मोबाइल पर पीडीएफ कैसे बनाते हैं? - mobail par peedeeeph kaise banaate hain?

मोबाइल पर पीडीएफ कैसे बनाते हैं? - mobail par peedeeeph kaise banaate hain?

PDF कैसे बनाते हैं: टेक्नोलॉजी के इस जमाने में अब सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है। आप अपना फॉर्म ऑनलाइन भरते हैं, आप अपने परीक्षा ऑनलाइन देते हैं और आप ऑनलाइन ही अपनी बैंक अकाउंट को मैनेज करते हैं। और जब भी ऐसा कोई काम कर रहे होते हैं तो PDF का जिक्र जरूर आता है। ऑनलाइन शेयरिंग में यह फाइल फॉर्मेट बहुत ही ज्यादा पॉप्युलर है। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि इसमें टेक्सट और इमेज के बावजूद फाइल हल्की होती हैं, किसी भी डिवाइस पर ओपेन हो जाते हैं और क्वालिटी बरकरार रहती है। इसके साथ ही एडिट का ऑप्शन नहीं होने की वजह से छेड़-छाड़ नहीं किया जा सकता। परंतु कई बार लोगों के लिए परेशानी तब शुरू होती है जब उन्हें PDF फाइल बना कर शेयर करने के लिए कहा जाता है। दोस्तों यूजर्स की इन्हीं जरूरतों को देखते हुए आज हमने यह लेख पेश किया है। जहां आप जान पाएंगे कि मोबाइल से PDF फाइल कैसे बनाते हैं? इसके लिए हमने 3 बेहद ही आसान ट्रिक्स बताए हैं। परंतु इस पर आगे बढ़ने से पहले जान लें कि पीडीएफ है क्या?

PDF कैसे बनाते हैं (PDF Kaise Banate Hain)?

अब तक आपने PDF के बारे में जान लिया लेकिन सबसे अहम सवाल है कैसे बनाएं PDF। तो चलिए आगे आपको मैं विस्तार से पीडीएफ बनाने के बारे में बताता हूं। सबसे पहले मैं आपको मोबाइल से PDF बनाने का तरीका बताता हूं। इसे भी पढ़ें: कैसे निकालें अपना Airtel नंबर? जानें 7 आसान ट्रिक्स

मोबाइल से कैसे बनाते हैं PDF

  1. ऐप से कैसे बनाते हैं PDF?
  2. मोबाइल कैमरे से कैसे बनाते हैं PDF?
  3. गूगल ड्राइव से कैसे बनाते हैं PDF?

ऐप से कैसे बनाते हैं PDF?

एंड्रॉयड फोन में PDF बनाने के लिए कई ऐप हैं। इनमें से ही एक है JPG To PDF Convertor। यह ऐप उपयोग में काफी आसान है और इसमें कई ऑप्शन दिए गए हैं। इससे पीडीएफ बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में

स्टेप 1ः JPG To PDF Convertor ऐप को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद आपको ऐप के ऐक्सेसे देना होगा तभी यह पीडीएफ बना पाएगा।

स्टेप 2ः डाउनलोड हो जाने के बाद उसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको ऐप को ओपेन करना है और यहां पर सामने ही फाइल्स का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करना है।

मोबाइल पर पीडीएफ कैसे बनाते हैं? - mobail par peedeeeph kaise banaate hain?

स्टेप 3ः क्लिक करने के साथ ही सामने में फोन में मौजूद सभी इमेज आ जाएंगे। यहां से आप उन सभी इमेज को सेलेक्ट कर सकते हैं जिनका PDF बनाना है। आप चाहें तो किसी एक इमेज का PDF बना सकते हैं या फिर एक साथ ही ढेर सारे फाइल को सलेक्ट कर एक में ही PDF का निर्माण किया जा सकता है।

स्टेप 4ः जैसे ही आप किसी फाइल को सेलेक्ट करते हैं वैसे ही ऊपर में डन का ऑप्शन आ जाएगा। डन करते ही आप फिर से होम पेज पर आ जाएंगे और यहां कुछ ऑप्शन मिलेंगे। जैसे पोर्टेट या लैंडस्केप, इमेज कम्प्रेशन और पासवर्ड। इमेज कम्प्रेसन में यह फाइल का साइज छोटा कर देगा। वहीं खास पासवर्ड डालकर आप उसे सुरक्षित रख सकते हैं।

मोबाइल पर पीडीएफ कैसे बनाते हैं? - mobail par peedeeeph kaise banaate hain?

