अंग्रेजी में संज्ञा के कितने प्रकार होते हैं? - angrejee mein sangya ke kitane prakaar hote hain?

Kinds Of Noun (संज्ञा के प्रकार)
Noun निम्नलिखित 5 भाग होते हैं l
1- Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा),
2- Common Noun (जातिवाचक संज्ञा)
3- Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा),
4- Material Noun (पदार्थवाचक संज्ञा)
5- Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)

1- Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा)

Proper Noun वह noun है जो किसी विशेष व्यक्ति, स्थान, या वस्तु के लिए प्रयुक्त होता है l
जैसे:-
1- व्यक्ति के नाम – Ram, Shyam, Mohan, Sohan.
2- स्थान के नाम- Agra, Bombay, Delhi
3- वस्तु के नाम – Table, Black-board, Stone, Fan
4- दिन, महीनो, तथा त्योहारों के नाम- Sunday, Monday, March, June, Diwali, Holi, Dashera

Note (विशेष)
1-Proper Noun का पहला अक्षर Capital होता है l
जैसे:-
Ram, Mathura, Ramayan, Sunday.
2-Proper Noun सदैव singular number में होता है l और इनके साथ सामान्यत: किसी article का प्रयोग नहीं होता है परन्तु कुछ nouns के पहले ‘the’ article का प्रयोग अवश्य किया जाता है l
a- नदियों, पहाड़ो, झीलों, समुद्रो, महानगरो, के नाम से पहले जैसे:-
The Gange, the Himalayas, the Indian Ocean
b- कुछ प्रान्तों तथा देशों के पहले जैसे:-
The Punjab, The United States
c- धार्मिक ग्रंथो के नाम के पहले जैसे:-
The Ramayan, the Gita, the Quran, the Bible.
d- समाचार पत्रों, मुख्य इमारतों तथा जहाजों के नाम से पहले जैसे:-
The Hindustan Times, The Tajmahal, The Victory (जहाज)
e- जब Proper Noun का प्रयोग Common Noun की तरह होता है तो जैसे:-
Kalidas is the Shakespeare of India.

2- Common Noun (जातिवाचक संज्ञा)


किसी एक विशेष व्यक्ति, वस्तु, या स्थान का ज्ञान नहीं करता वरन उससे एक ही जाति की सब वस्तुओं तथा व्यक्तियों का बोध कराने वाले noun को ही Common Noun कहते है l
जैसे:-

1- वस्तुओ के नाम- Table, chair, pen, book, box.
2- व्यक्ति तथा पशु-पक्षी- Boy, girl, man, woman, horse, cow, elephat, parrot, bird, kite.


Note (विशेष)
1- जब Proper, Material, और Abstract Noun के पहले कोई भी article (a, an, the) प्रयोग हुआ हो या वे बहुवचन में प्रयुक्त हुए हो तो इनको Common Noun समझ जाता है l
जैसे:-
1- Kalidas is the Shakespeare of India.
2-
2- जब किसी Proper Noun से व्यक्तियों अथवा वस्तुओ की एक class का बोध हो तो उसे Common Noun समझा जाता है l
जैसे:-
 He is the Great Khali.
 3- जब Collective Noun एक से अधिक group प्रकट करें तो वह Common Noun हो जाता है l
 जैसे:-
 There are forty classes in my class.

3- Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा)


किसी एक विशेष व्यक्ति, वस्तु के समूह को ही Collective Noun कहते है l
जैसे:-
class, army, flock, family, committee, crowd, bu7nch, government, council


Note (विशेष)
1- जब Collective Noun किसी विशेष झुण्ड, या समूह का बोध करता है तो वह Proper Noun होता है l

 जैसे:-
 Simon Commission, The Indian Team, The Ideal Navy

4- Material Noun (पदार्थवाचक संज्ञा)


एसे Nouns जिनसे किसी धातु या पदार्थ का बोध होता है जिससे की दूसरी चीजें बनाई जा सकती हैं Material Nouns कहलाते है l
जैसे:-

Gold, silver, copper, stone, water, oil, wood, etc.

5- Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)


जिस noun से किसी गुण, दशा अथवा कार्य का बोध होता है , उसे Abstract Noun कहते है l अर्थात एसे nouns जिनको हम न तो छू सकते है और न ही देख सकते है केवल महशूस कर सकते है
 जैसे:-

Honesty, cleverness, wisdom, beauty, slavery, childhood, movement, revenge etc.

