फोटो खींचकर गूगल पर सर्च कैसे करें? - photo kheenchakar googal par sarch kaise karen?

हेलो दोस्तों कैसे हो आप उम्मीद है आप सब बढ़िया होंगे खैर अब काम की बात करते हैं सायद आपको नहीं पता कि Google par photo kaise upload karte hain लेकिन आपको अब चिंता करने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि आज में आपको Google par photo upload karne ka tarika बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपनी picture google image search में देख सकेंगे। वैसे एक बात बताइए आप अपना फोटो गूगल में क्यों डालना चाहते हो ? हो सकता है ये आप मुझे नहीं बताना चाहते होंगे। कोई बात नहीं चलो में बताता हूँ।

आज का समय internet का है और हर कोई चाहता है कि उसकी अपनी कोई पहचान हो, इंटरनेट पर लोग आपके बारे में जाने, आपकी फोटो को देखें और देखकर इम्प्रेस हो जाएँ।

हम सब जानते हैं कि google पूरे वर्ल्ड का टॉप search engine है मतलब इंटरनेट पर गूगल को पूरे विश्व में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।

इससे पहले कि में आपको Google me apna photo kaise dale इसके बारे में बतायुं उससे पहले एक बात बिल्कुल साफ कर देना चाहता हूँ कि कोई भी व्यक्ति गूगल पर अपनी picture डायरेक्ट नहीं डाल सकता।

क्योंकि यह कोई वेबसाइट नहीं है सिर्फ एक search engine है जिस पर picture upload नहीं कर सकते बल्कि गूगल पर अपनी इमेज डालने के लिए कुछ अलग तरीके होते हैं जिनके बारे में आगे पढने वाले हैं।

गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करे (Google par photo kaise dale hindi):

इंटरनेट पर फोटो डालना बहुत ही आसान होता है बस आपको अपनी image किसी अच्छे सोशल मीडिया sites जैसे Facebook, Twitter, Google+, Pinterest, Instagram इत्यादि।

वैसे आपको वो सारे तरीके बता देता हूँ जिनके माध्यम से आप अपना image google में ला सकते हैं वो तरीके निम्नलिखित हैं –

1. Facebook
2. Twitter
3. Pinterest
4. Instagram
5. Blog website

यह वो 5 सबसे बढ़िया तरीके हैं जिन्हें अपनाकर आप google में फोटो अपलोड कर सकते हैं ऐसा नहीं है कि सिर्फ इतने ही तरीके हों बल्कि इनके अलावा भी और भी बहुत से तरीके हैं लेकिन वो थोड़ा आपके लिए कठिन हो सकते हैं या फिर ये कहना भी सही रहेगा कि वो तरीके ऊपर बताये गए तरीकों से आसान नहीं हैं।

इसलिए चलिए ऊपर बताये गए तरीकों के बारे में एक एक करके जानते हैं और सीखते हैं कि इन तरीकों को उपयोग करके Google par photo kaise upload kare.

1. Facebook:

इसके लिए आपका फेसबुक पर एकाउंट बना होना चाहिए यदि नहीं बना है तो आपको बना लेना चाहिए और अपने account को open करके उसमें प्रोफाइल picture upload कर दीजिये और उस फोटो को अपने दोस्तों के साथ share कर दीजिये जिससे आपकी image पर likes भी मिल जायेंगे और google में भी आपकी फोटो image search में आ जाएगी।

लेकिन Facebook पर फोटो upload करने से पहले आपको उस picture का नाम जरुर रखना होगा जिसके लिए आप कोई नाम भी लिख सकते हैं। जब आपकी picture FB पर upload हो जाएगी तो उसके कुछ दिनों बाद google index कर लेगा और वह गूगल के इमेज सर्च पेज में आ जाएगी। फिर जब भी कोई गूगल पर search करेगा तो आपकी फोटो दिखाई देने लग जाएगी।

2. Twitter:

ये भी एक सोशल मीडिया साईट हैं जहाँ पर आप अपना account बनाकर अपनी प्रोफाइल पिक्चर upload कर सकते हैं। Twitter account में जाकर आप अपनी फोटो को upload करके अपने दोस्तों के साथ share कर दीजिये फिर जैसे ही आपकी पिक्चर को देखेगा तो उसे अपनी इमेज सर्च में शामिल कर लेगा लेकिन इसमें भी अपनी फोटो upload करने से पहले आपको उसका कोई अच्छा सा नाम देना बहुत जरुरी है।

इसके बाद कुछ दिन बाद आपकी image google में नजर आने लगेगी, और यदि कोई उस नाम से सर्च करेगा जो आपने फोटो को दिया है तो वो उसे गूगल में आ जाएगी।

3. Pinterest:

ये भी एक बहुत बढ़िया सोशल प्लेटफार्म है जिस पर सबसे ज्यादा इमेज को upload किया जाता है, आप भी अपनी फोटो अपलोड करके गूगल में ला सकते हैं बस इसके लिए आपको Pinterest पर अपना account बनाना होगा और बढ़िया सी प्रोफाइल इमेज सेट करनी है और अपनी फोटो को डालकर पिन कर देना है।