स्टेप 5ः वहीं नीचे में आपको कन्वर्ट टू PDF का ऑप्शन होगा और उस पर क्लिक करते ही PDF फाइल बनकर तैयार हो जाता है। इसे आप आसानी से शेयर कर सकते हैं।

स्टेप 6ः JPG To PDF Convertor ऐप में आप कैमरे का उपयोग करके भी PDF बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको ऐप होम से पर जाना है और फाइल्स पर क्लिक करना है।

मोबाइल पर पीडीएफ कैसे बनाते हैं? - mobail par peedeeeph kaise banaate hain?

स्टेप 7ः फाइल्स पर क्लिक करते ही सबसे पहले कैमरे का ऑप्शन मिलेगा। जहां टेक फोटो लिखा होगा। बस क्लिक करके आप फोटो ले सकते हैं और ऊपर दिए गए प्रोसेस से उसका PDF बना सकते हैं। इसे भी पढ़े: Instagram video download : चुटकी में करें इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड, कोई नहीं बताएगा ये Super ट्रिक

JPG To PDF Convertor के अलावा भी कुछ ऐप हैं जो काफी शानदार काम करते हैं।

  • Microsoft Lens – PDF Scanner
  • Image to PDF – PDF Maker
  • Adobe Scan: PDF Scanner, OCR
  • Word to PDF Converter

मोबाइल कैमरे से कैसे बनाते हैं PDF?

आज के फोन काफी स्मार्ट हो गए हैं और वे एआई एल्गोरिदम के साथ आते हैं ऐसे में कई फोन हैं जो डॉक्यूमेंट देखते ही आपको स्कैन करने का आप्शन देंगे। वहीं एक क्लिक कर आप उसे स्कैन कर सकते हैं। यहीं पर डॉक्यूमेंट को एडिट करने का ऑप्शन भी होता है और आप फाइल सेव करते ही उसे शेयर कर सकते हैं। सैमसंग फोन में यह ऑप्शन काफी अच्छे से दिया गया है।

स्टेप 1:  जब आप सैमसंग फोन में कैमरा ऑन करके जैसे ही किसी डॉक्यूमेंट के ऊपर कैमरे को फोकस करते हैं। कैमरा खुद ही रिकॉग्नाइज कर लेता है कि यह डॉक्यूमेंट है और फिर स्कैन को ऑन कर देता है।

स्टेप 2: अब पीडीएफ बनाने के लिए आपको कैमरा बटन पर नहीं बल्कि स्कैनर पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: क्लिक करते है स्कैन डॉक्यूमेंट आपके सामने होगा आप यहां उसे अडजस्ट भी कर सकते हैं। इसके बाद सेव पर क्लिक करते ही आपका पीडीएफ बन कर तैयार हो जाता है।

हां यदि आपको फोन में उपलब्ध किसी फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट करना है तो फिर ऐप डाउनलोड करना होगा।

गूगल ड्राइव से कैसे बनाते हैं PDF?

यदि आपके पास एंड्रॉयड फोन है और आप बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए भी व्यवस्था है आप गूगल ड्राइव का सहारा ले सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं गूगल ड्राइव एंड्रॉयड फोन में दिया जाने वाला एक वर्चुअल ड्राइव होता है जहां आप क्लाउड पर डाटा को स्टोर कर पाते हैं। यह डाटा फोन में स्टोर नहीं होता। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है गूगल ड्राइव पर उपलब्ध डाटा को आप शेयर कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर डाउनलोड भी कर सकते हैं। वहीं रही बात पीडीएफ बनाने की तो बता दूं बहुत ही आसान है। इसके लिए

स्टेप 1ः सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल ड्राइव ऐप को ओपेन करना है।

स्टेप 2ः ओपन करने के साथ ही आपको दाईं ओर नीचे में प्लस का चिन्ह दिखाई देग। उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 3ः क्लिक करते ही नीचे में फोल्ड अपलोड के साथ स्कैन का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको स्कैन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 4ः इसके साथ ही कैमरा खुलकर सामने आ जाएगा।

स्टेप 5ः अब जिस डाक्यूमेंट को आपको स्कैन करना है उस पर फोकस करके नीचे क्लिक बटन को प्रेस कर देना है।

मोबाइल पर पीडीएफ कैसे बनाते हैं? - mobail par peedeeeph kaise banaate hain?

