किस करने से क्या बीमारी होता है? - kis karane se kya beemaaree hota hai?

  • हेल्थ
Kiss करने से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां, जानिए Lip और French किस के साइड इफेक्ट

By

Swati agarwal

-

February 12, 2021

0

2247

Facebook

Twitter

Pinterest

WhatsApp

किस करने से क्या बीमारी होता है? - kis karane se kya beemaaree hota hai?

वैसे तो प्यार करने के लिए कोई दिन या महीना मायने नहीं रखता लेकिन फरवरी (February) का महीना प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है. फरवरी में वेलेंटाइन-डे (Valentine Day) सेलिब्रेट किया जाता है और लोग अपने पार्टनर से प्यार का इजहार अपने अंदाज में करते हैं. वेलेंटाइन-डे को सिर्फ विदेशों में नहीं बल्कि भारत में भी मनाया जाने लगा है. वेलेंटाइन-वीक (Valentine Week) की रौनक बाजारों में अलग ही देखने को मिलती है. इसी क्रम में बात करेंगे किस-डे (Kiss Day) की. 13 फरवरी को किस-डे मनाया जाएगा और प्यार करने वाले लोग अपने पार्टनर को किस करके प्यार का इजहार करते हैं. वैसे तो हर किसी का प्यार करने का अंदाज अलग होता है.

किस करने से क्या बीमारी होता है? - kis karane se kya beemaaree hota hai?
कोई पार्टनर को फ्रेंच किस (French Kiss) कोई लिप किस (Lip Kiss) तो कोई गाल और माथे पर किस करना पसंद करता है. अगर आप भी अपने पार्टनर को किस करने के बारे में सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि किस (Kiss) करने से आप कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं.

किस करने के नुकसान (Kiss Side Effects)

इन्फ्लुएंजा संक्रमण
अगर आपका पार्टनर इन्फ्लुएंजा संक्रमण (Influenza Infection) से पीड़ित है तो भूलकर भी उसे किस ना करें. क्योंकि ऐसा करने से आपको मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, बुखार और गले में खराश हो सकती है. ये संक्रमण बलगम या लार से फैलता है इसलिए ऐसे लोगों को किस ना करें.

हर्पीस संक्रमण
एक-दूसरे को किस (kISS) करने से हर्पीस संक्रमण (Herpes Infection) फैल सकता है. ये एक तरह का वायरल संक्रमण है और इसकी चपेट में आने से मुंह के आस-पास गहरे निशान पड़ जाते हैं.

अल्सर
किस करने से सिफलिस नाम की बीमारी फैल जाती है और इस बीमारी के कारण मुंह में छोटे-छोटे अल्सर हो जाते हैं. हालांकि, सिफलिस की चपेट में आने के बाद डॉक्टर से पूछकर एंटीबायोटिक ले सकते हैं.

मैनिंजाइटिस बैक्टीरिया
किस करना भले ही अपने पार्टनर के प्रति प्यार जताने का एक जरिया है लेकिन इससे मैनिंजाइटिस बैक्टीरिया (Meningitis Bacteria) फैलता है और इससे पीड़ित व्यक्ति को गर्दन में जकड़न, बुखार व सिरदर्द जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

बैक्टीरियां
कई लोगों के मसूढ़ों और दांतों में तमाम तरह की परेशानियां होती हैं और अगर आप ऐसे व्यक्ति को किस करते हैं तो इससे आपको भी समस्या हो सकती है. दरअसल, किस करने से मुंह के बैक्टीरियां (Bacteria) फैल जाते हैं और आपके पार्टनर को भी दांतों में दिक्कत हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः- इन 10 बॉलीवुड स्टार्स ने मचाया तहलका, पानी के अंदर हॉट हसीनाओं को किया Kiss

  • TAGS
  • kiss
  • kiss day kab hai
  • kiss side effects
  • Kiss के नुकसान
  • types of kiss
  • Valentine day
  • Valentine Week

Facebook

Twitter

Pinterest

WhatsApp

Previous articleवृषभ राशि के लिए शुभ फलदायी है दिन, जानें 13 फरवरी शनिवार का राशिफल

Next articleखुशखबरीः इस दिन से पटरी पर दौड़ेंगी सभी ट्रेनें! जानें भारतीय रेलवे का प्लान

Swati agarwal

किस न सिर्फ एक हेल्दी रिलेशनशिप, बल्कि इसके सेहत से जुड़े भी कई फायदे बताए जाते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, एक रोमांटिक किस शरीर से 2 से 26 कैलोरी तक घटा सकता है. पार्टनर के अलावा परिवार के सदस्यों या दोस्तों को दिए जाने वाले किस के भी कई मानसिक और शारीरिक फायदे होते हैं. किस-डे के मौके पर जानते हैं कि साइंस इस विषय पर क्या कहता है.

सिफलिस के लक्षण- बुखार, सिर दर्द, गले में खराश, लिम्फ नोड में सूजन, बाल झड़ना, शरीर में दर्द, थकान, असामान्य धब्बे, फुंसी या मस्से, आंखों का कमजोर होना, दिल का कमजोर होना, मानसिक बीमारी, ब्रेन डैमेज और यादाश्त का कमजोर होना इसके प्रमुख लक्षण हैं. इसका इलाज भी कुछ एंटीबायोटिक दवाओं के जरिए किया जा सकता है.

