राजस्थान का सबसे बड़ा कच्चा बांध कौन सा है? - raajasthaan ka sabase bada kachcha baandh kaun sa hai?

इसे सुनेंरोकेंजवाई बांध पश्चिमी राजस्थान का जल भंडारण की क्षमता की दृष्टि से सबसे बड़ा बांध है। जवाई बांध की ऊंचाई 34 मीटर है ।

कौन सा बांध किस नदी पर निर्मित है?

भारत की नदियों पर बने बांध

बांध का नामराज्यनदीपांडोह बांधहिमाचल प्रदेशबीस नदीभाखड़ा नंगल बांधहिमाचल प्रदेश और पंजाब सीमासतलज नदीनाथपा झक्री बांधहिमाचल प्रदेशसतलज नदीचमेरा बांधहिमाचल प्रदेशरवि नदी

राजस्थान का सबसे बड़ा बांध कौन से जिले में है?

इसे सुनेंरोकेंराणा प्रताप सागर बांध राजस्थान के रावतभाटा में स्थित भारत की चंबल नदी पर बने प्रमुख बांधों में से एक है।

पढ़ना:   प्लास्टिक हमारे लिए लाभदायक कैसे होता है?

राजस्थान में सबसे छोटा बांध कौन सा है?

जवाई बाँधनिर्देशांक:25.070507°N 73.156586°Eराज्यराजस्थानज़िलापालीविधान सभा निर्वाचन क्षेत्रसुमेरपुर

अल्लाह बांध कहाँ स्थित है?

इसे सुनेंरोकेंसही उत्तर कच्छ की खाड़ी है। उर्जावान भूमाफिया उर्ध्व गति का एक उदाहरण है। भारत में कच्छ की खाड़ी के पास 24 किलोमीटर लंबी भूमि, कई किलोमीटर बढ़ी है, जिसे अल्लाह का बांध कहा जाता है।

राजस्थान का सबसे छोटा बांध कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंजाखम बांध- ✍ यह बांध जाखम नदी के उपर प्रतापगढ जिले मे स्थित है।

महानदी में कितने बांध है?

इसे सुनेंरोकेंमहानदी सिंचाई परियोजना, छत्तीसगढ़ की सबसे पुरानी सिंचाई परियोजना में से एक है, जो की 1915 ई. के बाद से चलाई जा रही है। इस पर बने प्रमुख बाँध हैं- रुद्री, गंगरेल तथा इस नदी पर उड़ीसा में भारत का सबसे लंबा बांध हीराकुंड है। महानदी सिंचाई परियोजना में गंगरेल के अलावा, रुद्री, मॉडमसिल्ली, दुधवा आदि शामिल है।

विश्व में सबसे बड़ा बांध कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंदरअसल, दुनिया का सबसे बड़ा बांध चीन में है, जिसका नाम ‘थ्री गोर्जेस डैम’ है। इंटरनेशनल वाटर पावर एंड डैम कंस्ट्रक्शन पत्रिका के मुताबिक, 2.3 किलोमीटर लंबा, 115 मीटर चौड़ा और 185 मीटर ऊंचा यह बांध दुनिया का सबसे बड़ा पनबिजली बांध है।

पढ़ना:   श्रमिक पेंशन योजना क्या है?

भारत का सबसे लंबा बांध कौन से राज्य में है?

इसे सुनेंरोकेंमहा नदी पर निर्मित हीराकुंद बांध भारत का सबसे लंबा बांध है। यह बात उड़ीसा राज्य के संबलपुर जिला में महानंदा नदी पर बना हुआ है। यह एक मानव निर्मित बांध है। हीराकुंद बांध 60.96 मीटर ऊंचा और 4.8 किलोमीटर लंबा है।

भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सी नदी पर बना है?

इसे सुनेंरोकेंबिलासपुर जिले में सतलुज नदी पर स्थित भाखड़ा नांगल बांध भारत का सबसे बड़ा बांध है, वहीं ऊंचाई में दूसरे नंबर पर है । साथ ही 225 मीटर की ऊंचाई वाला यह ग्रेविटी बांध एशिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है। भाखड़ा नांगल का जलाशय जिसे ‘गोबिंद सागर’ भी कहा जाता है, में 9.34 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी हो सकता है।

राजस्थान में : सबसे बड़ा,ऊँचा,लम्बा, छोटा, सर्वाधिक एव न्यूनतम

क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा जिलाजैसलमेरविश्व का सबसे रिहायसी महलछितर महल (जोधपुर)राज्य का एकमात्र परमाणु विधुत गृहरावत भाटा (चित्तौडगद )पहली राजस्थानी फील्मनजरानोपहली लोकप्रिय फील्मबाबा सा री लाडली

पढ़ना:   घोषणा पत्र कैसे भरे जाते हैं?

