सोशल नेटवर्किंग से आप क्या समझते हैं विस्तार पूर्वक चर्चा करें? - soshal netavarking se aap kya samajhate hain vistaar poorvak charcha karen?

शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का योगदान

कम्प्यूटर का शिक्षा में बहुत योगदान है। विद्यालयों में छोटी कक्षाओं से ही छात्रों को कम्प्यूटर का ज्ञान दिया जाने लगा है। बड़ी कक्षाओं के छात्र कम्प्यूटर का उपयोग करके विभिन्न विषय पढ़ सकते हैं तथा सम्बन्धित समस्याओं का हल कम्प्यूटर से पा सकते हैं।

  • आज आप घर बैठे ही ऑनलाइन किसी भी विषय के बारे में जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं, जिससे वह बच्‍चे और विद्यार्थी जिसके शहर में वह कोर्स उपलब्‍ध नहीं हैं या जो बाहर जाकर पढाई नहीं कर सकते हैं वह भी शिक्षा प्राप्‍त कर सकते हैं
  • Computer भंडारण और डेटा प्रबंधन के लिए सबसे बढ़िया साधन है। कंप्‍यूटर में आप अनेकों पुस्‍तकों को डिजिटल फार्मेट में अपने साथ रख सकते हैं और कभी पढ सकते हैं
  • विद्यार्थी अपने लिये जरूरी नोट्स तैयार करने में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के टूल्‍स Microsoft Office Word, Excel, और PowerPoint की सहायता ले सकते हैं
  • शिक्षक भी विद्यार्थी को प्रभावी ढंग से किसी भी विषय को समझाने के लिये पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन बनाकर उन्‍हें समझा सकते हैैंं, लेकिन इसके लिये प्रोजेक्टर, इंटरनेट आदि व्यावहारिक ज्ञान लेना आवश्‍यक होगा।
  • आप कभी-भी और कहीं भी अपने दोस्‍तों के सम्‍पर्क में वीडियो कॉल, ईमेल, सोशल नेटवर्किंग जैसे सुविधाओं केे माध्‍यम सेे जुडें रह सकते हैं और किसी भी विष्‍ाय पर चर्चा कर सकते हैं
  • आप इंटरनेट पर कोई भी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।
  • कंप्यूटर शिक्षा का एक अच्छा स्रोत है। शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का बड़ा योगदान है। आज हर स्कूल व् कॉलेज में कंप्यूटर लैब है। कम्यूटर के माध्यम से अध्यापकों को भी छात्रों को पढने में सहायता मिलती है।
  • लेकिन इसे साथ हीकंप्‍यूटर के कई लाभ और हानियां भी हैंं, इसके लिये भी आपको जागरूक होना जरूरी है

कंप्यूटर के टॉप महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

निम्नलिखित में से सामान्य तौर पर प्रयोग किए जाने वाली फ्लॉपी डिस्कैट का साइज क्या है?

(a)312″
(b)5″
(c)4″
(d) 3″
उत्तर. 312″

विज्ञान और टेक्नॉलोजी उपक्रम (एन्टर- प्रेन्योरशिप) पार्कों में निम्नोक्त में से किसका स्थान नहीं है?

(a) प्रशिक्षण
(b) परीक्षण एवं अंकशोधन
(c) प्रौद्योगिकी विकास
(d) उपक्रम चालकों के लिए धन एकत्रित करना
उत्तर. उपक्रम चालकों के लिए धन एकत्रित करना

निम्नोक्त परिपथों (सर्किट) में से किसका प्रयोग कम्प्यूटर में स्मृति यंत्र (मेमोरी- डिवाइस) की भाँति किया जाता है?

(a) परिशोधक (रेक्टीफायर)
(b) उलट-पलट (फ्लिप-फ्लाप)
(c) तुलनित्र (कम्पेरेटर)
(d) क्षणकारी (एटेनुएटर)
उत्तर. उलट-पलट (फ्लिप-फ्लाप)

संगणकों (कम्प्यूटरों) में मौलिक प्रयोज्यता के लिए ‘ए एन डी’ का प्रयोग किस लिए करते हैं?

(a) जोड़ने
(b) घटाने
(c) गुणा करने
(d) भाग देने
उत्तर. जोड़ने

निम्नोक्त में से कौन-सी, दूरसंचार की ‘मूल्य जुड़ी’ सेवा नहीं मानी जाती?

(a) इलेक्टपॅनिक मेल
(b) एस.टी. डी.
(c) फैक्स
(d) रेडियो-पेजिंग सेवा
उत्तर. इलेक्टपॅनिक मेल

किसी संगठन के ‘इन्ट्रोडक्टरी वेब पेज’ को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता

(a) पोर्टल
(b) वोर्टल
(c) होमपेज
(d) वेबसाइट
उत्तर. होमपेज

ई-मेल का जनक किसे माना जाता है?

