गाभिन भैंस की क्या पहचान है? - gaabhin bhains kee kya pahachaan hai?

गाभिन भैंस की क्या पहचान है? - gaabhin bhains kee kya pahachaan hai?

किसान और पशुपालकों को न केवल पशुओं का ध्यान रखना चाहिए। बल्कि उनके व्यवहार को भी समझना चाहिए। क्योंकि पशु के व्यवहार को समझकर ही पशुपालक पशु की समस्या और उसकी तकलीफ का पता लगा सकता है। इसके अलावा पशुपालक पशु के बदले हुए व्यवहार के जरिए ही उसके ब्याने के लक्षण का भी पता लगा सकता है। 

अगर आप एक पशुपालक हैं और गाय या भैंस से प्राप्त दूध के जरिए ही गुजारा करते हैं, तो आपके लिए गाय या भैंस के ब्याने के लक्षणों की पहचान रखना बहुत जरूरी है। आज हम अपने इस लेख में आपको बताएंगे कि गाय या भैंस में ब्याने से पहले कौन से लक्षण देखें जा सकते हैं। हमारे द्वारा बताए गए इन लक्षणों के आधार पर न केवल आपको भैंस और गाय के ब्याने का सही अंदाजा हो जाएगा। बल्कि अगर भैंस और गाय को कोई समस्या है तो इसका भी पता चल जाएगा। 

गाय भैंस के ब्याने से पहले की अवस्था 

गाय और भैंस ब्याने से पहले एक लंबे समय तक गर्भावस्था में होती हैं। ऐसे में एक पशुपालक के लिए जरूरी है कि वह उनके प्रसव के इंतजाम सही समय पर करके रखें। आपको बता दें कि गाय और भैंस ब्याने से पहले तीन स्थितियों से गुजरती हैं जो कुछ इस प्रकार हैं। 

  1. ब्याने से 24 घंटे पहले के लक्षण 
  2. ब्याना
  3. गर्भनाल या जेर निकलना

गाय और भैंस के ब्याने से पहले लक्षण 

गाय और भैंस ब्याने से पहले कुछ ऐसे संकेत देती हैं, जिन्हें देखकर आप पता लगा सकते हैं कि उनके ब्याने का समय नजदीक आ गया है। ब्याने के यही लक्षण कुछ इस प्रकार हैं। 

  • भैंस या गाय ब्याने से पहले दूसरे पशुओं से दूर रहने लगती है। 
  • ब्याने से कुछ समय पहले पशु खाने पीने में दिलचस्पी नहीं दिखाता। 
  • अगर पशु की योनि से श्लेष्मा निकलने लगा हो और थनों में दूध भरने लगा हो तो इसका मतलब है कि गाय के ब्याने का समय करीब आ गया है। 
  • गाय या भैंस ब्याने से पहले पेट पर लात मारने लगते हैं और बेचैन हो जाते हैं। 
  • भैंस या गाय के ब्याने से पहले उनका आकार बड़ा हो जाता है। 
  • प्रसव का समय आने से पहले गाय और भैंस के पेट का आकार बदलने लग जाता है। 

गाय के ब्याने के सही दिन का पता लगाना

अगर पशुपालक भाई गाय या भैंस के ब्याने के सटीक समय का पता लगाना चाहते हैं तो वह ऐसा बहुत आसानी से कर सकते हैं। इसका पता करने के लिए पशुपालकों को कुछ बातों का पता होना जरूरी है। जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं। 

  1. गाय या भैंस का जिस दिन भी गर्भाधान करवाया है उस तारीख को लिखकर रख लें। 
  2. अगर गर्भधान की तारीख जानते हैं तो आपको बता दें कि फिर पशु के प्रसव के समय का पता लगाना और भी आसान है। आपको पता हो कि गाय का गर्भकाल करीब 280 से 290 दिन का होता है। वहीं भैंस का गर्भकाल 305 से 318 दिन तक का होता है। ऐसे में इस आधार पर गर्भधान की तारीख से प्रसव की तारीख आप निकाल सकते हैं। 

गाय और भैंस के ब्याने से कुछ देर पहले के लक्षण

  1. अगर पशु के प्रसव का समय आ गया है तो ऐसे में आपको बछड़े के आगे पैर और मुंह बाहर निकलता हुआ दिखाई दे जाएगा। 
  2. गाय या भैंस के ब्याने से पहले पानी की थैली दिखाई दे जाएगी। 
  3. पशु के पानी का थैला फटने के आधे घंटे के अंदर प्रसव हो जाएगा। 
  4. अगर पशु पहली बार ब्या रहा है तो ऐसे में उसे ब्याने में 4 घंटे तक लग सकते हैं। 
  5. अगर पशु को ब्याने से पहले पानी का थैला दिखाई न दें तो तुरंत डॉक्टर को बुलाना चाहिए। 

