घर में हनुमान जी की कौन सी तस्वीर लगानी चाहिए? - ghar mein hanumaan jee kee kaun see tasveer lagaanee chaahie?

Which Hanuman Photo is Good for Home: वास्‍तु के अनुसार हनुमानजी की तस्‍वीर घर में लगाने से आपके घर से सभी प्रकार के संकट और बाधाएं दूर होती हैं। ऐसी मान्यता है कि हनुमानजी की तस्‍वीर लगाने से किसी प्रकार की बुरी शक्तियां दूर रहती हैं। तो देखिए वास्‍तु के अनुसार घर में कैसी हनुमानजी की तस्‍वीर लगानी चाहिए।

दक्षिणमुखी हनुमानजी

घर में हनुमान जी की कौन सी तस्वीर लगानी चाहिए? - ghar mein hanumaan jee kee kaun see tasveer lagaanee chaahie?

वास्तु के अनुसार हनुमानजी का चित्र हमेशा दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए लगाना चाहिए। यह चित्र बैठी मुद्रा में लाल रंग का होना चाहिए। दक्षिण दिशा की ओर मुख करके हनुमानजी का चित्र इसलिए अधिक शुभ है क्योंकि हनुमानजी ने अपना प्रभाव सर्वाधिक इसी दिशा में दिखाया है। हनुमानजी का चित्र लगाने पर दक्षिण दिशा से आने वाली हर बुरी ताकत हनुमानजी का चित्र देखकर लौट जाती है। इससे घर में सुख और समृद्धि बढ़ती है। ऐसा करने से अगर मंगल आपका अशुभ है तो, वो शुभ परिणाम देने लगेगा। हनुमानजी का आशीर्वाद आपको मिलने लगेगा। साथ ही पूरे परिवार का स्वास्‍थ्‍य अच्छा रहेगा। यह मंगलदोष दूर करता है।

उत्तरामुखी हनुमानजी

घर में हनुमान जी की कौन सी तस्वीर लगानी चाहिए? - ghar mein hanumaan jee kee kaun see tasveer lagaanee chaahie?

हनुमानजी की जिस फोटो में उनका मुख उत्तर दिशा की ओर होता है। या फिर आप हनुमानजी की तस्‍वीर ऐसे लगाएं कि वह उत्‍तर दिशा की तरफ देख रहे हों, वह उत्तरामुखी हनुमानजी का स्वरूप है। इस स्वरूप की पूजा करने पर सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है। मां लक्ष्‍मी भी आपसे प्रसन्‍न रहती हैं।

पंचमुखी हनुमानजी

घर में हनुमान जी की कौन सी तस्वीर लगानी चाहिए? - ghar mein hanumaan jee kee kaun see tasveer lagaanee chaahie?

वास्तुविज्ञान के अनुसार पंचमुखी हनुमानजी की मूर्ति जिस घर में होती है, वहां उन्नति के मार्ग में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और धन संपत्ति में वृद्धि होती है। यदि भवन में गलत दिशा में कोई भी जल स्रोत हो तो इस वास्तु दोष के कारण परिवार में शत्रु बाधा, बीमारी व मनमुटाव देखने को मिलता है। इस दोष को दूर करने के लिए उस भवन में ऐसे पंचमुखी हनुमानजी का चित्र लगाना चाहिए, जिनका मुख उस जल स्रोत की ओर देखते हुए हो। यदि आपको लगता है कि, आपके घर पर नकारात्मक शक्तियों का असर है तो, आप हनुमानजी का शक्ति प्रदर्शन की मुद्रा में चित्र लगाएं। आप चाहे तो, पंचमुखी हनुमानजी का चित्र मुख्य द्वार के ऊपर लगा सकते हैं या ऐसी जगह लगाएं, जहां से यह सभी को नजर आए। ऐसा करने से घर में किसी भी तरह की बुरी शक्ति प्रवेश नहीं करेगी।

रामदरबार

घर में हनुमान जी की कौन सी तस्वीर लगानी चाहिए? - ghar mein hanumaan jee kee kaun see tasveer lagaanee chaahie?

बैठक रूम में जहां आपके घर मेहमान आकर बैठतें हों, वहां पर आप श्रीराम दरबार का फोटो लगाएं, जिसमें हनुमानजी प्रभु श्रीरामजी के चरणों में बैठे हुए हैं। इसके अलावा बैठक रूम में पंचमुखी हनुमानजी का चित्र लगा सकते है। पर्वत उठाते हुए हनुमानजी का चित्र या श्रीराम भजन करते हुए हनुमानजी का चित्र लगा सकते हैं। रामदरबार घर में लगाने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

पर्वत उठाते हुए हनुमान का चित्र

घर में हनुमान जी की कौन सी तस्वीर लगानी चाहिए? - ghar mein hanumaan jee kee kaun see tasveer lagaanee chaahie?

