P नाम के लड़के कैसे होते हैं? - p naam ke ladake kaise hote hain?

P Name Personality Traits: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम P से शुरू होता है, आमतौर पर ये लोग लोगों में एक ख़ास विशेषता यह होती है कि ये लोग दूसरों के बारे में बहुत सोचते हैं. इनका मानना है कि इनसे ऐसा कोई भी काम नहीं होना चाहिए, जो सामने वाले को भावनात्मक रूप से आहत करे.

प्रेम के मामले P नाम की राशि वाले लोग थोड़ा बदकिस्मत होते हैं. अक्सर इन लोगों को अपना सच्चा प्रेम नहीं मिल पाता है. यदि हम इनके वैवाहिक जीवन की बात करें तो ये लोग अपनी ज़िम्मेदारियों को बख़ूबी निभाते हैं और अपने जीवनसाथी के प्रति समर्पित रहते हैं.

P नाम वालों का पेशेवर जीवन उतार-चढ़ाव से भरा होता है

करियर के लिहाज से इन लोगों का पेशेवर जीवन उतार-चढ़ाव से भरा होता है क्योंकि ये लोग अपना करियर चुनने में अक्सर कुछ न कुछ चूक कर जाते हैं. जिसके कारण इन्हें कई कठिनाइयों से गुज़रना पड़ता है, लेकिन अपनी मेहनत से ये लोग सभी परेशानियों का हल निकाल ही लेते हैं. P नाम की राशि वाले लोग ज़्यादातर ख़ुद का व्यवसाय ही चलाते हैं चूंकि इनमें चालाकी अधिक होती है.

P नाम वाले की हर किसी से नहीं बनती

इनके अंदर चीज़ों को लेकर काफ़ी उथल-पुथल चलती रहती है, इसीलिए ये थोड़े से नखरीले भी होते हैं और यही कारण है कि इनकी हर किसी से नहीं बनती है. यदि कोई व्यक्ति इनकी नज़र से एक बार उतर जाए तो वो लाख कोशिश कर ले, उसे ये लोग ज़रा भी तवज्जो नहीं देते हैं.

P नाम वाले लोगों का स्वभाव

स्वभाव से ये लोग बहुत ज़िद्दी होते हैं. इनके इस रवैये के कारण लोग इन्हें तानाशाह भी समझते हैं. दरअसल इन लोगों को जो करना होता है, वो कैसे न कैसे करना ही होता है. फिर उसके लिए इन्हें कुछ भी करना पड़े.

P नाम वाले दयालु होते हैं

P नाम की राशि वाले लोग दयालु स्वभाव के भी होते हैं. यदि ये किसी को मुसीबत में देख लें तो उसकी मदद अवश्य करते हैं. ये एक अलग अंदाज़ में जीवन जीना पसंद करते हैं. साथ ही इनके कुछ सिद्धांत भी होते हैं, जिनसे ये कभी भी समझौता नहीं करते. घर-परिवार के लोगों के साथ इनके संबंध अच्छे रहते हैं तथा ये उनका हर तरह से ख़्याल रखते हैं. इसका कारण यह है कि घर के मामले में ये लोग ज़रा कोमल स्वभाव के होते हैं.

Follow Us:

  • life and style
  • Astrology

Share Via :

Published Date Sat, Jul 9, 2022, 4:42 PM IST

P नाम के लड़के कैसे होते हैं? - p naam ke ladake kaise hote hain?

  • 1/17

आपका नाम किस अक्षर से शुरू होता है, इसका आपके स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ पता चलता है. कुछ अक्षरों से हमारे आस-पास बहुत से नाम सुनाई पड़ते हैं जबकि कुछ अक्षरों से बेहद कम. किसी के नाम से उसके बारे में कई बातें पता लगाई जा सकती है.

P नाम के लड़के कैसे होते हैं? - p naam ke ladake kaise hote hain?

  • 2/17

अगर आपके आस-पास भी ऐसे लोग हैं जिनका नाम P अक्षर से शुरू होता है तो चलिए पढ़िए क्या होता है खास उन लोगों में, कैसा होता है ऐसे लोगों का स्वभाव.....

P नाम के लड़के कैसे होते हैं? - p naam ke ladake kaise hote hain?

  • 3/17

P नाम वाले व्यक्ति अक्सर इस बारे में बहुत सतर्क रहते हैं कि दूसरे लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं. इसलिए आप एक परफेक्ट शख्स बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. आपके लिए आपकी छवि और रेप्युटेशन बहुत मायने रखती है.

P नाम के लड़के कैसे होते हैं? - p naam ke ladake kaise hote hain?

  • 4/17

लेटर P नंबर 7 के बराबर माना जाता है और शक्ति और अध्यात्म का प्रतिनिधित्व करता है. जिन लोगों का नाम P अक्षर से शुरू होता है, उनकी लाइफ में खासी दिलचस्पी होती है. साथ ही ये काफी प्रभावशाली व्यक्तित्व वाले होते हैं.

P नाम के लड़के कैसे होते हैं? - p naam ke ladake kaise hote hain?

  • 5/17

P अक्षर नाम वाले लोग अपनी नैसर्गिक क्षमता का उपयोग नॉलेज पाने में करते हैं.  इनका दिमाग काफी तेज होता है और क्विक विट वाले माने जाते हैं. इनकी हाजिरजवाबी गजब होती है.

P नाम के लड़के कैसे होते हैं? - p naam ke ladake kaise hote hain?