एशिया का सबसे बड़ा बांध कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंएशिया का सबसे बड़ा बांध उतराखंड में ही टिहरी डैम है, जिसकी उंचाई 260 मीटर है।

सबसे छोटा बांध कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंExplanation: भाखड़ा बांध एक ठोस गुरुत्वाकर्षण बांध है जो सतलुज नदी, बिलासपुर मैं एवं भारत के उत्तरी हिस्से के हिमाचल प्रदेश में है।

6 परमाणु बिजली घर, रावतभाटा की देश में असली पहचान परमाणु बिजली उत्पादन के रूप में है। जहां 220 मेगावाट क्षमता की 6 इकाइयां प्रचलन में हैं। हालांकि इनमें से एक वर्तमान में बंद पड़ी है, लेकिन 700 मेगावाट क्षमता की दो बड़ी इकाइयां निर्माणाधीन हैं। जिसके बाद यहां कुल 8 परमाणु बिजली उत्पादन इकाइयां हो जाएंगी।

चित्तौड़गढ़. हाड़ौती की सीमा से लगता जिले का रावतभाटा कस्बा। वैसे तो परमाणु बिजलीघरों के कारण यह अणु नगरी के नाम से जाना जाता है, पर यहां प्रकृति का वो नैसर्गिंक सौंदर्य भी बिखरा है, जो प्रदेश में कहीं-कहीं ही दिखता है। उदयपुर और माउंट आबू जैसी सुहानी बयार यहां हर मौसम में होती है। यहां महाराणा प्रताप की प्रदेश की सबसे बडी प्रतिमा चंबल के किनारे को खूबसूरत बना रही है। रावतभाटा में चंबल नदी पर बना राणा प्रताप सागर राजस्थान का सबसे बड़ा बांध माना जाता है। जो 9600 वर्ग मील में फैला है। इसका निर्माण 1960 में शुरू हुआ और 1971 में यह जनता को समर्पित किया गया। यहां 4 पन बिजली घर इस पर बने हैं। जिनमें बांध के पानी से बिजली बनती है। रावतभाटा का महत्व बताने के लिए यह खास फोटो दैनिक भास्कर में पहली बार। }दिलीप वधवा

1. जाखम बांध-

✍ यह बांध राजस्थान का सबसे ऊंचा बांध है।

✍ यह बांध जाखम नदी के उपर प्रतापगढ जिले मे स्थित है।

✍ यह बांध 81 मीटर ऊंचा है।

👉 विशेष- टिहरी बांध-

✍ यह बांध भारत का सबसे ऊचा बांध है।

✍ यह बांध भागिरथी तथा भीलागना नदियों के उपर उतराखण्ड मे स्थित है।


👉 विशेष- भाखड़ा बांध-

✍ यह बांध भारत का दुसरा सबसे ऊचा बांध है।

✍ यह बांध सतलज तथा व्यास नदियों के उपर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर मे स्थित है।


👉 विशेष- सरदार सरोवर बांध-

✍ यह बांध कंक्रिट से निर्मित भारत का सबसे ऊंचा बांध है।

✍ यह बांध नर्मदा नदी के उपर गुजरात मे स्थित है।


2. माहि बजाज सागर बांध-

✍ यह बांध राजस्थान का सबसे लम्बा बांध है।

✍ यह बांध माहि नदि के उपर बासवाड़ा मे स्थित है।

✍ यह बांध 3109 मीटर लम्बा है।


👉 विशेष- हिराकुण्ड बांध-

✍ यह बांध भारत का सबसे लम्बा बांध है।

✍ यह बांध महा नदि के उपर ओडिसा मे स्थित है।


3. राणा प्रताप सागर बांध-

✍ यह बांध जल भण्डाण कि दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है।

✍ यह बांध चम्बल नदि के उपर रावत-भाटा ( चितोड़गढ़ ) मे स्थित है।

✍ रावत-भाटा परमाणु बिजली बोर्ड को राणा प्रताप सागर बांध के द्धारा हि जल आपूर्ति कि जाती है।


