खून का pH मान क्या है? - khoon ka ph maan kya hai?

नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूं आप सभी का आप का प्रश्न है मानव रक्त का पीएच मान है ठीक है यहां पर चार विकल्प दिए हैं पहले साथ दूसरे कल 7.34 तीसरा विकल्प 3.74 तथा चौथा कि कल करा 4.37 ठीक है हम अपने प्रश्न के उत्तर को समझते हैं तथा सही विकल्प का चुनाव करते हैं ठीक है तो जैसे क्या हमसे आप रक्त का पीएच मान तुझे मानव रक्त जो होता है वह हमारे जो हल्का साथ सारी प्रवृत्ति का होता है ठीक है मानव रक्त कैसा होता है यह हल्का सारी प्रवृत्ति का नारियल का छारी प्रकृति का मानव रक्त कैसा हमारा अलका छारी प्रकृति का होता है और इसके जो पीएच मान का मान होता है इसका पीएच मान जो है हमारा होता है वह तो हमारा 7.34 से लेकर के जो है ठीक है 7.45 तक होता है

अर्थात इसके बीच में जो है वह हमारे रक्त का जो है पीएच मान होता है ठीक है तो इस प्रकार से जुड़े हमारे रक्त का पीएच मान कितना होगा 734 से लेकर के 7.45 तो इसमें जो 7.34 और 7.45 यह भी हमारी जगह सम्मिलित है ठीक है आपने सही विकल्प चुना है उसमें हमारे यहां पर मान है यानी कि जो विकल्प नंबर तो होगा वही हमारे प्रश्न का उत्तर होगा ठीक है अर्थात रखता जो पीएच मान कितना है 7.34 आम यह भी जान लेते हैं किसको जो हमने सारी क्यों कहा उस्मान ठीक है तो जो हमारा पीएच स्केल होता है ठीक है उसमें जो हमारे महान होते हैं वह सोने से लेकर के 14 तक इस्तेमाल होते हैं ठीक है यह मान कहां से छूने से प्रारंभ होते हैं और 14 तक समान होता है ठीक है और यह जो 14 + 7 + होता है इसमें यह हमारा उदासीन विलयन का होता है ठीक है और अभी इस बात से यदि आ गई इसका पड़ता है पीएच का

स्किन कहते हैं तो अब इसमें यदि साथ से आगे मान होगा ठीक है तू कैसा होगा हमारी प्रकृति रखता होगा बैलेंस जैसे रक्त का यहां पर हमारे 72 37 से जो है आगे की ओर आएगा तो इस प्रकार से यह जानना शरीर हमारा अच्छा प्रवृत्ति का होता है कितना होगा धन्यवाद

खून का pH मान क्या है? - khoon ka ph maan kya hai?

खून का pH मान क्या है? - khoon ka ph maan kya hai?

शरीर को हेल्दी और बीमारियों से मुक्त रखने के लिए शरीर के अंदरूनी अंगों का हेल्दी रहना बहुत जरूरी है। इसके अलावा शरीर के भीतर हॉर्मोन, ब्लड का स्तर और अन्य सभी चीजों का संतुलित होना जरूरी है। शरीर के अंदर कई तरह के अम्ल यानी एसिड भी मौजूद होते हैं। शरीर के भीतर मौजूद अम्ल में लेवल में असंतुलन होने पर आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ठीक इसी तरह से शरीर को बीमारियों से मुक्त और हेल्दी बनाये रखने के लिए पीएच मान (ph Value in Hindi) का संतुलित रहना बहुत जरूरी है। अगर आपने विज्ञान पढ़ा है तो रसायन विज्ञान में आपने अलग-अलग केमिकल्स और कई अन्य चीजों के पीएच मान के बारे में जरूर पढ़ा होगा। कई लोगों को पानी के पीएच वैल्यू के बारे में जानकारी भी होगी। जिस तरह से पानी की पीएच वैल्यू 7 होनी चाहिए ठीक उसी तरह से शरीर और शरीर के भीतर मौजूद ब्लड की पीएच वैल्यू का भी संतुलित होना जरूरी है। आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं क्या होता है पीएच वैल्यू और ब्लड का पीएच वैल्यू कितना होना चाहिए?

क्या होता है पीएच मान? (What is ph Value in Hindi?)