यदि यह चित्र आपके घर में है तो आपमें साहस, बल, विश्‍वास और जिम्मेदारी की भावना का विकास होगा। आप किसी भी परिस्‍थिति से घबराएंगे नहीं और तुरंत ही उसका समाधान हो जाएगा। वीर हनुमान की पूजा से भक्तों को भी साहस की प्राप्ति होती है।

उड़ते हुए हनुमान

घर में हनुमान जी की कौन सी तस्वीर लगानी चाहिए? - ghar mein hanumaan jee kee kaun see tasveer lagaanee chaahie?

यदि यह चित्र आपके घर में है तो आपकी उन्‍नति, तरक्की और सफलता को कोई रोक नहीं सकता। आपमें आगे बढ़ने के प्रति उत्साह और साहस का संचार होगा। निरंतर आप सफलता के मार्ग पर बढ़ते जाएंगे।

श्रीराम भजन करते हुए हनुमानजी

घर में हनुमान जी की कौन सी तस्वीर लगानी चाहिए? - ghar mein hanumaan jee kee kaun see tasveer lagaanee chaahie?

यदि यह चित्र आपके घर में है तो आपमें भक्ति और विश्‍वास का संचार होगा। यह भक्ति और विश्‍वास ही आपके जीवन की सफलता का आधार है। इससे एकाग्रता और शक्ति भी बढ़ती है।

सफेद हनुमान

घर में हनुमान जी की कौन सी तस्वीर लगानी चाहिए? - ghar mein hanumaan jee kee kaun see tasveer lagaanee chaahie?

नौकरी और प्रमोशन पाने के लिए हनुमानजी की ऐसी फोटो लगाएं, जिसमें उनका स्वरूप सफेद हो। आपने देखी भी होगी ऐसी तस्‍वीर, जिसमें उनके शरीर पर सफेद बाल हैं।

राम मिलन हनुमान

घर में हनुमान जी की कौन सी तस्वीर लगानी चाहिए? - ghar mein hanumaan jee kee kaun see tasveer lagaanee chaahie?

हनुमानजी राम के गले मिल रहे हैं। यह भी अद्भत चित्र है जिससे परिवार में एकता और समाज में मिलनसार स्‍वभाव बना रहता है। इससे प्रेम के भाव का विकास होता है।

ध्यान करते हनुमानजी

घर में हनुमान जी की कौन सी तस्वीर लगानी चाहिए? - ghar mein hanumaan jee kee kaun see tasveer lagaanee chaahie?

ऐसे हनुमान जो आंख बंद कर ध्यान कर रहे हैं। यह चित्र लगाने से आपके मन में भी शांति और ध्यान का विकास होगा। हालांकि यह चित्र तब ही लगाएं जबकि आपको ध्यान और मोक्ष जैसी कोई चाहत हो।

संकटमोचन हनुमान

घर में हनुमान जी की कौन सी तस्वीर लगानी चाहिए? - ghar mein hanumaan jee kee kaun see tasveer lagaanee chaahie?

दाएं घुटने के बल पर बैठे और आशीर्वाद देते हुए हनुमानजी का चित्र आपने देखा ही होगा, यह संकटमोचन हनुमान का चित्र है। इसे घर में दक्षिण दिशा में लगाने से किसी भी प्रकार का संकट द्वार पर नहीं फटकता है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

घर में हनुमान जी का कौन सा चित्र लगाना चाहिए?

पंचमुखी हनुमान (panchmukhi hanuman) कहते हैं जिस घर में हनुमान की पंचमुखी तस्वीर होती है, उस घर में कभी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती. पंचमुखी तस्वीर लगाने से घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

हनुमान जी की फोटो का मुंह किधर होना चाहिए?

वास्तु के अनुसार हनुमानजी की फोटो हमेशा दक्षिण दिशा की ओर देखती हुई लगानी चाहिए। इससे घर में सुख और समृद्धि बढ़ेगी। दक्षिण दिशा की ओर मुख करके हनुमानजी फोटो इसलिए अधिक शुभ है क्योंकि हनुमानजी ने अपना प्रभाव सर्वाधिक इसी दिशा में दिखाया है।

हनुमान जी की कौन सी मूर्ति रखनी चाहिए?

वास्‍तुशास्‍त्र के मुताबिक हनुमानजी की प्रतिमा दक्षिण द‍िशा में लगानी चाहिए। लेकिन इस द‍िशा में जो भी प्रतिमा या फोटो लगाएं उसमें हनुमानजी बैठी हुई मुद्रा में होने चाहिए। कहा जाता है क‍ि इस द‍िशा में हनुमान जी का प्रभाव अध‍िक होना चाहिए

हनुमान जी की कौन सी मूर्ति घर में नहीं रखनी चाहिए?

घर में हनुमान जी की कौन सी मूर्ति नहीं रखनी चाहिए हनुमान जी की तस्वीर या प्रतिमा जिसमें वे संजीवनी पर्वत लेकर उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, ऐसे चित्र या प्रतिमा में उड़ते हुए दिखने के कारण ऐसी मान्यता है कि यह अस्थिरता का प्रतीक होता है और इसलिए हमें इन्हें घर में नहीं रखना चाहिए