अमूल दूध की कंपनी किसकी है? - amool doodh kee kampanee kisakee hai?

आईये जानते है अमूल किस देश की कंपनी है और अमूल कंपनी की स्थापना किसने की थी. अगर आप Amul Company से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.

Contents

  • 1 अमूल किस देश की कंपनी है
    • 1.1 अमूल कंपनी के फाउंडर कौन है?
    • 1.2 Amul कहाँ की कंपनी है?
    • 1.3 अमूल डेरी का हेडक्वार्टर कहाँ है?
    • 1.4 Amul इंडिया के सीईओ कौन है?

अमूल किस देश की कंपनी है

Amul भारत की कंपनी है. जो दूध, दही, पनीर व अन्य दूध से बने प्रोडक्ट सेल करती है. इसके संस्थापक वर्गीज कुरियन और त्रिभुवनदास किशिभाई पटेल है और ये इंडियन व्यवसायी है इन्होंने इस कंपनी की स्थापना 14 दिसम्बर 1946 को भारत से की थी. Amul कंपनी का मुख्यालय आनंद, गुजरात, भारत में है इस कंपनी के सीईओ आर.एस. सोढ़ी हैं.

कंपनी से जुड़े सवाल देखें:-

  1. अमूल कंपनी के फाउंडर कौन है?

    इसके फाउंडर Verghese Kurien और Tribhuvandas Kishibhai Patel है इन्होंने अमूल कंपनी की शुरुआत 14 दिसम्बर 1946 को गुजरात, भारत से की थी.

    भारत मे सायद ही कोई व्यक्ति होगा जो अमूल कंपनी के बारे में जनता होगा जिसका प्रोडक्ट दूध, दही, लस्सी आदि बाजार में जयदेतर देखने में मिलता है आज उसी अमूल कंपनी के बारे में जानेंगे कि Amul Comapany Kaha Ki Hai, Amul Ka Malik Malik Kaun Hai इसके बारे में पूरी विस्तार जानने वाले है।

    वर्तमान समय में अगर आप शहर में रहते है या गांव में आपके बाजार में जहां दूध, दही आदि समान मिलता है वहाँ आपको अमूल कंपनी का प्रोडक्ट जरूर देखने को मिलता है अमूल कंपनी का ब्रांच भारत के अलग अलग क्षेत्र में स्थित है जिसके वजह से पूरे देश मे इस कंपनी आज पूरे भारत मे नेटवर्क फैला हुआ

    अमूल एक बहुत बड़ी कंपनी है जो आज के समय में भारत के हर एक स्थान पर इसका प्रोडक्ट देखने को मिल जाता है ग्राहकों के बीच इसकी काफी चर्चा हैं क्योंकि अमूल कंपनी अपने प्रोडक्ट को काफी अच्छे तरह से बनाए जाते है ताकि कस्टमर को अच्छा लगे और हमारे प्रोडक्ट से जुड़े रहें

    अमूल का प्रोडक्ट तो सभी लोग यूज किये होंगे लेकिन क्या आपको मालूम है कि अमूल कंपनी का मालिक कौन है तथा यह कंपनी कहाँ की है अगर आप किसी प्रोडक्ट को जयदेतर इस्तेमाल करते है तो आपको उसके बारे में अच्छी तरह से मालूम होनी चाहिए।

    अमूल कंपनी का मालिक कौन है – Amul Company Ka Malik

    अमूल दूध की कंपनी किसकी है? - amool doodh kee kampanee kisakee hai?

    भारत देश को दूध उत्पादन बनने में और किसानों की गंभीर दसा को हमेसा के लिए खत्म करने के लिए वर्गीज कुरियन जी ने डेयरी प्रोडक्ट अमूल ब्रैंड का शुरुआत किया था अमूल कंपनी का मालिक डॉ वर्गीज कुरियन जी है जिन्हें भारत का मिल्क मैन भी कहाँ जाता है वर्गीस कुरियन एक मेकेनिकल इंजीनियर है।

    उसके बावजूद भी दूध उद्योग को देश मे उत्पादन किय यह मद्रास के लोयोला कॉलेज से भौंतिकी से ग्रेजुएशन किया, मद्रास से 85 मेकेनिकल और America की Michigan University से Mechanical Engineering में Master of science की उपाधि लेने के बाद भी डॉ कुरियन ने अपनी किस्मत को दूध उद्योगों में आजमाया अपने मेहनत और विश्वास से इस क्षेत्र में महारात हासिल किया।

