Noise शब्द किस भाषा से लिया गया है - noisai shabd kis bhaasha se liya gaya hai

Noise शब्द किस भाषा से लिया गया है - noisai shabd kis bhaasha se liya gaya hai

ममता गुप्ता और महबूब ख़ान
लंदन

भारत का पहला ग्रामोफ़ोन रेकॉर्ड

भारत में सबसे पहला ग्रामोफ़ोन रेकॉर्ड कब बना था और उसमें किसकी आवाज़ थी. यह सवाल किया है बांदा उत्तर प्रदेश से हरिश्चंद्र बाजपेयी ने.

भारत में पहला ग्रामोफ़ोन रिकॉर्ड 1902 में बनाया गया था. इसकी कहानी बड़ी रोचक है. इंगलैंड की ग्रामोफ़ोन कम्पनी ने पहली बार पूरब का रुख़ किया जिससे वहां के बाज़ार पर क़ब्ज़ा किया जा सके. कम्पनी ने स्थानीय कलाकारों की खोज के लिए भारत में अपना एक प्रतिनिधि नियुक्त किया, साथ ही अपने अधिकारियों को भारत भेजा. बहुत से कलाकारों को सुनने के बाद एक ऐंग्लो-इंडियन कलाकार गौहर जान का चयन हुआ. कोलकाता के एक होटल में एक अस्थाई स्टूडियो बनाया गया. 14 नवंबर को गौहर जान अपने साज़िंदों के साथ स्टूडियो पहुंची. उनसे तीन मिनट के लिए गाने को कहा गया जिसके अंत में उन्हें अपना नाम भी बोलना था.

वैसे गौहर जान का असली नाम ऐंजेलीना योवर्ड था. उनके पिता विलियम रॉबर्ट योवर्ड आज़मगढ़ की एक फ़ैक्टरी में बतौर इंजीनियर काम करते थे. उन्होंने भारत में जन्मी विक्टोरिया हैमिंग से विवाह किया. लेकिन यह शादी ज़्यादा दिन नहीं चल सकी क्योंकि विक्टोरिया को भारतीय संगीत और नृत्य में गहरी दिलचस्पी थी और उनके ख़ुर्शीद नामक एक व्यक्ति से संबंध भी थे. तलाक़ के बाद वे ख़ुर्शीद और अपनी बेटी के साथ बनारस चली गईं और उन्होंने इस्लाम क़ुबूल कर लिया. बाद में वो मल्का जान और उनकी बेटी गौहर जान के नाम से मशहूर हुईं.

ट्वैन्टी ट्वैन्टी क्रिकेट क्या होती है. बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के ज़रिए यह सवाल किया है मदस्सर मोमिन ने.

ट्वैन्टी ट्वैन्टी क्रिकेट का मतलब होता है वो मैच जिसमें केवल बीस बीस ओवर खेले जाते हैं. यह गतिशील और उत्तेजक मैच तीन घंटे में निपट जाता है. इसकी शुरुआत इंगलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2003 में की. यह उन लोगों के लिए है जो दिन भर बैठकर क्रिकेट नहीं देख सकते. लेकिन गर्मियों की लम्बी शामों में, पाँच बजे दफ़्तर से निकलकर किसी मदिरालय में या रेस्तरां में जाने की बजाय क्रिकेट ग्राउन्ड में बैठकर खेल का आनन्द उठा सकते हैं. वहां संगीत होता है खाने पीने की चीज़ें होती हैं. आप अपने पसन्दीदा खिलाड़ियों को देखने के साथ साथ पिकनिक भी मना सकते हैं.

भारतीय नोट किस काग़ज़ के बने होते हैं. बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के ज़रिए यह सवाल किया है सीतापुर उत्तर प्रदेश से हसीब अहमद ने.

भारतीय नोट सुरक्षा काग़ज़ पर छपते हैं. ये काग़ज़ हर एक पेपर मिल में नहीं बनता और अधिकतर आयात किया जाता है. यह काग़ज़ फटे पुराने कपड़ों के धागों से बनता है इसलिए इसे फाड़ना मुश्किल होता है. मतलब ये कि यह कपड़े की तरह घिस जाता है लेकिन आसानी से फटता नहीं. कपड़े के धागों से बनने के कारण नोट से एक विशेष आवाज़ सुनाई देती है. अगर आप दो उंगलियों के बीच नोट रखकर उसे कान के पास ले जाकर पंखे की तरह हिलाएं तो उससे एक विशेष आवाज़ सुनाई देगी जो साधारण काग़ज़ में नहीं सुनाई देती. जाली नोटों की पहचान इसी तरह की जाती है.

