श्री कृष्ण गोपी के घर से क्या चुरा कर खा लिया था जिसकी शिकायत वह माता यशोदा से कर रही थी? - shree krshn gopee ke ghar se kya chura kar kha liya tha jisakee shikaayat vah maata yashoda se kar rahee thee?

1 Crore+ students have signed up on EduRev. Have you?

लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1: कृष्ण किस लोभ के कारण दूध पीने को तैयार हुए थे?
उत्तर:
माता यशोदा कृष्ण से बार-बार कहती थीं कि दूध पीने से तुम्हारी चोटी बलराम की चोटी से लम्बी और मोटी हो जाएगी। इस लोभ के कारण वह दूध पीने के लिए तैयार हो गये थे।

प्रश्न 2: मक्खन चुराते और खाते समय श्रीकृष्ण थोड़ा-सा मक्खन बिखरा क्यों देते हैं?
उत्तर: 
मक्खन चुराते और खाते समय श्रीकृष्ण थोड़ा-सा मक्खन बिखरा देते थे। कृष्ण छोटे थे और मक्खन चुराने के चक्कर में और जल्दबाजी में तथा साथियों को मक्खन देने के चक्कर में मक्खन फैल जाता होगा।

प्रश्न 3: कृष्ण किस समय गोपी के घर गए? उन्हें ये ही समय क्यों उपयुक्त लगा?
उत्तर:
श्रीकृष्ण दोपहर के समय गोपी के घर गए क्योंकि उस समय सुनसान रहता है इसलिए उन्हें ये समय माखन चोरी के लिए उपयुक्त लगता था।

प्रश्न 4: गोपी किसके पास क्या शिकायत लेकर आई?
उत्तर: गोपी यशोदा के पास कृष्ण की शिकायत लेकर आई थी क्योंकि कृष्ण ने उसके घर चोरी से माखन खा लिया था। यह उनका प्रतिदिन का नियम था।

प्रश्न 5: गोपी द्वारा ‘यह ढोटा कौनैं ढँग लायौ’ कहने में कौन-सा भाव मुखरित हुआ है?
उत्तर: 
गोपी द्वारा ‘यह ढोटा कौनैं ढँग लायौं’ कहने के पीछे उपालंभ का भाव मुखरित हुआ है। वह कहती है तूने इसे क्या सिखाया-पढ़ाया है जो यह मना करने पर भी अपनी चोरी की आदत से बाज नहीं आता है।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1: चोटी न बढ़ने पर बालक कृष्ण माता यशोदा से क्या शिकायत करते हैं?
उत्तर:
बालक माता यशोदा से शिकायत करते हैं कि माँ तू तो कहा करती थी कि मेरी चोटी बलराम भैया की तरह लम्बी और मोटी हो जाएगी तथा बार-बार नहलाते, धोते, कंघी करते, गूँथते हुए नागिन के समान जमीन पर लोटने लगेगी।

प्रश्न 2: गोपी द्वारा माता यशोदा से कृष्ण की, की गई शिकायत को अपने शब्दों में लिखिए।
उत्तर: 
बालक कृष्ण की शरारतें तथा नित्य प्रति माखन चुराने की आदत से तंग होकर गोपी यशोदा के पास शिकायत करने आती है कि कृष्ण दोपहर के समय सुनसान में घर आते हैं। दरवाजा खोलकर दही-माखन खाते हैं तथा साथियों को भी खिलाते हैं। वे ऊखल पर चढ़कर छींके पर रखा गोरस उतार लेते हैं। वे जी भर खाते हैं और जो अच्छा नहीं लगता उसे जमीन पर बिखरा देते हैं।

प्रश्न 3: गोपी यशोदा पर क्या आरोप लगाती है?
उत्तर:
गोपी यशोदा पर आरोप लगाती है कि तुमने अपने पुत्र को क्या सिखाया है। इसे मना क्यों नहीं करती हो। लगता है कि तुमने ही अनोखा पुत्र पैदा किया है।

प्रश्न 4: सूरदास की भाषा शैली लिखिए।
उत्तर:
कवि सूरदास ने अपनी रचनाओं में ब्रज भाषा का प्रयोग किया है। सूरदास के पदों में ब्रजभाषा का माधुर्य एवं सौन्दर्य मिलता है। सूरदास ने राधा-कृष्ण के मिलन के माध्यम से संयोग शृंगार  का अनुपम तथा हृदयस्पर्शी चित्र खींचा है।

प्रश्न 5: बालक कृष्ण को किस बात पर आश्चर्य हो रहा है?
उत्तर: बालक कृष्ण को अपनी चोटी पर आश्चर्य हो रहा है कि अनेक बार दूध पीने पर भी यह छोटी क्यों है। यह बड़ी क्यों नहीं हो रही है? बालों को कंघी करते हुए और गूंथते हुए जमीन तक क्यों नहीं जा रही?

