राजस्थान का न्यू जिला कौन सा है? - raajasthaan ka nyoo jila kaun sa hai?

राजस्थान में कितने जिले हैं

अक्सर लोग यह प्रश्न पूछते हैं ! क्या आप जानते हैं यह प्रश्न पूछे जाने के पीछे क्या कवायद है ! क्षेत्रफल के दृष्टि से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है, लेकिन यहां जिलों की संख्या केवल 33 हैं ! जबकि उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं ! 26 जनवरी 2008 को प्रतापगढ़ के रूप नया और आखिरी जिला बना था !

परमेशचंद कमेटी नये जिलों के गठन पर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दिया है और उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले समय में 33 जिलों के बजाय राजस्थान में कुल 49 जिलों की संख्या हो सकता है !

राजस्थान में कितने जिले हैं ?

उत्तर - राजस्थान में कुल जिलों की संख्या 33 है !

राजस्थान के जिलों का नाम क्या है ?उत्तर - राजस्थान के जिलों का नाम निम्नलिखित हैं -

  1. अजमेर
  2. अलवर
  3. बांसवाड़ा
  4. बारां
  5. बाड़मेर
  6. भरतपुर
  7. भीलवाड़ा
  8. बीकानेर
  9. बूंदी
  10. चुरू
  11. चित्तौड़गढ़
  12. दौसा
  13. धौलपुर
  14. डूंगरपुर
  15. गंगानगर
  16. हनुमानगढ़
  17. जयपुर
  18. जैसलमेर
  19. जालोर
  20. झालावाड़
  21. झुंझुनूं
  22. जोधपुर
  23. करौली
  24. कोटा
  25. नागौर
  26. पाली
  27. प्रतापगढ़
  28. राजसमंद
  29. सवाई माधोपुर
  30. सीकर
  31. सिरोही
  32. टोंक
  33. उदयपुर

राजस्थान में यह संभावित नए जिले बन सकते हैं

जयपुर- सांभरलेक, शाहपुरा, फुलेरा, कोटपूतली, शाहपुरा
जोधपुर- फलौदी
अजमेर- ब्यावर, केकड़ी, मदनगंज-किशनगढ़
उदयपुर- सलूंबर, खैरवाड़ा, सराड़ा
अलवर- बहरोड़, खैरथल, भिवाड़ी, नीमराना
पाली- बाली, सुमेरपुर, फालना
श्रीगंगानर- अनूपगढ़, सूरतगढ़, घड़साना, श्रीविजयनगर
चूरू- सुजानगढ़, रतनगढ़
नागौर- डीडवाना, कुचामन सिटी, मकराना, मेड़ता सिटी, सुजला क्षेत्र- सुजानगढ़, जसवंतगढ़ और लाडनूं का क्षेत्र मिलाकर सुजला के नाम से नए जिले की मांग.
बाड़मेर- बालोतरा
सीकर- नीमकाथाना, फतेहपुर शेखावाटी, श्रीमाधोपुर
भरतपुर- डीग, बयाना, कामां
दौसा- महवा, बांदीकुई
सवाईमाधोपुर- गंगापुरसिटी
जैसलमेर- पोकरण
बारां- छबड़ा
करौली- हिंडौनसिटी
हनुमानगढ़- नोहर, भादरा
बीकानेर- नोखा
भीलवाड़ा- शाहपुरा
झालावाड़- भवानीमंडी
जालौर- भीनमाल
चित्तौडग़ढ़- रावतभाटा
कोटा- रामगंजमंडी

Rajasthan m abhi hal. Hi m konse new jile ko manyta di gyi h

Jaipur News: राजस्थान में सोमवार को दिन भर सोशल मीडिया पर छह नए जिलों के नामों की घोषणा की खबर चलती रही.सभी एक दूसरे से यही जानना चाह रहे थे कि क्या ये खबर सच है या अफवाह! देर शाम तक यही बात चलती रही. इसमें डीडवाना, ब्यावर, बालोतरा, भिवाड़ी, कोटपूतली और फलोदी को जिला बनाने की बात कही जा रही थी. कोटपूतली (Kotputli district) से लेकर जयपुर तक यह अफवाह छाई रही.हालाँकि, सरकार और कांग्रेस नेताओं ने इसपर कुछ बताया तो नहीं लेकिन इसे सही भी नहीं कहा है.दरअसल, पिछले कई महीनों से राजस्थान में कई नए जिलों को बनाने की मांग हो रही है.

