क्या राजस्थान सरकार ने बिजली बिल माफ किया है? - kya raajasthaan sarakaar ne bijalee bil maaph kiya hai?

बात करें बिजली के बिल में राहत की तो 300 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ता को 750 रुपए की राहत मिल सकती है। उधर, मोटे तौर पर माना जा रहा है कि उपभोक्ता के बिल में 25 प्रतिशत तक राहत मिल सकेगी। घरेलू सीमांत किसानों को निशुल्क बिजली देने की बात की गई है। साथ ही औद्योगिक बिजली बिलों में भी एमनेस्टी योजना लागू करने की घोषणा की गई है।

कैसे मिलेगी बिल में राहत
बिजली बिल में प्रति यूनिट के हिसाब से अनुदान मिलने की बात की जाए तो 150 यूनिट उपभोग तक प्रति यूनिट 3 रुपए राहत मिलेगी। लेकिन यहां यह समझना जरूरी होगा कि राहत केवल प्रति यूनिट बिजली दर में दी जाएगी ना कि अन्य मदों में वसूला जा रहा पैसा कम होगा। स्थायी शुल्क और अन्य कई प्रकार के सरचार्ज पहले की तरह वसूले जाएंगे। प्रदेश में 150 यूनिट तक उपभोग करने वाले 45 लाख उपभोक्ता हैं और टैरिफ 6.50 रुपए प्रति यूनिट वसूली जा रही है। अनुदान मिलने के बाद यह राशि प्रति यूनिट 3.50 रुपए रह जाएगी। इसी प्रकार 300 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले आठ लाख घरेलू उपभोक्ता है, जिनसे प्रति यूनिट 7.35 रुपए वसूले जा रहे हैं और अनुदान मिलने के बाद यह राशि 5.35 रुपए प्रति यूनिट रह जाएगी।

लघु सीमांत किसान को बिजली निशुल्क
बजट में प्रदेश के लघु सीमांत किसानों को निःशुल्क बिजली देने की घोषणा की गई है। इस पर नजर डालें तो पता चलता है कि जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर और श्रीगंगानगर जिले में लघु सीमांत किसानों की संख्या सबसे ज्यादा है। जैसलमेर में 15 हजार कृषि कनेक्शन, बाड़मेर में 74 हजार, जोधपुर में 65 हजार, बीकानेर में 44 हजार और श्रीगंगानगर में 23 हजार कृषि कनेक्शन हैं और इसमें से करीब डेढ़ लाख लघु सीमांत किसानों को निशुल्क बिजली मिल सकती है।

औद्योगिक एमनेस्टी योजना
बजट में उद्योगों को राहत देने के लिए औद्योगिक विद्युत बिलों में एमनेस्टी योजना लागू की गई है। प्रदेश में करीब 40 लाख औद्योगिक कनेक्शन जारी हैं। पिछले दो साल के भीतर कोरोना ने उद्योगों की कमर तोड़ दी है और लम्बे समय से मांग होती आ रही थी कि कोई स्कीम ऐसी लाई जाए, जिसके जरिए बिजली के बिल व अन्य में राहत मिल सके। अब एमनेस्टी योजना के तहत उद्योगों को राहत प्रदान की जा सकेगी।

9 साल के पेंडिंग कनेक्शन दो साल में
गहलोत ने बजट भाषण के दौरान कहा कि प्रदेश में 9 साल से पेंडिंग 3 लाख 38 हजार विद्युत कृषि कनेक्शन अगले दो साल में जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि दिसंबर, 2021 तक प्रदेश में 15 लाख 3 हजार 724 विद्युत कृषि कनेक्शन जारी हो चुके हैं। अभी दिसंबर, 2012 तक के आवेदनों के कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं। जबकि गहलोत ने कहा है कि फरवरी, 2022 तक जिन किसानों ने आवेदन कर दिए, उन सभी को अगले दो साल तक कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे। ऐसे में दो साल के भीतर सवा तीन लाख कनेक्शन जारी करने होंगे। हालाकि हर साल किसानों को 40 से 50 हजार कनेक्शन ही जारी होते रहे हैं। लेकिन पिछले सरकारों की बात करें तो पिछले गहलोत सरकार ने एक साल में सवा लाख तक कनेक्शन जारी किए थे। वहीं, भाजपा सरकार भी एक साल में सवा लाख कनेक्शन जारी कर चुकी है। ऐसे में दो साल के दौरान 3 लाख 38 हजार कनेक्शन जारी करना चुनौती से कम नहीं होगा।

