बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड कैसे बनाएं - baink oph badauda ka eteeem kaard kaise banaen

अगर आप लोग बैंक ऑफ़ बड़ौदा में account use करते है और आप अपनी सुविधा के लिए एटीएम कार्ड use करना चाहते है तो आज के इस article में मै सभी लोगो को बैंक ऑफ़ बड़ौदा में एटीएम के लिए ऑनलाइन  अप्लाई कैसे करना है इस बारे में जानकारी देंगे। BOB ATM kaise banaye।

जब सभी चीजे ऑनलाइन हो गई है तो ऐसे में बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने भी अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए काफी चीजे ऑनलाइन कर दी है, जिसे आप बहुत से काम ऑनलाइन कर सकते है पैसो को लेन देन अपने बैंक के सभी लेनदेन का विवरण इत्यादि चीजे, क्योंकि जब सभी चीजे ऑनलाइन हो गई है तो हम किसी भी चीजों को ऑनलाइन खरीदते है तो उसके लिए हमे एटीएम की जरूरत पड़ती है और अगर आपके पास एटीएम नहीं है तो आप इस पोस्ट में बताये गए प्रोसेस के माध्यम से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अपने एटीएम के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है सीख सकते है और आप अप्लाई भी कर सकते  है।

Bank of Baroda ka ATM kais banaye bankofbaroda.in

अगर आप एटीएम कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको सबसे पहले ये जानना चाहिए की एटीएम कार्ड क्या होता है और इसका इस्तेमाल क्या होगा है, तो अगर एटीएम की बात करे तो ATM का फुल फॉर्म ऑटोमेटेड टेलर मशीन होता है, एटीएम कार्ड एक पिन-आधारित कार्ड है जिसे बैंक द्वारा खाताधारकों को एटीएम में विभिन्न उद्देश्यों के लिए उपयोग करने के लिए जारी किया जाता है।

एटीएम का उपयोग  पैसे निकालने के अलावा, खाताधारक व्यक्तिगत पहचान संख्या (पिन) दर्ज करके खरीदारी करने के लिए, या ऑनलाइन किसी भी ब्यक्ति को पैसे भेजने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं, एटीएम कार्ड आमतौर पर डेबिट कार्ड होते हैं।

आज के ज़माने में जब सभी चीजे ऑनलाइन हो गई है तो ऐसे में हम जब भी किसी भी प्रकार का ऑनलाइन लेन देन करते है जिसमे की हम वस्तु खरीदते समय या ऑनलाइन पढाई के लिए फीस को जमा करने, या आप अपने मोबाइल का रिचार्ज करने में भी एटीएम का इस्तेमाल करते है।

बहुत से लोगो को ये पता नहीं पता होता है की अगर हमारा account बैंक ऑफ़ बड़ौदा में है और हमे अपने बैंक का एटीएम चाहिए होता है तो इसे हम ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते है तो अगर आप जानना चाहते है की ऑनलाइन किस प्रकार से एटीएम के लिए आवेदन करे तो मै आपको जानकारी के लिए बता दूँ की आप अपने एटीएम को ऑनलाइन दो प्रकार से अप्लाई कर सकते है, पहला आप BOB Mobile Banking इस्तेमाल करके और दूसरा तरीका आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके ऑनलाइन एटीएम के लिए आवेदन कर सकते है। 

एटीएम कार्ड के प्रकार का सिलेक्शन करें

दोस्तों जब भी हम एटीएम के लिए आवेदन करने जाते है तो जैसा की आपको पता होगा की एटीएम कई प्रकार के होते है जैसे visa card, मास्टर कार्ड, rupay card, Platinum Card आदि, तो ऐसे में हमे ये नहीं समझ में आता है की हम किस कार्ड के अप्लाई करे इसके सिलेक्शन में लोगो को काफी परेशानी होती है

तो मै आपको बता दूँ की सभी कार्ड की अपनी अपनी अच्छाई और कमियां होती है कुछ लोगो को कोई कार्ड पसंद होता है तो कुछ लोगो को कोई कार्ड पसंद होता है, लेकिन कुछ सामन्य से अंतर् होते है जैसे आप कुछ कार्ड से सिमित लेन देन ही कर पाते है और कुछ कार्ड होते है जिससे आप जितने मर्जी लेन देन करे उसमे आपको कोई भी परेशानी नहीं होती है।

तो अगर आप ये जानना चाहते है की आपके लिए कौन सा कार्ड अच्छा होगा तो मै आपको Visa कार्ड के सलाह दूंगा, की आप ऑनलाइन या ऑफलाइन एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर करे तो आप visa  कार्ड के लिए ही आवेदन करे। .

