15 साल के लड़के की हाइट कैसे बढ़ाएं? - 15 saal ke ladake kee hait kaise badhaen?

अगर आपके बच्‍चे की हाइट भी कम है तो बढ़ती उम्र में ग्रोथ के लिए उसकी डाइट में इस सुपरफूड को शामिल करें। 

क्‍या आपका बच्‍चा बढ़ती उम्र में है?
क्‍या आपके बच्‍चे की हाइट बढ़ नहीं रही है?
क्‍या आप इस बात से काफी चिंतित रहती है?
तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आप उसकी डाइट में इस आर्टिकल में बताए सुपरफूड को शामिल करके हाइट को कुछ हद तक बढ़ा सकती हैं। 

हालांकि यह बात सब लोग जानते हैं कि किसी की लंबाई उनके जीन पर निर्भर करती है। लेकिन, कई बार बच्‍चे अपनी आदर्श लंबाई तक भी नहीं पहुंच पाते हैं। इसका एक प्रमुख कारण असंतुलित पोषण हो सकता है। बढ़ती उम्र के साथ बच्‍चों के लिए सही पोषण बेहद जरूरी होता है क्‍योंकि यह बच्‍चों की ग्रोथ में मदद करता है। सही डाइट न लेने से बच्‍चों की हाइट और वजन दोनों रूक सकते हैं। 

लेकिन अच्छी खबर यह है कि एक सुपरफूड ऐसा है जो आपकी बच्‍चों की लंबाई बढ़ाने में मदद कर सकता है। जी हां, हम शलगम के बारे में बात कर रहे हैं। कुछ हद तक, यह सब्‍जी हार्मोन के उचित स्राव में मदद और महत्वपूर्ण पोषक तत्वों को संतुलित कर सकती है जो विकास को बढ़ावा दे सकता है।

हालांकि, हर किसी को हमेशा इस बात को याद रखना चाहिए कि किशोरावस्था तक शरीर अपनी अधिकतम लंबाई तक पहुंच जाता है। इसके बाद लंबाई को बढ़ाया नहीं जा सकता है। लेकिन अगर बढ़ते बच्‍चे की हाइट को तेजी से बढ़ाना है तो इस फूड को अपनी डाइट में शामिल करें। 

आचार्य बालकृष्ण, एमडी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड हरिद्वार और पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट हरिद्वार के सह-संस्थापक ने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में एक आसान घरेलू नुस्‍खा शेयर किया जो बढ़ते बच्‍चों की हाइट बढ़ाने में मदद कर सकता है।

हाइट के लिए शलजम

15 साल के लड़के की हाइट कैसे बढ़ाएं? - 15 saal ke ladake kee hait kaise badhaen?

उन्‍होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा, 'शलगम में मिनरल्‍स, विटामिन्‍स, फाइबर और प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाए जाते हें और यह कद बढ़ाने वाले हार्मोन को स्रावित करती है। इसलिए बढ़ते हुए बच्‍चों को शलगम का सेवन सलाद अथवा सब्‍जी के जरूर में जरूर करना चाहिए।' 

साथ ही शलगम में कैल्शियम होता है जो हड्डियों की हेल्‍थ के लिएबहुत अच्‍छा होता है। इससे हाइट बढ़ाने में मदद मिलती है। 

इसे जरूर पढ़ें: बच्‍चे की हाइट बढ़ाने के लिए रोजाना करवाएं ये योग

क्‍या सच में शलजम को बच्‍चों की डाइट में शामिल करके हाइट को बढ़ाया जा सकता है? यह जानने के लिए हमने आयुर्वेदिक एक्‍सपर्ट अबरार मुल्‍तानी जी से भी बात की। तब उन्‍होंने हमें बताया-

'शलजम, उन सब्जियों में से एक जो ग्रोथ हार्मोन से भरपूर होती है जो बच्‍चों की लंबाई को सामान्य रूप से बढ़ाने में मदद करती है। यदि आप अपने बच्‍चे के डेली डाइट में शलजम को शामिल करती हैं, तो आप उनकी लंबाई को कुछ इंच बढ़ सकती है। आप इसे या तो पकी हुई अवस्था में अन्य सब्जियों बच्‍चों को दे सकती हैं या कुछ वेजिटेबल ग्रेवी में मिला सकती हैं।'  

15 साल के लड़के की हाइट कैसे बढ़ाएं? - 15 saal ke ladake kee hait kaise badhaen?

