व्हाट्सएप में फोटो कैसे चेंज किया जाता है? - vhaatsep mein photo kaise chenj kiya jaata hai?

Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऍप हैं जिसमें हमें फ्री में चैट करने के अलावा अपने काम के कई सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। और यहाँ पर हम अपनी Profile Photo भी सेट कर सकते हैं। जिससे जब भी हम किसी को मैसेज करेंगे तो भले ही उसके मोबाइल में हमारा नंबर सेव नहीं होगा तो भी वो हमारा फोटो देखकर पहचान लेगा।

इस प्रोफाइल फोटो को DP के नाम से भी जाना जाता हैं, लेकिन कई लोग Whatsapp DP कैसे Change करें के बारे में जानना चाहते हैं क्योंकि जब हम अपने नंबर पर whatsapp चालू करते हैं तब हमें DP सेट करने का ऑप्शन मिलता हैं, लेकिन उस वक्त हम कोई भी डीपी सेट कर लेते हैं जिसे बाद में बदलने का मन करता हैं।

इसलिए आज की पोस्ट में हम Whatsapp DP कैसे बदले के बारे में जानने वाले हैं, अगर आप अपने व्हाट्सप्प पर डीपी सेट करना चाहते हैं और Whatsapp पर DP कैसे Set करें जानना चाहते हैं तो भी इस पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े।

क्योंकि जहाँ से हम डीपी को चेंज करने वाले हैं वहीँ से आप अपने व्हाट्सप्प पर प्रोफाइल फोटो सेट भी सकते हैं, और आजकल लोग समय-समय पर अपनी डीपी चेंज करके नया फोटो लगाना चाहते हैं इसलिए इसके बारे में जानना जरुरी हैं तो चलिए जानकारी विस्तार से प्राप्त कर लेते है।

Contents

  • 1 Whatsapp DP कैसे Change करें
    • 1.1 Whatsapp DP कैसे हटाएँ
    • 1.2 Whatsapp Name कैसे Change करें
  • 2 Whatsapp Group की DP कैसे Change करें
    • 2.1 Whatsapp Group की DP कैसे हटाएँ
    • 2.2 Whatsapp Group का नाम कैसे Change करें
  • 3 FAQs
    • 3.1 मुझे व्हाट्सएप डीपी कितनी बार बदलना चाहिए
    • 3.2 मेरे व्हाट्सएप डीपी कौन देख सकता है

दोस्तों Whatsapp Dp हमारे लिए बहुत ही जरुरी फीचर हैं इसके माध्यम से भले ही हमारा नंबर अगले व्यक्ति के मोबाइल में सेव नहीं हैं तो भी वह हमे डीपी के माध्यम से पहचान लेता हैं। और हम अपनी बात को बिना पहचान सत्यापित किये आगे बड़ा सकते हैं। तो चलिए अब स्टेप बाय स्टेप डीपी चेंज करना सिख लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp को ओपन करें और टॉप राइट कार्नर में दिखाए 3 dot (Menu) के बटन पर क्लिक करके Settings पर करें।

व्हाट्सएप में फोटो कैसे चेंज किया जाता है? - vhaatsep mein photo kaise chenj kiya jaata hai?

Step-2. अब आपको सबसे ऊपर आपका नाम और Profile Photo दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

व्हाट्सएप में फोटो कैसे चेंज किया जाता है? - vhaatsep mein photo kaise chenj kiya jaata hai?

Step-3. अब आपके फोटो के साथ Camera का आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

व्हाट्सएप में फोटो कैसे चेंज किया जाता है? - vhaatsep mein photo kaise chenj kiya jaata hai?

Step-4. इसके बाद आपको दो ऑप्शन (Camera और Gallery) मिलेंगे। अगर आप अभी अपने मोबाइल से फोटो खिंच कर प्रोफाइल लगाना चाहते हैं तो Camera वाले ऑप्शन को चुनें और यदि आपके मोबाइल की गैलरी में फोटो हैं और उसे अपनी डीपी पर सेट करना चाहते हैं तो Gallery के ऑप्शन पर क्लिक करें। मैं यहाँ गैलरी वाले ऑप्शन को चुनता हूँ।

व्हाट्सएप में फोटो कैसे चेंज किया जाता है? - vhaatsep mein photo kaise chenj kiya jaata hai?

Step-5. गैलरी के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल की गैलरी ओपन हो जाएगी, यहाँ से आप जिस भी फोटो को डीपी पर सेट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

Step-6. अब आपके सामने फोटो क्रोप करने का ऑप्शन मिल जायेगा इसे अपने हिसाब से Crop कर लें और Done पर क्लिक करें।

व्हाट्सएप में फोटो कैसे चेंज किया जाता है? - vhaatsep mein photo kaise chenj kiya jaata hai?

