राजस्थान सेवा संघ के मुख्य उद्देश्य क्या थे - raajasthaan seva sangh ke mukhy uddeshy kya the

'राजस्थान सेवा संघ' की स्थापना किन उद्देश्यों के साथ की गई थी?(i) शासक और जागीरदारों के सही दावों का समर्थन करने के लिए।(ii) जागीरदारों और लोगों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बनाने के लिए। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); (iii) प्रसिद्ध शिकायतों के निवारण के लिए।(iv) राज्यों के लोगों के बीच राजनीतिक चेतना फैलाना।सही कूट का चयन कीजिये (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

  1. (i) और (ii)
  2. (ii) और (iii)
  3. (ii), (iii) और (iv)
  4. (i), (ii), (iii) और (iv)

Answer (Detailed Solution Below)

Option 4 : (i), (ii), (iii) और (iv)

राजस्थान सेवा संघ की स्थापना वर्धा में वर्ष 1919 ई. में अर्जुनलाल सेठी, केसरीसिंह बारहठ एवं विजय सिंह पथिक ने मिलकर की थी। इस संस्था ने राजनीतिक चेतना के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। 'राजस्थान सेवा संघ' का मुख्य उद्देश्य जनता में राजनीतिक चेतना जागृत करना और उनकी कठिनाइयों को दूर करना था।

  • 1919 में अमृतसर कांग्रेस में पथिक जी के प्रयत्न से बाल गंगाधर तिलक ने बिजोलिया सम्बन्धी प्रस्ताव रखा। पथिक जी ने बम्बई जाकर किसानों की करुण कथा गाँधी जी को सुनाई। गाँधी जी ने वचन दिया कि यदि मेवाड़ सरकार ने न्याय नहीं किया तो वह स्वयं बिजोलिया सत्याग्रह का संचालन करेंगे।
  • महात्मा गाँधी ने किसानों की शिकायत दूर करने के लिए एक पत्र महाराणा को लिखा, पर कोई हल नहीं निकला। पथिक जी ने बम्बई यात्रा के समय गाँधी जी की पहल पर यह निश्चय किया गया कि वर्धा से 'राजस्थान केसरी' नामक समाचार पत्र निकाला जाये। पत्र सारे देश में लोकप्रिय हो गया, परन्तु पथिक जी और जमनालाल बजाज की विचारधाराओं ने मेल नहीं खाया और वे वर्धा छोड़कर अजमेर चले गए।
  • 1920 में पथिक जी के प्रयत्नों से 'राजस्थान सेवा संघ' अजमेर में स्थानान्तरित कर दिया गया। जोधपुर, जयपुर, कोटा एवं बूँदी में भी सेवा संघ की शाखाएँ खोली गईं।
  • सन 1921 के आते-आते विजय सिंह पथिक ने 'राजस्थान सेवा संघ' के माध्यम से बेगू, पारसोली, भिन्डर, बासी और उदयपुर में शक्तिशाली आन्दोलन किए। 'बिजोलिया आन्दोलन' अन्य क्षेत्र के किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया था। ऐसा लगने लगा मानों राजस्थान में किसान आन्दोलन की लहर चल पड़ी है। इससे ब्रिटिश सरकार डर गई। इस आन्दोलन में उसे 'बोल्शेविक आन्दोलन' की प्रतिछाया दिखाई देने लगी।
  • दूसरी ओर कांग्रेस के असहयोग आन्दोलन शुरू करने से भी सरकार को स्थिति और बिगड़ने की भी आशंका होने लगी। अंतत: सरकार ने राजस्थान के ए.जी.जी. हालैण्ड को 'बिजोलिया किसान पंचायत बोर्ड' और 'राजस्थान सेवा संघ' से बातचीत करने के लिए नियुक्त किया। शीघ्र ही दोनों पक्षों में समझौता हो गया। किसानों की अनेक माँगें मान ली गईं। 84 में से 35 लागतें माफ कर दी गईं। ज़ुल्मी कारिन्दे बर्खास्त कर दिए गए। किसानों की अभूतपूर्व विजय हुई।
  • इस बीच में बेगू में आन्दोलन तीव्र हो गया। मेवाड़ सरकार ने विजय सिंह पथिक को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें पाँच वर्ष की सजा सुना दी गई। लम्बे अरसे की क़ैद के बाद पथिक जी अप्रैल, 1927 में रिहा हुए।
  • चूँकि संघ के पदाधिकारियों में मतभेद था, जिसके कारण 1928 ई. के अन्त तक सेवा संघ प्राय: समाप्त हो चुका था।


इन्हें भी देखें: विजय सिंह पथिक एवं बिजोलिया किसान आन्दोलन

पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

देखें  वार्ता  बदलें

औपनिवेशिक (उपनिवेश) काल (1760-1947 ई.)

