रुद्राक्ष कौन से रंग के धागे में पहनना चाहिए? - rudraaksh kaun se rang ke dhaage mein pahanana chaahie?

Dark Mode

Show

TV9 Bharatvarsh | Edited By:

Updated on: Nov 24, 2021, 11:54 AM IST

रुद्राक्ष के लिए कहा जाता है कि इसकी उत्पत्ति भगवान शिव के अश्रुओं से हुई है. इसे धारण करने वालों पर शिव की विशेष कृपा रहती है. लेकिन इसे धारण करने के कुछ नियम बनाए गए हैं, उनका हमेशा पालन करना चाहिए.

रुद्राक्ष कौन से रंग के धागे में पहनना चाहिए? - rudraaksh kaun se rang ke dhaage mein pahanana chaahie?

आपने तमाम लोगों को काले धागे में रुद्राक्ष पहने देखा होगा, लेकिन आप ऐसी गलती कभी न करें. रुद्राक्ष को हमेशा लाल या पीले रंग के धागे में ही धारण करें. इसे कभी काले धागे में नहीं पहनना चाहिए.

1 / 4

रुद्राक्ष कौन से रंग के धागे में पहनना चाहिए? - rudraaksh kaun se rang ke dhaage mein pahanana chaahie?

रुद्राक्ष का संबन्ध शिव से होता है, इसलिए इसे स्पर्श करते समय स्वच्छता का पूरा खयाल रखें. इसे हमेशा स्नान के बाद ही धारण करना चाहिए. साथ ही रुद्राक्ष धारण करते समय मन में ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप जरूर करें.

2 / 4

रुद्राक्ष कौन से रंग के धागे में पहनना चाहिए? - rudraaksh kaun se rang ke dhaage mein pahanana chaahie?

किसी दूसरे का पहना हुआ रुद्राक्ष कभी न पहनें और न ही अपना रुद्राक्ष किसी और को पहनाएं. इसकी माला बनवाते समय ध्यान रखें कि उसमें कम से कम 27 मनके जरूर हों.

3 / 4

रुद्राक्ष कौन से रंग के धागे में पहनना चाहिए? - rudraaksh kaun se rang ke dhaage mein pahanana chaahie?

धागे के अलावा आप रुद्राक्ष को चांदी या सोने में जड़वाकर भी पहन सकते हैं. लेकिन अगर माला बनवा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि इसमें रुद्राक्ष विषम संख्या में मौजूद हों.

4 / 4

  • रुद्राक्ष कौन से रंग के धागे में पहनना चाहिए? - rudraaksh kaun se rang ke dhaage mein pahanana chaahie?

    कैटरीना कैफ का क्यूट अंदाज, दिखाई अपनी ट्रैवल डायरी

  • रुद्राक्ष कौन से रंग के धागे में पहनना चाहिए? - rudraaksh kaun se rang ke dhaage mein pahanana chaahie?

    शमिता शेट्टी का ग्लैमरस अंदाज देख आपको भी हो जाएगा प्यार!

  • रुद्राक्ष कौन से रंग के धागे में पहनना चाहिए? - rudraaksh kaun se rang ke dhaage mein pahanana chaahie?

    FIFA वर्ल्ड कप देखने पहुंचीं मानुषी छिल्लर, दिखा ‘हाई जोश’

  • रुद्राक्ष कौन से रंग के धागे में पहनना चाहिए? - rudraaksh kaun se rang ke dhaage mein pahanana chaahie?

    क्रॉप टॉप-जींस में गॉर्जियस लगीं आमना, स्माइल पर फिदा फैंस

Most Read Stories

रुद्राक्ष किस धागे में पहने / कितने रुद्राक्ष की माला पहननी चाहिए – रुद्राक्ष पहनने के फायदे के बारे में तो हम सभी लोग जानते ही हैं. जो लोग रुद्राक्ष धारण करते हैं. उन्हें लगभग सभी प्रकार की समस्या से छुटकारा मिलता है. और तमाम प्रकार के सुख की प्राप्ति होती हैं. लेकिन कई बार रुद्राक्ष धारण के बाद हमे फायदा दिखाई नही देता हैं. इसके पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं.

लेकिन इसके पीछे एक बड़ा कारण धागा भी माना जाता हैं. अगर आप गलत धागे में रुद्राक्ष को धारण करते हैं. तो शायद आपको इतना लाभ नहीं मिलेगा. जितना मिलना चाहिए. अगर आप रुद्राक्ष से लाभ प्राप्त करना चाहते है. तो आपको सही धागे में रुद्राक्ष को धारण करना होगा.

रुद्राक्ष कौन से रंग के धागे में पहनना चाहिए? - rudraaksh kaun se rang ke dhaage mein pahanana chaahie?

आज हम आपको इस आर्टिकल में रुद्राक्ष के धागे के बारे में ही बताने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की रुद्राक्ष किस धागे में पहने तथा रुद्राक्ष किस रंग के धागे में पहनना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

  • रुद्राक्ष किस धागे में पहने / रुद्राक्ष किस रंग के धागे में पहनना चाहिए
  • कितने रुद्राक्ष की माला पहननी चाहिए
  • लड़कियों को रुद्राक्ष पहनना चाहिए कि नहीं
  • 5 Mukhi रुद्राक्ष किस धागे में पहने
  • 5 मुखी रुद्राक्ष किस दिन धारण करना चाहिए
  • निष्कर्ष

रुद्राक्ष किस धागे में पहने / रुद्राक्ष किस रंग के धागे में पहनना चाहिए

हम कई बार देखते है की काफी लोग काले रंग के धागे में रुद्राक्ष धारण करते हैं. लेकिन यह सही नहीं हैं. रुद्राक्ष कभी भी काले रंग के धागे में धारण नहीं करना चाहिए. काले रंग के धागे में रुद्राक्ष धारण करना अशुभ माना जाता हैं. इससे आपको किसी भी प्रकार का लाभ नहीं होगा.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप रुद्राक्ष धारण करते हैं. तो आपको रुद्राक्ष पीले या लाल रंग के धागे में धारण करना चाहिए. इस रंग का धागा रुद्राक्ष के लिए शुभ माना जाता हैं. अगर आप इन दोनों रंग में से किसी भी एक रंग के धागे में रुद्राक्ष धारण करते हैं. तो आपको रुद्राक्ष से तमाम प्रकार के जो भी लाभ हैं. सभी लाभ की प्राप्ति होगी.