Congratulations दोस्तों इतना करते ही आपकी Whatsapp Dp Change हो जाएगी और डीपी पर दूसरा फोटो यानि आपने अभी जो सेट किया वो दिखने लग जायेगा।

Whatsapp DP कैसे हटाएँ

दोस्तों कई लोग Whatsapp से DP कैसे हटाएँ के बारे में भी जानना चाहते हैं। इसलिए मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ आप जहाँ से अपनी डीपी चेंज कर सकते हैं वहीँ से डीपी को हटा भी सकते हैं। तो चलिए कुछ आसान से स्टेप से डीपी हटाना सिख लेते हैं।

  1. सबसे पहले Whatsapp ओपन करें।
  2. इसके बाद 3 dot (Menu) ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. Profile या नाम पर क्लिक करें।
  5. अब Profile Photo के पास में दिखाए Camera पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद Dustbin या Delete का आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

दोस्तों इतना करते ही आपकी Whatsapp से Dp Remove हो जाएगी और आपकी प्रोफाइल फोटो की जगह ब्लेंक दिखने लग जायेगा। अब तक आप Whatsapp Profile Picture कैसे Change करें और कैसे हटाएँ के बारे में तो जान गए हैं अब हम Whatsapp पर अपना नाम कैसे चेंज करें जान लेते हैं।

Whatsapp Name कैसे Change करें

दोस्तों Whatsapp पर आप अपना नाम भी बहुत ही आसानी से चेंज कर सकते हैं, इसके लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें

  1. सबसे पहले Whatsapp ओपन करें
  2. इसके बाद 3 dot (Menu) पर क्लिक करें
  3. अब Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें और
  4. प्रोफाइल फोटो या नाम पर क्लिक करें
  5. अब आपका नाम दिखाई देगा उसके सामने दिखाए Pencil के आइकॉन पर क्लीक करें
  6. यहाँ पर अपना पुराना नाम हटाकर नया नाम लिखकर Save कर लें

दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपना Whatsapp Name Change कर सकते हैं और यहाँ पर आप 25 Character तक यूज़ कर सकते हैं जिसमें आप Imoji का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Whatsapp Group की DP कैसे Change करें

दोस्तों मुझे पता हैं अब तक आपको Whatsapp पर DP कैसे Change करते हैं के बारे में तो अच्छे से समझ में आ गया होगा लेकिन अगर आपका कोई Whatsapp Group हैं और उसकी डीपी चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp को ओपन करें और उस Group को ओपन कर लें जिसकी आप DP Change करना चाहते हैं।

Step-2. इसके बाद सबसे ऊपर Group की DP और नाम दिखाई देंगे इस पर क्लिक करें।

व्हाट्सएप में फोटो कैसे चेंज किया जाता है? - vhaatsep mein photo kaise chenj kiya jaata hai?

Step-3. अब आपका Whatsapp Group info ओपन हो जायेगा, यहाँ पर ग्रुप की पहले से लगी हुई डीपी दिखाई देगी इस पर क्लिक करें।

व्हाट्सएप में फोटो कैसे चेंज किया जाता है? - vhaatsep mein photo kaise chenj kiya jaata hai?

Step-4. Profile Photo ओपन होने के बाद सबसे ऊपर Pencil का आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

व्हाट्सएप में फोटो कैसे चेंज किया जाता है? - vhaatsep mein photo kaise chenj kiya jaata hai?

Step-5. अब आपके सामने Camera, Gallery और Emoji & Stickers का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ पर आप जहाँ से भी डीपी चुनना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। जैसे मैं गैलरी सलेक्ट कर लेता हूँ।

व्हाट्सएप में फोटो कैसे चेंज किया जाता है? - vhaatsep mein photo kaise chenj kiya jaata hai?

Step-6. इसके बाद आपके सामने Gallery ओपन हो जाएगी, यहाँ से अपने उस फोटो को सलेक्ट कर लें जिसे आप अपनी डीपी पर सेट करना चाहते हैं।

Step-7. सलेक्ट करने के बाद फोटो को अपने हिसाब से Crop कर लें और Done पर क्लिक कर लें।

व्हाट्सएप में फोटो कैसे चेंज किया जाता है? - vhaatsep mein photo kaise chenj kiya jaata hai?