(a) बिल गेट्स
(b) आर्थर सी.क्लार्क
(c) रे टॉमल्सिन
(d) सबीर भाटिया
उत्तर. रे टॉमल्सिन

निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन सा है, जिसने सचना प्रदर्शन का नया रूप सृजित किया जिसे World Wide Web कहा जाता है ?

(a) बोब कह्न
(b) टिम बरनर्स-ली
(c) रॉबर्ट मोरिस जूनियर
(d) माइकल डेरटूजस
उत्तर. टिम बरनर्स-ली

पहली कम्प्यूटर भाषा कौन-सी विकसित की गई थी?

(a) कोबोल
(b) बेसिक
(c) फॉरट्रॉन
(d) पास्कल
उत्तर. फॉरट्रॉन

डिस्क पर भंडारण हेत किसी डाटा फाइल का आकार छोटा करने के लिए उसके संसाधन को क्या कहते हैं ?

(a) प्रवर्धन
(b) न्यूनीकरण
(c) संपीडन
(d) विरलन
उत्तर. विरलन

निम्नलिखित में से किस विशिष्टि के अनुसार किसी पीसी के सीडी रोम ड्राइव का वर्गीकरण किया जाता है ?

(a) सॉफ्टवेयर बंडल
(b) डाटा अंतरण दर
(c) स्मृति क्षमता
(d) अभिधारण काल
उत्तर. डाटा अंतरण दर

‘टेलीटेक्स्ट’ किसे कहते हैं ?

(a) टेलीफोन की बातचीत को टी० वी० के पर्दे पर फ्लैश करना
(b) संदेश की विषयवस्तु को टेलेक्स मशीन पर मुद्रित करना
(c) एस० टी० डी० कोड के बिना स्थानीय टेलीफोन को बाहर के टेलीफोनों के साथ संयोजित करना
(d) समाचारों और सूचना की विषयवस्तु को टी० वी० के पर्दे पर फ्लैश करना
उत्तर. समाचारों और सूचना की विषयवस्तु को टी० वी० के पर्दे पर फ्लैश करना

” के टी.वी. या कंप्यूटर मॉनिटर में 14″ की विमा होती है :

(a) स्क्रीन की लंबाई की
(b) स्क्रीन की चौड़ाई की
(c) स्क्रीन के विकर्ण की
(d) संपूर्ण मॉनिटर की अधिकतम लंबाई की
उत्तर. स्क्रीन के विकर्ण की

‘वर्ल्ड वाइड वेब’ संकल्पना किसने बनाई थी?

(a) टिम बर्नर्स ली
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) आर्थर क्लार्क
(d) एटी एंड टी बेल लैब
उत्तर. टिम बर्नर्स ली

एक कांपेक्ट डिस्क (CD) किस प्रकार की डाटा भंडारण पद्धति होती है?

(a) चुंबकीय
(b) प्रकाशिक
(c) वैद्युत
(d) विद्युत यांत्रिक
उत्तर. प्रकाशिक

WLL का पूरा रूप है

(a) वाकिंग लैंड लाइन
(b) वॉकिंग लूप लाइन
(c) वायरलेस लैंड लाइन
(d) वायरलेस इन लोकल लूप
उत्तर. वायरलेस इन लोकल लूप

कंप्यूटर में ‘आई सी’ का अर्थ होता है

(a) एकीकृत आवेश
(b) एकीकृत धारा
(c) एकीकृत परिपथ
(d) आंतरिक परिपथ
उत्तर. एकीकृत परिपथ

निम्नलिखित में से किस कंपनी ने कुछ समय पहले एक टेराबाइट हार्ड ड्राइव क्षमता वाले भारत के पहले निजी कंप्यूटर को प्रवर्तित करने की घोषणा की थी?

(a) इन्फोसीस टेक्नॉलोजीज
(b) विप्रो
(c) एच.सी. एल. इन्फोसिस्टम्स
(d) आई.बी.एम.
उत्तर. एच.सी. एल. इन्फोसिस्टम्स

कंप्यूटर वाइरस होता है

(a) एक रासायनिक द्रव्य जो सिलिकॉन पर आक्रमण करता है
(b) एक सूक्ष्म जीव जो एकीकृत परिपथों को नष्ट कर देता है
(c) वह डाटा जिसे कंप्यूटर संभाल नहीं पाता
(d) एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर प्रोग्राम
उत्तर. एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर प्रोग्राम

नैनो टेक्नॉलोजी उन पदार्थों से सम्बन्धित है, जिनकी विमाएँ हैं

(a) 10-3 मी तक
(b) 10-6 मी तक
(c) 10-9 मी तक
(d) 10-12 मी तक
उत्तर. 10-9 मी तक

कंप्यूटर के लिए ‘आईसी चिप’ आमतौर पर बनाए जाते हैं :

(a) क्रोमियम के
(b) सिलिकॉन के
(c) सीसा के
(d) कॉपर के
उत्तर. सिलिकॉन के

कंप्यूटर के प्रॉसेसर की गति को निम्नलिखित में से किसमें मापा जाता है ?