जेर का निकलना 

  1. जब पशु ब्या चुका होता है तो उसके तीन से आठ घंटे बाद जेर निकल आती है। 
  2. अगर पशु के ब्याने के बारह घंटे बाद तक जेर न निकले तो इसे गर्भनाल के रूकाव के नाम से जाना जाता है। 
  3. गर्भनाल के खुद न निकलने पर इसे जोर लगाकर नहीं खींचना चाहिए। ऐसा करने से पशु के शरीर से रक्त निकलने लगता है और कई बार पशु की मौत तक हो जाती है। 

अगर आप एक किसान या पशुपालक हैं तो हमारे द्वारा शुरू की गई ऐप आपके काफी काम आ सकती है।  आप हमारी Animall App के जरिए पशु को खरीद और बेंच सकते हैं। इसके अलावा आप पशु चिकित्सक से भी सीधीा बात कर सकते हैं। Animall App को अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। Click Here 

See English Translation

It is important for dairy farmers to understand the behavior of animals so that they can easily know their problems and diagnose them. It is very important for cattle owners to know the state of calving. If all the animals are not in normal state, then they tell it through signs. Animals give some clues even before they are under different stages. Understanding the signs of female animal calves helps the herders know when or when veterinary assistance will be needed. Earnest signals basically go through 3 stages

1. Pre-emption signs (24 hours before calving)

2. Earnest

3. Expulsion of gabernal / jer

Pre-emption signs (24 hours before calving)

What animals indicate before calving: Female animals show the following symptoms before calving. Knowing these signs, you can understand that the animal is going to tell soon.
If there is a leakage of clean mucus from the animal's vagina and the udder starts filling with milk, this is the immediate symptom of the animal's calving.
Tries to stay apart from the group.
At such a time, the hunger of the animal ends and he is not interested in eating.
The animal is restless and kicks on the stomach or rubs its sides / sides with something.
The muscles of the pelvic muscles / back become loose due to which the tail arises.
The size of the vagina becomes large and muscular.
Milk filling in the udder can be from 3 weeks before calving to a few days after calving.
The size of the stomach of the animal changes as the baby comes into the state of childbirth.

Find out the day of calf

If you want to find out what is the right time to proclaim an animal (cow or buffalo), you can remove it this way.
Whenever the animal is pregnant, always keep the date of conception.
If the animal does not come again, then after 3 months of conception, get the pregnancy checked.
If the conception is correct, then you take out the time of her calves because the average gestation period of the cow is 280-290 days and buffalo 305 - 318 days.

Signs of calving (30 minutes before calving to 4 hours)

Normally the calf's front legs and head are the first to appear.
Earnings begin with a water bag visible.
If the condition of the calf is normal, then the animal gives birth to the calf within 30 minutes of the water bag bursting.
This time can be up to 4 hours in first calf calves.
The animal can stand and sit or stand.
If the animal starts suffering more than one time and does not see a water bag, then veterinary help should be called immediately.

Expulsion of cord / jer (3-8 hours after calving)

The umbilical cord / jer usually expels 3–8 hours after the animal's calving.
If the umbilical cord does not fall even after 12 hours of calving, it is called obstruction of the umbilical cord.
Never pull the stalled cord with force, it can cause acute bleeding and sometimes even death of the animal.

भैंस गाभिन होने के क्या लक्षण होते हैं?

योनिद्वार में सूजन आ जाती है और योनि से कुछ लसलसा पदार्थ आने लगता है। पशु का अयन सख्त हो जाता है, पशु के कूल्हे की हड्डी वाले हिस्से के पास 2-3 इंच का गड्ढा पड़ जाता है। पशु बार-बार पेशाब करता है। पशु अगले पैरों से मिट्टी कुरेदने लगता है।

भैंस गाभिन कैसे होता है?

यदि गाय या भैंस सुबह में गर्म होती है तो उसी दिन शाम में गर्भाधान कराना चाहिए। अगर कोई गाय या भैंस एक दिन से ज्यादा गर्म रहती है तो उसे करीब बारह घंटे के अंतर पर दो बार गर्भाधान कराना लाभदायक होता है।

कौन सी भैंस शुभ होती है?

दुधारू भैंस की नस्ल में मुर्रा को सबसे अधिक बेहतर माना जाता है। इस भैंस की नस्ल न केवल अधिक दूध देती है। बल्कि इसके दूध में फैट और प्रोटीन भी अधिक पाया जाता है। अधिक दूध देने वाली भैंस के थन थोड़े टेड़े हो सकते हैं और इनके थनो पर सफेद रंग की झलक दिखाई देती है।

भैंस ब्याने से पहले क्या संकेत देती है?

पशु बेचैन होता है और पेट पर लातें मारता है या अपने पार्श्व/बगलों को किसी चीज से रगड़ने लगता है। श्रोणि स्नायु/पीठ की मांशपेशियां ढीली पड़ जाती है जिस से पूँछ ऊपर उठ जाती है। योनि का आकार बड़ा एवं मांसल हो जाता है। थनों में दूध का भराव ब्याने के 3 सप्ताह पहले से लेकर ब्याने के कुछ दिन बाद तक हो सकता है।