    अमूल कंपनी की शुरुआत 4946 में गुजरात के आनंद शहर में हुई थी यह कंपनी शुरू करने के पीछे एक उद्देश्य था कि देश के किसान खुद से दूध उत्पाद करके खुद से घर, बाजार जाकर बेचते थे यही दसा को सुधारने के लिए दूध उद्योग लाया गया आपको बता दे कि 2044 – 2045 के बीच अमूल कंपनी की संपति $3.4 बिलियन डॉलर थी और वर्तमान में माना जाता है कि अमूल की रोज की आमदनी 90 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

    About Amul Company in Hindi

    कंपनी की शुरुआत26 नवंबर 1921हेड क्वाटरआनंद, गुजरातमालिक का नामवर्गीस कुरियनसीईओआर. ऐस. सोढ़ीमूल कंपनीAmulउत्पाद डेरी प्रोडक्ट्सOfficial Websiteamul.com

    अमूल कहाँ की कंपनी है

    जैसा कि हमे मालूम है कि अमूल भारत का एक बड़ी मिल्क कंपनी है जिसका प्रोडक्ट केवल भारत में ही नही बल्कि 60 अलग अलग देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है अमूल गुजरात के आणंद मेँ स्थित है जो पूरे दुनिया मे भारत का सर्वाधिक दूध उत्पादक देश बना दिया है अमूल कंपनी की स्थापना 1946 में एक डेयरी यानि दुग्ध उत्पाद के शकाहारी आन्दोलन के रूप में हुई थी।

    जिसे पशु पालन लोगो ने मिलकर एक बड़ा ब्रांड बना दिया है अमूल कंपनी का मुख्यालय गुजरात के एक डेयरी यानि दुग्ध उत्पाद के सहकारी आन्दोलन के रूप में हुई थी। जो जल्द ही घर घर मे स्थापित एक ब्राण्ड बन गया अमूल का हेडक्वाटर गुजरात राज्य के आणंद जिले में स्थित है।

    अमूल कंपनी कैसे काम करती है

    आपको बता दे कि अमूल कंपनी में लगभग 32 लाख लोग जुड़े है जिससे प्रतिदिन 70 लाख लीटर दूध 4400 गांव के लोग एकत्रित करते है अमूल सभी प्रोसेस को तीन तरीका से विभजित किया जिसमें पहले दूध को पहले गांव में क्वालिटी चेक करने के बाद जिला में भेज दिया जाता था।

    फिर वहां राज्य स्तर पर भेज दिया जाता है जहां पर इसकी पैकिंग किया जाता है फिर वहां से शहर और गांव के बाजार में भेजें जाते है कुछ इसी तरह प्रकिया के बाद दूध लोगो के घर घर पहुचते थे।

    Amul Products/अमूल के प्रोडक्ट्स

    अगर आपको अमूल कंपनी से लगाव है और आप जानना चाहते है अमूल कंपनी कौन कौन से प्रोडक्ट बनाती है तो नीचे देख सकते है अमूल के सभी प्रोडक्ट के बारे में बताया गया है।

    • दूध
    • दूध का पाउडर
    • मक्खन
    • घी
    • चीज़
    • पनीर
    •  दही
    • चॉकलेट
    • श्रीखण्ड
    • आइसक्रीम
    • गुलाब जामुन
    • न्यूट्रामूल आदि

    अमूल कंपनी की सफलता की कहानी

    अमूल कंपनी की शुरुआत गुजरात के छोटे छोटे गांवों गरीब दूध उत्पादको हक दिलवाने के लिए किया गया था यह बात है 1946 कि जब भारत आजाद नही था तब दूध किसानों को मजबूरन दलालों को देना पड़ता था जो किसानों का मेहनत का रकम में से कुछ रकम खुद रख लेते थे।

    लेकिन इसके अलावा भी किसानों के पास कोई उपाय भी नही था किसानों को पूरा अधिकार दिलवाने के लिए त्रिभुवनदास ने सरदार सरदार वल्लभ भाई पटेल और मोरारजी देसाई के साथ अमूल कंपनी का शुरुआत किया।