स्टेप 6ः इसके साथ ही आपके सामने डाक्यूमेंट का इमेज आ जाएगा जिसे आपने स्कैन किया है। यदि इमेज सही नहीं है तो दोबारा क्लिक कर सकते हैं अन्यथा उसे आप ऊपर में दिए गए सेव ऑप्शन से अपने ड्राइव पर सुरक्षित रख सकते हैं। आप चाहें तो यहीं से रीनेम भी कर सकते हैं। अर्थात फाइल का नाम दे सकते हैं।

स्टेप 7ः एक बार PDF फाइल सेव हो जाने के बाद आप उसे फोन में डाउनलोड कर सकते हैं या फिर वहीं से किसी को शेयर कर सकते हैं।

इस तरह मोबाइल से आप बेहद ही आसान तरीकों से PDF फाइल बना सकते हैं।

PDF का आशय है पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट। यह डॉक्यूमेंट एक ऐसा फॉर्मेट है जहां आप टेक्सट के साथ फोटो, वीडियो, ऑडियो और लिंक सहित दूसरी चीजों को इंटीग्रेट कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें बटन और बिजनेस लॉजिक का भी उपयोग किया जा सकता है। इसमें आप चाहें तो पिन पासवर्ड से प्रोटेक्ट कर सकते हैं। पहले इस सॉफ्टवेयर का लिमिटेड उपयोग था लेकिन अब यह ओपेन स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है जो इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन (ISO) द्वारा मेंटेन किया जाता है। PDF फाइल को आप अपने मैक व विंडोज पीसी के अलावा आईओएस और एंड्रॉयड मोबाइल पर भी ओपेन कर सकते हैं। शेयरिंग के लिए यह एक सुरक्षित और आसान फॉर्मेट माना जाता है। इसे भी पढ़ें Bijali Ka Bill Kaise Check Kare : बिजली का बिल दो मिनट में ऑनलाइन ऐसे करें चेक, सबसे आसान तरीका

यह फाइल फॉर्मेट सबसे पहले 1991 में अस्तित्व में आया। जब एडॉबी के को फाउंडर डॉक्टर जॉन वॉरनॉक ने पेपर टू डिजिटल प्रोजेक्ट कैमलॉट को लॉन्च किया था। बाद में 1992 में इस प्रोजेक्ट को PDF नाम से लॉन्च किया गया जो अब तक चला आ रहा है।

मोबाइल में खुद का पीडीएफ कैसे बनाएं?

Online PDF Kaise Banaye.
सबसे पहले आप www.freepdfconvert.com वेबसाइट पर विजिट करें.
अब आपको choose file का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करना है.
अब आपकी गैलरी खुल जाएगी उसमे से आप जो भी file का पीडीएफ बनाना चाहते है आपको वो चुन लेना है.
अब इसमें पीडीएफ बनने में कुछ सैकेंड का समय लगता है आपको थोड़ा सा इंतज़ार करना है.

खुद का पीडीएफ कैसे बनाएं?

PDF फ़ाइल कैसे बनाएं:.
Acrobat खोलें और “टूल” > “PDF बनाएं” चुनें..
उस फ़ाइल प्रकार का चयन करें, जिससे आप PDF बनाना चाहते हैं: एकल फ़ाइल, एकाधिक फ़ाइलें, स्कैन या अन्य विकल्प..
फ़ाइल प्रकार के आधार पर “बनाएं” या “अगला” पर क्लिक करें..
PDF में कनवर्ट करने और अपने इच्छित स्थान पर सहेजने के लिए निर्देशों का पालन करें..

मोबाइल में फोटो को पीडीएफ कैसे बनाते हैं?

app se photo ko pdf kaise banaye ,photo pdf kaise banaye.
सबसे पहले अपने मोबाइल में 'IMG2PDF को install कीजिये. ... .
app को ओपन करें. ... .
इसके बाद IMAGE के आप्शन पर क्लिक कीजिये..
जैसे ही आप IMG के आप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको गैलरी Open होगा , गैलरी से जिस फोटो को पीडीएफ बनाना है , उसे Select करे.

हम गैलरी से पीडीएफ कैसे बनाते हैं?

आपको सबसे पहले ilovepdf वेबसाइट को ओपन करना है, अब आपको ऊपर की साइड में CONVERT PDF का ऑप्शन दिखाई देगा, जैसा की आप निचे इमेज में देख सकते हैं वहां क्लिक करें, और फिर वहां पर आपको एक JPG to PDF का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे क्लिक करें।