इसलिए रुद्राक्ष हमेशा पीले या लाल रंग के धागे में बांधकर धारण करे. रुद्राक्ष कभी भी काले रंग के धागे में बांधकर धारण न करे.

रुद्राक्ष कौन से रंग के धागे में पहनना चाहिए? - rudraaksh kaun se rang ke dhaage mein pahanana chaahie?

तीव्र बुद्धि मंत्र – ज्ञान पाने का मंत्र / मानसिक शक्ति बढ़ाने के उपाय

कितने रुद्राक्ष की माला पहननी चाहिए

हमारे पुराने ग्रंथो तथा श्री मद देवी भागवत के अनुसार ऐसा माना जाता है की शरीर के विभिन्न अंगो पर अलग-अलग संख्या में रुद्राक्ष की माला धारण की जाती हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • जैसे की ह्रदय पर 50 मनकों की रुद्राक्ष की माला धारण करनी चाहिए.
  • अगर आप सिर पर रुद्राक्ष धारण करना चाहते हैं. तो सिर पर 20 मनकों से बनी हुई रुद्राक्ष की माला धारण करनी चाहिए.
  • इसके अलावा 12 मनकों की माला कलाई पर, 16 मनकों की माला भुजाओं पर तथा 108 रुद्राक्ष के मनकों की माला गले में धारण करनी चाहिए.
  • ऐसा माना जाता है की गले में 108 रुद्राक्ष की माला धारण करने से हर समय अश्वमेघ हवन करने जितना फल मिलता हैं.

चमगादड़ किस देवता का वाहन है / चमगादड़ का घर में आना कैसा होता

लड़कियों को रुद्राक्ष पहनना चाहिए कि नहीं

जी हां, लडकियां भी रुद्राक्ष धारण कर सकती हैं. भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सभी मनुष्य रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं. महिला पुरुष दोनों ही रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं.

5 Mukhi रुद्राक्ष किस धागे में पहने

अगर आप पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहते हैं. तो आप लाल या काले रंग के धागे में रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं. पांच मुखी रुद्राक्ष के लिए यह दोनों रंग शुभ माने जाते हैं.

देवी देवता खोलने का मंत्र / घर के देवी देवता को कैसे मनाये

5 मुखी रुद्राक्ष किस दिन धारण करना चाहिए

पांच मुखी रुद्राक्ष गुरूवार के दिन धारण करना शुभ माना जाता हैं. लेकिन इस रुद्राक्ष को धारण करने से पहले गंगाजल या दूध से शुद्ध करके ही धारण करे.

रुद्राक्ष कौन से रंग के धागे में पहनना चाहिए? - rudraaksh kaun se rang ke dhaage mein pahanana chaahie?

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की रुद्राक्ष किस धागे में पहने तथा रुद्राक्ष किस रंग के धागे में पहनना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह रुद्राक्ष किस धागे में पहने / कितने रुद्राक्ष की माला पहननी चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

सरस्वती पूजा के दिन पढ़ना चाहिए या नहीं / सरस्वती माता का व्रत किस दिन होता है

जन्माष्टमी के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं / जन्माष्टमी व्रत विधि बताओ 

सोमवार के व्रत कितने करने चाहिए / सोमवार व्रत कब से शुरू करना चाहिए

रुद्राक्ष कौन से कलर के धागे में पहनना चाहिए?

रुद्राक्ष को हमेशा लाल या फिर पीले रंग के धागे में पहनना चाहिए। कभी भी इसे काले रंग के धागे में नहीं पहनना चाहिए। इससे अशुभ प्रभाव पड़ता है।

क्या रुद्राक्ष को काले धागे में पहन सकते हैं?

रुद्राक्ष को कभी भी काले धागे में धारण नहीं करना चाहिए इसे हमेशा लाल या पीले रंग के धागे में ही धारण करें। रुद्राक्ष बेहद पवित्र होता है इसलिए इसे कभी अशुद्ध हाथों से न छुएं और स्नान करने के बाद शुद्ध होकर ही इसे धारण करें। रुद्राक्ष धारण करते समय शिव जी के मंत्र ऊं नमः शिवाय का उच्चारण करना चाहिए।

गले में कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए?

कौन सा रुद्राक्ष पहनना होता है सबसे अच्छा? पंच मुखी रुद्राक्ष को धारण करना सबसे अच्छा माना जाता है. माना जाता है कि यह अच्छा भाग्य लेकर आता है. जिससे न केवल धन लाभ होता है, बल्कि जीवन में सुख और समृद्धि की भी प्राप्ति होती है.

गले में कितने रुद्राक्ष पहनना चाहिए?

ये हैं रुद्राक्ष धारण करने के नियम - रुद्राक्ष को कलाई, गला और हृदय पर धारण किया जा सकता है. - इसे गले में धारण करना सर्वोत्तम होगा. वहीं कलाई में 12, गले में 36 और ह्रदय पर 108 दानों को धारण करना चाहिए.