4. बिसलपुर बांध-

✍ यह बांध राजस्थान का एकमात्र कंक्रिट से निर्मित बांध है।

✍ यह बांध बनास, डाई तथा खारी नदियों के संगम पर स्थित है ।

✍ इस बांध का निर्माण अजमेर के चौहान वंश के राजा बिसलदेव चौहान/ विगृहराज चतुर्थ ने करवाया था।


5. पाँचना बांध-

✍ यह बांध राजस्थान का एकमात्र पुर्णत: मिट्टि से निर्मित बांध है।

✍ यह बांध करौली मे स्थित है।

✍ यह बांध सन् 1955 मे अमेरिका के सहयोग से बनाया गया था।

✍ इस बांध के द्धारा भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलो मे जल आपूर्ति कि जाती है।

✍ इस बांध मे भद्रावती, भैसावट, बरखेड़ा, अटा, माचि नदियों का पानी आता है।


6. जवाई बांध-

✍ यह बांध पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है।

✍ इस बांध का निर्माण सन् 1946 मे महाराजा उमेदसिंह ने करवाया था।

✍ इस बांध का निर्माण इंजिनियर एडगर कि देखरेख मे करवाया गया था।

✍ इस बांध को मारवाड़ का अमृत सरोवर भी कहते है।

✍ यह बांध जवाई नदी के उपर पाली मे स्थित है।


7. काणोता बांध-

✍ यह बांध जयपुर मे स्थित है।

✍ यह बांध राजस्थान मे सर्वाधिक मछली उत्पादन करने वाला बांध है।


8. टोरडी बांध-

✍ यह बांध टोरडी नदी के उपर टोंक मे स्थित है।

✍ यह बांध राजस्थान का सबसे ढ़लवा बांध है।

9. नारायण सागर बांध व लसाड़ीया बांध-
✍ ये दोनो बांध अजमेर मे स्थित है।

10. अजान बांध व बंध बारेठा बांध-
✍ ये दोनो बांध भरतपुर मे स्थित है।

11. पार्वती बांध व रामसागर बांध-
✍ ये दोनो बांध धौलपुर मे स्थित है।

12. बीठन बांध व बांकली बांध-
✍ ये दोनो बांध जालोर मे स्थित है।

13. जसवंत सागर बांध व पिचियाक बांध-
✍ ये दोनो बांध जोधपुर मे स्थित है।

14. भीमसागर बांध, हरीचन्द्र सागर बांध व गोमती सागर बांध-
✍ ये तीनो बांध झालावाड़ मे स्थित है।

15. सरदार सरोवर बांध व सरदार समंद बांध-
✍ ये दोनो बांध पाली मे स्थित है।

16. कागदी पिकअप बांध-
✍ यह बांध बांसवाड़ा मे स्थित है।

17. नाकोड़ा बांध-
✍ यह बांध बाड़मेर मे स्थित है।

18. मेजा बांध-
✍ यह बांध भीलवाड़ा मे स्थित है।

19. माधोसागर बांध-
✍ यह बांध दौसा मे स्थित है।

20. अजीत सागर बांध व मलसीसर बांध-
✍ ये दोनों बांध झुन्झुनू मे स्थित है।

21. माही साइफन बांध-
✍ माही साइफन बांध माही नदी पर डूंगरपुर जिले में स्थित है।
✍ माही साइफन बांध से भीखाभाई सागवाड़ा परियोजना निकाली गई है।
✍ भीखाभाई सागवाड़ा परियोजना डूंगरपुर जिले में चल रही है।


Join Telegram Channel

राजस्थान में सबसे बड़ा कच्चा बांध कौन सा है?

राणा प्रताप सागर बांध राजस्थान के रावतभाटा में स्थित भारत की चंबल नदी पर बने प्रमुख बांधों में से एक है।

राजस्थान में कच्चा बांध कौन सा है?

पांचणा बाँध अथवा पांचना बाँध राजस्थान के करौली ज़िले में गुड़ला नामक गाँव में स्थित है। यह राजस्थान का बालू मिट्टी से निर्मित एकमात्र बांध है। इस बांध में भद्रावती, बरखेड़ा, अटा, माची तथा भैसावर- ये पांच नदियां आकर गिरती हैं।

राजस्थान का सबसे बड़ा बांध का नाम क्या है?

जवाई बांध पश्चिमी राजस्थान का जल भंडारण की क्षमता की दृष्टि से सबसे बड़ा बांध है। जवाई बांध की ऊंचाई 34 मीटर है ।

राजस्थान का सबसे प्राचीन बांध कौन सा है?

बीसलपुर बाँध.