पूरे शरीर में बाल होने से क्या होता है? - poore shareer mein baal hone se kya hota hai?

  • पूरे शरीर में बाल होने से क्या होता है? - poore shareer mein baal hone se kya hota hai?

    शरीर पर मौजूद बालों के बारे में खास बात

    हस्‍तरेखा विज्ञान में न सिर्फ हाथ ही रेखाओं बल्कि व्‍यक्ति के शरीर के सभी अंगों की बनावट और उन पर मौजूद चिह्नों को देखकर उसके भविष्‍य के बारे में बताया जाता है। इसी क्रम में आज हम बात करने जा रहे हैं शरीर पर मौजूद बालों के बारे में। शरीर के अंगों पर बालों का होना सामान्‍य प्रक्रिया है, लेकिन कुछ अंगों पर बालों का होना शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं इनके बारे में…

  • पूरे शरीर में बाल होने से क्या होता है? - poore shareer mein baal hone se kya hota hai?

    महिलाओं के लंबे काले और घने बाल

    हस्‍तरेखा विज्ञान में महिलाओं के लंबे, काले और घने बालों को बेहद शुभ माना जाता है। माना जाता है कि जिन पुरुषों की शादी ऐसी महिलाओं से होती है उन्‍हें काफी सफलता प्राप्‍त होती है। ऐसे पुरुष नौकरी और व्‍यापार में काफी अच्‍छा प्रदर्शन करते हैं। ऐसी महिलाएं बहुत ही भाग्‍यशाली होती हैं। माना जाता है कि इनके ससुराल वाले भी इन्‍हें बहुत प्‍यार करते हैं।

    2021 में चार ग्रह करेंगे अधिक प्रभावित, इन्हें मिलेगा भाग्य का साथ

  • पूरे शरीर में बाल होने से क्या होता है? - poore shareer mein baal hone se kya hota hai?

    महिलाओं के हाथ पर बाल

    कुछ महिलाओं की भुजाओं पर भी काफी बाल होते हैं। किस्‍मत की ये भी धनी होती हैं, लेकिन माना जाता है कि ऐसी महिलाएं काफी जिद्दी किस्‍म की होती हैं। ये अपनी जिद से ही कर काम को पूरा करके ही मानती हैं। इन महिलाओं का कोई भी काम अधूरा नहीं रहता है। काम को समय से निपटाने के लिए इन महिलाओं के मन में एक अलग प्रकार का जुनून रहता है। इनके पास पैसों की कोई कमी नहीं होती है और ये दिमाग की भी कफी तेज होती हैं।

  • पूरे शरीर में बाल होने से क्या होता है? - poore shareer mein baal hone se kya hota hai?

    पुरुषों की बांहों पर बाल

    माना जाता है कि जिन पुरुषों की बांहों पर बाल होते हैं वे बहुत ही भाग्‍यशाली होते हैं। इस तरह के हाथ वाले व्‍यक्ति बहुत ही बुद्धिमान और ज्ञानी होते हैं। वहीं जिन पुरुषों के हाथ में कम बाल होते हैं, वे दूरदर्शी लेकिन मतलबी होते हैं। ऐसे पुरुष पैसे खर्च करने के मामले में भी थोड़े कंजूस माने जाते हैं।

  • पूरे शरीर में बाल होने से क्या होता है? - poore shareer mein baal hone se kya hota hai?

    छाती पर बाल

    छाती पर बाल का होना बहुत ही अच्‍छा माना जाता है। महिला हों या पुरुष दोनों के लिए यह शुभ संकेत है। माना जाता है ऐसे पुरुष काफी संतोषी स्‍वभाव के होते हैं। ऐसी महिलाएं हों या पुरुष कभी पैसों के पीछे नहीं भागते। इनके लिए पैसों की सिर्फ इतनी ही वैल्‍यू होती है कि इनका कोई काम न रुके। बाकी इनके लिए धन जमा करना कोई खास जरूरी नहीं होता है।

    2020 की विदाई इस शुभ संयोग में, निबटा लें जरूरी शुभ काम

  • पूरे शरीर में बाल होने से क्या होता है? - poore shareer mein baal hone se kya hota hai?