Rajasthan Free Electricity 2022, फ्री बिजली योजना राजस्थान , rajasthan Bijli Bill Maf Yojana, Ashok Gahlot Sarkari Yojana, Bijli Maaf Yojana Rajasthan, राजस्थान में इनकी होगी बिजली माफ़, बिजली माफ़ी योजना लिस्ट कैसे देखे, Bijli Bill Maaf kaise hoga

राजस्थान फ्री बिजली योजना – Rajasthan Free Electricity 2022

Rajasthan Goverment Bijli Maaf Yojana 2022 – राजस्थान में अब घरेलु बिजली बिल माफ़ किया जायगा राज्य सरकार ने अब गरीबो के घरेलु बिजली बिल माफ़ करने का निर्णय लिया है जिसमे 50 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले के बिजली बिल माफ़ होंगे साथ में घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक 3 रुपए और जो उपभोगता 150 से 300 यूनिट तक 2 रुपए के हिसाब से लाभ मिलेगा राजस्थान सरकार पर इस योजना के तहत 4000 करोड़ का खर्च आयगा राजस्थान बिजली माफ़ योजना की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान के 4थे 2022 को की इस योजना से ज्यादा से ज्यादा लोग कम बिजली खर्च करेंगे जिससे बोजली की बचत भी होगी और लोगो को फ्री में बिजली मिलेगी |

राजस्थान सरकार किसानो को सिचाई के लिए भी सॉलर पंप पर 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है जिससे बिजली कि बचत की जा सके अब छोटे घरो के बिजली बिल माफ़ होंगे जो 50 यूनिट तक बिजली का उपभोग करते है इसके अलावा अगर कोई 50 से अधिक 150 तक 3 रु यूनिट के अनुसार पैसे देने होंगे और 300 यूनिट तक 2 रु प्रति यूनिट बिजली आयगा |

RAJASTHAN SARKARI YOJANA

(Data) Free Bijli Yojana Rajasthan

योजना का नाम फ्री बिजली योजना
स्थान राजस्थान
योजना का लाभ Free Electricity
योजना किसने शुरू की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
योजना का लाभ किसे मिलेगा घरेलु बिजली उपभोगताओ को
डिपार्टमेंट विधुत विभाग
Official Website energy.rajasthan.gov.in

उद्देश्य – फ्री बिजली योजना राजस्थान

बढ़ती महंगाई को देखते हुए राजस्थान सरकार ने घरेलु बिजली उपभोगताओ के बिजली के खर्च को कम करने के लिए व लोग ज्यादा से ज्यादा बिजली बचाए इसी उदेश्य से बिजली के बिल पर एक लिमिट के आधार पर फ्री बिजली देने की घोषणा की जिसमे 50 यूनिट तक अगर कोई बिजली खर्च करता है तो उन्हें फ्री में बिजली मिलेगी जिससे लोग अब अपने मीटर को 50 यूनिट से ऊपर नहीं जाने देंगे अगर 50 यूनिट से ऊपर 150 यूनिट तक बिजली खर्च होती है तो उन्हें 3 रु प्रति यूनिट बिजली बिल भुगतान करना होगा इसी तरह इस योजना को डिजाइन किया गया है |

अगर आप भी अपना Electricity Bill Maaf करना चाहते है तो इस योजना के बाद आपको कम से कम बिजली का उपयोग करना है जिससे आपका मीटर 50 यूनिट तक बिजली बिल निकाल सके इससे आपको फ्री में बिजली मिलती रहेगी

Eeligibility Rajasthan Free Bijli Yojana

राजस्थान के घरेलु बिजली कनेक्शन वालो को फ्री बिजली योजना का लाभ दिया जायगा इसमें 50 यूनिट तक अगर कोई परिवार बिजली का उपयोग करता है उसे फ्री में बिजली मिलती है अगर कोई परिवार यानी बिजली मीटर 50 से अधिक 150 यूनिट तक बिजली खर्च करता है उनको 3 रु प्रति यूनिट पैसे देने होंगे यह भी सस्ते का सोदा है और 300 यूनिट तक 2 रु प्रति यूनिट के हिसाब से पैसे देने होंगे

  • राजस्थान के नागरिको इस योजना का लैब मिलेगा
  • सिर्फ घरेलु कनेक्शन पर बिजली बिल माफ़ किया जायगा
  • जिन परिवारों की आय कम है उन परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा
  • चिरंजीवी योजना से जुड़े लाभार्थी इस योजना का लाभ ले पायंगे

राजस्थान फ्री बिजली योजना के लाभ

अब राजस्थान के सभी बिजली मीटर वालो की बल्ले बल्ले होने वाली है राजस्थान में सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन होती है फिर भी गहलोत सरकार ने आते ही बिजली के दाम बढ़ा दिए थे जिसके आब फिर से अशोक गहलोत सरकारने बिजली केबिलों पर राहत दी है | राजस्थान फ्री बिजली योजना शुरू की है

