क्या ब्लड प्रेशर के मरीज कपालभाति कर सकते हैं? - kya blad preshar ke mareej kapaalabhaati kar sakate hain?

यह आसन न केवल ब्लड प्रेशर को प्रभावी ढंग से कम करता है, बल्कि गठिया के दर्द से राहत दिलाने और मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए बेहतर है।

​अधो मुख श्वानासन-

क्या ब्लड प्रेशर के मरीज कपालभाति कर सकते हैं? - kya blad preshar ke mareej kapaalabhaati kar sakate hain?

  1. इस आसन को करने के लिए अपने घुटनों को कूल्हों के अलावा हाथों को कंधे से दूर करके फैलाएं।
  2. अब सांस छोड़ते हुए अपने कूल्हों को फर्श से उठाएं और कोहनी-घुटनों को सीधा करें। इस समय ध्यान रखें कि शरीर उल्टा "वी" बनाता है।
  3. अब अपने हाथों को जमीन में दबाएं और गर्दन को इस तरह लंबा करें कि आपके कान आंतरिक भुजा को छू लें और अपनी नजरों को नाभि की ओर मोड़ लें।
  4. 5-8 सेकंड के लिए इसी मुद्रा में रहें, घुटनों को मोड़ें और पहले जैसी स्थिति में वापस आ जाएं।

फायदे-

इसे अंग्रेजी में डाउनवर्ड फेसिंग डॉग आसन कहा जाता है। हाई ब्लड प्रेशर को मैनेज करने के लिए यह प्रभावी आसनों में से एक है।

​विपरीत करनी आसन (Legs Up The Wall Pose)

क्या ब्लड प्रेशर के मरीज कपालभाति कर सकते हैं? - kya blad preshar ke mareej kapaalabhaati kar sakate hain?

  1. इस आसन को करने के लिए सबसे पहले मैट पर पीठ के बल सीधे लेट जाएं।
  2. अब अपने घुटनों को मोड़ लें।
  3. अंदर की ओर सांस लेना शुरू करें और टांगों को ऊपर की तरफ उठाएं। ध्यान रखें इस वक्त आपके हाथ हिप्स से टिके होने चाहिए।
  4. कुछ सेकंड के लिए पैरों को इसी पोजीशन में रहने दें और फिर धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए इन्हें नीचे लाएं।
  5. अगर आप बिगनर हैं, तो दीवार के सहारे भी इसे कर सकते हैं। ध्यान रहें दीवार और पैरों के बीच कम से कम तीन फीट की दूरी होना जरूरी है।

फायदे-

विपरीत करनी एक ऐसा योग है, जो ब्लड सर्कुलेशन को संतुलित करता है। सिस्टम को डिटॉक्सीफाई करने के अलावा हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने और कम करने में मददगार है।

​शवासन (Corpse Pose)

क्या ब्लड प्रेशर के मरीज कपालभाति कर सकते हैं? - kya blad preshar ke mareej kapaalabhaati kar sakate hain?

  1. इसे करने के लिए सबसे पहले किसी सख्त सतह पर पीठ के बल लेट जाएं और आंखें बंद कर लें।
  2. टांगों के बीच थोड़ी दूरी बना लें। ध्यान रखें कि इस समय आप पूरी तरह से रिलेक्स हों और पैरों के दोनों अंगूठे साइड की ओर झुके हुए हों।
  3. धीरे-धीरे अपने शरीर के हर हिस्से की ओर ध्यान देना शुरू करें। ऐसा करते समय सांस की गति बहुत धीमी होनी चाहिए।
  4. अब आप धीरे-धीरे मेडिटेशन में जाने लगेंगे। जैसे ही आपको आलस आने लगे, तो सांस लेने की गति को तेज कर दें।
  5. 10-12 मिनट के बाद जब शरीर रिलेक्स हो जाए, तो आप अलग ताजगी का अनुभव करेंगे।

फायदे-

यह योगासन न केवल शरीर को ठंडक प्रदान करता है, बल्कि मन को शांत करने के साथ हाई बीपी को नीचे लाने में भी फायदेमंद है।

यहां बताए गए किसी भी योगासन को करने से पहले अपने डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर ले लें। इनमें कुछ आसन ऐसे हैं, जो अस्थमा, अनियंत्रित रक्तचाप, आंखों और कानों की सूजन से पीड़ित लोगों के लिए हानिकारक हैं।

​उत्तानासन (Forward Bent Pose) करने का तरीका

क्या ब्लड प्रेशर के मरीज कपालभाति कर सकते हैं? - kya blad preshar ke mareej kapaalabhaati kar sakate hain?