अकबर ख़ाँ · अकबर हैदरी · अज़ीमुल्लाह ख़ाँ · अजीमुद्दौला · अनवरुद्दीन · अलीनगर की संधि · आलमशाह द्वितीय · इलाहाबाद की सन्धि · गोरखा युद्ध · डूप्ले · दलीप सिंह · दौलतराव शिन्दे · बक्सर का युद्ध · बख़्त ख़ाँ · बर्मी युद्ध · बसई की सन्धि · बाई अमन · बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू · भारतीय प्रशासनिक सेवा · महादजी शिन्दे · मालगुज़ारी · रणजीत सिंह · ला बोर्दने · शाह शुजा दुर्रानी · शेरअली · सालबाई की सन्धि · सिपाही क्रांति 1857 · सिराजुद्दौला · सुर्जी अर्जुनगाँव की सन्धि · मारकुइस डि बुसी · स्थाई बन्दोबस्त · मार्टीमेर डुरंड · गंडमक की संधि · पोर्टो नोवो युद्ध · काउंत डी एक · गंगागोविंद सिंह · सर डेविड आक्टरलोनी · सर चार्ल्स मैटकाफ · सर सैम्युअल आकमटी · सीमा आयोग · आदम जाम · गोडर्ड कर्नल · दीग की लड़ाई · उमदुतुल उमरा · गोलमेज़ सम्मेलन‎‎ · अनुशीलन समिति · अव्यवस्थित प्रांत · सर जॉन कीन · गंगाधर राव · असाई की लड़ाई · अवध की बेगमें · चेतसिंह · आसफ़उद्दौला · सत्यशोधक समाज · महारानी एलिजाबेथ प्रथम · तेलंगाना किसान आन्दोलन · आष्टी की लड़ाई · कर्नाटक युद्ध प्रथम · श्वेत विद्रोह · विलियम विलसन हन्टर · लालमोहन घोष · सुगौली सन्धि · डच ईस्ट इण्डिया कम्पनी · हबीबुल्ला ख़ाँ · राम सिंह · नेहरू समिति · गोलमेज़ सम्मेलन तृतीय · व्यक्तिगत सत्याग्रह · हिन्दू महासभा · बालक सिंह · आग़ा ख़ाँ · वरसाड आन्दोलन · जस्टिस पार्टी · ताना भगत आन्दोलन · इस्तमरारी बन्दोबस्त · वर्धा शिक्षा आयोग · श्रीराम वाजपेयी · आत्मसम्मान आन्दोलन · आंग्ल-अफ़ग़ान युद्ध · पारसी सुधार आन्दोलन · आंग्ल-अफ़ग़ान युद्ध प्रथम · वाडीवाश का युद्ध · आंग्ल-अफ़ग़ान युद्ध द्वितीय · थीवा · आंग्ल-अफ़ग़ान युद्ध तृतीय · एलिजा इम्पी · जोसेफ़ बैपटिस्टा · भोमर का भील आन्दोलन · माउन्टबेटन योजना · विलियम नॉट · विलियम फ़्रेज़र · अदालत · सदर निजामत अदालत · सदर दीवानी अदालत · ज़िन्दाँ रानी · नंदकुमार · मिर्ज़ा इस्माइल · तुकोजी राव होल्कर द्वितीय · कामागाटामारू प्रकरण · शिताबराय · ए.ओ. ह्यूम · मुजफ़्फ़रपुर बमकांड · भारतीय क़ानून कमीशन · यंग बंगाल आन्दोलन · क्रिप्स प्रस्ताव · दोनाबू का युद्ध · मांटेग्यू घोषणा · अमीचन्द · सार्जेण्ट योजना · जॉब चार्नोक · गुरुवायूर सत्याग्रह · गोलमेज़ सम्मेलन द्वितीय · मद्रास प्रेसीडेंसी · बंग भंग · बड़गाँव समझौता · मेजर विनसेण्ट आयर · सेंट्रल असेम्बली बमकांड · अलेक्जण्डर बर्न्स · जेम्स आउटरम · प्रथम गोलमेज़ सम्मेलन · शिशु हत्या उन्मूलन · अवध काश्तकारी क़ानून · उत्तर प्रदेश किसान सभा · अवध किसान सभा · नेहरू रिपोर्ट · वायकोम सत्याग्रह · बिजोलिया किसान आन्दोलन · अयूब ख़ाँ (जनरल) · होमरूल लीग आन्दोलन · सूरत की सन्धि · अयूब ख़ाँ (शेरअली पुत्र) · चंदा साहब · देवगाँव की संधि · दक्कन विद्रोह · हन्टर समिति · इब्राहीम ख़ाँ गार्दी · शिमला सम्मेलन · इण्डियन एसोसिएशन · वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट · प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम · वुड घोषणा पत्र · नरेन्द्र मण्डल · ऑस्ट्रिया के उत्तराधिकार का युद्ध · मंसूर अली ख़ाँ · नौसेना विद्रोह · लालसिंह · पिट एक्ट · राजस्थान सेवा संघ · हार्टोग समिति · टीपू सुल्तान · अब्दुर्रहमान · बंगाल विभाजन · अमर सिंह थापा · नेटाल भारतीय कांग्रेस · जगत सेठ · अगस्त प्रस्ताव · चम्पारन सत्याग्रह · यशवंत राव होल्कर · पूना समझौता · मीर क़ासिम · मीर ज़ाफ़र · सैडलर आयोग · काकोरी काण्ड · साम्प्रदायिक निर्णय · मैक्स मूलर · हेक्टर मुनरो · अजीम उल्लाह ख़ाँ · कैबिनेट मिशन · ईस्ट इण्डिया कम्पनी · द्वैध शासन पद्धति · वेवेल योजना · रॉलेट एक्ट · जिन्ना के चौदह सूत्र · डंकन जोनाथन · आंग्ल-मराठा युद्ध · आम्बूर की लड़ाई · आंग्ल-मराठा