पुनि पुनि कहत कौन है माता को है तेरो तात? - puni puni kahat kaun hai maata ko hai tero taat?

पुनि पुनि कहत कौन है माता को है तुमरो तात?

पुनि-पुनि कहत कौन है माता को है तेरौ तात॥ गोरे नंद जसोदा गोरी, तू कत स्यामल गात। चुटुकी दै-दै ग्वाल नवावत, हँसत, सबै मुसुकात॥ तू मोही कौं मारन सीखी, दाउहि कबहुँ न खीझै।

मैया मोहिं दाऊ बहुत खिझायो मो सों कहत मोल को लीन्हों तू जसुमति कब जायो?

मैया मोहिं दाऊ बहुत खिझायोमो सों कहत मोल को लीन्हों तू जसुमति कब जायो॥ कहा करौं इहि रिस के मारें खेलन हौं नहिं जात। पुनि पुनि कहत कौन है माता को है तेरो तात॥

दाऊ कौन है?

बलराम को भीम और दुर्योधन का गुरु कहते हैं। साथ ही उनको क‍िसानों का देवता भी माना जाता है। यहां हम आपको बलराम से जुड़ी कुछ खास बातें बता रहे हैं। देवता क्यों कहा जाता है : भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम हैं जिन्हें वह प्यार से दाऊ कहते थे।

मोसौं कहत मोल को लीन्हें तू जसुमति कब जायौ इस पंक्ति में कौन कृष्ण को मोल का लिया हुआ कहते हैं?

भावार्थ: हे माता (यशोदा), मुझे बलराम भैया बहुत चिढ़ाते हैं। मुझे वह मोल खरीदा हुआ बताते हैं, और कहते हैं कि मुझे तुमने जन्म नहीं दिया है। इस बात को सुनकर मैं क्रोध के मारे खेलने भी नहीं जाता।