क्या हम घर में दुर्गा की मूर्ति रख सकते हैं? - kya ham ghar mein durga kee moorti rakh sakate hain?

  • क्या हम घर में दुर्गा की मूर्ति रख सकते हैं? - kya ham ghar mein durga kee moorti rakh sakate hain?

    वास्‍तु से जानें देवी स्‍थापना की सही द‍िशा

    शारदीय नवरात्र शुरू होने में अब बस कुछ ही द‍िन बचे हैं। हालांक‍ि मौसम के रुख से मां भवानी के आने की दस्‍तक होने लगी है। ऐसे में जब आप नवरात्र संबंधी तैयार‍ियां कर रहे हैं तो यह भी जान लें क‍ि देवी दुर्गा की प्रत‍िमा या मूर्ति किस द‍िशा में रखनी चाह‍िए? जी हां क्‍योंक‍ि मां भगवती की प्रतिमा की स्थापना आप चाहे घर में करें या पंडाल में। उनकी प्रतिमा स्थापना की सही दिशा का ज्ञान जरूर होना चाहिए। वास्‍तुशास्‍त्र में इसका ज‍िक्र म‍िलता है। तो आइए ऐस्‍ट्रॉलजर प्रमोद पांडेय से जानते हैं क‍ि देवी भगवती की प्रत‍िमा या मूर्ति स्‍थापना की उच‍ित द‍िशा कौन सी है?

  • क्या हम घर में दुर्गा की मूर्ति रख सकते हैं? - kya ham ghar mein durga kee moorti rakh sakate hain?

    इस द‍िशा में रखनी चाह‍िए देवी भगवती की स्‍थापना

    वास्तुशास्त्र के अनुसार, हर देवी-देवता की प्रिय दिशाएं होती हैं। इसलिए हर देवी या देवता की पूजा भी उसी दिशा में करनी चाहिए। शास्त्रों में यह विस्तार से उल्लेखित है कि किसी देवी या देवता की प्रतिमा किस दिशा में होनी चाहिए और साधक को किस दिशा में मुखकर करके पूजा करनी चाहिए।

    नवरात्र 2020 तिथि, शुभ मुहूर्त और जरूरी बातें जानें

  • क्या हम घर में दुर्गा की मूर्ति रख सकते हैं? - kya ham ghar mein durga kee moorti rakh sakate hain?

    यह द‍िशा है देवी भगवती को अत्‍यंत प्र‍िय

    देवी भगवती की प्रतिमा पश्चिम या उत्तर की ओर मुख कर रखनी चाहिए। ताकि साधक जब उनकी पूजा करें तो उनका मुख दक्षिण दिशा या पूर्व दिशा में हो। यह दो दिशाएं ही देवी को प्रिय मानी गई हैं। पूर्व या दक्षिण दिशा में मुख कर पूजा करने से साधक को भी कई लाभ प्राप्त होते हैं। पूर्व दिशा की ओर मुख करके पूजा करने से चेतना जागृत होती है और दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके पूजा करने से मानसिक शांति की प्राप्ति होती है। इससे भक्त सीधे तौर पर भगवान से जुड़ जाता है।

  • क्या हम घर में दुर्गा की मूर्ति रख सकते हैं? - kya ham ghar mein durga kee moorti rakh sakate hain?

    प्रत‍िमा की स्‍थापना के साथ यह करना है जरूरी

    वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार, पूजा घर या मंदिर में जहां भी आप प्रतिमा की स्थापना कर रहे हैं। उसके बाहर हल्दी या सिंदूर से स्‍वास्तिक का च‍िह्न जरूर बनाएं। इसके अलावा देवी भगवती की प्रतिमा जब भी घर में स्थापित करें तो ध्‍यान रखें तो वह बहुत बड़ी नहीं होनी चाहिए। घर में तीन इंच से बड़ी प्रतिमा नहीं रखनी चाहिए। साथ ही प्रत‍िमा का रंग या पूजा घर का रंग हल्का पीला, हरा या गुलाबी ही रखना चाहिए। इससे सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। साथ ही घर- पर‍िवार के लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।

    ऐसे हुई थी शारदीय नवरात्रि की शुरुआत जानिए पौराणिक कथा

घर के मंदिर में किस देवी-देवता की कितनी मूर्तियां रखना चाहिए, जानें मंदिर से जुड़े नियम

भगवान की प्रतिमा के दर्शन मात्र से ही कई जन्मों के पापों का प्रभाव नष्ट हो जाता है। इसी वजह से घर में भी देवी-देवताओं की मूर्तियां रखने की परंपरा है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा से जानिए घर में स्थित मंदिर में कौन से देवी-देवता की कितनी मूर्तियां रखनी चाहिए

क्या हम घर में दुर्गा की मूर्ति रख सकते हैं? - kya ham ghar mein durga kee moorti rakh sakate hain?