Next Page

प्रिय पाठक! Learnenglishgrammar.in में आपका स्वागत हैं, Learnenglishgrammar.in एक सरल और आसान Language में English Grammar सीखने की Website हैं, यहाँ पर आप Parts of Speech (शब्द- भेद), Tense (काल), Letter- Writing (पत्र- लेखन), Essay (निबंध), English Grammar (अंग्रेजी- व्याकरण), Voice (वाच्य), Sentence (वाक्य), etc. (इत्यादि) की जानकारी सरल और आसान भाषा में पा सकते हैं। आज हमलोग जिस Topic के बारे में पढ़ेंगे वह हैं – Types of Noun in Hindi and English with Definitions (परिभाषाओं के साथ हिंदी और अंग्रेजी में संज्ञा के प्रकार) ।

तो चलिए सबसे पहले हम जानते हैं Noun के बारे में की What is Noun? (संज्ञा क्या हैं?)

In Hindi Grammar, noun is also called संज्ञा, the main purpose of the noun is to help to structure a sentence and provides the complete information of a person place or thing. It is an important part of speech.

Hindi Grammar में, Noun को संज्ञा भी कहते है, Noun वाक्य संरचना में Help करता है, Noun (संज्ञा) का उद्देश्य है कि किसी भी व्यक्ति, स्थान और वस्तु की पूरी जानकारी प्रदान करता है। संज्ञा PARTS OF SPEECH का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Mahatma Gandhi-महात्मा गांधी, India-भारत, Boy-लड़का, Tree-पेड़, Student-विद्यार्थी, Crowd-भीड़, Honesty-ईमानदारी, Beauty-सौंदर्य, Etc.

Old English Grammar में संज्ञा के 5 प्रकार तथा आधुनिक English Grammar में 3 अलग- अलग प्रकार बताये गए हैं, यहाँ पर हम एक-एक करके दोनों Types ( According to old English grammar 5 types of noun and according to modern English Grammar 3 types of Noun) के बारे में पढ़ेंगे-

किसी व्यक्ति, स्थान शहर, देश, दिन, महीना इत्यादि के खास नाम को Proper Noun कहते हैं । Proper Noun का पहला अक्षर capital होता है ।

The Proper Noun is the name of a particular person, place, day, month or thing etc. The 1st letter of Proper noun is always capital.

Proper nouns (व्यक्तिवाचक संज्ञा ) are words which indicate a place, living being or thing.

व्यक्तिवाचक संज्ञाएं (Proper nouns) ऐसे शब्द हैं जो किसी स्थान, जीवित प्राणी या वस्तु का संकेत देते हैं।

ऊपर के वाक्यों में आए शब्द Ramesh, Ram तथा Mr Prasad किसी खास व्यक्ति के नाम हैं, Bombay तथा Patna किसी खास शहर के नाम हैं, Bihar एक खास राज्य का नाम है, England किसी खास देश का नाम है,  Sunday किसी खास दिन का नाम है तथा March किसी खास महीने का नाम है । ये सभी शब्द Proper Nouns हैं ।

Examples of Common Noun: boy, female, cat, dog, bird, snake, guy, desk, pen, e-book, river, mountain, city, united states of America, etc.

Note: Sita, Geeta और Mala से का खास लड़कियों बोध होता है,  अतः ये Proper noun है । परंतु Girl कहने से किसी खास लड़की का बोध न होकर किसी भी लड़की का बोध होता है । अतः girl एक common Noun है ।

  • Leeta is a proper noun, but the girl is a common noun.
  • Sanoj is a proper noun, but the boy is a common noun.
  • Patna is a proper noun, but the city is a common noun.
  • Bihar is a proper noun, but the state is a common noun.
  • Soti is a proper noun, but the dog is a common noun.
  • India is a proper noun, but the country is a common noun.
  • The Ganga is a proper noun, but the river is a common noun.

More Examples of Common noun(जातिवाचक संज्ञा के और उदाहरण)-

River- नदी
University- विष्वविद्यालय
Dog- कुत्ता
Country- देश
City- शहर

Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा)

Collective noun की परिभाषा (First Definition of Collective noun)

जिस Noun(संज्ञा) से एक ही तरह के व्यक्तियों or वस्तुओं के समूह का बोध होता है, उसे Collective Noun(समूहवाचक संज्ञा) कहते हैं ।

A collective noun(समूहवाचक संज्ञा) is the name of a number of humans or things(व्यक्तियों or वस्तुओं) taken together and spoken of as one complete.