    कान पर बाल होना

    व्‍यक्ति के कान पर बाल होना अच्‍छा माना जाता है। ऐसे व्‍यक्ति बहुत ही जिम्‍मेदार किस्‍म के माने जाते हैं। ऐसी महिला और पुरुषों पर आंखें बंद करके भरोसा किया जा सकता है। इनको आप कोई भी काम बिना झिझक सौंप सकते हैं और ये उसमें अपना सौ प्रतिशत देते हैं। ये कभी किसी भी स्थिति में हार नहीं मानते।

  • पूरे शरीर में बाल होने से क्या होता है? - poore shareer mein baal hone se kya hota hai?

    इस अंग पर बाल वीरता की निशानी

    किसी व्‍यक्ति की पीठ पर बाल होना उसके साहसी और वीर होने का संकेत होता है। यह बेहद शुभ संकेत माना जाता है। ऐसे लोग किसी भी परेशानी का डटकर सामना करते हैं। दूसरों के प्रति ये काफी वफादार और जिम्‍मेदार माने जाते हैं। पीठ पर बाल वाला व्‍यक्ति धन के मामले में भी काफी वजनी माना जाता है। ऐसा मानते हैं कि मां लक्ष्‍मी की विशेष कृपा इन पर रहती है और ये सदैव आगे बढ़ते हैं।

    जानते हैं जन्‍मदिन पर कैसे शुरू हुई मोमबत्‍ती को बुझाने की परंपरा

पूरे शरीर में बाल होने से क्या होता है? - poore shareer mein baal hone se kya hota hai?

बाल हमारे शरीर का अहम हिस्सा होते हैं. यह शरीर के किस अंग पर मौजूद हैं वो घटक इसकी सुन्दरता और बतसुरती को तय करते हैं. मसलन सिर के ऊपर घने बाल अच्छे दिखते है लकिन यही बाल यदि हाथ या पैर पर ज्यादा मात्रा में हो तो भद्दे दिखाई देते हैं. ख़ास कर महिलाओं को तो अपने हाथ पैर के बालों का विशेष ध्यान रखना होता हैं.

ये तो हुई सुन्दरता की बात. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी व्यक्ति के शरीर के किस हिस्से में कितने और कैसे बाल हैं यह उसके स्वभाव के बारे में बहुत कुछ बताता हैं.

शरीर के बालों से जाने व्यक्ति का स्वभाव

1. सिर पर कम बाल होना:

पूरे शरीर में बाल होने से क्या होता है? - poore shareer mein baal hone se kya hota hai?

जिन लोगो के सिर पर कम बाल होते हैं वो पैसा कमाने में बहुत माहिर होते हैं. ऐसे व्यक्ति के जीवन में पैसो की कभी कमी नहीं आती हैं. इन लोगो को जीवन में कभी भी दुसरो के आगे पैसो को लेकर हाथ नहीं फैलाना पड़ता हैं.

2. घुंघराले बाल:

पूरे शरीर में बाल होने से क्या होता है? - poore shareer mein baal hone se kya hota hai?

जिन लोगो के बाल कर्ली या घुंघराले होते हैं वो काफी रचनात्मक (क्रिएटिव) होते हैं. ऐसे व्यक्ति की सोच बाकी लोगो से हट के होती हैं. यह व्यक्ति हमेशा पॉजिटिव सोच रखते हैं और सबसे मिल जुल कर रहना पसंद करते हैं.

3. हाथ पैर पर अधिक बाल:

पूरे शरीर में बाल होने से क्या होता है? - poore shareer mein baal hone se kya hota hai?

