प्लेटिना 125 सीसी की कीमत क्या है? - pletina 125 seesee kee keemat kya hai?

Platina 125 के मुख्य स्पेसिफिकेशन

इंजन 124.6 सीसी
पावर 8.51 पीएस
टार्क 10 एनएम
ब्रेक्स ड्रम
टायर प्रकार Tube
एबीएस नहीं

प्लेटिना 125 प्राइस

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत
प्लेटिना 125 एसटीडी124.6 ccDISCONTINUED Compare

*Ex-showroom price in दिल्ली

बजाज प्लेटिना 125 यूजर रिव्यूज

4.3/5

पर बेस्ड3 यूजर रिव्यूज

  • All (3)
  • Comfort (2)
  • माइलेज (2)
  • Performance (1)

  • Good Bike

    It is a good bike with good mileage and performance. Its speed and looks are also nice. It's very comfortable to ride.

  • Comfortable Bike With Great.....

    Very good performance, stylish design, very good mileage, and very good comfortable.

    द्वारा bhoopendra singh

    On: Dec 24, 2020 | 95 Views

  • Best in segment. Good mileage.

    Best in the segment. Good mileage, smooth ride, well comfort, stylish and comfortable bike, good control comfortable.....और पढ़ें

    द्वारा govinda mahajan

    On: Aug 05, 2020 | 765 Views

  • View All बजाज प्लेटिना 125 Reviews

बजाज प्लेटिना 125 स्पेसिफिकेशन्स

माइलेज -
डिस्प्लेसमेंट 124.6 cc
इंजन टाइप Air Cooled, Single Cylinder, 4-Stroke, SI Engine
नंबर ऑफ सिलिंडर्स 1
मैक्स पावर 8.51 PS @ 7000 rpm
मैक्स टार्क 10 Nm @ 4000 rpm
फ्रंट ब्रेक ड्रम
रियर ब्रेक ड्रम
ईंधन क्षमता 13 L
बॉडी टाइप कम्यूटर बाइक्स

बजाज प्लेटिना 125 फीचर

एबीएस नहीं
मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं
स्पीडोमीटर एनालॉग
ओडोमीटर एनालॉग
Fuel gauge हाँ

स्पेसिफिकेशन सभी देखें

More बाइक Options to Consider

आज के इस महामारी के समय में खुद की गाड़ी होना बेहद जरूरी है ऐसे में आप मात्र 20 हजार रुपये में बजाज की यह धांसू बाइक खरीद सकते हैं.

प्लेटिना 125 सीसी की कीमत क्या है? - pletina 125 seesee kee keemat kya hai?

Bajaj CT100- यह बाइक माइलेज के मामले में नंबर वन है और इसमें 104 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज मिलता है. इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ BS6 कम्पलायंट 102cc का एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 7.5bhp की पावर और 8.34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी कीमत 49,152 रुपये है.

कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में यदि हमें कहीं जाना होता है तो ज्यादातर लोग पर्सनल व्हीकल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि पर्सनल व्हीकल न होने के कारण हमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना पड़ता है. इसलिए आज हम आपके लिए ऐसा ऑफर लेकर आए हैं जिसमें आप मात्र 20 हजार रुपये में अपने लिए बाइक खरीद सकते हैं. इस कीमत में आपको Bajaj Platina 125 बाइक मिल जाएगी जिसमें बेहतरीन माइलेज मिलता है.

ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे कि 50 हजार से ज्यादा कीमत वाली यह बाइक आपको इतने कम दाम में कैसे मिल रही है तो बता दें कि यह बाइक इस लिए आपको इतने कम दाम में मिल रही है क्योंकि यह एक सेकेंड हैंड बाइक है और इसे सेकेंड हैंड बाइक को बेचने और खरीदने वाली साइट CredR पर बेचा जा रहा है. यह एक फर्स्ट ओनर बाइक है और इसमें एक 125cc का इंजन दिया गया है.

बाइक खरीदने पर मिलेंगी और भी कई सुविधाएं

इस सेकेंड हैंड Bajaj Platina 125 बाइक के अन्य चीजों की अगर बात करें तो यह अबतक कुल 16,178 किलोमीटर चल चुकी है और वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इसे पहले 23000 रुपये में बेचा जा रहा था जिसकी कीमत अब 20000 रुपये कर दी गई है. इस बाइक की खरीद पर आपको 7 दिनों का Buy प्रोटेक्ट, 6 महीने की वारंटी और अश्योर्ड आरसी ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी.

इसके अलावा अगर आप इस बाइक के बारे में और जानना चाहते हैं तो शोरूम पर जाकर इसको चेक कर सकते हैं. यह बाइक दिल्ली एनसीआर की है. इसके साथ ही अपना नाम, मोबाइल नंबर और पिनकोड डालकर और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं 399 रुपये देकर आप इस गाड़ी की डोर स्टेप डिलिवरी भी पा सकते है. आप इस लिंक (https://www.credr.com/all-used-bikes-in-Delhi-NCR-Rani-Bagh/Bajaj-Platina-125/13919) पर क्लिक कर के भी बाइक के बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

आपको बता दें कि नए Bajaj Platina 125 की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 50 हजार रुपये है. इस बाइक में आपको बेहतरीन माइलेज और अन्य कई सुविधाएं मिलेंगी.

ये भी पढ़ेंः

इस 7 सीटर कार पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, किसान ले सकते हैं और भी ऑफर्स का फायदा!

क्या टाटा मोटर्स कुछ गाड़ियों की प्रोडक्शन पर लगा रहा है रोक, जानें कंपनी ने इस पर क्या दी सफाई

प्लेटिना 1 लीटर में कितना एवरेज देती है?

यह बजाज की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक में से एक है, जो 96.9 Kmpl का जबरदस्त माइलेज देती है। यह देश की सबसे लोकप्रिय बाइक्स में से एक है। पहले बजाज प्लेटिना 110 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 65,491 रुपये थी, जो अब 3,725 रुपये बढ़ने के बाद 69,216 रुपये हो गई है। यह मॉडल 5 कलर ऑप्शन्स के साथ आता है।

प्लेटिना 110cc का माइलेज कितना है?

Bajaj Platina 110 ES Disc माइलेज यह बाइक ARAI द्वारा प्रमाणित की गई माइलेज के अनुसार, 1 लीटर पेट्रोल पर 80 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है.

प्लेटिना 110 सीसी की कीमत कितनी है?

कंपनी ने Bajaj Platina 110 ABS को भारतीय बाजार में 65,920 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। नई Bajaj Platina 110 के ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है।

बजाज प्लेटिना 100 सीसी की कीमत क्या है?

Bajaj Platina 100 के ES DRUM वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 59,859 रुपये है. Platina 100 ES DISC की कीमत 63,578 रुपये है. 100 KS वेरिएंट की कीमत 52,915 रुपये है.