फेशियल के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए? - pheshiyal ke baad chehare par kya lagaana chaahie?

एक उम्र के बाद लड़कियां स्पा या फिर फेशियल लेना शुरू कर देती हैं। यह एक ऐसा प्रोसेस है जो त्वचा को डीप क्लीन करने के साथ-साथ उसे रिलैक्स भी करता है। इससे आपके चेहरे पर एक अलग ही ग्लो देखने को मिलता है। हालांकि, फेशियल का प्रभाव आपको तुरंत देखने को नहीं मिल सकता। इसका असर दो या तीन दिन बाद देखने को मिलता है।

इसलिए एक्सपर्ट फेशियल के बाद भी स्किन केयर करने की सलाह देते हैं। अगर ऐसा नहीं किया गया तो आपका टाइम और पैसा दोनों बर्बाद चला जाता है। ज्यादातर महिलाएं महीने में एक बार या फिर 20 दिन के अंतराल पर इसे करवाना पसंद करती हैं। इससे लंबे समय तक चेहरे पर ग्लो बना रहता है। कुछ महिलाएं किसी फंक्शन या फिर खास दिन के लिए इसे करवाती हैं, लेकिन इसे नॉर्मल डेज में भी करवाते रहना चाहिए।

वहीं फेशियल करवाने के बाद भी चेहरे पर ग्लो नहीं आ रहा है, तो इसका मतलब साफ है कि त्वचा की देखभाल (skin care) सही तरीके से नहीं की जा रही है। इसके साथ ही, आप कुछ ऐसी गलतियां कर रहे हैं, जो आपकी स्किन के लिए सही नहीं है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप डर्मेटोलॉजिस्ट किरण की इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। इन टिप्स को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया है। जब भी फेशियल करवाएं इन चीजों को जरूर फॉलो करें। तो चलिए जानते हैं फेशियल के बाद क्या करना चाहिए। (फोटो साभार: unsplash)

​तकिये का गंदा कवर ना करें इस्तेमाल

फेशियल के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए? - pheshiyal ke baad chehare par kya lagaana chaahie?

अगर आप फेशियल ट्रीटमेंट करवाने जा रही हैं तो उसके बाद हाइजीन का खास ख्याल रखें। ऐसा करने से चेहरे के संपर्क में बैक्टीरिया नहीं आएंगे। ना सिर्फ पिलो कवर बल्कि त्वचा के संपर्क में आने वाली सभी चीजें साफ-सुथरी होनी चाहिए। इससे स्किन एलर्जी या फिर अन्य तरह की परेशानी से बचा जा सकता है। (फोटो साभार: pexels)

​ढेर सारा पानी पीना है जरूरी

फेशियल के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए? - pheshiyal ke baad chehare par kya lagaana chaahie?

फेशियल या फिर अन्य कारणों से भी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए पानी पीते रहना चाहिए। यह आपकी त्वचा को अंदर से मॉइश्चराइज रखता है। ऐसे में आपको फेशियल के बाद पानी अधिक मात्रा में पीना चाहिए। कोशिश करें कि 2 से 3 दिन तक ये काम जरूर करें। (फोटो साभार: pexels)

फेशियल के बाद इन 5 तरह से करें स्किन केयर

​धूप में निकलने की गलती ना करें

फेशियल के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए? - pheshiyal ke baad chehare par kya lagaana chaahie?

फेशियल के बाद कुछ दिन तक धूप के डायरेक्ट संपर्क में आने से बचें। कोशिश करें कि इस बात का ख्याल हफ्ते भर तक जरूर रखा जाए। दरअसल, धूप की वजह से स्किन में रेडनेस या फिर अन्य तरह परेशानी होने की संभावना रहती है। इसलिए जब भी फेशियल करवाने जाएं तो कोशिश करें कि आपके पास हैट, सनस्क्रीन या फिर कुछ ऐसी चीजों का साथ हो, जो आपको धूप से बचाएं। फेशियल के बाद कुछ दिन सनस्क्रीन चेहरे और गर्दन पर जरूर लगाए रखें।

एक्टिव इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल

फेशियल के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए? - pheshiyal ke baad chehare par kya lagaana chaahie?

इन दिनों महिलाएं अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड, रेटिनॉल जैसे कई एक्टिव इंग्रेडिएंट्स का यूज करती रहती हैं। हालांकि, फेशियल के बाद इसे त्वचा पर लगाने से बचें। हो सकता है कि इसके इस्तेमाल से आपको त्वचा पर एलर्जी या फिर कोई अन्य साइड इफेक्ट देखने को मिले। (फोटो साभार: pexels)

फेशियल के बाद ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी

फेशियल के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए? - pheshiyal ke baad chehare par kya lagaana chaahie?

  • फेशियल के बाद कुछ चीजों को पूरी तरह से अवॉइड करना चाहिए। कोशिश करें कि फेशियल के बाद हॉट शॉवर या फिर सोना बाथ लेने की गलती ना करें। फेस को अगले दिन धोने के लिए नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करें।
  • वैक्स करवाने की सोच रही हैं तो फेशियल से पहले करवाएं। बाद में करवाने से रेडनेस या फिर अन्य स्किन एलर्जी देखने को मिल सकती हैं।
  • कुछ लोगों की आदत होती है, अपने चेहरे को बार-बार टच करना। फेशियल के बाद ऐसा करने से हाथों की गंदगी चेहरे पर चिपक सकती है, जिससे मुंहासे या फिर दाने निकलने का डर रहता है।
  • फेशियल के दौरान त्वचा को डीप क्लीन किया जाता है। इसकी वजह से त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं, ऐसे में मेकअप कैरी करने का मतलब है इन पोर्स को ब्लॉक करना। इसलिए किसी भी तरह का मेकअप फेशियल के बाद कैरी ना करें।
  • जिस दिन आप फेशियल करवा रही हैं उस दिन वर्कआउट करने की गलती ना करें। अधिक पसीना आने की वजह से चेहरे पर मौजूद क्रीम बाहर निकल सकती है, जिससे स्किन इरिटेशन की संभावना बढ़ जाती है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

फेशियल कराने के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

इसलिए जब भी फेशियल करवाने जाएं तो कोशिश करें कि आपके पास हैट, सनस्क्रीन या फिर कुछ ऐसी चीजों का साथ हो, जो आपको धूप से बचाएं। फेशियल के बाद कुछ दिन सनस्क्रीन चेहरे और गर्दन पर जरूर लगाए रखें।

फेशियल करने के बाद क्या क्या नहीं करना चाहिए?

धूप से बचाएं चेहरा फेशियल के बाद धूप में बिना सनस्क्रीन के न निकलें।

फेशियल के बाद कौन सा क्रीम लगाना चाहिए?

Skin Care Tips : फेशियल के बाद इन 5 तरह से करें चेहरे की केयर.
फेशियल के बाद फेस वॉश ना करें - दरअसल फेशियल से कुछ घंटों बाद फेस वॉश कर सकते हैं। ... .
अधिक पानी पिएं - दरअसल फेशियल के दौरान चेहरे पर कई तरह की क्रीम लगाए जाते हैं और मसाज की जाती है इसके बाद चेहरे पर भाप भी दी जाती है।.

फेशियल करने के बाद कितने दिन में ग्लो आता है?

फेशियल करवाने के दो से तीन दिन के बाद ही चेहरे पर ग्लो नजर आता है। इसलिए फेशिय़ल के बाद भी चेहरे की खास देखभाल की सलाह दी जाती है।