कोटपूतली के लिए मंत्री ने दी है इस्तीफे की धमकी

गहलोत सरकार में मंत्री और कोटपूतली के विधायक राजेंद्र यादव ने पिछले दिनों इस्तीफे की चेतावनी दे डाली थी. यादव ने कहा था कि अगर दिसंबर तक कोटपूतली को जिला नहीं बनाया गया तो वे कांग्रेस और विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे. सरकार को कोटपूतली (Kotputli district) को जिला घोषित करना ही होगा. वहीं बहरोड़ को जिला बनाने के लिए वहां के विधायक बलजीत यादव ने भी सरकार को चेतवानी दी थी. भिवाड़ी और नीमराना और बहरोड़ के लिए तेजी से मांग हो रही है. 

इनको जिला बनाने की भी होती है मांग 

रामलुभाया कमेटी की रिपोर्ट के बाद गहलोत सरकार में पांच-छह नए जिले बनाने की सुगबुगाहट है. इनमें कोटपूतली, बालोतरा, फलोदी, डीडवाना, ब्यावर, भिवाड़ी के नाम सबसे आगे हैं. जयपुर के सांभरलेक, शाहपुरा, फुलेरा, कोटपूतली, दूदू, विराटनगर, सीकर के नीम का थाना, फतेहपुर, शेखावाटी, श्रीमाधोपुर, खंडेला, झुंझुनू का उदयपुरवाटी, अलवर के बहरोड़, खैरथल, भिवानी, नीमराणा, बाड़मेर का बालोतरा और गुडामालानी, जैसलमेर का पोकरण, अजमेर का ब्यावर, केकड़ी, मदनगंज किशनगढ़, जोधपुर का फलोदी, नागौर के डीडवाना, कुचामन सिटी, मकराना, मेड़ता सिटी, चूरू के सुजानगढ़, रतनगढ़, सुजला क्षेत्र सुजानगढ़, जसवंतगढ़ और लाडनूं क्षेत्र को मिलाकर सुजला के नाम से जिला, श्रीगंगानगर के अनूपगढ़, सूरतगढ़, घड़साना, श्री विजयनगर, हनुमानगढ़ से नोहर, भादरा, बीकानेर का नोखा, कोटा का रामगंज मंडी, बारां का छाबड़ा, झालावाड़ का भवानीमंडी, भरतपुर का डीग, बयाना, कामां नगर और सवाई माधोपुर का गंगापुर सिटी का नाम जिला बनाने की मांग में शामिल है.

राजस्थान में 2008 के बाद से नहीं बना है जिला

वर्ष 2008 में 26 जनवरी को प्रतापगढ़ को नया जिला बनाया था. इसके बाद से नए जिलों की बस चर्चा ही हो रही है, कोई नया जिला नहीं बनाया गया है.अब इन इन्हें जिला बनाकर अशोक गहलोत सरकार एक बड़ा संदेश देना चाहती है.बीजेपी सरकार ने नए जिलों के लिए 2014 में रिटायर्ड IAS परमेश चंद की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी. इस कमेटी की रिपोर्ट 2018 में आई लेकिन नए जिलों पर कोई ऐलान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें

Rajasthan Politics: कांग्रेस प्रभारी रंधावा के बयान ने मचाई खलखली, सचिन पायलट को लेकर कह दी ये बड़ी बात

राजस्थान में नवनिर्मित जिला कौन सा है?

30 वां जिला- राजसंमद-10 अप्रैल, 1991, यह उदयपुर से अलग होकर नया जिला बना। 31 वां जिला-हनुमानगढ़-12 जुलाई, 1994, यह श्री गंगानगर से अलग होकर नया जिला बना। 32 वां जिला -करौली 19 जुलाई, 1997, यह सवाई माधोपुर से अलग होकर नया जिला बना। 33 वां जिला-प्रतापगढ़-26 जनवरी,2008, यह तीन जिलों से अलग होकर नया जिला बना।

राजस्थान का लास्ट जिला कौन सा है?

26 जनवरी 2008 को प्रतापगढ़ के रूप नया और आखिरी जिला बना था।

राजस्थान में 33 वां जिला कौन सा है?

33 वां जिला-प्रतापगढ़-26 जनवरी,2008, यह तीन जिलों से अलग होकर नया जिला बना। प्रतापगढ जिला परमेशचन्द कमेटी की सिफारिश पर बनाया गया। प्रतापगढ जिले ने अपना कार्य 1 अप्रैल, 2008 से शुरू किया। प्रतापगढ़ को प्राचीन काल में कांठल व देवला/देवलीया के नाम से जाना जाता था।

राजस्थान का पहला जिला कौन सा है?

राजस्थान का सबसे पहला जिला कौन सा है? Ans : जैसलमेर जिला