इतना करने के बाद आपकी फोटो एक या दो दिन के बाद गूगल में सर्च करने पर आने लगेगी जिसे आप खुद search करके देख सकेंगे और यदि और कोई सर्च करेगा तो उसे भी आपकी फोटो गूगल में दिखाई देगी।

4. Instagram:

Instagram के एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल में install करके उस पर account बना लीजिये और एक बढ़िया सी फोटो खींचकर अपनी प्रोफाइल picture में upload कर दीजिये।

इसके बाद आपको जो फोटो google में लानी है उसे instagram पर शेयर कर दीजिये फिर कुछ ही घंटों में जब आप उस फोटो को गूगल में सर्च करेंगे तो आपको अपना फोटो दिखाई देने लग जायेगा। इसका मतलब ये नहीं है कि वो सिर्फ आपको ही सर्च करने पर दिखेगी बल्कि जो भी google में search करेगा उसे आपकी फोटो दिखाई देगी।

5. Blog Website:

अब में आपको सबसे आखिरी तरीका बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपनी फोटो गूगल में अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको अपना एक ब्लॉग बनाना है और उसमें उस फोटो को डाल दीजिये जिसे आप google image search में दिखाना चाहते हैं।

ब्लॉग बनाने के किसी तरह का कोई पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं इसे आप फ्री बना सकते हैं। Blog बनाने के लिए निम्नलिखित वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं –

  • Blogger.com
  • WordPress.com

आप ऊपर बताई गयी दोनों वेबसाइट में से किसी पर भी account बना सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री में लेकिन में आपको यही सलाह दूँगा कि आप अपना ब्लॉग बनाने के लिए Blogger का ही उपयोग करें क्योंकि ये WordPress से काफी आसान है।

लेकिन ध्यान रहे ब्लॉग बनाने के लिए एक Gmail id की आवश्यकता पड़ती है, यदि आपके पास पहले से है तो उसी से ब्लॉग बना सकते हो और यदि आपके पास Gmail की ID नहीं है तो आपको बनानी पड़ेगी।

यदि आपको इसके बारे में नहीं पता तो चिंता मत कीजिये क्योंकि इसके बारे में मैंने अलग से स्टेप by स्टेप जानकारी दी जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते हैं google पर email id कैसे बनाते हैं

और यदि आपको blog बनाने के बारे में नहीं मालूम तो आप इसे open करके पढ़ सकते हैं Blogger पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाया जाता है

यदि आप ब्लॉग बनाकर उस पर कोई भी फोटो upload करते हो तो गूगल आपकी फोटो को बहुत जल्दी अपनी image search में सामिल कर लेता है इसलिए ये तरीका सबसे बढ़िया माना जाता है अपनी image को google में दिखाने के लिए।

तो दोस्तों ये 6 तरीके मैंने आपको बताये जिनके द्वारा google पर अपनी picture upload कर सकते हैं। मुझे लगता है कि अब आपको किसी से भी यह पूछने की जरुरत नहीं पड़ेगी कि google par photo upload kaise kare या google me photo kaise save kare क्योंकि ये सारी जानकारी में आपको दे चुका हूँ।

मुझे पता है आपको upload image on google online वाली ये जानकारी बहुत पसंद आई है तो चलिए अब में आपसे एक मदद चाहता हूँ और मुझे पूरा यकीन है आप मेरी मदद जरुर करेंगे और google pe photo kaise dale इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ Facebook पर जरुर शेयर करेंगे।

फोटो से किसी व्यक्ति की पूरी डिटेल कैसे निकाले?

गूगल इमेजेस (Google Images) वेबसाइट पर जाएँ: आपके वेब ब्राउज़र में images.google.com पर जाएँ। अब आपको यहाँ पर गूगल सर्च फील्ड नजर आएगी। सर्च फील्ड के दांये तरफ मौजूद कैमरा बटन (Camera button) को क्लिक करें: यहाँ से आप इमेज का इस्तेमाल करके खोज कर सकते हैं।

गूगल में इमेज द्वारा सर्च कैसे करें?

किसी वेबसाइट पर मौजूद इमेज की मदद से खोजना.
अपने Android फ़ोन पर, Google app या Chrome ऐप्लिकेशन खोलें..
उस वेबसाइट पर जाएं जहां इमेज मौजूद है..
इमेज को दबाकर रखें..
Google Lens की मदद से इमेज खोजें पर टैप करें. ... .
खोज के मिलते-जुलते नतीजे देखने के लिए, सबसे नीचे की ओर स्क्रोल करें..

गूगल फोटो कैसे खोलें?

पहला चरण: अपने खाते की जांच करना.
अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें..
अपने Google खाते में साइन इन करें..
सबसे ऊपर, देखें कि आपने उसी खाते में साइन इन किया है या नहीं जिसमें आपने अपनी फ़ोटो का बैक अप लिया है..