क्या हम घर में दुर्गा की मूर्ति रख सकते हैं? - kya ham ghar mein durga kee moorti rakh sakate hain?

Ujjain, First Published Oct 30, 2020, 10:56 AM IST

उज्जैन. भगवान की प्रतिमा के दर्शन मात्र से ही कई जन्मों के पापों का प्रभाव नष्ट हो जाता है। इसी वजह से घर में भी देवी-देवताओं की मूर्तियां रखने की परंपरा है। घर में स्थित मंदिर में कौन से देवी-देवता की कितनी मूर्तियां रखनी चाहिए, जानिए उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा से-

श्रीगणेश की मूर्ति
वैसे तो अधिकांश घरों में गणेशजी की कई मूर्तियां होती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि गजानंद की मूर्तियों की संख्या 3 नहीं होना चाहिए। यह अशुभ माना जाता है। गणेशजी की 3 से कम या ज्यादा मूर्तियां घर में रखी जा सकती हैं।

शिवलिंग की संख्या और आकार
घर में शिवलिंग रखने के संबंध में कुछ नियम बताए गए हैं। घर के मंदिर में रखे गए शिवलिंग का आकार हमारे अंगूठे से बड़ा नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही घर के मंदिर में एक शिवलिंग ही रखा जाए तो वह ज्यादा बेहतर फल देता है। एक से अधिक शिवलिंग रखने से बचना चाहिए।

मां दुर्गा और अन्य देवियों की मूर्तियों की संख्या
घर के मंदिर मां दुर्गा या अन्य किसी देवी की मूर्तियों की संख्या तीन नहीं होना चाहिए। यदि आप चाहें तो तीन से कम या ज्यादा मूर्तियां घर के मंदिर में रख सकते हैं। मूर्तियों के संबंध में श्रेष्ठ बात यही है कि मंदिर में किसी भी देवता की एक से अधिक मूर्तियां न हो। अलग-अलग देवी-देवताओं की एक-एक मूर्तियां रखी जा सकती है।

हनुमानजी की मूर्तियां
घर के मंदिर में हनुमानजी की मूर्तियों की संख्या एक ही होनी चाहिए। मंदिर में बैठे हुए हनुमानजी की प्रतिमा रखना श्रेष्ठ होता है। घर के अन्य भाग में हनुमानजी ऐसी प्रतिमा रखी जा सकती है, जिसमें वे खड़े हुए हों। घर के दरवाजे के पास उड़ते हुए हनुमानजी की प्रतिमा रखी जा सकती है।

Last Updated Oct 30, 2020, 10:56 AM IST

क्या दुर्गा की मूर्ति घर में रखना अच्छा है?

आपको अपने घर में गणेश जी की दो से अधिक तस्वीरें और मूर्ति नहीं रखनी चाहिए क्योंकि यह शुभ नहीं माना जाता है । आप देवी-देवताओं - सरस्वती, लक्ष्मी और दुर्गा की दिव्य त्रिमूर्ति को रख सकते हैं। लेकिन, आपको एक ही देवी की 3 मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि यह आपके घर में उथल-पुथल और दुर्भाग्य ला सकती है।

दुर्गा जी का मुंह किधर होना चाहिए?

देवी भगवती की प्रतिमा पश्चिम या उत्तर की ओर मुख कर रखनी चाहिए। ताकि साधक जब उनकी पूजा करें तो उनका मुख दक्षिण दिशा या पूर्व दिशा में हो। यह दो दिशाएं ही देवी को प्रिय मानी गई हैं।

कौन से भगवान की मूर्ति घर में नहीं रखना चाहिए?

पूजा घर में दो शालिग्राम की मूर्तियाँ नहीं रखनी चाहिए। इसके अलावा दो शिवलिंग, तीन गणेश, दो शंख, दो सूर्य की प्रतिमा भी घर के मंदिर में नहीं होना चाहिए। माँ दुर्गा की प्रतिमा भी एक से ज्यादा नहीं रखनी चाहिए। पूजा घर में माँ दूर्गा की तीन मूर्ति, दो गोमती चक्र इत्यादि को पूजा घर में रखने से परिवार में अशांति फैलती है।

क्या हम घर पर दुर्गा पूजा कर सकते हैं?

घर पर ऐसे करें दुर्गा मां की पूजा: अपने मंदिर मंडप में मां दुर्गा की मूर्ति या तस्वीर लगाएंसजी हुई थाली को चित्र के सामने रखें। दीया, अगरबत्ती और कपूर जलाएं