Collective noun की परिभाषा (Second Definition of Collective noun)

वैसा संज्ञा जिससे पूरे समूह का बोध हो उसे समूहवाचक संज्ञा(collective noun) कहते है।

Name has been assigned to some special groups is called a collective noun.

Collective noun की परिभाषा (Third Definition of Collective noun)

वैसी संज्ञा जिससे पूरा समूह का बोध होता है उसे हम समूहवाचक संज्ञा (Collective Noun) कहते है.

The Noun which denotes a group of person or other creature or collection of things is called Collective Noun(समूह वाचक संज्ञा).

Examples of Collective Noun: magnificence (वर्ग), crowd (भीड़), navy (सेना), team (दल), circle of relatives (परिवार), committee (समिति), mob (भीड़), bunch (गुच्छा), lock (क्रूड), etc.

‘Military’ कहने से सैनिकों के समूह का बोध होता है । ‘Crowd ‘ कहने से व्यक्तियों के समूह का बोध होता है । इसी प्रकार उपर्युक्त अन्य शब्द किसी – न- किसी समूह का बोध कराते हैं । अतः वे Collective Nouns(समूहवाचक संज्ञा) हैं ।

More Examples of Collective Noun(समूहवाचक संज्ञा के और उदाहरण)-

Herd- गाय जैसे घरेलू जानवरों का समूह
Nation- एक ही शासन के अंतर्गत लोगों का समूह
Flock- पक्षियों, भेड़, बकरी जैसे जानवरों का झुंड जो एक साथ रहते, चरते और सफर करते हैं.
Team- ऐसे व्यक्तियों का समूह जो एक साजा मकसद के लिये एक साथ हों – जैसे क्रिकेट टीम.
Fleet- जहाजों या एक ही माहिक के वाहनों का समूह

Material Noun (द्रव्यवाचक संज्ञा)

Material Noun की परिभाषा (Frist Definition of Material Noun)

जिस Noun से किसी द्रव्य पदार्थ का बोध होता है, जिसे मापा या तौला जाता है, किंतु गिना नहीं जाता है, जिससे विभिन्न वस्तुओं का निर्माण होता है, उसे Material Noun(द्रव्यवाचक संज्ञा) कहते हैं ।

The Noun from which there is a sense of a matter, which is measured or weighed, but not counted, from which various objects are made, is called Material Noun.

Material Noun की परिभाषा (Second Definition of Material Noun)

एक Material Noun (द्रव्यवाचक संज्ञा) एक भौतिक पदार्थ का नाम है।

A Material Noun is the name of a material object.

Material Noun की परिभाषा (Third Definition of Material Noun)

वैसी संज्ञा(Noun) जिससे द्रव्य का बोध हो material noun (द्रव्य वाचक संज्ञा )कहलाता है.

The Noun which denotes the materials is called material noun(द्रव्य वाचक संज्ञा).

Examples of Material Noun: water, milk, timber (लकड़ी), gold (सोना), iron (लोहा), stone (पत्थर), rice, ink, sugar (चीनी), oil (तेल), paper (कागज), ghee, wheat (गेहूं), flour (आटा), bread (रोटी), chalk (खली), meat (मांस), Silver (चाँदी), brass (पीतल), pulse (दाल), wool (ऊन), etc.

Note: wood material Noun है, परंतु इससे निर्मित chair, desk, bench, residence इत्यादि common Nouns(जातिवाचक संज्ञा) हैं ।

More Examples of Material Noun(द्रव्य वाचक संज्ञा के और उदाहरण)-

Cotton dresses are very cheap and comfortable.
My mom purchased a gold ring for me.
I drink milk in the silver glass.
My father has a shop for diamonds.
Calcium is a good mineral for health.

Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)

Abstract Noun की परिभाषा (First Definition of Abstract Noun in Hindi and English)

उस गुण अवस्था, विचार या भाव के नाम को Abstract Noun कहते हैं जिसे देखा या छुआ नहीं जा सकता है, सिर्फ अनुभव किया जा सकता है ।

An Abstract Noun(भाववाचक संज्ञा) is the name of some best, state, feeling or idea that we can simplest consider or experience however can’t see or touch.

Abstract Noun की परिभाषा (Second Definition of Abstract Noun in Hindi and English)

वैसी संज्ञा जो गुण, दशा और कार्यकलाप को दर्शाता है उसे भाववाचक संज्ञा (Abstract Noun) कहते हैं.

The Noun which denotes quality, condition and action is called abstract Noun(भाववाचक संज्ञा).

