प्रस्तुत पदों के आधार पर गोपियों का योग साधना के प्रति दृष्टि कौन स्पाशट करेन? - prastut padon ke aadhaar par gopiyon ka yog saadhana ke prati drshti kaun spaashat karen?

प्रस्तुत पदों के आधार पर गोपियों का योग-साधना के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट करें।

प्रस्तुत पदों में योग-साधना के ज्ञान को निरर्थक बताया गया है। यह ज्ञान गोपियों के अनुसार अव्यवाहरिक और अनुपयुक्त है। उनके अनुसार यह ज्ञान उनके लिए कड़वी ककड़ी के समान है जिसे निगलना बड़ा ही मुश्किल है। सूरदास जी गोपियों के माध्यम से आगे कहते हैं कि ये एक बीमारी है। वो भी ऐसा रोग जिसके बारे में तो उन्होंने पहले कभी न सुना है और न देखा है। इसलिए उन्हें इस ज्ञान की आवश्यकता नहीं है। उन्हें योग का आश्रय तभी लेना पड़ेगा जब उनका चित्त एकाग्र नहीं होगा। परन्तु कृष्णमय होकर यह योग शिक्षा तो उनके लिए अनुपयोगी है। उनके अनुसार कृष्ण के प्रति एकाग्र भाव से भक्ति करने वाले को योग की ज़रूरत नहीं होती।

Concept: पद्य (Poetry) (Class 10 A)

  Is there an error in this question or solution?

गोपियों का योग के प्रति क्या दृष्टिकोण है?

उत्तर:- प्रस्तुत पदों के आधार पर स्पष्ट है कि गोपियाँ योग-साधना को नीरस, व्यर्थ और अवांछित मानती हैं। गोपियों के दृष्टि में योग उस कड़वी ककड़ी के सामान है जिसे निगलना बड़ा ही मुश्किल है। सूरदास जी गोपियों के माध्यम से आगे कहते हैं कि उनके विचार में योग एक ऐसा रोग है जिसे उन्होंने न पहले कभी देखा, न कभी सुना।

गोपियों ने योग साधना को क्या बताया है?

उत्तर 1-8: गोपियों ने योग साधना को निरर्थक बताया है। उनके अनुसार यह उन लोगों के लिए हैं जिनका मन अस्थिर है परन्तु गोपियों का हृदय तो श्रीकृष्ण के लिए स्थिर है। वे उनकी भक्ति में पूरी तरह से समर्पित हैं। योग ज्ञान उनके लिए कड़वी ककड़ी के समान है जिसे खाना बहुत ही मुश्किल है।

योग साधना के प्रति गोपियों का दृष्टिकोण कैसा था उन्होंने इसका विरोध क्या कहकर किया है?

Solution : प्रस्तुत पदों के आधार पर कहा जा सकता है की गोपियाँ योग साधना को अपने लिए अनुपयुक्त और अव्यवहारिक मानती है । वे तो कृष्ण के प्रति एकाग्र भाव से प्रेम - भक्ति रखती है अतः उनके लिए इसका उपयोगी नहीं है गोपियों की दृष्टि में योग साधना कड़वी ककड़ी के समान है , जिसे निगला नहीं जा सकता ।

प्रस्तुत पद्यांश के आधार पर गोपियों के जीने का आधार क्या था?

प्रश्न-3 उपर्युक्त पद्यांश का मूल प्रतिपाद्य / भाव लिखिए | उत्तर—1.