एलईडी लाइट को कैसे बनाया जाता है? - eleedee lait ko kaise banaaya jaata hai?

अगर आप हमारे ब्लॉग के रेगुलर पाठक है तो आपको पता होगा, यहां बिजनेस से जुड़े नए नए जानकारी मिलते रहते है।

ठीक उसी तरह आज की इस आर्टिकल पे मैं एक ऐसी शानदार बिजनेस आइडिया के बारे में बताऊंगा जिसकी डिमांड दिन के दिन बढ़ रहा है।

हमारे ब्लॉग के पाठकों द्वारा एक ही सवाल बार बार पूछे जा रहे है कि LED bulb kaise banaye और LED bulb का बिजनेस कैसे करें?

एलईडी लाइट को कैसे बनाया जाता है? - eleedee lait ko kaise banaaya jaata hai?
led bulb kaise banaye

हमने सोचा क्यों न इसके बारे में एक डिटेल्स आर्टिकल लिखकर आपको बताया जाए।

जिसे आपके पूछे गए सवालों का जवाब मिल जाये और LED बल्ब के व्यापार सुरु करने से पहले इस से समन्धित सही जानकारी उप तक पहुंच सके।

तो आइए सुरु करते है सुरुवात से और आपको बताते है कि LED बल्ब बनाकर बिजनेस कैसे करें।

आप जानते ही होंगे हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा एक मई 2015 में उजाला योजना की सुरुवात किया गया था।

UJALA योजना की पूरा नाम है Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All यानी सभी के लिए सस्ती एलईडी द्वारा उन्नत ज्योति।

इसे पढ़े: Best Manufacturing Business ideas in hindi

इस योजना के तहत जो LED पहले पांच सौ से छह सौ रुपये से खरीदे जाते थे उसे बहुति कम मूल्य में सरकार द्वारा मुहैया कराया जाएगा।

ताकि हर परिवार एलईडी बल्ब खरीद सके और बिजली की बचत करने में अहम भूमिका पालन कर सके।

सरकारी आंकड़े के मुताबिक पहले ही बर्ष में देश की 125 शहरों में लगभग लगभग 9 करोड़ एलइडी बल्ब वितरीत हुए।

बिजली मंत्रालय की कहना है की इससे लगभग 555 करोड़ रुपये की बचत हुए है।

ईईएसएल के अनुसार इस योजना से प्रत्येक बर्ष लगभग 15,960 रुपये की बचत होती है।

आशा करता हूं, इस आंकड़े को देखते हुए आपको अंदाजा हो गया होगा कि LED bulb का business कितने फायदेमंद हो सकता है।

तो आइए जानते है कि LED bulb बनाकर बिजनेस कैसे किये जाते है।

एलईडी बल्ब के बिजनेस आप तीन तरीकें से कर सकते है। और इन तीनों ही तरीका में पैसा कमाने का अछि खासी मौका है।

इन मेथड्स के बारे में जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि बिजनेस सुरु कैसे करें?

किसी भी बिजनेस सुरु करने की सबसे पहली चरण है स्थान निर्धारण करना।

इस आर्टिकल पढ़े >> सक्सेसफुल बिजनेस कैसे शरू करें?

बिजनेस के लिए स्थान का निर्धारण करें

एलईडी बल्ब के बिजनेस करने का सबसे अच्छी जगह है किसी मार्केट प्लेस।

अगर किसी मार्केट में आपके जगह है अछि बात है। वहां पर एक घर बना लीजिए।

परंतु अगर आपके खुद के जगह मार्केट में नहीं तो दूसरे से दुकान भाड़े पे ले सकते है।

और वहां फर्नीचर बनाकर अपने खुदकी LED बल्ब के व्यापार सुरु कर सकते है।

जब स्थान निर्धारण हो जाये उसके बाद आप सिंद्धान्त ले सकते है कि आपको किस तरीके की एलईडी बिजनेस करना है।

