एम्स हॉस्पिटल में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे लें? - ems hospital mein onalain apointament kaise len?

Select one of sample color schemes

Google Font

Menu Font

Body Font

Heading Font

Body

Background Color

Text Color

Link Color

Background Image

Header Wrapper

Background Color

Modules Title

Text Color

Link Color

Background Image

Background Color

Modules Title

Text Color

Link Color

Background Image

Main Wrapper

Background Color

Modules Title

Text Color

Link Color

Background Image

Inset Wrapper

Background Color

Modules Title

Text Color

Link Color

Background Image

Bottom Wrapper

Background Color

Modules Title

Text Color

Link Color

Background Image

Background Color

Modules Title

Text Color

Link Color

Background Image

AIIMS Delhi Online Appointment:- AIIMS Delhi देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक है जहाँ लोग गंभीर बड़ी बीमारियों के इलाज़ के लिए पुरे देशभर से आते हैं। लेकिन दोस्तों जितना बड़ा अस्पताल उतनी ही ज्यादा भीड़। दोस्तों आप तो जानते हैं इतने बड़े अस्पताल में इलाज के लिए डॉ से Appointment लेना भी एक पेचीदा प्रक्रिया है आपने देखा होगा की अस्पताल में भर्ती होना हो या डॉ से मिलने के लिए Appointment लेना हो इसके लोग सिफारिश करते हैं या भ्रष्टाचार करते हैं पर दोस्तों AIIMS Delhi ने Appointment लेने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। AIIMS ने इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (ORS) बनाया है जिसकी मदद से आप 2 मिनट के अंदर Appointment ले सकते हैं। चलिए अब जान लेते हैं क्या है यह पूरी प्रक्रिया।

एम्स हॉस्पिटल में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे लें? - ems hospital mein onalain apointament kaise len?
AIIMS Delhi Online Appointment

PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट: नई ओपीडी रजिस्ट्रेशन

Online Appointment Book करने हेतु आसान Steps प्रक्रिया (Process)?

दोस्तों आपको AIIMS दिल्ली ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए निम्नलिखित आसान से स्टेप्स फॉलो करने हैं –

  • Select State / Hospital (अपने राज्य / अस्पताल का चुनाव करें )
  • Select Mode of Appointment (राज्य चुनने के बाद अपॉइंटमेंट के मोड का चुनाव करें)
  • Select Appointment Type (अपॉइंटमेंट के टाइप का चुनाव करें )
  • Select Center / Department / Clinic (अपने डिपार्टमेंट / क्लिनिक का चुनाव करें)
  • Select Date of Appointment (अपने अपॉइंटमेंट की तारीख को चुनें)
  • Register/ Login (इसके बाद रजिस्टर कर लॉगिन करें)
  • Get Confirmation SMS (आपको Appointment (बुकिंग की सुचना मोबाइल SMS से दे दी जायेगी।)

दोस्तों अब हम आपको AIIMS दिल्ली की OPD की Appointment बुक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं। यह प्रक्रिया इस प्रकार निम्नलिखित है –

दोस्तों आप इसी तरह से AIIMS दिल्ली अस्पताल के अन्य डिपार्टमेंट के लिए भी Appointment बुक कर सकते हैं।

AIIMS Delhi Appointment Cancel कैसे करें ?

Appointment स्टेटस कैसे चेक करें ?

यदि आप अपने द्वारा बुक की गयी अपॉइंटमेंट के स्टेटस की जानकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप यहां पर हमारे द्वारा बतायी गयी प्रक्रिया को फॉलो कर अपॉइंटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। यह रही निम्नलिखित प्रक्रिया –

AIIMS से संबंधित Contact Details:

AIIMS Address: All India Institute of Medical Sciences
Ansari Nagar, New Delhi – 110029
Board हेल्पलाइन टेलीफोन नंबर: +91-11-26588500 / 26588700
Fax Number: +91-11-26588663 / 26588641
Important E-mail Addresses at AIIMS Click here

AIIMS Delhi Online Appointment (FAQs):

AIIMS दिल्ली Appointment की वेबसाइट क्या है ?

AIIMS दिल्ली Appointment की वेबसाइट https://ors.gov.in/ors/ है।

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग के लिए Fee(शुल्क) कितना है ?

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग के लिए आपको 10 रूपये फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी।

क्या एक बार अपॉइंटमेंट बुक हो जाने के बाद Cancel की जा सकती है ?

जी हाँ यदि आप Appointment Cancel करना चाहते हैं तो आप ऐसा ऑनलाइन कर सकते हैं। Cancel का पूरा प्रोसेस हमने उपरोक्त आर्टिकल में बताया है।

वर्तमन में AIIMS दिल्ली के निदेशक कौन हैं ?

वर्तमान में AIIMS दिल्ली के निदेशक (Director) Dr Randeep Guleria जी हैं।

दिल्ली एम्स ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे ले?

दिल्ली एम्स में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ors.gov.in पर जाएं. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा. होम पेज पर आप अपॉइंटमेंट (Appointment) के विकल्प पर क्लिक करें. यहां आप अपने राज्य और अस्पताल का चयन करें.

एम्स में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे लें?

Online OPD Appointment बुक करने के लिए आप सबसे पहले AIIMS दिल्ली की वेबसाइट www.aiims.edu पर जाएं। वेबसाइट पर आने के बाद आपको मेनू में Appointments का लिंक मिलेगा। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको Online OPD Appointment का लिंक दिखेगा।

एम्स में का कितना खर्च आता है?

एक एम्स की स्थापना में एक से डेढ़ हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, लेकिन प्रत्येक एम्स के प्रभावी संचालन के लिए सालाना दो हजार करोड़ रुपये चाहिए। इतना ही नहीं उन्हें एम्स दिल्ली जैसा बनाना है तो इसके लिए सालाना 4,000 करोड़ रुपये प्रति एम्स की जरूरत होगी।

एम्स में नंबर कैसे लगाया जाता है?

सबसे पहले आपको Website- http://ors.gov.in ओपन करना है. होमपेज पे 'Appointment' पर क्लिक करके, मोबाइल न. और कोड बॉक्स में डालने के बाद सबमिट पे क्लिक करना है.