(a) बी.पी.एस.
(b) एम.आई.पी.एस.
(c) बौड
(d) कोई नहीं
उत्तर. एम.आई.पी.एस.

एक इन्टेलिजेंट टर्मिनल की क्या विशेषता होती है?

(a) इसमें माइक्रोप्रोसेसर होता है, किन्तु यूजर द्वारा इसका प्रोग्राम नहीं किया जा सकता
(b) यह एक बड़े सी.पी.यू. का प्रयोग करके छोटे डाटा प्रोसेसिंग कार्य को प्रोसेस कर सकता है
(c) यूजर को अंग्रेजी में जानकारी आदि देता है
(d) यूजर से डाटा प्राप्त नहीं कर सकता
उत्तर. इसमें माइक्रोप्रोसेसर होता है, किन्तु यूजर द्वारा इसका प्रोग्राम नहीं किया जा सकता

NIS का पूर्ण रूप क्या है ?

(a) नेशनल इन्फेक्शियस डिजीजिज सेमीनार
(b) नेशनल इरीगेशन शेड्यूल
(c) नेशनल इम्यूनाइजेशन शेड्यूल
(d) नेशनल इन्फॉर्मेशन सेक्टर
उत्तर. नेशनल इन्फॉर्मेशन सेक्टर

‘C’भाषा

(a) निम्नस्तरीय भाषा है।
(b) उच्चस्तरीय भाषा है।
(c) मशीन के स्तर की भाषा है।
(d) संयोजन स्तर की भाषा है।
उत्तर. उच्चस्तरीय भाषा है।

इस पोस्ट में आपको शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का योगदान  शिक्षा  में कंप्यूटर का उपयोग शिक्षा में कंप्यूटर का महत्व निबंध विद्यालय में कंप्यूटर का उपयोग pdf शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग बताइए कक्षा शिक्षण में कंप्यूटर का प्रयोग शिक्षा में इंटरनेट का उपयोग कंप्यूटर शिक्षा का महत्व एवं लाभ कंप्यूटर शिक्षा का महत्व पर निबंध Uses of Computer in Hindi Computer का उपयोग कहाँ कहाँ होता है कंप्यूटर का उपयोग इन हिंदी कंप्यूटर के पेपर कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

error: Content is protected !!

सोशल नेटवर्किंग से आप क्या समझते हैं?

Social networking meaning in hindi दोस्तों, परिवार, सहकर्मियों, ग्राहकों या ग्राहकों से जुड़े रहने के लिए इंटरनेट-आधारित सोशल मीडिया साइट्स को सोशल नेटवर्किंग कहा जाता है. फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट्स के जरिए से एक सामाजिक उद्देश्य और एक व्यावसायिक उद्देश्य या दोनों हो सकता है.

सोशल नेटवर्किंग से आप क्या समझते हैं इसके क्षेत्रों पर चर्चा करें?

व्यापक अर्थ में, सामाजिक नेटवर्किंग सेवा व्यक्ति केंद्रित होती है जबकि ऑनलाइन समुदाय सेवा समूह केंद्रित होती हैं। सामाजिक नेटवर्किंग साइटें किसी प्रयोगकर्ता को अपने व्यक्तिगत नेटवर्किंग में विचारों, गतिविधियों, घटनाओं और उनके व्यक्तिगत रुचियों को बांटने की सुविधा देती हैं

सामाजिक नेटवर्क से आप क्या समझते हैं इसकी विविध विशेषताओं की चर्चा कीजिए?

सामाजिक नेटवर्किंग वेबसाइट पर आधारित प्रक्रिया के रूप में स्वीकार की जाती है। इसमें व्यक्ति विभिन्न वेबसाइटों का सहारा लेकर अपने सामाजिक ज्ञान वृद्धि कर रहा है। इसमें व्यक्ति विभिन्न प्रकार की उन सामाजिक वेबसाइट या फेसबुक का सदस्य बनता है जो सभी के लिए खुली होती हैं

सोशल नेटवर्किंग से आप क्या समझते हैं इसके फायदे और नुकसान की व्याख्या करें?

सोशल मीडिया या सोशल नेटवर्क के माध्यम से हम अपनी कम्युनिटी के लोगों के साथ संपर्क बना सकते हैंसोशल नेटवर्क हमें अपने विचारों को लोगों तक साझा करने में मदद करता है। सोशल मीडिया मनोरंजन का एक अच्छा साधन है। सोशल मीडिया के माध्यम से हम देश-दुनिया में चल रही अच्छी-बुरी सभी घटनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते है।