युद्ध प्रथम · अलीवाल की लड़ाई · एडवर्ड सप्तम · मुन्नी बेगम · हन्टर शिक्षा आयोग · आंग्ल-मराठा युद्ध द्वितीय · आंग्ल-मराठा युद्ध तृतीय · द्वैध शासन (बंगाल) · क्रिप्स मिशन · तुकोजी राव होल्कर तृतीय · भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन · भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन (प्रथम चरण) · भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन (द्वितीय चरण) · भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन (तृतीय चरण) · आज़ाद हिन्द फ़ौज · प्लासी युद्ध · आधुनिक भारत का इतिहास · भारतीय ज़मींदारी प्रथा · साइमन कमीशन · किसान आन्दोलन · एका आन्दोलन · शेरसिंह (छत्तरसिंह पुत्र) · नील आन्दोलन · पाबना विद्रोह · महालवाड़ी व्यवस्था · रेवरेण्ड अलेक्ज़ेण्डर डफ़ · इम्पीरियल लेजिस्लेटिव कौंसिल · फ़ोर्ट सेण्ट डेविड · फ़ैजुल्ला ख़ाँ · फ़ारवर्ड ब्लॉक · जगत नारायण मुल्ला · बंगाल की दीवानी · सर हारकोर्ट बटलर · शिमला सम्मेलन 1914 · बटलर समिति रिपोर्ट · इण्डियन कौंसिल एक्ट · रेवरेण्ड हेनरी मार्टिन · भारत सरकार अधिनियम (1858) · भारतीय परिषद अधिनियम (1861) · भारतीय परिषद अधिनियम (1892) · भारत सरकार अधिनियम (1919) · अली मर्दान रुहेला · बेदारा की लड़ाई · कॉर्नवॉलिस कोड · श्रमिक संघ · श्रमिक आन्दोलन · ईस्ट इण्डिया कॉलेज हैलीबरी · मीरन · एलिस विलियम · बोर्ड ऑफ़ कन्ट्रोल · इल्बर्ट बिल · एलफ़िन्स्टन जॉन बैरन · होल्कर वंश · सिंधिया वंश · एलफ़िन्स्टन माउण्ट स्टुअर्ट · इण्डियन नेशनल कान्फ़्रेंस · कर्नल फ़ेरे · कर्नल फ़ोर्ड · दुर्लभराय · चार्ल्स जेम्स फ़ाक्स · सआदत अली · स्वराज पार्टी · तेजा सिंह · फ़िरोज़शाह का युद्ध · ग़दर आन्दोलन · मियानी का युद्ध · ए.ओ.ह्यूम · अलीगढ़ आन्दोलन · देवबन्द स्कूल · बन्धुल · सिक्ख सुधार आन्दोलन · विलियम होजेज़ · बुकानन · जार्ज अब्राहम ग्रियर्सन · जॉन गिलक्राइस्ट · सर रॉबर्ट बारकर · रिचर्ड बेबर · हेनरी लुई विवियन देरोजियो · बेंजामिन डिसरायली · सर चार्ल्स जेम्स नेपियर · आंग्ल-बर्मा युद्ध प्रथम · आंग्ल-बर्मा युद्ध द्वितीय · आंग्ल-बर्मा युद्ध तृतीय · आंग्ल-बर्मा युद्ध · पामर एण्ड कम्पनी काण्ड · त्रिपक्षीय सन्धि · अलेक्ज़ेण्डर डफ़ · जनरल अलार · लेडी हैरियट जार्जियाना · ब्रिगेडियर जनरल जॉन निकोल्सन · उत्तर पश्चिमी सीमा प्रदेश · जनरल सर आर्थर पावर पामर · डेविड आक्टरलोनी · फ़ोर्थ · जनरल पेरों · जेम्स फ़ोर्बेस · सर फ़िलिप फ़्राँसिस · बैमफ़ील्ड फ़ुलर · विलियम फ़ुलार्टन · शेरसिंह (रणजीत सिंह पुत्र) · हरि सिंह नलवा · हिंगोली · सीरिल रैडक्लिफ़ · कांसीजोड़ा कांड · कामलंका · कर्मरंग · गाज़ीउद्दीन इमामुलमुल्क · दस्तक · अनवरूद्दीन · ब्रिगेडियर नील जेम्स · विक्टर जैकोमाण्ट · 10 मई 1857 · प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम की मुख्य घटनाएँ · दिल्ली दरबार · प्रथम दिल्ली दरबार · द्वितीय दिल्ली दरबार · तृतीय दिल्ली दरबार · भारत परिषद अधिनियम- 1909 · कारख़ाना अधिनियम, 1881 · कारख़ाना अधिनियम, 1891 · कारख़ाना अधिनियम, 1922 · कारख़ाना अधिनियम, 1911 · कारख़ाना अधिनियम, 1934 · कारख़ाना संशोधन अधिनियम, 1946 · त्रिपुरी सम्मेलन · मद्रास महाजन सभा · चौधरी रहमत अली · अब्दुस समद ख़ाँ · फ़ैनी पार्क्स · आर. श्रीनिवासन · इब्राहिम रहीमतुल्ला · देसाई-लियाकत प्रस्ताव · कुनहम्मद हाजी · एजेंसी · लार्ड होरेशियो हरबर्ट किचनर · कैप्टन ख़ान मोहम्मद · शिशिर कुमार घोष · कृपाल सिंह · गोमधर कुंवर · सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय · ग्वालियर की सन्धि · सिकन्दर हयात ख़ान · मलिक खिज़ार हयात तिवाना · ज्ञान सिंह रानेवाला · अंजलाई अम्मल · उज्ज्वला मजूमदार · केलाग­-ब्रियाँ समझौता · आंग्ल-मणिपुर युद्ध · इण्डिया ऑफ़िस लाइब्रेरी