Photo: Getty Images 

क्या आप एक ही स्ट्रॉ से कोक पीते हैं, क्या आप एक ही चम्मच से आइसक्रीम खाते हैं…तो सावधान हो जाएं। चूमने से फैलने वाली इस बीमारी को ‘किसिंग डिजीज’ कहा जाता है। दिल्ली के राजन बाबू इंस्टीट्यूट ऑफ पल्मोनरी मेडिसिन एंड ट्यूबरकुलोसिस में मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनुराग शर्मा ने बताया कि किसिंग डिजीज को मेडिकल भाषा में इंफेक्शियस मोनोन्यूक्लियोसिस या ग्लैंड्यूलर फीवर कहा जाता है।

किस करने से क्या बीमारी होता है? - kis karane se kya beemaaree hota hai?

डॉक्टर शर्मा के मुताबिक, ‘किसिंग डिजीज कई वायरस से फैल सकती है, लेकिन 90 फीसदी मामलों में देखा गया है कि यह बीमारी एपस्टीन बार वायरस ((ईबीवी)) से फैलती है, जिसकी वजह मनुष्य की लार है। जब चुंबन के समय एक व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति से संपर्क में आता है, तब यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में चला जाता है और फिर पूरे शरीर में फैल जाता है। अमेरिकी संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक, किसिंग डिजीज को ह्यूमन हर्पीज 4 भी कहा जाता है। यह वायरस हर्पीज फैमिली का वायरस है। डॉ. अनुराग ने कहते हैं कि यह बीमारी स्वयं सीमित बीमारी (self limiting disease) है, लेकिन सपोर्टिव ट्रीटमेंट से यह ठीक भी हो जाती है।

किस करने से क्या बीमारी होता है? - kis karane se kya beemaaree hota hai?

कैसे फैलता है यह वायरस?
एपस्टीन बार वायरस आमतौर पर युवाओं और किशोरों को प्रभावित करता है। बच्चे अगर संक्रमित भी होते हैं तो उनमें लक्षण कम नजर आते हैं, जबकि बुजुर्गों में संक्रमण की आशंका कम होती है। यह वायरस ब्लड ट्रांसमिशन, सेक्शुअल कॉन्टैक्ट, खांसने और छींकने से फैलता है।

किस करने से क्या बीमारी होता है? - kis karane se kya beemaaree hota hai?

क्या है बचाव?
किसिंग डिजीज का कोई विशेष इलाज नहीं है। यह एक वायरल डिजीज है, जहां एंटीबायोटिक काम नहीं करती है। इसलिए बीमारी का इलाज सप्रोर्टिव ट्रीटमेंट से होता है। आमतौर पर 1 महीने में इस बीमारी के सभी लक्षण चले जाते हैं। डॉ. अनुराग ने बताया कि इस बीमारी से बचने के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनी है। इससे निम्न तरीकों को अपना कर बचा जा सकता है-
वायरस के शरीर में प्रवेश होने के 1 हफ्ते तक थकान, शरीर में दर्द और गले में दर्द के साथ बुखार जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। गले में दर्द होने पर कम बोलें। गुनगुने पानी के गरारे करें।

  • ओरल और अन्य हाइजीन का ख्याल रखें।
  • परिवार में किसी को अपने झूठे बर्तन किसी को इस्तेमाल न करने दें।
  • किसी दूसरे का गिलास इस्तेमाल न करें।
  • दूसरों के साथ खाना और ड्रिंक शेयर न करें।

किसिंग डिजीज जिसे इंफेक्शियस मोनोन्युक्लीयोसिस भी कहा जाता है, एक इंफेक्शन से होने वाली बीमारी है। इसके मामले भारत में कम देखने को मिलते हैं। थोड़ी सावधानी के साथ इस बीमारी से बचा जा सकता है।

किस करने से नुकसान क्या होता है?

किस करने से होती हैं ये बीमारियां.
इन्फ्लूएंजा संक्रमित व्यक्ति को किस करने से बचें ... .
मुंह के आस-पास पड़ जाते हैं निशान ... .
मुंह में हो जाते हैं अल्सर ... .
गर्दन में जकड़न और बुखार ... .
मसूढ़ों और दांतों से जुड़ी हो सकती हैं प्रॉब्लम.

लड़कियों को किस करने से क्या फायदा होता है?

किस करने के फायदे (Kiss Karne Ke Fayde).
1)रिलीज होते हैं हैपी हॉर्मोन किस करने से ब्रेन से हैप्पी हॉर्मोन ऑक्सीटोसिन, डोपामीना और सेरोटोनिन रिलीज होते हैं। ... .
2) एंजायटी और स्ट्रेस होता है कम ... .
3) इम्यूनिटी होती है मजबूत ... .
4) कम होता है एलर्जी का खतरा ... .
5) हो जाती है फेस एक्सरसाइज ... .
6) बर्न हो जाती हैं कैलोरी.

बहुत देर तक किस करने से क्या होता है?

हैप्पी हार्मोन्स- किसिंग आपके ब्रेन को कैमिकल्स का एक कोकटेल रिलीज करने के लिए ट्रिगर करता है, जिससे आपको अच्छी फीलिंग्स आती है. इसमें ऑक्सीटोसिन, डोपामिन और सेरोटोनिन जैसे कैमिकल्स होते हैं, जो आपकी भावनाओं और जुड़ाव को मजबूत बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

लड़के लड़कियों को किस क्यों करते हैं?

होंठ पर चुंबन अपने किसी फ्रेंड के होठों पर किस करने का मतलब होता है कि आप उसके साथ डेट पर जाने के लिए तैयार हैं। हालांकि प्रेम संबंधों में और वैवाहिक संबंधों में इसका मतलब स्नेह के साथ शारीरिक संबंधों की ओर बढ़ना होता है। सेक्स के दौरान कामुकता बढ़ाने के लिए भी होठों का चुंबन लिया जाता है।