Online Bob ATM kaise apply kare

तो अगर आप ऑनलाइन तरीके से एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप मुख्य रूप से दो ही तरीको से अप्लाई कर सकते है पहला आप M-Connect Plus Mobile Banking से और दूसरा आप net Banking  के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, तो सबसे पहले हम अजान लेते है की M-Connect Plus Mobile Banking से किस प्रकार से एटीएम के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे।

  • M-Connect Plus Mobile Banking से एटीएम के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में play store को ओपन करे।
  • फिर आप उसमे  M-Connect Plus को सर्च कर और अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर ले
  • और उसे ओपन कर और लॉगिन करे।
  •  अब आप इस पेज में बहुत से ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको card related Service या card service पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल कर आ जायेंगे
  • जिसमे से आपको debit card request पर क्लिक करना है
  • debit card request पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका अकाउंट नंबर सो करेगा।
  • और उसके नीचे आपको अपने कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करना है, जो भी आप एटीएम कार्ड बनवाना चाहते है।
  • और फिर आपको उसी कार्ड को सेलेक्ट कर लेना है।
  • फिर आपसे आपका एड्रेस पूछा जायगा और आप अपने एड्रेस को डाले और प्रोसीड पर क्लिक करे, और फिर  कन्फर्म पर क्लिक करे।
  • फिर आपसे आपका m पिन माँगा जायगा जिसे आप डाल कर ok पर क्लिक कर दे
  • और इस प्रकार से आपका  request सेंड हो जायेगा।

यदि आप नेट बैंकिंग से एटीएम  कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने बैंक में जाकर नेट बंकिन के लिए अप्लाई करना होगा और नेट बैंकिंग मिल जाने के बाद आप आप अपने नेट बंकिन को ओपन करके भी बहुत ही आसानी अपने एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

Offline bank of baroda ka ATM kaise banaye

यदि आप ऑफलाइन एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको आपके बैंक में जाना होगा और आपको एटीएम कार्ड के लिए एक फॉर्म आता है जिसे आप बैंक से ही प्राप्त कर सकते है उसे अच्छे से पढ़ना है और मांगी गई जानकारी को भरना है और आपको अपने बैंक के किसी कर्मचारी को दे देना है। आप केवल इसी प्रकार से ऑफलाइन एटीएम के लिए आवेदन कर सकते है।

एटीएम कार्ड डिलीवर होने का समय 20 – 30 दिन

बहुत से लोगो का ये सवाल होता है की जब हम ऑनलाइन या ऑफलाइन एटीएम के लिए अप्लाई कर देते है तो कितने दिनों के बाद हमारा एटीएम मिलता है या मिलगा, तो मै आपको बता दूँ की ऑनलाइन या ऑफलाइन  एटीएम के लिए आवेदन के बाद लगभग 20 से 30 दिनों के अंदर ही आपके दिए पते पर बैंक के द्वारा भेज दिया जाता है।

Bank of Baroda ATM pin kaise banaye

जब आपका एटीएम आपको मिल जाता है तो आपको सबसे पहले अपना पिन जनरेट करना होता है तभी आप अपने एटीएम का इस्तेमाल कर पाते है, और अगर आप अपने पिन को generate करना चाहते है तो आपको किसी भी नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर जाना होता है और आपको अपने एटीएम मशीन से ही अपने एटीएम का पिन जनरेट कर सकते है।

इस लेख में आपने सीखा Bank of Baroda ATM kaise banaye और How to apply for BOB ATM online onlinebankofbaroda.in  हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा का नया एटीएम कार्ड कैसे बनाएं?

बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?.
स्टेप-1 BOB World एप्प डाउनलोड करें.
स्टेप-2 एप्प में लॉगिन करें.
स्टेप-3 Cards के विकल्प को चुनें.
स्टेप-4 debit card request को चुनें.
स्टेप-5 एटीएम कार्ड का प्रकार चुनें.
स्टेप-6 अपना नाम और पता लिखें.
स्टेप-7 कन्फर्म बटन को चुनें.
स्टेप-8 transaction pin एंटर करें.

मोबाइल से एटीएम कैसे बनाएं?

मोबाइल से एटीएम कार्ड कैसे बनाएं ?.
स्टेप-1 YONO SBI App डाउनलोड करें.
स्टेप-2 योनो एप्प में लॉगिन कीजिये.
स्टेप-3 एप्प मेनू को सेलेक्ट कीजिये.
स्टेप-4 Service Request विकल्प को चुनें.
स्टेप-5 ATM / Debit Card विकल्प को चुनें.
स्टेप-6 प्रोफाइल पासवर्ड एंटर करें.
स्टेप-7 Request New विकल्प को चुनें.

अपना एटीएम कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं?

Online मोबाइल फोन से ATM Card के लिए आवेदन कैसे करें?.
अपने खाता धारक बैंक की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करें।.
अपने बैंक की वेबसाइट के इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करें।.
अब ATM Card services को सिलेक्ट करें।.
Request ATM/Debit Card पर क्लिक करें।.
ओटीपी द्वारा मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें।.

नया एटीएम कार्ड कैसे बनाएं?

इसके लिए आपको अपनी बैंक शाखा के किसी भी एटीएम में जाना होगा। वहां आप कुछ छोटे छोटे स्‍टेप को पूरा करके अपना पिन बना सकते हैं। जैसे ही आप अपना पिन बना लेते हैं तो आप तुरंत इससे अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं। इसके बाद से आपका एटीएम कार्ड पूरी तरह से चालु हो जाता है।