  1. इसे करने के लिए सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं और दोनों पैरों के बीच एक फीट की दूरी रखें।
  2. गहरी सांस लेते हुए हाथों को नीचे की ओर लाएं। ध्यान रहें, इस समय आपके पैर घुटनों से ना मुड़ें।
  3. इस अवस्था में रहते हुए हाथों से पैरों के अंगूठे को छुएं ।
  4. हाथों को पीछे की तरफ ले जाएं और एड़ी के ऊपरी हिस्से को पकड़ने का प्रयास करें।
  5. कमर को मोड़ते हुए धीरे-धीरे आगे की ओर झुकें। इस स्थिति में 8-10 सांसों तक रुकें और फिर धीरे-धीरे पहले जैसी स्थिति में वापस आ जाएं।
  6. इसी प्रक्रिया को आप तीन से चार बार दोहरा सकते हैं।

उत्तानासन के फायदे-

इसे पादहस्तासन के रूप में भी जाना जाता है। इसे करने से प्रतिरक्षा प्रणाली तो मजबूत होती ही है साथ ये तनाव को कम कर मन को शांत करने के लिए भी अच्छा है।

क्या ब्लड प्रेशर के मरीज कपालभाति कर सकते हैं? - kya blad preshar ke mareej kapaalabhaati kar sakate hain?

How To Control Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए योगा का सहारा लिया जा सकता है.

Yoga For High BP:  आज की भागमभाग भरी लाइफ में छोटी छोटी समस्‍याएं कब टेंशन बढ़ा कर आपको बीपी का मरीज बना देती हैं. इस बात का पता ही नहीं चलता. लेकिन योग में आपकी इस समस्‍या का भी हल है. शवासन, अगर इस आसन को रेगुलर 20 मिनट किया जाये तो हाई ब्‍लड प्रेशर नार्मल (Normal Blood Pressure) होता है. महज शवासन ऐसा आसन है, जिसे किसी भी उम्र के लोग कर सकते हैं. पर हां, सावधानी के साथ :-

Horoscope 2020! छोड़िए और आने वाले साल को बेहतर बनाने के लिए ये Resolution लीजिए

क्या होते हैं हाई बीपी के लक्षण (High Blood Pressure: Symptoms)

- बार-बार सिरदर्द हाई ब्लड प्रेशर का लक्षण हो सकता है.
- मानसिक तनाव की स्थिति बनी रहने के कारण भी ब्लड प्रेशर हाई होना शुरू हो जाता है. 
- नसों में झनझनाहट महसूस होना भी आपके ब्लड प्रेशर से जुड़ा हुआ हो सकता है. ऐसे में डॉक्टरी सलाह जरूर लें.
- अचानक से ब्लड प्रेशर हाई होने पर मिलती हो सकती है.
- हाई ब्लड प्रेशर होने पर कार्डियोवास्‍कुलर सिस्‍टम में उतार-चढ़ाव होता है. 
- बीपी बढ़ जाने पर सांस लेने में परेशानी महसूस हो सकती है.

New Year 2020: सिंगल हैं, तो कुछ इस खास अंदाज में मनाए नए साल का जश्न...

सर्दियों में बीपी बढ़ने के कारण (Causes Of Increasing BP In Winter)

- सर्दियों में क्योंकि आप कम एक्टिव होते हैं. ऐसे में ब्लड प्रेशर बढ़ने की संभावना बढ़ जाता है. 
- ब्लड प्रेशर बढ़ने से स्ट्रोक, हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट का खतरा बढ़ जाता है.
- सर्दियों में तापमान कम होने से नसों में ब्लड सरकुलेट करने में थोडी परेशानी हो सकती है क्योंकि सेल्स संकरी हो सकती हैं. ऐसे में संकरी शिराओं और धमनियों में ब्लड सर्कुलेशन के लिए अधिक बल की आवश्यकता होती है. इससे ब्लड प्रेशर बढ़  सकता है.
- सर्दियों में शरीर तापमान मैनेज करने के लिए ब्लड सर्कुलेशन के लिए अधिक बल लगाना पड़ता है और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है.

Weight Loss: वजन घटाने के दौरान ये गलतियां करना आपके लिए हो सकता है खतरनाक! बना सकती हैं बीमार

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के लिए करें ये योग (Yoga For High Blood Pressure)

Blood Sugar: सुबह की एक गलती बढ़ा सकती है डाइबिटीज का खतरा, तेजी से बढ़ने लगता है वजन!

यूं करें शवासन 


-पीठ के बल लेटकर जाएं और दोनों पैरों में जितना हो सके दूरी बना लें.
-पैर के पंजे बाहर और एडि़यां अंदर की तरफ हो रखें.
-दोनों हाथों को सीधा कर लें. अंगुलियों को मोड़ लें और गर्दन सीधी रखें.
-आंखें बंद करें और पैर के अंगूठे से सिर तक का भाग ढीला छोड़ दें.
-अब ध्‍यान अपनी सांस प्रक्रिया पर लगाएं. महसूस करें कि दोनों नासिकाओं से श्‍वास अंदर-बाहर आ रही है.
-कुछ देर बाद सीने और नाभि पर ध्यान लगाएं. मन से सारे विचार निकाल दें और आपका ध्यान सिर्फ शरीर पर लगाएं.