इसके अलावा, शलजम को बच्‍चों की डाइट में शामिल करने से उनमें आयरन की कमी को भी दूर किया जा सकता है। आयरन की कमी एनीमिया के प्रमुख कारणों में से एक है। आयरन रेड ब्‍लड सेल्‍स में मौजूद हीमोग्लोबिन का एक प्रमुख घटक है। यह शरीर के सभी अंगों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए आवश्यक है। शलजम आयरन से भरपूर होते हैं और इन्हें अपनी डाइट में शामिल करने से एनीमिया से होने वाली थकान का मुकाबला करने में मदद मिल सकती है। शलजम विटामिन-सी से भी भरपूर होता है, जो आयरन के अवशोषण में मदद करता है।

बच्‍चों की मेमोरी होती है तेज

शलजम के साग में कोलीन होता है। कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए कोलाइन जरूरी होता है। यह कोशिका झिल्लियों का एक संरचनात्मक घटक है जो मेमोरी में मदद करता है। यह न्यूरोट्रांसमीटर का भी एक घटक है और सूजन को कम करने में मदद करता है।

इसके अलावा भी कुछ सुपरफूड्स ऐसे हैं जो बच्‍चों की हाइट बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। आइए इनके बारे में जानें-

बीन्‍स

बीन्‍स बच्‍चों की हाइट बढ़ाने में मददगार होता है क्‍योंकि इसमें एंटी-ऑक्‍सीडेंट और पोषक तत्‍व भरपूर मात्रा में होते हैं। साथ ही इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, फाइबर और आयरन और विटामिन-बी होता है।

पालक

15 साल के लड़के की हाइट कैसे बढ़ाएं? - 15 saal ke ladake kee hait kaise badhaen?

पालक एक ऐसी पत्तेदार हरी सब्जी है जो ज्यादातर एशिया के दक्षिणी भागों में पाई जाती है। यह बहुत पौष्टिक होती है और इसमें कैल्शियम, विटामिन, आयरन और फाइबर होते हैं जो शरीर के समुचित कार्य के लिए आवश्यक होते हैं। ये पोषक तत्व शरीर के समुचित विकास के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। साथ ही यह बच्‍चों की हाइट बढ़ाने में भी मदद करती है।

इसे जरूर पढ़ें: लंबाई तेजी से बढ़ाने के लिए बच्‍चे रोजाना करें ये 5 योगासन

ब्रोकली

ब्रोकली में पोषक तत्‍वों के साथ-साथ विटामिन-सी, फाइबर और आयरन मौजूद होते हैं। इस हरी सब्‍जी को खाने से हेल्‍दी डाइट को बनाए रखने और शरीर के कामों को सही तरीके से करने में मदद मिलती है। साथ ही यह हाइट बढ़ाने में मदद करता है क्‍योंकि इसमें विटामिन-के और अन्‍य पोषक तत्‍व मौजूद होते हैं।  

आप भी इन सुपरफूड्स को अपने बच्‍चों की डाइट में शामिल करके उनकी हाइट को कुछ हद तक बढ़ा सकती हैं। डाइट से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। 

Image credit: Shutterstock & Freepik

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

15 साल के लड़के की हाइट कैसे बढ़ाएं? - 15 saal ke ladake kee hait kaise badhaen?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

15 साल के लड़के की हाइट कितनी होनी चाहिए?

दो साल के मेल बच्चे की जो लंबाई है वयस्क बच्चों की लंबाई उससे दोगुनी होनी चाहिए। जबकि 18 महीने की बेबी गर्ल अगर ढ़ाई फुट की हैं तो 14-15 साल में उसकी लंबाई 5 फुट होनी चाहिए

क्या 15 साल की उम्र में हाइट रुक जाती है?

14 से 15 साल की उम्र में या मेंस्ट्रुएशन की शुरुआत होने पर लड़कियों की हाइट तेजी से बढ़नी रुक जाती है. ऐसे में जरूरी है कि अगर आपकी बेटी या किसी लड़की की हाइट काफी कम है तो आप किसी अच्छे बाल रोग विशेषज्ञ से जरूर मिलें और बेटी की हाइट को लेकर चर्चा करें.

15 साल के बच्चे की हाइट कैसे बढ़ती है?

​संतुलित आहार भी है जरूरी हाइट बढ़ाने के लिए सही पोषण भी आवश्‍यक होता है। बच्‍चे के खाने में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फैट और कई तरह के विटामिन होने चाहिए। आप उसे जंक फूड से भी दूर रखने की कोशिश करें। हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ कैल्शियम और पोटैशियम से युक्‍त खाद्य पदार्थ रखें।

क्या लड़के की हाइट 15 के बाद बढ़ सकती है?

18 साल की उम्र के बाद हाइट न के बराबर ही बढ़ती है लेकिन अगर फिर भी अपनी हाइट में कुछ इंच की ग्रोथ करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ चीजों को रेग्युलर फॉलो करना पड़ेगा। इससे आपकी बॉडी फिट रहेगी।