Pronouns को हिंदी में क्या कहते हैं? - pronouns ko hindee mein kya kahate hain?

SHABDKOSH Apps

Pronouns को हिंदी में क्या कहते हैं? - pronouns ko hindee mein kya kahate hain?
Shabdkosh  Premium

विज्ञापन-मुक्त अनुभव और भी बहुत कुछ।

अधिक जानें


pronoun का हिन्दी मतलब

pronoun का हिन्दी अर्थ, pronoun की परिभाषा, pronoun का अनुवाद और अर्थ, pronoun के लिए हिन्दी शब्द। pronoun के उच्चारण सीखें और बोलने का अभ्यास करें। pronoun का अर्थ क्या है? pronoun का हिन्दी मतलब, pronoun का मीनिंग, pronoun का हिन्दी अर्थ, pronoun का हिन्दी अनुवाद

"pronoun" के बारे में

pronoun का अर्थ हिन्दी में, pronoun का इंगलिश अर्थ, pronoun का उच्चारण और उदाहरण वाक्य। pronoun का हिन्दी मीनिंग, pronoun का हिन्दी अर्थ, pronoun का हिन्दी अनुवाद

Also see: English to Hindi Translation

Our Apps are nice too!

Dictionary. Translation. Vocabulary.
Games. Quotes. Forums. Lists. And more...

Pronouns को हिंदी में क्या कहते हैं? - pronouns ko hindee mein kya kahate hain?

Pronouns को हिंदी में क्या कहते हैं? - pronouns ko hindee mein kya kahate hain?

ये Pronouns किसी निश्चित वस्तु या व्यक्ति को प्रकट नहीं करते हैं। ऐसे Pronouns हैं : Some, One, Someone, All, A few, Others, No one, Nobody, Anyone etc.

Distributive Pronoun

Each, Everyone, Either एवं Neither ; Distributive Pronouns हैं। ये Pronouns एक व्यक्ति/वस्तु (one at a time) को व्यक्त करते हैं। अत : ये Singular होते हैं एवं इनके साथ हमेशा Singular Verb का प्रयोग होता है।

(a) Each of the students gets a prize.

(b) Each got his turn.

(c) Either of the two will win the race.

(d) Neither of those two students can secure first position.

(e) Everyone of the students was happy.

(f) Each of the two students received a medal.

☞ Note

(1) Everyone का प्रयोग हमेशा दो से अधिक के सन्दर्भ में होता है। जबकि Each का प्रयोग दो या दो से अधिक के लिये हो सकता है। दो के लिये Everyone का प्रयोग कभी नहीं किया जाता है।

(2) Either एवं Neither का प्रयोग सामान्यतया दो के सन्दर्भ में किया जाता है। दो से अधिक के लिये Any, No one, None का प्रयोग करना चाहिये।

(3) Distributive Pronouns के साथ Third Person, Singular Pronoun, Masculine Gender (he, his, him) का प्रयोग किया जाता है। जैसे: 

(a) Everyone should obey his parents.

(b) Neither of these two students has received his prize.

Relative Pronoun Rules In Hindi

Rule 1) : Relative Pronouns, Who एवं Whom का प्रयोग निर्जीव वस्तु के लिये नहीं किया जाता है। जैसे : 

(a) I like the boy who helps the poor.

(b) This is the girl whom all admires.

Rule 2) : Whose का Possessive case में प्रयोग सामान्यतया व्यक्ति एवं जानवर के लिये किया जाता है। कई स्थितियों में Whose का प्रयोग Non-living, Nouns हेतु भी किया जाता है। जैसे : 

(a) This is the boy whose parents have died.

(b) A girl whose hair is curly looks beautiful.

(c) The sun whose rays give us light is adored like a God.

(d) The dog whose colour is white has become mad.

Rule 3) : Which का प्रयोग Non-living nouns एवं Animals हेतु किया जाता है। जैसे : 

(a) The book which I purchased yesterday is useless.

(b) The dog which was caught by the municipality has died.

Rule 4) : Use of 'That'

(A) That का प्रयोग living एवं Non-living, Nouns के लिये, Singular एवं Plural दोनों Nouns के साथ होता है। जैसे:

(a) I have lost the book that you gave me.

(b) I haven't read the magazine that the teacher suggested to me.

(c) He that is content is happy.

(d) Uneasy lies the head that wears a crown.

(B) That से पूर्व कोई Preposition नहीं लगाया जाता है। यदि Preposition लगाने की आवश्यकता हो तो वह व के अन्त में लगता है। जैसे : 

(a) We know the hotel that she lives in.

(b) This is the lady that I told you about.

(c) I understand the point that you are hinting at.

(d) This is the house that I told you about.

Superlative Degree के बाद that का प्रयोग who या which की अपेक्षा अधिक उचित माना जाता है। जैसे. 

(a) He is the most eloquent speaker that I have ever heard.

(b) Patel was the greatest man that India produced.

(C) निम्न शब्दों के साथ 'that' का प्रयोग किया जाता है। जैसे : All, any, anybody, anything, much, nothing, little, somebody, no one, none,

The same + Noun, The Only + Noun etc.

(a) All that glitters is not gold.

(b) There was none that didn't support the cause.

(c) It is for nothing that I have been trying to find.

(d) There is much that he needs.

(e) There was not any that could be followed.

(f) There was somebody that raised the matter.

(g) This is the same girl that we met yesterday.

(h) This is the only girl that secured more than 90% marks.

(D) Interrogative pronoun - 'Who' एवं 'What' के बाद 'That' का ही प्रयोग किया जाता है। जैसे : 

(a) What is it that you can't solve.

(b) What is there that I can't see.

(c) Who am I that you should care for.

(d) Who was there that you were talking with.

(E) Same एवं such के बाद as या that का ही प्रयोग होता है। Who या Which का प्रयोग नहीं करना चाहिये। जैसे : 

(a) This is the same fellow that came yesterday also.

(b) My books are same as yours.

(c) His reply was such as we never expected from him.

Pronoun मतलब क्या होता है?

pronoun - का हिन्दी अर्थ सर्वनाम उन शब्दों को कहा जाता है, जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा अर्थात किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि,के नाम के स्थान पर करते हैं। इसके अंतर्गत मैं, तुम, तुम्हारा, आप, आपका, इस, उस, यह, वह, हम, हमारा ,आदि शब्द आते हैं।

प्रोनाउन किसे कहते हैं और कितने प्रकार के होते हैं?

दूसरे शब्दों में:- जो Pronoun उस संज्ञा की तरफ संकेत करें जिसके लिए वह प्रयुक्त हुआ है, Demonstrative Pronoun कहलाते है। ये 5 प्रकार के होते है - This, that, these, those और it.

प्रोनाउन की पहचान कैसे करें?

जो शब्द किसी संज्ञा की पुनरावृत्ति को रोकता है उसे सर्वनाम कहा जाता है. अर्थात, noun के Repetition को रोकने के लिए ही Pronoun का प्रयोग किया जाता है. किसी भी वाक्य में एक ही Noun को बार-बार प्रयोग करने से वाक्य की सुन्दरता ख़त्म हो जाती है. अर्थात वाक्य भद्दा लगता है.

नाउन और प्रोनाउन को हिंदी में क्या कहते हैं?

Noun in hindi || संज्ञा की परिभाषा और उसके भेद ||noun pronoun🔥 - YouTube.