Congratulations दोस्तों इतना करते ही आपके Group की Profile Picture Change हो जाएगी। और डीपी पर आपके द्वारा सेट किया हुआ फोटो दिखाई देगा।

Whatsapp Group की DP कैसे हटाएँ

दोस्तों अगर आप अपने किसी Whatsapp Group की DP हटाना चाहते हैं तो इसके लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले Whatsapp पर Group को ओपन कर लें
  2. इसके बाद ग्रुप के नाम या प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें
  3. अब ग्रुप की DP पर क्लिक करें
  4. अब डीपी के ऊपर दिखाए पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करें
  5. इसके बाद आपको Delete का आइकॉन दिखाई देगा इस पर करें
  6. इतना करते ही आपके ग्रुप की डीपी डिलीट हो जाएगी

दोस्तों इतना करते ही आपके ग्रुप की डीपी हट जाएगी और वहां पर आपको ब्लेंक दिखने लग जायेगा। इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने ग्रुप की डीपी हटा सकते हैं।

Whatsapp Group का नाम कैसे Change करें

दोस्तों कई बार हमे किसी Group का नाम गलत होने या किसी कारण से उसे चेंज करना होता हैं लेकिन कई लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती हैं, अगर आप भी व्हाट्सप्प ग्रुप का नाम चेंज करने का तरीका जानना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले Whatsapp को ओपन करें
  2. इसके बाद Group को ओपन करें जिसका नाम चेंज करना हैं
  3. अब ग्रुप के नाम या प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें
  4. इसके बाद राइट कॉर्नर में सबसे ऊपर दिखाए 3 डॉट पर क्लिक करें
  5. अब Change Subject के ऑप्शन पर क्लिक करें
  6. अब ग्रुप का नाम चेंज करके सेव कर लें

तो दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से किसी भी ग्रुप का नाम चेंज कर सकते हैं और यहाँ से आप 25 Character का ग्रुप नाम रख सकते हैं जिसमें Emoji का भी यूज़ कर सकते हैं।

FAQs

मुझे व्हाट्सएप डीपी कितनी बार बदलना चाहिए

दोस्तों आप अपने Whatsapp की डीपी जितनी बार चाहे बदल सकते हैं यह आपकी मर्जी पर निर्भर होता हैं की आपको अपनी डीपी को कितनी बार चेंज करना हैं।

मेरे व्हाट्सएप डीपी कौन देख सकता है

अगर आपके व्हाट्सप्प की सारी सेटिंग डिफ़ॉल्ट हैं तो आपकी डीपी कोई भी देख सकता हैं जिसके पास आपका नंबर हैं, लेकिन आप चाहे तो व्हाट्सप्प पर अपनी प्राइवेसी सेट कर सकते हैं और आपकी डीपी कौन-कौन देख सकता हैं यह सेट कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब तक आपको Whatsapp DP कैसे Change करें के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा और यहाँ पर हमने आपको व्हाट्सप्प डीपी के साथ ही व्हाट्सप्प पर नाम और व्हाट्सप्प ग्रुप की डीपी बदलने के बारे में भी बताया हैं जिससे डीपी बदलने की सारी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाएगी।

जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी व्हाट्सप्प पर पुरानी डीपी को चेंज करके मन पसंद की डीपी लगा सके।

Read More Articles:-
Whatsapp Group Invite Link कैसे बनायें
Whatsapp पर भेजा गया मैसेज कैसे डिलीट करें
Whatsapp पर भेजा गया मैसेज कैसे डिलीट करें
Only Whatsapp का Net कैसे बंद करें
Whatsapp पर Typing Status कैसे छुपाएं
Whatsapp Voice Call Record कैसे करें
Whatsapp Video Call Record कैसे करें
Whatsapp पर Message Schedule कैसे करें
Whatsapp Chat History Transfer/Share कैसे करें
Whatsapp पर बिना नंबर Save किये मैसेज कैसे करें

व्हाट्सएप पर फोटो चेंज कैसे करते हैं?

सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp को ओपन करें और टॉप राइट कार्नर में दिखाए 3 dot (Menu) के बटन पर क्लिक करके Settings पर करें। Step-2. अब आपको सबसे ऊपर आपका नाम और Profile Photo दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

दूसरे का व्हाट्सएप डीपी कैसे चेंज करें?

WhatsApp DP Kaise Change Kare 2022? (WhatsApp DP कैसे चेंज करते हैं).
Step 1. अपना WhatsApp Open करे ... .
Step 2. थ्री डॉट पर कि्लक करे ... .
Step 3. Setting पर कि्लक करे ... .
Step 4. प्रोफाइल फोटो पर कि्लक करे ... .
Step 5. कैमरा के ऑप्शन पर कि्लक करे ... .
Step 6. प्रोफाइल फोटो सेलेक्ट करे ... .
Step 7. अपनी प्रोफाइल फोटो क्रैप करे ... .
Step 8..

प्रोफाइल फोटो कैसे अपडेट करें?

Profile Picture Change करने के लिए Camera के Icon पर क्लिक करे । अब एक विकल्प और दिखाई देगा इसमे से आप Select Profile picture के ऑप्शन पर टाइप करें । 5. आपके सामने Profile Picture Add करने के लिए सभी Option आ जायेगा।