प्रश्न 6: कृष्ण किस लोभ के कारण दूध पीने को तैयार हुए थे? उन्हें क्या पसंद था?
उत्तर:
कृष्ण अपने सिर की चोटी लंबी एवं मोटी होने के लोभ में दूध पीने को तैयार हुए थे। उन्हें दूध पीना पसंद नहीं था। उन्हें तो माखन-रोटी खाना पसंद था लेकिन बलराम की तरह चोटी करने के लालच में माता यशोदा के कहने पर वे दूध पीने को तैयार हुए थे।

प्रश्न 7: कृष्ण किस समय गोपी के घर गए? उन्हें यह समय ही क्यों उपयुक्त लगा होगा?
उत्तर:
कृष्ण दोपहर के समय गोपी के घर गए। दोपहर का समय ऐसा होता है कि काम करने के बाद लोग विश्राम कर रहे होते हैं या सो जाते हैं। ऐसे में चारों ओर सुनसान होता है। यह समय उन्हें माखन की चोरी के लिए उपयुक्त लगता था। इस समय माखन चुराते हुए उन्हें कोई देख भी नहीं सकता था।

मूल्यपरक प्रश्न
प्रश्न 1: बालपन की शरारतें मनभावन होती हैं, ‘सूरदास के पद’ के आधार पर इस कथन को स्पष्ट करें।
उत्तर:
बालपन भोला और भावुक होता है। यह एक ऐसी अवस्था है जिसमें कोई भी अपने दिमाग की नहीं, मन की और दिल की बात को अधिक महत्व देता है। श्री कृष्ण भी बचपन में ऐसे ही थे। वे अपने भोलेपन से कोई भी शरारत करते और फिर माँ यशोदा से वार्तालाप करते तो मां यशोदा को अत्यंत आनंददायक लगता। वे अपने बालपन में माखन चुराने जाते थे जबकि उनके घर में माखन की कोई कमी नहीं थी। लेकिन उनका यही नटखटपन माता यशोदा को, गोपियों को सबको बहुत भाता था। कभी उनकी चोटी न बढ़ने की शिकायत होती तो कभी बलदाऊ द्वारा तंग करने की। इन बालसुलभ चंचलता और शरारतों को देखकर ही यह कथन कहा जा सकता है कि बालपन की शरारतें मनभावन होती हैं। सूरदास जी ने बड़े ही अद्भुत तरीके से इनको उकेरा है।

The document Important Questions: सूरदास के पद Notes | Study Hindi Class 8 - Class 8 is a part of the Class 8 Course Hindi Class 8.

All you need of Class 8 at this link: Class 8

श्री कृष्ण ने गोपी के घर से क्या चुराकर खा लिया था?

भगवान श्री कृष्ण ने क्यों चुराए थे गोपियों के वस्त्र?

श्री कृष्ण ने गोपी के घर में क्या खा लिया था जिसकी शिकायत वह माता यशोदा से कर रही थी?

उत्तर: गोपी यशोदा के पास कृष्ण की शिकायत लेकर आई थी क्योंकि कृष्ण ने उसके घर चोरी से माखन खा लिया था

कृष्ण ने अपनी माता से क्या शिकायत की?

Answer: उत्तर- कृष्ण माता यशोदा से शिकायत करते है कि बलदाऊ मुझे बहुत चिढाते है । मुझे यह कहते है कि तुझे माता यशोदा ने जन्म नही दिया है, बल्कि तुझे किसी से मोल लिया है । मै इस गुस्से में खेलने भी नही जाता हूँ ।

गोपी ने यशोदा को क्या शिकायत थी?

गोपी ने यशोदा से कृष्ण की शिकायत की थी मटकी फोड़ने की दूध फैलाने की माखन खाने की रास्ता रोकने की।