चन्द्रपुर सीधी मध्य प्रदेश से महेन्द्र प्रताप लिखते हैं कि ईसाई और अन्य लोग भी प्रार्थना की समाप्ति पर आमीन शब्द बोलते हैं. यह किस भाषा का शब्द है, इसका क्या अर्थ है और यह क्यों बोला जाता है.

आमीन हीब्रू भाषा का शब्द है और इसे यहूदी, ईसाई और मुसलमान सभी इस्तेमाल करते हैं. यहूदी धर्म में इसका अर्थ है ईश्वर राजा जो भरोसेमंद है. यहूदी प्रार्थना में जो कुछ भी कहा गया उसकी पुष्टि करने के लिए अन्त में आहमेन कहा जाता है. ईसाई धर्म में यह माना जाता है कि ईसा मसीह ने अपनी कही बातों की पुष्टि के लिए इस शब्द प्रयोग किया, इसलिए ईसाई धर्मावलंबी इसका प्रयोग करने लगे. अंग्रेज़ी में इसका अर्थ है ऐसा ही हो और उच्चारण है एमैन. और इस्लाम में क़ुरान की सूरा पढ़ने के बाद आमीन कहने की प्रथा है और इसका भी वही मतलब होता है.

बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के ज़रिए दिल्ली से प्रसन्न कुमार झा ने पूछा है कि गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की पहली पुस्तक कब प्रकाशित हुई.

पहली पुस्तक प्रकाशित हुई थी 1955 में. इसके पीछे एक रोचक कहानी है. बात 10 नवम्बर 1951 की है जब गिनीज़ ब्रिउरी के प्रबंध निदेशक सर ह्यू बीवर आयरलैंड की वैक्सफ़र्ड काउंटी में अपने मित्रों के साथ शिकार खेल रहे थे. तभी एक बहस छिड़ गई कि यूरोप का सबसे तेज़ उड़ने वाला शिकारी पक्षी कौन सा है, सुनहरा बटान या तीतर. उस शाम जब वे होटल लौटे तो सोचने लगे कि ऐसी कोई पुस्तक नहीं जो निश्चित रूप से इस सवाल का जवाब दे सके. और ऐसे हज़ारों-लाखों सवाल होंगे जिनपर इंगलैंड और आयरलैंड में बहस होती होगी. बस उन्होंने तय कर लिया कि ऐसी पुस्तक प्रकाशित की जाए जिसमें ऐसे सवालों के जवाब हों. नॉरिस और रॉस मैक्व्हर्टर लंदन में एक तथ्य खोजी एजेंसी चलाते थे उन्हीं को यह काम सौंपा गया. अगस्त 1954 में एक पुस्तक तैयार हुई जिसकी एक हज़ार प्रतियां छपीं और बांटी गईं. लेकिन 198 पृष्ठों का पहला संस्करण 27 अगस्त 1955 में बाज़ार में आया जो बहुत ही लोकप्रिय सिद्ध हुआ.

स्वास्थ्य सेवाओं में ओ पी डी का क्या मतलब होता है. नरकटियागंज पश्चिमी चम्पारण बिहार से रविन्द्र कुमार रजक.

ओ पी डी का पूरा रूप है आउट पेशैन्ट डिपार्टमैन्ट. जिसका मतलब हुआ कि वह विभाग जिसमें बाहर से आने वाले रोगियों को देखा जाता है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला मैच कब और किसके साथ हुआ था. साकड़ा जैसलमेर राजस्थान से कंवराज सिंह.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना पहला टैस्ट मैच 1976-77 में वैस्ट इंडीज़ के साथ खेला था. छ मैचों की यह श्रंखला बराबरी पर छूटी.

जब भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 में विश्व कप जीता था तब टीम के कोच कौन थे. सीवान बिहार से विभेष रंजन तिवारी.

विश्व कप 1983 के दौरान भारतीय टीम का कोई कोच नहीं था मैनेजर थे मानसिंह.

उर्दू भाषा की लिपि का नाम क्या है?

उर्दू नस्तालीक़ लिपि में लिखी जाती है, जो फ़ारसी-अरबी लिपि का एक रूप है। उर्दू दाएँ से बाएँ लिखी जाती है।

औजार को लैटिन भाषा में क्या कहते हैं?

- latin words used in english - AajTak.

हिंदी भाषा में कुल कितने शब्द हैं?

हिंदी में शब्दों की संख्या 20,000 से बढ़कर 1.5 लाख हो गई और लोगों को पता नहीं चला

इंग्लिश का जन्म कब हुआ था?

ऐतिहासिक दृष्टि से, अंग्रेज़ी भाषा की उत्पत्ति ५वीं शताब्दी की शुरुआत से इंग्लैंड में बसने वाले एंग्लो-सेक्सन लोगों द्वारा लायी गयी अनेक बोलियों, जिन्हें अब पुरानी अंग्रेज़ी कहा जाता है, से हुई है।