  • घरेल बिजली मीटर जो 50 यूनिट तक निकालते है उनका बिल माफ़ होगा
  • 150 यूनिट तक 3 रु प्रति यूनिट चार्ज लगेगा
  • 300 यूनिट तक 2 रु यूनिट चार्ज लगेगा
  • सभी परिवारों को फ्री में बिजली मिलेगी

Rajasthan Free Electricity Yojana Documents

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • बिजली बिल
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

एसे मिलेगा फ्री बिजली योजना का लाभ

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई फ्री बिजली योजना का लाभ जन आधार कार्ड व चिरंजीवी योजना में सामिल परिवारों को दिया जायगा इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई आवेदन प्रोसेस नहीं होगा जिनका बिजली बिल 50 यूनिट तक बिजली निकालेगा उसका उसका बिजली बिल माफ़ हो जायगा और जिनका बिजली मीटर 150 यूनत तक निकालेगा उनको 3 रु के हिसाब से बिजली बिल मिलेगे इसी तरह यह प्रोसेस राजस्थान विधुत विभाग द्वारा किया ज्यागा आपको राजस्थान फ्री ब्जिली योजना के लिए किसी भी प्रकार से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी |

FQA Rajasthan Free Bijli Yojana

Q. किसका होगा बिजली बिल माफ़

Ans- राज्य के सभी घरेलु परिवारों के बिजली बिल माफ़ किए जायंगे जिसमे चिरंजीवी योजना से जुड़े भी बिजली मीटर भी सामिल होंगे

Q. राजस्थान में फ्री बिजली योजना कब शुरू होगी

Ans- Free Bijli Yojna Rajasthan 2022 में शुरू कर दी जायगी जिसके बाद फ्री बिजली मिलेगी जो पात्रता के अनुसार होगी

Q. फ्री बिजली कनेक्शन कैसे ले

Ans- बिजली का कनेक्शन फ्री में BPL परिवारों को दिया जा रहा है इसके अलावा सरकार द्वारा तय योजना के अनुसार आवेदन कर फ्री में Bijli Connection ले सकते है आपको अपने विधुत विभाग क इअधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आप आवेदन कर सकते है

Q. बिजली बिल फ्री कब होंगे

Ans- हाल में इस योजना की घोषणा हुई है और जल्द इस योजना को शुरू किया जायगा और सभी के बिजली कनेक्शन फ्री कर दी जायगे जिसमे घरेलू बिजली बिल माफ़ होंगे

राजस्थान में कितने यूनिट तक बिजली माफ है?

राजस्थान सरकार ने 50 यूनिट तक बिजली फ्री कर दी है, इसको लेकर आपका क्या मानना है? राज्य में BPL और स्मॉल डोमेस्टिक (लघु घरेलू) उपभोक्ताओं को थोड़ा ज्यादा लाभ मिलेगा। इन उपभोक्ताओं को सरकार ने पहले से फिक्स रेट सहित अन्य सब्सिडी देती है।

राजस्थान में बिजली बिल पर कितनी छूट है?

बिजली बिल पर सब्सिडी इस प्रकार योजना का लाभ लेकर लाभार्थी किसान साल में 12,000 रुपये का अनुदान ले सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं को भी बिजली के बिल पर 600 से 750 रुपये महीने की सब्सिडी दी जा रही है. इस योजना के चलते अब राज्य के कई किसान और घरेलू उपभोक्ताओं के बिल जीरो हो गये हैं.

राजस्थान में बिजली फ्री कब होगी?

इन सवालों के बाद बजट सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gahlot) ने दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान में बिजली के बिलों को माफ (electricity bill wave off in rajasthan 2022) करने का ऐलान किया था. सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि प्रदेश में 50 यूनिट तक की बिजली उपभोक्ताओं को फ्री दी जाएगी. इसके बाद उस पर चार्ज लगाया जाएगा.

राजस्थान में एक यूनिट का कितना रुपया है?

फरवरी-मार्च 2022 में 5.34 से 6.75 रुपए प्रति यूनिट मंजूर हुई थी शॉर्ट टर्म बिजली खरीद। राजस्थान ऊर्जा विकास निगम ने लगातार मार्च से अगस्त 2022 तक बिजली खरीद के लिए अलग-अलग शॉर्ट टर्म टेंडर भी करवाए हैं। इनमें 1 मार्च से 31 मार्च तक 540 मेगावाट बिजली 6.23 रुपए यूनिट से 9.49 रुपए प्रति यूनिट की रेट पर खरीदी गई है।