निम्न में कौन पोषण की विधि है? - nimn mein kaun poshan kee vidhi hai?

कवक में पोषण की कौन सी विधि होती है

जिस पोषण में भोज्य पदार्थ मृत जीवों के शरीर से प्राप्त किया जाता है, उसे मृतोपजीवी पोषण (Saprophytic nutrion) कहते हैं। मृतोपजीवी जीव (कवक) विशेष प्रकार के पाचक रस तैयार करते हैं जिसके द्वारा वे मृत शरीर के जटिल पदार्थों को रासायनिक क्रियाओं द्वारा तोड़कर सरल घुलनशील पदार्थों में विघटित कर अवशोषित कर लेते हैं।

जीव विज्ञान पर आधारित प्रश्न उत्तर

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य विज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं और जिनमें जीव विज्ञान के प्रश्न भी होते हैं। ये प्रश्न बहुत ही सामान्य स्तर के होते हैं परन्तु फिर भी अधिकतर ग़लत हो जाते हैं क्योंकि हम इन पर अच्छे से ध्यान नहीं देते हैं .इसलिए नीचे दिए गए प्रश्नों को आप अच्छे से पढ़े और अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाए .

1. लाइसोसोम को उनके …………..की वजह से आत्मघाती थैली के रूप में जाना जाता है।

(A) प्रोटोलिटिक एंजाइम
(B) परजीवी नाभिक
(C) हाइड्रोलिटिक एंजाइम
(D) फैगोसायटिक गतिविधि

Answer

हाइड्रोलिटिक एंजाइम

2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यावसायिक उत्पाद जिलेडियम और ग्रेसिलेरिया से मिलता है जिसका उपयोग सूक्ष्म जीवियों के संवर्धन में तथा आइसक्रीम और जेली बनाने में किया जाता है?

(A) अगर
(B) क्लोरैला
(C) स्पाइरुलिना
(D) जिम्नोस्पर्म

3. एंग्लो-नूबियन किसकी नस्ल है?

(A) भेड़
(B) बकरी
(C) कुक्कुट
(D) पशु

4. ऊँट मरुस्थल का जानवर है, जो कई दिनों तक पानी के बिना रह सकता है, क्योंकि:

(A) उसे पानी की जरूरत नहीं होती
(B) वसा के ऑक्सीकरण द्वारा शरीर में पानी बन जाता है
(C) उसके जठर के ल्यूमेन की भित्तियों में जलकोष होता है
(D) उपर्युक्त सभी

5. एक कोशिका के केंद्रक में कौन सा द्रव्य होता है?

(A) कोशिका द्रव्य
(B) जीवद्रव्य
(C) न्यूक्लियोप्लाज्म
(D)न्यूक्लियोसोम

6. एन्टीबायोटिक (प्रतिजैविक) क्या होता है ?

(A) मानव कोशिका में संश्लेषित रसायन जो सूक्ष्मजीवों से रक्षा करता है।
(B) किसी सूक्ष्मजीव द्वारा संश्लेषित रसायन जो अन्य सूक्ष्मजीवों से रक्षा करता
(C) रक्त-कोशिकाओं द्वारा निर्मित पदार्थ जो कीटाणुओं से रक्षा करता है।
(D) रक्त-कोशिकाओं द्वारा निर्मित पदार्थ जो संक्रमण का सामना करता है।

Answer

किसी सूक्ष्मजीव द्वारा संश्लेषित रसायन जो अन्य सूक्ष्मजीवों से रक्षा करता

7. निम्नलिखित में से किस एक प्राणी को किसान का मित्र कहा जाता है?

(A) चींटी
(B) केंचुआ
(C) मधुमक्खी
(D) तितली

8. लाख बनाई जाती है

(A) एक पेड़ से
(B) एक कीट से
(C) एक बिल्ली से
(D) एक कस्तूरी उन्दुर से

9. केकड़े (Crab) के कितने पैर होते हैं?

(A) 12
(B) 10
(C) 8
(D)6

10. ओलिव रिडले एक प्रसिद्ध –

(A) क्रिकेटर है
(B) कछुए की जाति है
(C) घास जैसी वनस्पति है
(D) ओलिव पेड़ का दूसरा नाम है

11.स्तनपायियों में स्वेद ग्रंथियाँ मूलत: सम्बन्धित है:

(A) अतिरिक्त लवणों को निकालने से
(B) नाइट्रोजनी अपशिष्टों के उत्सर्जन से .
(C) ताप-नियमन से
(D) यौन-आकर्षण से

12. एककोशिकीय जीव कैसे प्रजनन करता है?