जिन लोगो के हाथ, पैर पर अधिक मात्रा में बाल होते हैं वो काफी एक्टिव और उर्जा से भरपुर होते हैं. ऐसे व्यक्ति काफी मजाकिया किस्म के होते हैं और जिंदगी को एन्जॉय करते हुए जीना पसंद करते हैं.

4. शरीर पर कम बाल:

पूरे शरीर में बाल होने से क्या होता है? - poore shareer mein baal hone se kya hota hai?

जिन लोगो के हाथ, पैर या सीने पर कम बाल होते हैं वो थोड़े आलसी होते हैं. ऐसे व्यक्ति बाहर जा कर काम या मस्ती करने की बजाए घर पर रहना ही पसंद करते हैं.

5. कड़क बाल:

पूरे शरीर में बाल होने से क्या होता है? - poore shareer mein baal hone se kya hota hai?

जिन लोगो के सिर या शरीर के बाल कड़क और सीधे होते हैं उन्हें गुस्सा जल्दी आता हैं. यह व्यक्ति हमेशा लड़ाई झगड़े के लिए तैयार रहते हैं. कोई जरा सी बात बोल दे तो इन्हें मिर्ची लग जाती हैं.

6. मुलायम या सिल्की बाल:

पूरे शरीर में बाल होने से क्या होता है? - poore shareer mein baal hone se kya hota hai?

जिन लोगो के शरीर या सिर के बाल मुलायम या सिल्की होते हैं वो स्वभाव में मीठे होते हैं. ऐसे व्यक्ति किसी के बारे में बुरा नहीं सोचते हैं. यह व्यक्ति सभी को आदर सम्मान देते हैं और शांति से जीवन व्यापन करना पसंद करते हैं.

7. महिलाओं के चेहरे के बाल:

पूरे शरीर में बाल होने से क्या होता है? - poore shareer mein baal hone se kya hota hai?

जिन महिलाओं के चेहरे (दाढ़ी या मुछ) पर हल्के हल्के बाल होते हैं वे अपने परिवार से अधिक प्रेम करती हैं. वैसे तो ये महिलाएं शांत रहती हैं लेकिन कुछ गलत हो रहा हो तो वक़्त आने पर आक्रामक भी हो जाती हैं.

Post Views: 17,994

शरीर पर ज्यादा बाल होने का क्या कारण है?

शरीर में ज्यादा बाल उगने के 4 कारण (Causes Of Excessive Hair Growth In Body In Hindi).
शरीर में हार्मोन्स का असंतुलन डॉ. ... .
अधिवृक्क ग्रंथि (Adrenal gland) का ठीक से काम ना करना ... .
पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम ... .
शरीर में ऊतकों की असामान्य वृद्धि.

छाती पर बाल होने से क्या होता है?

छाती पर बाल (Men Chest Hair Scientific Reason) होने का वैज्ञानिक कारण है प्यूबर्टी (Puberty). ये सभी पुरुषों में 14 वर्ष की उम्र से 22 बर्ष तक आती है. इस समय मर्दों के शरीर में हॉर्मोनल बदलाव आते हैं, जैसे कि बालों की ग्रोथ होना, दाढ़ी-मूंछें आना आदि.

लड़कियों के सीने में बाल क्यों होते हैं?

हार्मोनल उतार चढ़ाव लड़कियों के सीने में बाल होने का कारण हार्मोनल उतार चढ़ाव के कारण लडकियों के सीने पर बाल दिखाई देते हैं. हार्मोनल परिवर्तन गर्भावस्था तथा मासिक धर्म के कारण हो सकता हैं. इस वजह से लडकियों के शरीर पर कही भी बाल दिखाई दे सकते हैं. जिसमें लड़कियों के सीने पर भी बाल बढ़ जाते हैं.

गूगल शरीर में बाल क्यों होते हैं?

जानिए क्यों उगते हैं बाल उन्होंने बताया कि शरीर में एक तरह का प्रोटीन होता है जिसे Wnt कहा जाता है।