आइए अब बात कर लेते है, LED Bulb के बिजनेस कैसे करेंगे उसके बारे में।

Retailer बनकर बिजनेस करें

इन्वेस्ट करने के लिए अगर आपके पास  ज्यादा पैसा नहीं है तो रिटेल बिजनेस आपके लिए सही है।

इस पढ़े >> सरकार से रही है कम ब्याज में बिजनेस के लिए मुद्रा लोन।

रिटेल बिजनेस सबसे आसान और कम लागत बाले बिजनेस है।

इसमें ज्यादा पैसो की जरूरत नहीं, झंझट भी कम है परंतु फायदा काफी ज्यादा है।

परंतु बिजनेस सुरु करने से पहले मार्केट पे दुकान बना लें या फिर रेंट पे भी ले लीजिए।

उसके बाद दुकान के इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना होगा। जब यह सारे काम हो जाये, अब बारी है किसी सप्लायर के साथ कांटेक्ट करने का।

और अपने मन चाहे एलईडी बल्ब कम मूल्य में खरीदकर बिजनेस सुरु करें।

एक बात ध्यान रखना की बिजनेस की सुरुवती दर में ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं।

हो सके तो 30 हज़ार से 50 हज़ार के बीच सिमित रखने कोशिश करें।

क्योंकि, सुरुवात में ज्यादा लोगो के साथ आपके जान पहचान नहीं होते इसलिए अधिक कस्टमर होने की संभावना कम होते है।

इसलिए एक साथ अधिक पैसा इन्वेस्ट करने के बदले, बिजनेस के लिए कुछ कैपिटल बचा के रखे।

LED Bulbs सप्लायर बनकर बिजनेस करें

अगर आप रिटेल बिजनेस नहीं करना चाहते और साथ मे आपके पास इनवेस्ट करने के लिए ज्यादा पैसा भी है तो LED Bulbs के सप्लायर बनकर बिजनेस कर सकते है।

इस बिजनेस में ज्यादा पैसा के साथ, सामान स्टॉक करने के लिए बड़ी सी एक जगह चाहिए होगी। जहां कंपनी से लाए गए सामान मजूद करेंगे।

सप्लायर बनकर एलईडी बल्ब के बिजनेस करने के लिए कम से कम 2 लाख से 3 लाख रुपये की जरूरत पड़ सकती है।

जब यह सारे काम हो जाये, उसके बाद कुछ कंपनी के साथ संपर्क करें। और उनके प्रोडक्ट्स के मूल्य तथा क्वालिटी के बारे में अछि से जानकारी ले।

हो सके तो एक साथ दो से तीन कंपनी के साथ बिजनेस करें। क्योंकि हो सकता है, हर सामान एक ही कंपनी में न मिले।

इसके बाद रिटेलर के साथ कांटेक्ट करें और अपनी बिजनेस के बारे में उन्हें बताये।

इसके साथ उन्हें यह भी बताये की वह आप से सामान क्यों लेंगे। यानी आप से प्रोडक्ट्स लेने की फायदा क्या है, इत्यादि।

ध्यान रखे: जब आपकी बिजनेस सुरुवती दर से गुजर रहे है तब सामान के मूल्य थोड़ा कम रखने की कोशिश करें। इससे आपके सामान बिकने की संभावना बढ़ जाएगा।

LED Bulb बनाकर बिजनेस

अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए ज्यादा पैसा है और अप खुदकी ब्रांड बनाकर व्यापार करना चाहते है तो आपको led manufacturing machine लगाना होगा।

क्योंकि, इस तरीके से आप Havells, Philips इत्यादी कंपनी की तरह खुदकी एलईडी बाज़ार में ला सकते है। और अपनी एक अलग पहचान बना सकते है।

इसके लिए तुलनात्मक बड़ी जगह की जरूरत होगी, जहां आप LED Bulbs manufacturing units लगा सकेंगे।

