सावन के महीने में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं? - saavan ke maheene mein kya khaana chaahie aur kya nahin?

Sawan Diet : हिंदू धर्म में सावन का विशेष महत्व होता है. इस अवसर पर कई महिलाएं सावन के सोमवार का व्रत रखती हैं. यहां तक की कुछ लोग तो पूरा महीना व्रत रखती हैं. कई लोग इस सीजन में सेंधा नमक का सेवन करते हैं. वहीं, कुछ लोग सिर्फ फलाहार करते हैं. वहीं, कई लोग सावन के मौसम में कुछ चीजों के सेवन से परहेज करते हैं. आज हम आपको इस लेख में सावन के व्रत में क्या खाएं और क्या न खाएं के बारे में विस्तार से बताएंगे. आइए जानते हैं सावन के व्रत में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं?

सावन में क्या खाएं?

ड्रिंक्स 

सावन के व्रत में आप कई तरह के ड्रिंक्स का सेवन कर सकते हैं. इसमें नींबू पानी, स्मूदी, नारियल पानी इत्यादि को शामिल किया जा सकता है. 

ड्राईफ्रूट्स

सावन में आप ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर सकते हैं. यह आपके शरीर का इम्यून पावर बूस्ट कर सकता है. साथ ही शारीरिक कमजोरी दूर करने में असरदार होता है. खासतौर पर अगर आपको भूख कम लगती है तो इस सीजन में 1 मुट्ठी ड्राई फ्रूट्स खा लें. 

सब्जियां

सावन में आप कई तरह की सब्जियां जैसे- लौकी, अरबी, कद्दू इत्यादि का सेवन कर सकते हैं. यह शुद्ध और सात्विक आहार माना जाता है. इसके अलावा कई तरह के ताजे फलों का सेवन भी किया जा सकता है.

सावन में क्या न खाएं?

  • सावन में सुबह उठकर चाय न पिएं, सुबह खाली पेट चाय पीने से पूरे दिन गैस बनी रहती है. इसके बजाय पूरे दिन कुछ न कुछ हल्का आहार लेते रहें. 
  • सावन में अपने पेट को लंबे समय तक खाली न रखें. इससे इम्यून पावर वीक होती है, जिससे गंभीर समस्याएं होने का खतरा रहता है. 
  • सावन में अधिक तला-भुना न खाएं. इससे गैस, अपच और कब्ज की परेशानी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें-

Sawan 2022: कांवड़ यात्रा के साथ इन खास 8 दिनों में शिव को करें प्रसन्न, हर सोमवार बन रहे हैं अद्भुत योग

Sawan Somwar 2022: सावन सोमवार पर मिट्‌टी के बने शिवलिंग की पूजा करने से होती है धन में वृद्धि, जानें नियम और पूजा विधि

सावन के महीना में क्या नहीं खाना चाहिए?

सावन में क्या न खाएं?.
सावन में सुबह उठकर चाय न पिएं, सुबह खाली पेट चाय पीने से पूरे दिन गैस बनी रहती है. इसके बजाय पूरे दिन कुछ न कुछ हल्का आहार लेते रहें..
सावन में अपने पेट को लंबे समय तक खाली न रखें. इससे इम्यून पावर वीक होती है, जिससे गंभीर समस्याएं होने का खतरा रहता है..
सावन में अधिक तला-भुना न खाएं..

सावन में कौन सी सब्जी नहीं करनी चाहिए?

इससे शरीर में अपच या दर्द की समस्या बढ़ सकती है. इसलिए अरबी को हमेशा अजवाइन के साथ बनाना चाहिए और अरबी में कभी भी देसी घी डालकर नहीं खाना चाहिए. सावन में जरूर खाएं भिंड्डी. आयुर्वेद के अनुसार, पाचन और गुणों के हिसाब से सावन के महीने में खूब भिंड्डी खानी चाहिए.

सावन के महीने में कढ़ी खाने से क्या होता है?

आयुर्वेद के अनुसार, दही और कढ़ी का सेवन सावन के महीने में इसलिए नहीं करना चाहिए क्योंकि इस मौसम में पाचन क्रिया धीमी रहती है। ऐसे में इन्हें पचाने में दिक्कत महसूस हो सकती है. साथ ही वात की समस्या भी हो सकती है।