Abstract Noun की परिभाषा (Third Definition of Abstract Noun in Hindi and English)

किसी व्यक्ति या वस्तु के गुण, कर्म या अवस्था का बोध करने वाले शब्द Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)कहलाते हैं।

A noun denoting an idea, quality, or state rather than a concrete object is called an abstract noun(भाववाचक संज्ञा).

Examples of Abstract Noun: goodness ( अच्छाई ), kindness ( दयालुता ), darkness ( अंधेरापन ), foolishness ( मूर्खता ), greatness ( महानता ), illness ( बीमारी ), weak spot ( कमजोरी ), richness ( धनाढयता ), sweetness (ईमानदारी ), bravery ( बहादुरी ), know-how ( बुद्धिमान ), beauty ( सुंदरता ), reality ( सचाई ), laughter ( हँसी ), love ( प्यार ), sleep ( नींद ), demise (मृत्यु), teens ( जवानी ), poverty ( गरीबी ), warmness ( गर्मी ), boyhood ( लड़कपन ), adolescence ( बचपन ), friendship ( दोस्ती ), and many others.

Notes: Arts एवं Sciences के नाम भी Abstract Nouns हैं। जैसे grammar, physics, Chemistry, song, records, and so forth.

Use of Abstract Noun in the Sentence for Examples-

Love is an uncontrollable desire.
My determination is to get higher education.
Freedom fighters have sacrificed their lives during Independence of India.
Weekends are the source of great joy for children.
Greenery in the environment is natural beauty.

अभी तक आपने पढ़ा की पुराने अंग्रेजी व्याकरण के अनुशार संज्ञा के 5 प्रकार(According to old English grammar 5 Types of Noun in Hindi and English), पर अब हम पढ़ेंगे आधुनिक अंग्रेजी व्याकरण के अनुशार संज्ञा के 3 प्रकार(According to Modern English grammar 3 types of noun in Hindi and English)।

3 Types of Noun in Hindi and English (हिंदी और अंग्रेजी में संज्ञा के 3 प्रकार)

आधुनिक English Grammar में Noun के निम्नलिखित तीन भेद बताए गए।

According to Modern English Grammar, There are 3 types of noun-

  1. Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा)
  2. Countable Noun (गणनीय संज्ञा)
  3. Uncountable Noun (अगणनीय संज्ञा)

अंग्रेजी में संज्ञा के कितने प्रकार होते हैं? - angrejee mein sangya ke kitane prakaar hote hain?

Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा)

Proper Noun की परिभाषा (First Definition of Proper Noun)

किसी व्यक्ति, स्थान शहर, देश, दिन, महीना इत्यादि के खास नाम को Proper Noun कहते हैं । Proper Noun का पहला अक्षर capital होता है ।

The Proper Noun is the name of a particular person, place, day, month, or thing, etc. The 1st letter of Proper noun is always capital.

Proper Noun की परिभाषा (Second Definition of Proper Noun)

Proper nouns (व्यक्तिवाचक संज्ञा ) are words which indicate a place, living being or thing.

व्यक्तिवाचक संज्ञाएं (Proper nouns) ऐसे शब्द हैं जो किसी स्थान, जीवित प्राणी या वस्तु का संकेत देते हैं।

Take a look below to sentences (इन वाक्यों को देखो) :

  • Ramesh lives in Bombay.
  • Ram comes from England.
  • Patna is the capital of Bihar.
  • Mr Prasad came here on Sunday in March.

ऊपर के वाक्यों में आए शब्द Ramesh, Ram तथा Mr Prasad किसी खास व्यक्ति के नाम हैं, Bombay तथा Patna किसी खास शहर के नाम हैं, Bihar एक खास राज्य का नाम है, England किसी खास देश का नाम है,  Sunday किसी खास दिन का नाम है तथा March किसी खास महीने का नाम है । ये सभी शब्द Proper Nouns हैं ।

More Examples of Proper noun(व्यक्तिवाचक संज्ञा के और उदाहरण)-

Ganga- गँगा
Delhi University- दिल्ली विष्वविद्यालय
Shatabdi Express- शताब्दी एक्सप्रेस
Chandigarh- चंडीगढ़
Qutub Minar- क़ुतुब मिनार

Countable Noun (गणनीय संज्ञा)

Countable Noun की परिभाषा (First Definition of Countable Noun)

वैसी चीजें जिनकी गिनती हो सके तथा जिनका Plural बन सके उन्हें Countable Noun (गणनीय संज्ञा) कहते हैं।

Things which can be counted and have plural forms also are called Countable Noun (गणनीय संज्ञा).