    अमूल कंपनी का Registration 14 दिसंबर 1946 को एक Corporative कंपनी (जिसे बहुत सारे लोग मिलकर बनाये हो) के आधार पर किया गया कुछ समय बाद त्रिभुवनदास जी के कहने पर वर्गीस कुरियन ने इस कंपनी को जॉइन कर लिया।

    कुरियन जी ने America की Michigan University से Mechanical Engineering में Master of science डिग्री हासिल की है इसके बावजूद भी उन्हीने देश के किसानों के बारे में सोचा कंपनी को ग्रहण किया उस समय Polson Dairy पूरे देश मे कब्जा फैलाया हुआ था।

    उसके बाद किसानों को समझाया गया कि वो अपना दूध Polson Dairy को न देकर दूध हमे दे जिससे आपको अच्छी रकम मिल सके फिर धीरे धीरे गरीब किसानों को अमूल कंपनी की यह तरकीब समझ आने लगा और इसी के साथ बहुत सारे दूध उत्पादक किसान अमूल कंपनी से जुड़ने लगे फिर क्या था धीरे धीरे अमूल कंपनी का नेटवर्क बढ़ने लगा और उसका प्रोडक्ट पूरे देश मे सप्लाई होने लगा।

    वर्गीस कुरियन ने कम से कम लागत में किसानों को ज्यादा ज्यादा फायदा हो सके ऐसा मोडल तैयार किया दूध की क्वालिटी और किसानो की सुविधा के लिए गांव-गांव में यूनियन बनाया गया और प्लांट की स्थापना भी की गई जिसकी प्रकिया कुछ इस प्रकार थी।

    पहले गांव की क्वालिटी चेक करने के बाद जिलों में भेज दिया जाता था फिर वहां राज्य स्तर पर भेज दिया जाता जहां पर इसकी पैकिंग किया जाता है कुछ इसी तरह प्रकिया के बाद दूध लोगो के घर घर पहुचते थे।

    वर्गी कुरियन ने दिन प्रतिदिन सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लगे और वर्तमान में अमूल केवल दूध ही नही बल्कि घी, आईस क्रीम, मिल्क पाउडर आदि प्रोडक्ट बनाने लगी आज के समय मे अमूल कंपनी से लगभग 32 लाख लोग जुड़े है जो कि रोज दूध की सप्लाई करते है।

    इसी चीज के लिए कुरियन को Padam Vibhishan, Krishi Ratna, Padam Sari जैसी सम्मान मिले है आपको बता दे कि वर्गी कुरियन अब इस दुनिया मे नही है उनकी मृत्यु 202 हुआ था।

    FAQ

    Q : अमूल कंपनी का मालिक कौन है?

    Ans : डॉ. वर्गीस कुरियन

    Q : अमूल कहा की कंपनी है?

    Ans : भारत

    अब तो आप समझ गए होंगे कि अमूल कंपनी का मालिक कौन है? तथा यह कंपनी कहाँ की है इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें।

    उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

    अमूल कौन से देश की कंपनी है?

    अमूल भारत का एक दुग्ध सहकारी आन्दोलन है जिसका मूल आणंद (गुजरात) में है। यह एक ब्रान्ड नाम है जो गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड नाम की सहकारी संस्था के प्रबन्धन में चलता है। गुजरात के लगभग 26 लाख दुग्ध उत्पाद दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड के अंशधारी (मालिक) हैं।

    दूध का मालिक कौन है?

    अमूल डेरी के मालिक Verghese Kurien और Tribhuvandas Kishibhai Patel है इसकी शुरुआत आजादी के ठीक 3 साल पहले 14 दिसम्बर 1946 को गुजरात की सहकारी संस्था दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड के प्रबन्धन में शुरू किया गया था इसकी स्थापना करने के पीछे एक अजीब कहानी है.

    अमूल दूध कौन पीता है?

    अमूल दूध पीता है इंडिया.

    अमूल कब हुई?

    अमूल की स्थापना कब हुई थी? ( बता दे कि अमूल की स्थापना 14 December 1946 को गुजरात के खैरा जिले के एक छोटे से शहर आणंद में हुई थी. अमूल की स्थापना त्रिभुवन दास पटेल और डॉ. वर्गीज कुरियन ने की थी.