एक्सिस बैंक के मालिक का नाम क्या है? - eksis baink ke maalik ka naam kya hai?

axis bank ka malik kaun hai दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप एक्सिस बैंक का मालिक कौन है ये जानना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि Axis bank का पुराना नाम यूटीआई बैंक है यह भारत का प्रमुख निजी क्षेत्र के बैंक है जिस समय इस बैंक का स्थापना किया गया था उस समय इसका नाम यूटीआई रखा गया था जिसे बाद में बदलकर ऐक्सिस बैंक कर दिया गया 


एक्सिस बैंक के मालिक का नाम क्या है? - eksis baink ke maalik ka naam kya hai?


इस बैंक का पंजीकृत कार्यालय अहमदाबाद में है और केंद्रीय कार्यालय मुंबई में है। वर्तमान समय में इस बैंक के पास पुंजी 403.63 करोड है और बैंक की पब्लिक होल्डिंग 53.72% है दोस्तों आइये अब जानते हैं axis bank ka malik kaun hai और एक्सिस बैंक का स्थापना कब हुआ और एक्सिस बैंक की सीईओ कौन है ऐसे तो आप इन सभी सवालों का जवाब जानते होगें अगर आप जानते हैं तो कोई अन्य पोस्ट पढ़ें अगर आप नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें 


एक्सिस बैंक का मालिक कौन है? 


axis bank ka malik kaun hai आइये जानते हैं अगर हम बात करें शेयर के आधार पर इस बैंक का मालिकाना हक की तो जीवन बीमा निगम जिसके पास 9.19% शेयर है इसके बाद यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया का निर्दिष्ट उपक्रम इसके पास 4.68% शेयर है , भारतीय सामान्य बीमा निगम के पास 1.15% शेयर है और न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के पास 0.74% शेयर है इस बैंक की स्थापना आज से 28 वर्ष पूर्व यानि 3 December 1993 को किया गया था इस बैंक का मुख्यालय Mumbai, Maharashtra में स्थित है 


भारत में इस बैंक की 4800 से भी ज्यादा शखाऐ है इसके अलावा 14000 से भी ज्यादा ATM है जो 24 घंटे कार्यरत हैं इस बैंक में 78,300 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं इस बैंक के MD और CEO Amitabh Chaudhry है और इस बैंक के चैयरमेन Shri Rakesh Makhija है साल 2021 तक में इस बैंक का टोटल assets 1,010,325 करोड़ था और Total equity 102,980 करोड़ रूपये था 


Conclusion : 


दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि axis bank ka malik kaun hai मै उम्मीद करता हूँ कि आपको एक्सिस बैंक का मालिक कौन है की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको axis bank ka malik kaun hai की जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट जरूर करें 

एक्सिस बैंक लिमिटेड एक भारतीय निजी बैंक है, जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है. एक्सिस बैंक की स्थापना 3 दिसंबर 1993 को हुई थी. एक्सिस बैंक बड़ी और मध्यम आकार की कंपनियों, एसएमई और खुदरा व्यवसायों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है।

एक्सिस बैंक

प्रकार वाणिज्यिक बैंकउद्योग वित्तीय सेवाएंस्थापित 3 दिसंबर 1993मुख्यालयमुंबई, महाराष्ट्र, भारतशाखाओं की
संख्या4594 (2021)एमडी और
सीईओअमिताभ चौधरीअध्यक्ष श्री राकेश मखीजाकर्मचारियों
की संख्या78,300 (2021)वेबसाइट axisbank.com

Also Read: ICICI बैंक के बारे में जानकारी: आईसीआईसीआई बैंक के अध्यक्ष, सीईओ, मालिक और फुल फॉर्म

Axis Bank का मालिक

जीवन बीमा निगम (9.19%)

यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (एसयूयूटीआई) का निर्दिष्ट उपक्रम (4.68%)

भारतीय सामान्य बीमा निगम (1.15%)

द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (0.74%)

उत्पाद – बैंकिंग, कमोडिटी, क्रेडिट कार्ड, इक्विटी ट्रेडिंग, निवेश प्रबंधन, बंधक ऋण, म्यूचुअल फंड, निजी इक्विटी, जोखिम प्रबंधन, धन प्रबंधन, परिसंपत्ति प्रबंधन

एक्सिस बैंक का इतिहास

एक्सिस बैंक की स्थापना 3 दिसंबर 1993 को UTI बैंक के रूप में हुई थी, और 2 अप्रैल 1994 को बैंक की पहली शाखा का उद्घाटन भारत के तत्कालीन वित्त मंत्री मनमोहन सिंह द्वारा अहमदाबाद में किया गया था।

Also Read: HDFC बैंक के बारे में जानकारी। एचडीएफसी बैंक का मुख्यालय, मालिक, अध्यक्ष और इतिहास

बैंक का पंजीकृत कार्यालय अहमदाबाद में और एक कॉर्पोरेट कार्यालय मुंबई में खोला गया था. UTI बैंक की स्थापना यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (यूटीआई), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), सामान्य बीमा निगम, राष्ट्रीय बीमा कंपनी, द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, द ओरिएंटल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के प्रशासकों द्वारा संयुक्त रूप से की गई थी। 