Countable Noun की परिभाषा (Second Definition of Countable Noun)

गणनीय संज्ञा उसे कहा जाता है जिन्हें गिना जा सकता है।

Countable nouns are those that can be counted.

Take a look below to sentences (इन वाक्यों को देखो) :

  • I have a cap.
  • You have two caps.
  • He has a pen.
  • She has several pens.
  • Mohan has a box.
  • Sohan has many boxes.
  • We have a ball.
  • They have balls.

ऊपर के वाक्यों में आए शब्द cap, Caps, pen, pens, box, boxes, ball, balls Countable Nouns हैं। Can, pen, box तथा ball की गिनती कर सकते हैं तथा इनका plural (बहुवचन) भी बना सकते हैं, अर्थात इनके पहले One, two, many इत्यादि लगाए जा सकते हैं।

Examples of Countable Noun: book, pen, student, doctor, cat, woman, etc.

Uncountable Noun (अगणनीय संज्ञा)

Uncountable Noun की परिभाषा (First Definition of Uncountable Noun)

वैसी चीजें जिनकी गिनती नहीं की जा सकती उन्हें Uncountable Noun (अगणनीय संज्ञा) कहते हैं ।

Things which cannot be counted are called Uncountable Noun (अगणनीय संज्ञा).

Uncountable Noun की परिभाषा (Second Definition of Uncountable Noun)

अगणनीय संज्ञा (Uncountable Noun) वस्तुओं, अवधारणाओं, चीजों आदि के नाम हैं, जिन्हें हम गिन नहीं सकते।

Uncountable Noun (अगणनीय संज्ञा) are the names of objects, concepts, things, etc. which we cannot count.

Take a look below to sentences (इन वाक्यों को देखो) :

  •  I have oil.
  • There is milk.
  • You have rice.
  •  Give me ink.

इन वाक्यों में आए शब्द oil, rice, Milk तथा ink Uncountable Nouns हैं । Uncountable Nouns की हम गिनती नहीं कर सकते और न इनके पहले a या an लगाते हैं । जैसे एक दूध, दो दूध नहीं कहते तथा a rice या an oil भी नहीं लिखते हैं ।

Examples of Uncountable Noun: milk, sugar, honesty, water, swimming, history, English, information.

FAQ’s on Types of Noun

What are the 5 types of nouns?

The 5 types of nouns are following-

  1. Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा)
  2. Common Noun (जातिवाचक संज्ञा)
  3. Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा)
  4. Material Noun (द्रव्यवाचक संज्ञा)
  5. Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)

How can you identify a noun?

We can identify a noun in the following ways-

  • A noun is the name of person, place, animal, or thing.
  • A noun is a naming word.

Which type of noun is the bank?

The bank is the proper noun because, The Proper Noun is the name of a particular person, place, day, month, or thing, etc.

Conclusion (निष्कर्ष) of Types of Noun in Hindi and English

तो friends उम्मीद हैं आपलोगो को सबकुछ समझ में आ गया होगा, पर फिर भी अगर आपलोगो को कोइ Problem हैं तो आप निचे Comment करके मुझसे पूछ सकते हैं ताकि मैं आपकी Problems का समाधान कर सकू। अभी- अभी आपलोगो ने पढ़ा की Types of Noun in Hindi and English with Definitions (परिभाषाओं के साथ हिंदी और अंग्रेजी में संज्ञा के प्रकार) अगर आपलोगो को किसी और Topic के बारे में पढ़ना हैं तो आप मुझे कमेंट कर के या Contact us Page पे जाकर मुझसे बता सकते हैं। मेरा नाम AK Sharma (Alok Kr. Sharma) हैं और मैं इस ब्लॉग का Owner या Founder हूं। मैं एक Blogger, Web Developer, Webmaster और Graduate (English)हूं।

इंग्लिश में संज्ञा कितने होते हैं?

1) Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा ) . 2) Common Noun (जातिवाचक संज्ञा ). 3) Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा ). 4) Material Noun (द्रववाचक संज्ञा ).

संज्ञा किसे कहते हैं और कितने प्रकार के होते हैं?

किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं। जैसे - पशु (जाति), सुन्दरता (गुण), व्यथा (भाव), मोहन (व्यक्ति), दिल्ली (स्थान), मारना (क्रिया)। जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, भाव या दशा, धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं

इंग्लिश में संज्ञा को क्या कहते हैं?

A noun is a word such as 'woman', 'guilt', or 'John' which is used to refer to a person or thing.