ध्यान देने बाली बात यह है कि एलईडी बल्ब बनाकर बिजनेस आप दो तरीके से कर सकते है।

पहला है, Assemblingकरके और दूसरा है, manufacturing करके।

असेम्बलिंग के केस में सिर्फ रॉ मैटेरियल्स की जरूरत पड़ेगी। इसलिए इसमें इन्वेस्टमेंट भी थोड़ा कम है।

परंतु मैन्युफैक्चरिंग के मामले में मशीन के साथ रॉ मैटेरियल्स की अबश्यक्ता होगी।

अतः मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स लगाने के लिए 4 से 6 लाख रुपियो की जरूरत पड़ेगी। और असेम्बलिंग के लिए 3 लाख से 4 लाख तक।

आइए अब जानते है कि एलईडी बल्ब बनाने के लिए क्या क्या कच्चा माल (raw materials) चाहिए।

एलईडी बल्ब बनाने के लिए कच्चा माल(Raw materials for making LED Bulbs)

एलईडी बल्ब के असेम्बलिंग करके अगर आप बिजनेस करना चाहते है तो आपको इन सारे रॉ मैटेरियल्स खरीदना होगा।

• अलुमिनियम कास्टिंग फ्रेम

• PCB प्लेट

• प्लास्टिक हाउसिंग

• हीट सिंक कंपाउंड

• रिफ्लेक्टर प्लास्टिक ग्लास

• LED चिप

• कनेक्टिंग वायर

• सोल्डरिंग फ्लक्स

• Base B 22

• डिफ्यूजर

आइए अब बात करते है मैन्युफैक्चरिंग के बारे में। यानी LED मैन्युफैक्चरिंग के लिए क्या क्या मशीनरी चाहिए उसके बारे में।

Business tips in hindi

LED Bulbs Manufacturing Machine

एलईडी बल्ब बनाने के लिए निम्नलिखित मशीनरी की जरूरत आएगी।

• कॉम्पोनेन्ट फॉर्मिंग मशीन, इसकी कीमत लगभग 25 हज़ार से 1 लाख रुपिया तक।

• LED PCB असम्बली मशीन,

• एलईडी रेफलौ (Reflow)

• सीलिंग मशीन

• डिजिटल मल्टीमीटर

• लेज़र प्रिंटिंग

• लक्स मीटर

• LCR मीटर

• स्माल ड्रिल मशीन

• टेस्टर

• पंचिंग मशीन

यह रहा एलईडी बल्ब बनाने का रॉ मैटेरियल्स और मशीनरी।

अब बारी है यह जानने की, इन से आप कितने तरह के एलईडी बल्ब बना सकते है।

आप इससे घर पर जितने प्रकार के लाइट उपयोग होते है वह बना सकते है।

जसक अलावा सड़क के लाइट, ट्यूब लाइट, से ओ बी लाइट, सरफेस लाइट, ऑटोमोबाइल लाइट, इत्यादि लगभग सारे प्रकार के लाइट बना सकते है।

दोस्तो, अभी तक के आर्टिकल में, रॉ मैटेरियल्स और मशीन के बारे में अपने जाना है।

अब जानते कि LED bulbs कैसे बनाये इसके बारे में।

LED Bulbs Kaise Banaye

एलईडी लाइट बनाने की पहली चरण में PCB प्लेट्स पर एलईडी बल्ब लगाने के लिए स्टेंसिल की मदत से शोल्डरिंग पेस्ट लगाया जाता है।

इसके बाद ऑटोमेटिक चिप माउंटेन मशीन द्वारा बल्ब सेट किया जाय है।

इस मशीन पर एक रेंज सेट करने के बाद मशीन अपने आप एलईडी सेट कर देता है।

बल्ब सेट करने के बाद उसे एलईडी reflow मशीन की मदत से बल्ब को पी सी बी प्लेट पर अछि से कंप्रेस किया जाता है।

