक अर्थ होता है  ‘ है’ तथा this का शाब्दिक अर्थ होता है ‘ यह’ जिससे तीनों को मिलाकर हु इज दिस का मतलब हो जाता है यह कौन है।

कई बार who is this का मतलब यह कौन है के अलावा कुछ और भी हो सकता है। जैसे यदि आप किसी  से फोन पर बात कर रहे हैं और उस वक्त हु इज दिस कहा जाता है तो इसका मतलब ‘आप कौन बोल रहे हैं’ भी हो सकता है। 

Am I talking to Ramesh? Yes! Who is this? इसका हिंदी अनुवाद होगा ‘क्या मैं रमेश से बात कर रहा हूं, हां, आप कौन बोल रहे हैं?’ इस प्रकार इस कन्वर्सेशन में हु इज दिस का मतलब थोड़ा अलग हो जाता है।

Who is this कब कहा/ लिखा जाता है

हु इज दिस phrase का इस्तेमाल प्रश्न पूछने के उद्देश्य से ही किया जाता है। इसका इस्तेमाल किसी व्यक्ति का परिचय जानने के लिए किया जाता है। यदि आप किसी व्यक्ति को नहीं जानते हैं तो अन्य किसी व्यक्ति से जो उसका परिचय जानता है आप who is this? कहकर उसका परिचय पूछते हैं। हु इज दिस किसी व्यक्ति का परिचय जाने के लिए ही इस्तेमाल होता है, किसी वस्तु के बारे में जानने के लिए आप व्हाट इज दिस? कहकर पूछते हैं।

आप जिसका परिचय पूछना चाहते हैं यदि वह आपके सामने है तो आप उसकी और अंकित करते हुए, जो व्यक्ति उसे जानता है, उससे who is this?  कहकर उसका परिचय पूछते हैं। एवं यदि व्यक्ति आपके सामने नहीं है तो उसकी कोई तस्वीर दिखा कर भी आप हु इज दिस कहकर उसका परिचय पूछ सकते हैं।

Who is this in the photograph? इसका अर्थ होगा कि ‘तस्वीर में यह कौन है?’

Who is this की जगह और क्या कहा /लिखा जा सकता है

अंग्रेजी के किसी वाक्य में Who is this के स्थान पर समान मतलब के साथ कुछ अन्य pharases का इस्तेमाल भी किया जा सकता है जिनके इस्तेमाल करने पर वाक्य के अर्थ बदलता नहीं है वह सामान ही रहता है। जैसे आप जिस व्यक्ति का परिचय पूछ रहे हैं यदि वह Male या female है तो उसके अनुसार आप pronouns  he और she का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। जैसे male होने पर आप who is this के स्थान पर who is he?  पूछ सकते हैं तथा female होने पर who is she पूछ सकते हैं।

  • Am I talking to Ramesh? Yes! Who is this?
  • Am I talking to Ramesh? Yes! Who is speaking?

इन दोनों वाक्यों का अर्थ समान ही होगा। इसी प्रकार context के अनुसार who is this के स्थान पर who is speaking, who is talking, जैसे अंग्रेजी के phrasess इस्तेमाल किए जा सकते हैं। 

Who  is this के जवाब में क्या कहा/ लिखा जाता है

Who is this के अंत में sign of interrogation यानी प्रश्नवाचक चिन्ह लगाया जाता है। इससे प्रश्न पूछा जाता है, जिसके बाद इसका जवाब दिया या लिखा जाता है। सामान्य तौर पर who is this का जवाब This is ……….. कहकर दिया जाता है, जहां …………के स्थान पर उस व्यक्ति का नाम या परिचय दिया जाता है जिसके बारे में who is this पूछा गया हो।

इसके जवाब में सिर्फ उस व्यक्ति विशेष के नाम के अलावा उसका पूरा परिचय भी दिया जा सकता है। किसी के बारे में पूछे जाने पर सबसे पहले सामान्यतः उसका नाम बताया जाता है और उसके बाद उसका संपूर्ण परिचय भी दिया जा सकता है। जैसे The guy next to you, who is this? इसके जवाब में This is Ram. He is my friend कहकर जवाब दिया जा सकता है, साथ ही राम के बारे में कोई अन्य जानकारी भी दी जा सकती है।

Sentence में इसका इस्तेमाल

  • Who is this w

    ith you?

इसका अर्थ है तुम्हारे साथ यह कौन है?

  • Who is this that you are talking to?

इसका अर्थ है तुम जिससे बात कर रहे हो यह कौन है?

  • Who is this  right next to you?

इसका अर्थ होगा तुम्हारे बगल में बैठा यह कौन है?

  • Who is this in the photograph?

इसका अर्थ होगा तस्वीर में यह कौन है?

  • I am asking you again who is this?

इसका अर्थ होगा मैं तुमसे दोबारा पूछ रहा हूं यह कौन है?

  • I am not telling you who is this?

इसका अर्थ होगा मैं तुम्हें नहीं बता रहा यह कौन है?

  • Do you know who is this?

इसका अर्थ होगा तुम्हें पता है यह कौन है?

  • Do you have any idea who is this?

इसका अर्थ होगा तुम्हें जरा भी अंदाजा है यह कौन है?

  • Who is this, who visits you everyday?

इसका अर्थ होगा यह कौन है जो तुमसे रोज मिलता है?

  • If you know who is this you should tell everyone.

इसका अर्थ होगा अगर तुम जानते हो कि आप कौन है तो तुम्हें सबको बता देना चाहिए।

इस प्रकार अलग-अलग वाक्यों में इस मतलब के लिए who is this phrase का इस्तेमाल किया जाता है।

Conclusion

वर्तमान समय में हर क्षेत्र में अंग्रेजी भाषा का महत्व काफी बढ़ चुका है। किसी भी क्षेत्र में आधिकारिक कार्यों के लिए ज्यादातर अंग्रेजी भाषा का ही इस्तेमाल किया जाने लगा है। इसके अलावा बोलचाल में भी अंग्रेजी का प्रचलन बढ़ रहा है, लोग बोलचाल के लिए अब अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं। कई बार लोग ऐसा खुद को शिक्षित दिखाने के लिए भी करते हैं। ऐसे में सामान्य तौर पर बोलचाल में इस्तेमाल किए जाने वाले अंग्रेजी के शब्दों का मतलब पता होना सभी के लिए जरूरी हो जाता है।

आज इस आर्टिकल में हमने जाना की who is this का इस्तेमाल कब किया जाता है?, who is this का मतलब क्या होता है?, इसके स्थान पर और क्या क्या कहा जा सकता है?, इसके जवाब में क्या कहा जाता है? इत्यादि।

थोड़ा को हिंदी में क्या बोलते हैं?

थोड़ा के हिंदी अर्थ क्रि० वि० अल्प मात्रा या मान में। कुछ। जरा।

थोड़ा को क्या बोलते हैं इंग्लिश में?

THODA MEANING - NEAR BY WORDS Usage : Would you please move a fraction. Usage : Let me give you a couple of examples.

मस्ती का क्या मतलब होता है?

हिन्दीशब्दकोश में मुश्तरी की परिभाषा मुश्तरी संज्ञा पुं० [अ०] १. क्रेता । खरीददार । २.