राखी कब तक बांधी जा सकती है? - raakhee kab tak baandhee ja sakatee hai?

Raksha Bandhan 2022 रक्षाबंधन का पर्व 11 और 12 अगस्त की सुबह तक मनाया जा रहा है। भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन के दिन बहनें भाईयों की कलाई में राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना करती हैं। जानिए रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि।

Show

नई दिल्ली, Raksha Bandhan 2022: इस साल रक्षाबंधन की तिथि को लेकर लोग काफी असमंजस में हैं। कुछ लोग 11 अगस्त को राखी बांधना शुभ मान रहे हैं, तो कुछ 12 अगस्त के दिन राखी बांधना शुभ होगा, तो आइए पंडित जी से जानते हैं कि किस दिन राखी बांधना शुभ होगा।

पंडित मनीष शर्मा के अनुसार, रक्षाबंधन का मंगल त्यौहार इस वर्ष 11 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा। इस वर्ष 11 अगस्त एवं 12 अगस्त में भ्रम पड़ा हुआ है कि 11 अगस्त को भद्रा होने से रक्षाबंधन कब मनाया जाए, इस संबंध में प्राचीन ऋषि मनीषियों ने अपने-अपने मत प्रस्तुत किए हैं जिसके आधार पर हम इस वर्ष कब रक्षाबंधन मनाएंगे इस पर विचार अपेक्षित है। अलग अलग स्थानों पर समय के आलावा तारीख में भी मदभेद चल रहा है.

रक्षा बंधन एवम् श्रावणी पर्व अपराह्नव्यापिनी श्रवण पूर्णिमा में मनाया जाता है| परन्तु यदि भद्रा हो तब यह निषिद्ध है- “भद्रायाम द्वे न कर्तव्ये श्रावणी फाल्गुनी तथा”

पुरुषार्थ चिंतामणि कर में कहा गया है कि जब पहले दिन अपराह्न में भद्रा हो, दूसरे दिन पूर्णिमा मुहूर्तत्रय-व्यापिनी हो और वह अपराह्न से पूर्व ही समाप्त हो जाए, तब दूसरे दिन अपराह्न में रक्षाबंधन करना चाहिए| क्योंकि उस समय पूर्णिमा का अस्तित्व होगा। लेकिन इस वर्ष भद्रा का प्रारंभ पूर्णिमा तिथि के साथ प्रातः 10 बजकर 37 मिनिट से प्रारंभ होकर रात्रि 08 बजकर 50 मिनट तक भद्रा है तथा पूर्णिमा 12 अगस्त को प्रातः 07 बजकर 04 मिनट तक ही है। इसीलिए इस वर्ष रक्षाबंधन और श्रावणी रात्रि 08:50 के बाद ही मनाया जाएगा।

ऐसे में 11 अगस्त को अभिजीत मुहूर्त में राखी बांधी जा सकती है। मुहूर्त गणना के अनुसार 11 अगस्त को अभिजीत मुहूर्त दोपहर में 11.37 बजे से 12.29 बजे तक रहेगा। शास्त्रों में अभिजीत मुहूर्त को दिन के सभी मुहूर्तों में सबसे उत्तम और शुभ मुहूर्त माना गया है। इस अभिजीत मुहूर्त में कोई भी शुभ कार्य या पूजा की जा सकती है। इसके अलावा गुरुवार 11 अगस्त को दोपहर 02:14 से 03:07 बजे तक विजय मुहूर्त रहेगा। ऐसे में भद्राकाल में इस समय राखी बांधी जा सकती है। इस बार भद्रा की वजह से बहनों को राखी बांधने के लिए कम समय मिलेगा। 11 अगस्त को शाम 5:17 से 06.16 बजे तक भद्रा पूंछ में रहेगी। इसके बाद 08 बजे तक भद्रा मुख ही रहेगी। शास्त्रों में भद्रा के समय राखी बांधना शुभ नहीं माना गया है। मगर, अगर बहुत जरूरी हो तो चौघड़िया के समय को ध्यान में रखते हुए राखी बांध सकते हैं।

रक्षाबंधन 2022 का शुभ मुहूर्त

शुभ समय - 11 अगस्त को सुबह 9 बजकर 28 मिनट से रात 9 बजकर 14 मिनट

अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक

रवि योग : सुबह 5 बजकर 56 मिनट से सुबह 06 बजकर 53 मिनट तक

अमृत काल - शाम 6 बजकर 55 मिनट से रात 8 बजकर 20 मिनट तक

ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 29 मिनट से 5 बजकर 17 मिनट तक

आयुष्मान योग : 10 अगस्त शाम 7 बजकर 36 मिनट से लेकर 11 अगस्त दोपहर 03 बजकर 32 मिनट तक

रक्षाबंधन 2022 पर भद्रा काल

राहुकाल-11 अगस्त दोपहर 2 बजकर 8 मिनट से 3 बजकर 45 मिनट तक

रक्षा बंधन भद्रा अंत समय - रात 08 बजकर 51 मिनट पर

रक्षा बंधन भद्रा पूंछ - 11 अगस्त को शाम 05 बजकर 17 मिनट से 06 बजकर 18 मिनट तक

रक्षा बंधन भद्रा मुख - शाम 06 बजकर 18 मिनट से लेकर रात 8 बजे तक

12 अगस्त को रक्षाबंधन

12 अगस्त को राखी बांधने का शुभ समय सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगा।

