पंकिल जल के किसी नमूने से आप स्वच्छ जल कैसे? - pankil jal ke kisee namoone se aap svachchh jal kaise?

Q1.

हमें किसी मिश्रण के विभिन्न अवयवों को पृथक करने की आवश्यकता क्यों होती है? दो उदहारण लिखिए।

Q2.

निष्पावन से क्या अभिप्राय है? यह कहाँ उपयोग किया जाता है?

Q3.

पकाने से पहले दालों के किसी नमूने से आप भूसे एवं धूल के कण कैसे पृथक करेंगे?

Q4.

छालन से क्या अभिप्राय है? यह कहाँ उपयोग होता है?

Q5.

रेत और जल के मिश्रण से आप रेत तथा जल को कैसे पृथक करेंगे?

Q6.

आटे और चीनी के मिश्रण से क्या चीनी को पृथक करना संभव है? अगर हाँ, तो आप इसे कैसे करेंगे?

Q7.

पंकिल जल के किसी नमूने से आप स्वच्छ जल कैसे प्राप्त करेंगे?

Q8.

रिक्त स्थानों को भरिए: (क) धान के दानों को डंडियों से पृथक करने की विधि को___________ कहते हैं। (ख) किसी एक कपड़े पर दूध को उड़ेलते हैं तो मलाई उस पर रह जाती है। पृथककरण की यह प्रक्रिया _____________ कहलाती है। (ग) समुद्र के जल से नमक _____________ प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जाता है। (घ) जब पंकिल जल को पूरी रात एक बाल्टी में रखा जाता है तो अशुद्धियां तली में बैठ जाती हैं। इसके पश्चात स्वच्छ जल को ऊपर से पृथक कर लेते हैं। इसमें उपयोग होने वाली पृथक्करण की प्रक्रिया को ___________ कहते हैं।

Q9.

सत्य अथवा असत्य? (क) दूध और जल के मिश्रण को निस्यंदन द्वारा पृथक किया जा सकता है। (ख) नमक तथा चीनी के मिश्रण को निष्पावन द्वारा पृथक कर सकते हैं। (ग) चाय की पत्तियों को चाय से पृथक्करण निस्यंदन द्वारा किया जा सकता है। - (घ) अनाज ओर भूसे का पृथक्करण निस्तारण प्रक्रम द्वारा किया जा सकता है।

Q10.

जल में चीनी तथा नींबू का रस मिलाकर शिकंजी बनाई जाती है। आप बर्फ़ डालकर इसे ठंडा करना चाहते हैं, इसके लिए शिकंजी में बर्फ़ चीनी घोलने से पहले डालेंगे या बाद में? किस प्रकरण में अधिक चीनी घोलना संभव होगा?

पंकिल जल के किसी नमूने से आप स्वच्छ जल कैसे प्राप्त?

Solution : पंकिल जल से स्वच्छ जल निम्न प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं - <br> (i) सबसे पहले पंकिल जल को कुछ देर के लिए रख देंगे। इससे जल में मिली अशुद्धियाँ नीचे तली में बैठ जायेंगी। अतः अशुद्धियों का अवसादन हो जायेगा। <br> (ii) ऊपरी परत स्वच्छ जल की प्राप्त होगी, जिसे निस्तारण द्वारा दूसरे बर्तन में अलग कर लेंगे।

रेत और जल के मिश्रण को आप कैसे पृथक करेंगे?

रेत और जल के मिश्रण से रेत तथा जल को फिल्टर पेपर द्वारा छानकर पृथक कर सकते हैं । इस विधि द्वारा रेत फिल्टर पेपर के ऊपर रह जाएगी , जबकि पानी फिल्टरित होकर नीचे आ जाएगा। रेत और जल के मिश्रण को निस्तारण विधि से भी पृथक किया जा सकता है।