राजस्थान सेवा संघ के मुख्य उद्देश्य क्या?

'राजस्थान सेवा संघ' का मुख्य उद्देश्य जनता में राजनीतिक चेतना जगाना और उनकी कठिनाइयों को दूर करना तथा प्रसिद्ध शिकायतों का निवारण करना था। 1919 में अमृतसर कांग्रेस में, पथिक जी के प्रयासों से, बाल गंगाधर तिलक ने बिजोलिया का प्रस्ताव रखा।

राजस्थान सेवा संघ के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

राजस्थान में योग्य लोकसेवकों की भर्ती के लिए सलाह देने हेतु संविधान के अनुच्छेद 315 के तहत राजस्थान लोक सेवा आयोग की स्थापना 20 अगस्त 1949 को जयपुर में की गई। इसका प्रथम अध्यक्ष तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश एस. के. घोष को बनाया गया।

राजस्थान सेवा संघ की स्थापना कहाँ हुई?

राजस्थान सेवा संघ की स्थापना वर्धा में वर्ष 1919 ई. में अर्जुनलाल सेठी, केसरीसिंह बारहठ एवं विजय सिंह पथिक ने मिलकर की थी।

राजस्थान सेवा संघ के अध्यक्ष कौन थे?

पथिक, चौधरी व किंकर इसके ऐसे ही सदस्य थे। पथिक जी संघ के अध्यक्ष बने।