भाई की कलाई पर ऐसे राखी बांधे बहनें

  • रक्षाबंधन पर बहनें एक थाली में रोली, चंदन, राखी, घी का दीपक, मिठाई, अक्षत, फूल आदि रख लें।
  • भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठा दें।
  • भाई के सिर पर रुमाल डाल दें।
  • सबसे पहले माथे पर रोली, चंदन और अक्षत आदि लगाएं।
  • फिर मंत्र बोलते हुए राखी बांधे।
  • राखी बांधने के बाद मिठाई खिलाएं।
  • इसके बाद आरती कर लें।
  • भाई बहन के पैर छूकर उसे उपहार दें।

राखी बांधते समय बहनें पढ़ें ये मंत्र

ऊँ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः।

तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।

Pic Credit- Freepik

डिसक्लेमर

इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

Edited By: Shivani Singh

इस बार रक्षाबंधन 11 अगस्त को पड़ रहा है. रक्षाबंधन के दिन सावन की पूर्णिमा तिथि पड़ रही है. इसके साथ ही रक्षाबंधन के पूरे दिन भद्रा का साया भी रहेगा. हम यहां बता रहे हैं कि किस शुभ मुहूर्त में आपको अपने भाई को राखी बांधनी चाहिए.

राखी कब तक बांधी जा सकती है? - raakhee kab tak baandhee ja sakatee hai?
Raksha Bandhan 2022

हाइलाइट्स

  • शनिदेव की बहन भद्रा को ब्रह्मा जी ने दिया था श्राप

  • भद्रा में नहीं करना चाहिए कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य

सावन के पूर्णिमा तिथि के दिन इस बार रक्षाबंधन पड़ने जा रहा है. इस बार रक्षाबंधन 11 अगस्त को पड़ रहा है. इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहने वाला  है. ज्योतिष के जानकारों के अनुसार भद्रा में राखी नहीं बांधनी चाहिए. इतना ही नहीं भद्रा में कोई शुभ या मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए. अगर भद्रा में कोई शुभ कार्य किया जाता है तो उसका परिणाम अशुभ ही होता है. 

भद्रा काल पंचांग की गणना 
सावन के पूर्णिमा तिथि के दिन इस बार भद्रा काल रहने वाला है. वहीं इस दिन रक्षाबंधन भी पड़ रहा है. रक्षाबंधन 11 अगस्त के दिन पूर्णिमा तिथि सुबह 11 अगस्त की सुबह 10 बजकर 38 मिनट में शुरू होगा.जो 12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगा. जिसके चलते कई जगह पर 11 और 12 अगस्त को कई जगह पर रक्षाबंधन मनाया जाएगा. 

भद्रा में क्यों नहीं बांधनी चाहिए राखी 
भद्रा काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए. भद्रा में राखी नहीं बांधने को एक पौराणिक कथा है. जिसमें बताया गया है कि भद्रा में भी लंकापति रावण की बहन सूर्पणखा ने उनके कलाई पर राखी बांधी थी. जिसके चलते रावण का एक वर्ष के अंदर ही विनाश हो गया था. ऐसा कहा जाता है कि भद्रा को शनिदेव की बहन थी. जिसे ब्रम्हा जी ने श्राप दिया था कि अगर कोई भी भद्रा में शुभ या मांगलिक कार्य करेगा उसका परिणाम अशुभ होगा होगा. जिसके चलते ही भद्रा में राखी नहीं बांधने की सलाह दी जाती है. 

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन के पर्व पर इस बार कई शुभ मुहूर्त बन रहे है. ज्योतिष का जानकारों के अनुसार इस दिन सुबह 11 बजकर 37 मिनट से 12 बजकर 29 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. इसके बाद दोपहर 02 बजकर 14 मिनट से 03 बजकर 07 मिनट तक विजय मुहूर्त होगा. रक्षाबंधन के दिन प्रदोष काल का मुहूर्त 11 अगस्त 2022 को रात के 08 बजकर 52 मिनट से 09 बजकर 14 मिनट रहेगा. जिसे राखी बांधने के लिए सबसे शुभ समय माना जा रहा है. 
 

ये भी पढ़ें

  • Janmashtami 2022 : कब है जन्माष्टमी, जानें तिथि, समय, इतिहास और महत्व
  • रक्षाबंधन की तारीख और राखी बांधने के समय को लेकर है कंफ्यूजन ? यहां जानिए सबकुछ 

राखी कब तक बांधे रखना चाहिए?

12 अगस्त को सुबह 5 से 7 बजे के बीच राखी बांधने का समय सर्वोत्तम माना जा रहा है. अगर आप 11 अगस्त को राखी नहीं बांध सकते हैं तो 12 को इस मुहूर्त में राखी बांधें.

रक्षा बंधन कब है 2022 शुभ मुहूर्त?

Raksha Bandhan 2022 Subh Muhurat for 11, 12 August: भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास के पर्व रक्षाबंधन को लेकर इस बार शुभ संयोग बन रहा है। बहनें सुविधा के मुताबिक 11 और 12 अगस्त को शुभ मुहूर्त में राखी बांध सकेंगी।

क्या सूर्यास्त के बाद राखी बांधी जा सकती है?

सूर्यास्त के बाद राखी बांधना उचित नहीं: 11 अगस्त को भद्रा काल सुबह से लेकर रात 8 बजकर 55 मिनट तक है. हिंदू मान्यताओं के मुताबिक रक्षा बंधन जैसे शुभ कार्य सूर्यास्त के बाद नहीं किए जाते हैं.

राखी कब बांधी जाती है?

12 अगस्त को बांधी जाएगी राखी हिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य भद्रा काल नहीं होता है. साथ ही सूर्यास्त के बाद भी शुभ कार्य शुरू करना वर्जित होता है. इसलिए 12 अगस्त को सुबह सूर्योदय से लेकर 07 बजकर 05 मिनट तक राखी बांधने शुभ मुहूर्त है. वहीं हिंदू धर्म में उदया तिथि को सर्वमान्य तिथि माना जाता है.