फिटकरी को चेहरे पर दिन में कितनी बार लगाना चाहिए? - phitakaree ko chehare par din mein kitanee baar lagaana chaahie?

चेहरे को बेदाग और चमकदार बनाने के लिए आप घर पर ही एक खास तरह का पानी बना सकती हैं। विधि जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल। 

रोज सुबह उठने के तुरंत बाद चेहरा साफ करना सभी की आदत होती है। मगर चेहरा साफ करने के लिए पानी कैसा होना चाहिए, क्‍या आपने कभी इसके बारे में सोचा है? दरअसल, इस बात का त्वचा पर बहुत फर्क पड़ता है कि आप सुबह उठते ही चेहरे को साफ करने के लिए क्या तरीका अपना रहे हैं। 

यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि बाजार में ढेरों ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स मिल रहे हैं, जो स्किन को बहुत सारे लाभ पहुंचाते हैं। मगर आप यदि कोई सस्ता और असरदार नुस्खा तलाश रही हैं, जो आपकी त्वचा को एक साथ कई फायदे पहुंचाए, तो इसके लिए आप घर पर एक खास पानी तैयार कर सकती हैं। 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं 'फिटकरी के पानी' की। त्वचा के लिए फिटकरी के ढेरों फायदे हैं, खासतौर पर अगर आप फिटकरी के पानी से चेहरे को साफ करती हैं, तो चेहरा बेदाग और चमकदार होने के साथ ही जवां-जवां नजर आएगा। 

इस विषय पर हमारी बातचीत डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर अमित बांगिया और ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से हुई है। चलिए हम आपको फिटकरी के पानी के फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- कच्‍चे दूध से पाएं गोरी-चमकदार त्वचा, जानें टिप्‍स

फिटकरी को चेहरे पर दिन में कितनी बार लगाना चाहिए? - phitakaree ko chehare par din mein kitanee baar lagaana chaahie?

कैसे करें फिटकरी के पानी को चेहरे पर इस्तेमाल? 

सामग्री 

  • 1 ब्लॉक फिटकरी 
  • 1 बड़ा बाउल पानी 
  • 5 ड्रॉप टी-ट्री ऑयल 

विधि 

फिटकरी के ब्लॉक को पानी में 2 घंटे तक डिप करके रखें। फिर इसमें टी-ट्री ऑयल मिक्‍स करें। इसके बाद इस पानी में सादा पानी भी मिलाएं और फिर सुबह उठने के तुरंत बाद इससे चेहरे को साफ करें। 

डॉक्टर अमित बांगिया कहते हैं- 'अगर आपकी ड्राई स्किन है तो आपको हफ्ते में केवल एक बार ही फिटकरी के पानी से चेहरा धोना चाहिए। वहीं अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है, तो आप हफ्ते में 3 बार चेहरे को फिटकरी के पानी से वॉश कर सकती हैं। इस बात का भी ध्‍यान रखें कि आपको डायरेक्‍ट एल्‍यूम वॉटर स्किन पर लगाने की जगह, पहले उसे सादे पानी के साथ डायल्यूट कर लें।'  

इसे जरूर पढ़ें- पाना चाहती हैं दमकती त्वचा तो बेसन से 10 मिनट में करें फेशियल

फिटकरी को चेहरे पर दिन में कितनी बार लगाना चाहिए? - phitakaree ko chehare par din mein kitanee baar lagaana chaahie?

फिटकरी के पानी के फायदे जानें- 

ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ फिटकरी के पानी को चेहरे पर इस्तेमाल करने के फायदे बताती हैं- 

  • फिटकरी के पानी में विटामिन-सी होता है। ऐसे में अगर आपके चेहरे पर पिगमेंटेशन की समस्या है, तो फिटकरी के पानी से चेहरा साफ करने पर यह समस्या काफी हद तक कम हो जाती है। 
  • फिटकरी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह त्वचा की सूजन को भी कम करती है। ऐसे में अगर आपके चेहरे पर पिंपल हैं और उनमें सूजन है, तो फिटकरी का पानी उसे भी कम करता है। 
  • फिटकरी में एंटी-बैक्‍टीरियल गुण भी होते हैं, चेहरे पर अगर आप फिटकरी का पानी इस्तेमाल करती हैं, तो किसी भी प्रकार का संक्रमण फैलने से बचता है। 
  • स्किन टैनिंग की समस्या भी फिटकरी के पानी से कम हो जाती है। अगर आप केवल फिटकरी के पानी में कॉटन बॉल्स को डिप करके चेहरे को वाइप करती हैं, तो टैनिंग काफी हद तक कम हो जाती है। 
  • अगर आपकी त्वचा ऑयली है और इस वजह से आपको ओपन पोर्स की समस्या सता रही है, तो आपको फिटकरी के पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। फिटकरी का पानी त्वचा का अतिरिक्त ऑयल भी कंट्रोल करता है।  
  • अगर आपके चेहरे पर किसी भी प्रकार का घाव है, तो फिटकरी के पानी से चेहरे को वॉश करने पर वह घाव सूख जाता है।  

किसे नहीं करना चाहिए फिटकरी के पानी का इस्तेमाल? 

अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आपको चेहरे पर फिटकरी का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। फिटकरी से त्वचा पर रैशेज भी आ सकते हैं। 

वहीं अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो फिटकरी का पानी आपकी त्वचा को भी अधिक ड्राई कर देता है, क्योंकि इसमें एल्‍यूमीनियम होता है। 

नोट- त्वचा पर फिटकरी के पानी का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपनी त्वचा का टाइप जाने लेना बहुत जरूरी होता है। साथ ही, आपको किसी स्किन एक्सपर्ट से परामर्श करने के बाद ही फिटकरी का पानी त्वचा पर लगाना चाहिए। 

यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी में। 

Image Credit: Shutterstock, Freepik

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

फिटकरी को चेहरे पर दिन में कितनी बार लगाना चाहिए? - phitakaree ko chehare par din mein kitanee baar lagaana chaahie?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

क्या हम रोजाना चेहरे पर फिटकरी लगा सकते हैं?

फिटकरी एंटीबायोटिक, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीऑक्सीडेंट गुणों के साथ ही एंटी-ट्राइकोमोनस, एस्ट्रिंजेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है। जिससे त्वचा पर फिटकरी लगाना बहुत फायदेमंद माना जाता है।

फिटकरी को दिन में कितनी बार लगाना चाहिए?

इस मिश्रण को त्वचा पर लगाएं और कुछ समय तक छोड़ दें. फिर 10 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें. आप इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते हैं.

चेहरे पर फिटकरी कब लगाना चाहिए?

रोज सुबह पानी में फिटकरी घोल कर फेस वॉश करने से दाग-धब्बों को दूर किया जा सकता है. इसके अलावा आप फिटकरी को फेस पैक की तरह भी लगा सकते हैं. इसके लिए 1 चम्मच फिटकरी पाउडर में 1 चम्मच जतून का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद ताजे पानी से मुंह धो लें.

फिटकरी से चेहरा कैसे गोरा करें?

फिटकरी से चेहरा साफ होता है रात भर फिटकरी का चूरा बनाकर उसे पानी में भिगोकर रख दें और चेहरा धो लें. फिर मुंह साफ करें और देखें कि कैसे चेहरा गोरा बन जाता है. अगर कहीं भी दाग धब्बे हैं या एक्ने हैं तो इस पानी से धोने से आपका चेहरा साफ होगा.