2005 में UTI बैंक को लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया गया. 2006 में, यूटीआई बैंक ने सिंगापुर में अपनी पहली विदेशी शाखा खोली, और उसी वर्ष बैंक ने शंघाई, चीन में एक कार्यालय खोला. 2007 में, UTI बैंक ने दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर में एक शाखा खोली और हांगकांग में शाखाएँ खोलीं।

जानने आये है तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है, दोस्तों एक्सिस बैंक की शुरुआत वर्ष 1993 में अहमदाबाद, गुजरात से की गई थी यह एक निजी क्षेत्र का बैंक है, और वर्तमान समय में भारतीय लोगों की पसंदीदा बैंक भी बन चुकी है, क्योंकि इस बैंक की शाखाए पुरी देश में उपस्थित है । एक्सिस बैंक का मालिक आदित्य पुरी है, परंतु इस बैंक पर एक व्यक्ति का मालिकाना हक नही है, यानि संपष्ट रूप में बात किया जाए तो एक्सिस बैंक का मालिक आदित्य पुरी के साथ-साथ कई शेयरधारक कंपनिया है, जैसे की भारतीय जीवन बीमा और भारतीय सामान्य बीमा निगम एवं इसी प्रकार कई और व्यक्तियों के साथ-साथ कंपनियां भी शामिल है । अंतत: एक्सिस बैंक से संबंधित अन्य जानकारी के लिए संपूर्ण आर्टिकल को जरूर पढ़े ।



एक्सिस बैंक के मालिक का नाम क्या है? - eksis baink ke maalik ka naam kya hai?
एक्सिस बैंक का मालिक कौन है (Axis Bank Ka Malik Kaun Hai)



1. एक्सिस बैंक की स्थापना कब हुई?


एक्सिस बैंक की स्थापना अहमदाबाद, गुजरात में सन 1993 में की गई थी ।



2. एक्सिस बैंक का मुख्यालय कहां है?


एक्सिस बैंक का मुख्यालय मुंबई, महारास्ट्र में स्थित है, और अभी वर्तमान समय में इस बैंक की शाखाए भारत के प्रत्येक शहर में उपस्थित है ।



3. एक्सिस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


एक्सिस बैंक एक निजी क्षेत्र का बैंक है यानि भारत का प्रमुख प्राइवेट बैंक है, जिसमें कई शेयरधारक कंपनियां और व्यक्ति शामिल है ।



4. एक्सिस बैंक किस देश का बैंक है?


एक्सिस बैंक स्वदेशी प्राइवेट लिमिटेड बैंक है, और इस बैंक के मालिक आदित्य पूरी के साथ-साथ कई शेयर होल्डर कंपनिया है ।



5. एक्सिस बैंक का सीईओ कौन है?


एक्सिस बैंक के सीईओ अमिताभ चौधरी है, इनको इस पद का कार्यभार तीन वर्षो के लिए 1 जनवरी 2019 को दिया गया था, जो की इनका कार्यकाल पुरा होने के क्रम में फिर से तीन सालो के लिए 1 जनवरी 2022 को सीईओ पद का कार्यभार दिया गया है ।



6. एक्सिस बैंक का ओनर कौन है?


एक्सिस बैंक के ओनर आदित्य पुरी है, इसके अलावा इसमें कई शेयरहोल्डर कंपनियां भी शामिल हैं, जिसमे एलआईसी और जीआईसी शामिल है ।



7. एक्सिस बैंक की कुल शाखाए कितनी है?


31 मार्च 2022 के अनुसार देश में एक्सिस बैंक द्वारा 4758 से अधिक शाखाए है और 10,990 से अधिक एटीएम संचालित किए जा रहे है ।

एक्सिस बैंक सरकारी है क्या?

ऐक्सिस बैंक (Axis bank) (पुराना नाम यूटीआई बैंक) भारत का एक प्रमुख निजी क्षेत्र का बैंक है। निजी क्षेत्र में बैंकों की स्थापना पर भारत सरकार की अनुज्ञा के बाद, 1993 यानी अपने कामकाज की शुरुआत के बाद से, निजी क्षेत्र के नए बैंकों में ऐक्सिस बैंक (Axis bank) ही पहला था।

एक्सिस बैंक के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

अमिताभ चौधरी (1 जन॰ 2019–)ऐक्सिस बैंक / सीईओnull

एक्सिस बैंक का फुल फॉर्म क्या है?

Note: एक्सिस बैंक का कोई फुल फॉर्म नहीं है, एक्सिस बैंक का फुल फॉर्म एक्सिस बैंक ही होता है। Axis Bank का Full Form Axis Bank है, हिंदी में एक्सिस बैंक का फुल फॉर्म एक्सिस बैंक है।

एक्सिस बैंक किसकी है?

इस बैंक के मालिक आदित्य पुरी है परन्तु इस पर किसी भी एक व्यक्ति का मालिकाना हक़ नहीं है इसमें कई शेयरधारक कंपनियां जैसे भारतीय जीवन बीमा निगम और भारतीय सामन्य बीमा निगम इसी प्रकार कई और भी व्यक्ति और कंपनियां शामिल है. जो की Axis Bank में शेयरधारक है. और कुछ परसेंट इनका इस बैंक में हिस्सा है.