यह भी पढ़ें

  • क्या ब्लड प्रेशर के मरीज कपालभाति कर सकते हैं? - kya blad preshar ke mareej kapaalabhaati kar sakate hain?
    Trigraha Yoga: साल का आखिरी त्रिग्रही योग खोलेगा इन 5 राशियों की किस्मत, जानिए उनके नाम
  • क्या ब्लड प्रेशर के मरीज कपालभाति कर सकते हैं? - kya blad preshar ke mareej kapaalabhaati kar sakate hain?
    बच्चों के साथ किए जा सकते हैं ये 5 योगासन, पैरेंट्स ही नहीं अब पूरे परिवार की सेहत रहेगी अच्छी 
  • क्या ब्लड प्रेशर के मरीज कपालभाति कर सकते हैं? - kya blad preshar ke mareej kapaalabhaati kar sakate hain?
    Baba Ramdev के बताए इस योगासन से दूर हो सकती हैं शरीर की कई दिक्कतें, जानिए कैसे करें यह आसन 

रहें सावधान
-आसन के दौरान अपनी आंखें बंद ही रखें.
-योगासन करते हुए शरीर को ढीला छोड़ देना जरूरी है.

(अस्वीकरण: यहां दी गई सामग्री या सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

और खबरों के लिए क्लिक करें

क्या ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है पनीर? जानें वजन घटाने से लेकर कई शानदार फायदे

बच्चें हो रहे हैं जिद्दी, नहीं खाते हैं खाना, तो अपनाएं ये ट्रिक्स, रहेंगे हेल्दी

डाइबिटीज में खतरनाक हो सकती हैं ये 5 गलतियां, बढ़ा सकती हैं ब्लड शुगर लेवल, ऐसे करें कंट्रोल...

सिरदर्द के ये 5 अजीब कारण जानकर हो जाएंगे हैरान! बचाव के लिए जानना जरूरी

यंग एज में ये 5 गलत आदतें उम्र बढ़ने के साथ आएंगी याद, गंभीर बीमारियों का खतरा

नींबू पानी वजन घटाने में है मददगार, साइडइफेक्ट जानकर भी रह जाएंगे हैरान

सर्दियों में स्वस्थ रहने में मदद करेंगे ये 5 टिप्स, कई बीमारियां रहेंगी दूर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

yoga and meditationYoga and bodyYoga for High Blood PressureYoga

टिप्पणियां

पढ़ें देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News) | शिक्षा समाचार (Education News), शहर (City News), बॉलीवुड, चुनाव 2022 और राजनीति के समाचार at NDTV.in

क्या कपालभाति करने से बीपी बढ़ता है?

कपालभाति प्राणायाम आपके आते-जाते ब्लड सर्कुलेशन में एक आराम पैदा करता है। ये आपके ब्लड सर्कुलेशन को सही करता है और हाई बीपी को कम करने में मदद करता है।

बीपी बढ़ने पर कौन सा व्यायाम करना चाहिए?

हाइपरटेंशन के मरीजों के लिए बालासन योग (चाइल्ड पोज) फायदेमंद होता है। यह उच्च रक्तचाप को बढ़ावा देने वाले विभिन्न कारकों से राहत देने में आपकी मदद कर सकता है। यह आसन तनाव को कम करने के साथ पूरे शरीर में रक्त परिसंचरण में सुधार करता है। गर्दन और कंधों से तनाव कम करने में भी इस योग को काफी कारगर माना जाता है।

बीपी के लिए कौन सा योगा है?

अनुलोम विलोग योग करें: ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए योग बेहद असरदार है। अगर आपका ब्लड प्रेशर हाई रहता है तो 5-5 मिनट तक अनुलोम विलोम योग करें। अनुलोम-विलोम एक ऐसी एक्सरसाइज है जिसे करने से लंग्स हेल्दी रहते हैं और बॉडी में ऑक्सीजन का प्रवाह सुचारु रूप से होता है। इसे करने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल होता है।

कपालभाति करने से कौन कौन से रोग ठीक होते हैं?

रोजाना कपालभाति करने से लिवर और किडनी से जुड़ी समस्या ठीक होती है। शरीर में ऊर्जा का स्तर बनाए रखने के लिए यह आसन बहुत फायदेमंद है। नियमित रूप से कपालभाति करने से आंखों के नीचे कोले घेरों की समस्या भी खत्म हो जाएगी। आपके ब्लड सर्कुलेशन को ठीक रखने और मेटाबॉलिज्म में सुधार करने के लिहाज से कपालभाति बहुत फायदेमंद है।