  • 6/17

P अक्षर नाम वाले अधिकतर लोग के आस-पास एक रहस्य का मौहाल बना रहता है क्योंकि ये अपने सारे राज अपने मन में छिपाकर रखते हैं. ये जल्दी किसी के सामने पूरी तरह से नहीं खुलते हैं. इन्हें अपनी निजी जिंदगी की बातें दूसरों के साथ शेयर करना पसंद नहीं होता है.

P नाम के लड़के कैसे होते हैं? - p naam ke ladake kaise hote hain?

  • 7/17

जिनका नाम इस अक्षर से शुरू होता है, वे कई बार अलग-थलग दिखलाई पड़ते हैं. ये समझ पाना बहुत ही मुश्किल होता है कि ये क्या सोच रहे हैं और क्या महसूस कर रहे हैं. इन्हें घंटों सोच में पड़े रहना पसंद होता है.

P नाम के लड़के कैसे होते हैं? - p naam ke ladake kaise hote hain?

  • 8/17

कुछ मौकों पर ये आपको सेल्फिश लग सकते हैं लेकिन वास्तव में ऐसा होता नहीं है. ये अपनी लाइफ अपनी प्राथमिकताओं पर जीना चाहते हैं जो कई बार लोगों को पसंद नहीं आता है. ये अक्सर दिल की बात बोल जाते हैं जो इनके लिए मुश्किल खड़ी कर देता है.

P नाम के लड़के कैसे होते हैं? - p naam ke ladake kaise hote hain?

  • 9/17

P अक्षर से नाम वाले लोग काफी सोशल होते हैं और फ्लर्ट करना पसंद करते हैं.

P नाम के लड़के कैसे होते हैं? - p naam ke ladake kaise hote hain?

  • 10/17

P अक्षर से नाम वाले लोग बुद्धिमानी और ज्ञान के लिए जाने जाते हैं. इन लोगों के अंदर एक्सप्लोर करने और रोज नई नई चीजें सीखने के लिए लालसा होती है.

P नाम के लड़के कैसे होते हैं? - p naam ke ladake kaise hote hain?

  • 11/17

P अक्षर से नाम वाले लोग दिल खोलकर खर्च करने में यकीन रखते हैं. इन्हें कंजूसी बिल्कुल नहीं आती है.

P नाम के लड़के कैसे होते हैं? - p naam ke ladake kaise hote hain?

  • 12/17

ये स्वभाव से थोड़े जिद्दी किस्म के होते हैं और अपने मन की ही करते हैं. हालांकि इनकी कंपनी हर कोई पसंद करता है क्योंकि ये अपने आस-पास के माहौल को खुशनुमा बना देते हैं.

P नाम के लड़के कैसे होते हैं? - p naam ke ladake kaise hote hain?

  • 13/17

ऐसे लोगों को एक गुड लुकिंग और स्मार्ट लाइफ पार्टनर चाहिए. हालांकि इन्हें इंटेलिजेंस सबसे ज्यादा आकर्षित करती है.

P नाम के लड़के कैसे होते हैं? - p naam ke ladake kaise hote hain?

  • 14/17

P अक्षर नाम वाले लोग बहुत ही उदार होते हैं. ये दूसरों की दिल खोलकर तारीफ करते हैं.

P नाम के लड़के कैसे होते हैं? - p naam ke ladake kaise hote hain?

  • 15/17

P अक्षर से नाम वाले लोग हर समय सबसे आगे रहना चाहते हैं. इसके लिए ये मेहनत भी खूब करते हैं. ये अपनी लाइफ में अपने बेहतरीन वक्ता होने की वजह से आगे बढ़ते हैं.

P नाम के लड़के कैसे होते हैं? - p naam ke ladake kaise hote hain?

  • 16/17

इन लोगों का सेंस ऑफ ह्यूमर और एक्सप्लोर करने की क्षमता इन्हें दोस्तों के बीच काफी लोकप्रिय बनाती है.

P नाम के लड़के कैसे होते हैं? - p naam ke ladake kaise hote hain?

  • 17/17

P नाम वाले प्यार के मामले में कैसे होते हैं?

प्रेम के मामले P नाम की राशि वाले लोग थोड़ा बदकिस्मत होते हैं. अक्सर इन लोगों को अपना सच्चा प्रेम नहीं मिल पाता है. यदि हम इनके वैवाहिक जीवन की बात करें तो ये लोग अपनी ज़िम्मेदारियों को बख़ूबी निभाते हैं और अपने जीवनसाथी के प्रति समर्पित रहते हैं.

Pनाम वाले प्यार में कैसे होते हैं?

ये लोग अपने परिवार और पार्टनर को अहमियत देने वाले होते हैं| 'P' अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग अपनी हर जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभाते हैंप्यार पर भरोसा करने वाले यह लोग अपनी लव लाइफ में कई परेशानियों का सामना करते हैं। यह लोग जिसे भी अपना मानते हैं उसके साथ अपना रिश्ता पूरे दिल से निभाते हैं

P नाम की राशि क्या है?

दोस्तो P नाम की राशि “कन्या” है।

कौन से नाम वाले लड़के सच्चा प्यार करते हैं?

जिन लोगों का नाम S अक्षर से शुरू होता है वो भी एक सच्चे लव पार्टनर बनते हैं। ये ईमानदार और विश्वसनीय होते हैं। ये जिस व्यक्ति से अपना रिश्ता जोड़ते हैं उसका साथ जिदंगी भर नहीं छोड़ते।