उसके बाद बल्ब गरम न हो इसलिए pcb प्लेट पर हीट सिंक कंपाउंड लगाया जाता है।

यह काम हो जाने के बाद एम की पी सी बी स्क्रू से टाइट किया जाता है।

इसके बाद दी ओ बी एम की बी के ऊपर MOV लगते है। यह ज्यादा वोल्टेज होने पर एलईडी बल्ब को नष्ट होने से बचाते है।

अब Bess B 22 को वायर की मदत से पी सी बी को कनेक्ट किया जाता है।

यह सारे काम होने के बाद पंचिंग मशीन की मदत से इस पंच और टेस्ट करते है। टेस्ट करने के बाद इसमें डिफ्यूजर लगाया जाता है।

जैसे ही यह सारे काम हो जाये अब बारी है बल्ब पर ब्रांडिंग का।

ब्रांडिंग करने के लिए लेज़र प्रिंटिंग की मदत से आप अपनी कंपनी का ब्रांडिंग कर सकते है।

बधाई हो, अब आप एलईडी बल्ब बना लिए है। अब उसे पैकिंग करके बाजार में बिक्री कर सकते है।

ध्यान दे:, अगर आपको पता नहीं कि LED Bulbs kaise banaye जाते है तो ट्रेनिंग प्राप्त लोगो को आप हायर कर सकते है।

या फिर आप प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के तहत फ्री में ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है।

>> 2 मिनट में LED बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कैसे करें

दोस्तो यह रहा आज की आर्टिकल led bulb के बिजनेस कैसे करेंगे।

यहां अपने जाना कि एलईडी बल्ब के तीन तरह से किया जाता है।

दोस्तो, आपको कौन सी मेथड अछि लगी है यह कमेंट करके हमे बताये।

Read More:
• मसाला बिजनेस कैसे करें
• गांव में क्या बिजनेस करें

• अमूल फ्रेंचाइजी कैसे ले

एलईडी लाइट कैसे बनता है?

LED Bulbs Kaise Banaye एलईडी लाइट बनाने की पहली चरण में PCB प्लेट्स पर एलईडी बल्ब लगाने के लिए स्टेंसिल की मदत से शोल्डरिंग पेस्ट लगाया जाता है। इसके बाद ऑटोमेटिक चिप माउंटेन मशीन द्वारा बल्ब सेट किया जाय है। इस मशीन पर एक रेंज सेट करने के बाद मशीन अपने आप एलईडी सेट कर देता है।

एलईडी बल्ब में क्या क्या सामान लगता है?

एलईडी बल्ब बनाने के लिए सबसे जरूरी होती है टिक्की फिटिंग मशीन जिससे बल्ब का शुरुआती काम किया जाता है. काफी कम कीमत पर यह मशीन खरीद कर बल्ब बनाने का काम शुरू कर सकते हैं. इसी तरह एक पंचिंग मशीन होती है जो होल्डर को पंच करती है. इसके बाद स्क्रू फिटिंग मशीन होती है जिससे बल्ब के अंदर के स्क्रू या पेच फिट किए जाते हैं.

सूर्य बल्ब कैसे बनता है?

एलईडी (LED) को लाइट एमिटिंग डायोड कहते है. जब इलेक्ट्रॉन अर्धचालक पदार्थ से होकर गुजरता है तो छोटे कणों को रोशनी प्रदान करता है, जिन्हें एलईडी (LED) कहा जाता है. यह सबसे ज्यादा उर्जा और रोशनी देता है.

एलईडी लाइट के अंदर क्या होता है?

LED or Light Emitting Diodes Bulbs यह विद्युत प्रकाश का एक स्रोत है जिसमें जुड़ा हुआ फिलामेंट एक इलेक्ट्रिक करंट पारित करके गरम किया जाता है। उपयोग किया जाने वाला फिलामेंट टंगस्टन (धातु का टुकड़ा) से बना होता है जो गर्म हो जाता है और जब एक इलेक्ट्रिक करंट इसके माध्यम से प्रवाहित होता है तो प्रकाश चमकता है।