इस दुनिया में मौजूद सभी रासायनिक तत्वों से बनी चीजों का एक पीएच मान होता है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ समीर कहते हैं कि अगर किसी भी चीज की पीएच वैल्यू सामान्य से अधिक या कम होता है तो उसमें अम्लीयता या क्षारीयता कम या ज्यादा हो सकती है। पीएच वैल्यू का मतलब होता है पॉवर ऑफ हाइड्रोजन। इसे आप आसान भाषा में हाइड्रोजन की शक्ति भी कह सकते हैं। इसका मतलब यह है कि अगर किसी भी चीज का पीएच मान 1 यह 2 है तो वह ज्यादा अम्लीय (Acidic) है और यही पीएच वैल्यू 13 या 14 है तो इसका मतलब वह अधिक क्षारीय (Alkaline) है। इसके अलावा किसी भी चीज का पीएच मान अगर से 7 है तो उसे न्यूट्रल यानी सामान्य माना जाता है। अगर हम अपने शरीर के स्किन के पीएच वैल्यू की बात करें तो अगर स्किन की पीएच वैल्यू 5 से कम है तो इसे एसिडिक स्किन माना जायेगा वहीं अगर यही पीएच वैल्यू 13 है तो आपकी स्किन में क्षारीय गुण मौजूद हैं। एस पी एल सोरेनसन नामक वैज्ञानिक ने एक प्रयोगशाला में रिसर्च के दौरान पीएच वैल्यू की खोज की थी। आसान भाषा में कहें तो जैसे किसी भी ध्वनि की तीव्रता मापने के लिए डेसिबल का इस्तेमाल होता है, दूरी की माप करने के लिए मीटर या किलोमीटर का इस्तेमाल होता है ठीक उसी तरह से किसी भी रासायनिक पदार्थ की अम्लीयता और क्षारीयता की माप करने के लिए पीएच वैल्यू का प्रयोग किया जाता है।

खून का pH मान क्या है? - khoon ka ph maan kya hai?

इसे भी पढ़ें : वजाइना (योनि) के पीएच लेवल काे सही रखने के लिए अपनाएं ये 7 घरेलू उपाय, जानें क्यों जरूरी सही pH लेवल

ब्लड की पीएच वैल्यू कितनी होनी चाहिए? (Human Blood ph Range in Hindi)

शरीर में मौजूद ब्लड की पीएच वैल्यू असंतुलित होने पर आपका ब्लड कम अधिक अम्लीय या क्षारीय हो सकता है। ब्लड का पीएच मान 7.35 से लेकर 7.45 होना चाहिए। इससे कम या ज्यादा होने पर इसे असंतुलित माना जाता है। अलग-अलग ब्लड ग्रुप के आधार पर इसका पीएच मान भी अलग-अलग हो सकता है। किसी भी तरह की बीमारी या समस्या होने पर ब्लड का पीएच मान बदल सकता है। जब हमारे ब्लड का पीएच मान सामान्य रहता है तो इससे हमारे शरीर के आंतिरक अंग भी सही ढंग से काम करते हैं।

ब्लड का पीएच मान असंतुलित होने पर होने वाली परेशानियां (Human Blood ph Range Effects)

जब शरीर में बीमारियां होने पर खून की जांच की जाती है तो उसका आधार पीएच वैल्यू ही होता है। ब्लड का सामान्य पीएच मान 7.35 होना चाहिए लेकिन जब आपको किसी तरह की बीमारी या सेहत से जुड़ी कोई समस्या होती है तो इसकी वैल्यू कम या ज्यादा हो सकती है। ब्लड की पीएच वैल्यू कम होने पर आपको कई तरह की समस्याएं भी हो सकती हैं। डायबिटीज, किडनी से जुड़ी बीमारी, दमा और इन्फेक्शन आदि होने पर ब्लड की पीएच वैल्यू बदल जाती है। इसके अलावा बुखार, मलेरिया या डेंगू की समस्या में भी ब्लड का पीएच मान असंतुलित हो जाता है। ब्लड की पीएच वैल्यू असंतुलित होने पर आपको उल्टी और दस्त की समस्या, फेफड़ों को नुकसान, गुर्दे से जुड़ी बीमारी और यूरिन इन्फेक्शन से जुड़ी समस्या हो सकती है। 

(All Image Source - Freepik.com)

मानव खून का pH मान कितना होता है?

रक्त का pH आमतौर पर थोड़ा-थोड़ा क्षारकीय होता है जिसके pH का मान 7.4 होता है।

27 रक्त का pH मान कितना होता है?

मानव रक्त का पीएच 7.35 - 7.45 के बीच होता है।

रक्त का pH कब कम होता है?

ब्लड की पीएच वैल्यू कितनी होनी चाहिए? (Human Blood ph Range in Hindi) शरीर में मौजूद ब्लड की पीएच वैल्यू असंतुलित होने पर आपका ब्लड कम अधिक अम्लीय या क्षारीय हो सकता है। ब्लड का पीएच मान 7.35 से लेकर 7.45 होना चाहिए। इससे कम या ज्यादा होने पर इसे असंतुलित माना जाता है।

दूध का पीएच मान कितना होता है?

ताजे दूध के pH का मान 6 होता है । दही बन जाने पर इसके pH के मान में क्या परिवर्तन होगा ।