(A) कोशिका विभाजन
(B) कोशिका प्रजनन
(C) कोशिका संश्लेषण
(D) विखंडन

13. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

(A) मोनेरा बहुकोशिकीय होते हैं।
(B) प्रोटिस्टा सदैव बहुकोशिकीय होते हैं।
(C) कवक प्रकाश संश्लेषण नहीं करते।
(D) कवक में कोशिका भित्ति नहीं होती।

Answer

कवक प्रकाश संश्लेषण नहीं करते।

14.स्पज क्या होता है ?

(A) कवक
(B) जीवाश्म
(C) पादप
(D) पशु

15. ग्लाइकोलिसिस का अंतिम उत्पाद क्या होता है?

(A) इथाइल अल्कोहल
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) पायरुविक एसिड
(D) ग्लूकोज

16. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण जंतु कोशिका और पादप कोशिका में अंतर पाया जाता है?

(A)राइबोसोम
(B) कोशिका भित्ति
(C)क्लोरोपलास्ट
(D) जीवद्रव्य

17. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने पहली बार जीवित कोशिका के लिए ‘प्रोटोप्लाज्म’ शब्द का प्रयोग किया?

(A) रॉबर्ट हुक
(B) ल्युवेनहाँक
(C) पुरकिन्जे
(D) रॉबर्ट ब्राउन

18. ध्वनि को आँखों के रूप में प्रयोग करने वाला प्राणी है

(A) कुत्ता
(B) बिल्ली
(C) साँप
(D) चमगादड़

19. निम्नलिखित में से किस में कोशिका भित्ति नहीं होती है?

(A) यूग्लिना
(B) पैरामिसियम
(C) गोन्युलैक्स
(D) माइकोप्लाज्मा

20. निम्नलिखित में से किस एक जीव में पसलियों की संख्या सबसे अधिक है?

(A) मगर
(B) साँप
(C) रे मत्स्य
(D) उड्डयन स्तनपायी

21. निम्नलिखित में से कौन सा एक-कोशिकीय नहीं है?

(A) युग्लिना
(B) अमीबा
(C) पैरामिसियम
(D) हाइड्रा

22. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्प विषरहित है?

(A) नाग
(B) ड्रायोफिस
(C) इलेपस .
(D) अजगर

23. ‘डार्विन फिंचिज’ का प्रयोग किस समूह के लिए किया जाता है ?

(A) मछलियों के
(B) छिपकलियों के
(C) पक्षियों के
(D) उभयचरों के

24. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म उपास्थिसम मत्स्य का है ?

(A)शार्क और ट्यूना .
(B) शार्क और रे
(C) स्केट्स और हिल्सा
(D)रे और ईल

25. निम्नलिखित में से कौन-सा सेट स्तनपायी वर्ग से संबंधित है ?

(A) शेर, दरियाई घोड़ा, पेंग्विन, चमगादड़
(B) शेर, चमगादड़, व्हेल, शुतुरमुर्ग
(C) दरियाई घोड़ा, पेंग्विन, व्हेल, कंगारु
(D) व्हेल, चमगादड़, कंगारू, दरियाई घोड़ा

Answer

व्हेल, चमगादड़, कंगारू, दरियाई घोड़ा

26. यदि कोशिका को किसी विलियन में रखा जाता है तथा निवल प्रभाव यह है कि कोशिका फूलने लगती है, तब वह विलयन……………….है

(A) हाइपरटोनिक विलयन
(B) आइसोटोनिक विलयन
(C) हाइपोटोनिक विलयन
(D) अम्लीय विलयन

27. किसी पेड़ की लगभग सही आयु ज्ञात की जा सकती है

(A) शाखाओं की संख्या गिन कर
(B) पेड़ की ऊंचाई माप कर
(C) तने का व्यास माप कर .
(D) तने में वलयों की संख्या गिन कर

Answer

तने में वलयों की संख्या गिन कर

28. निम्नलिखित में से एटीपी का कौन-सा पूर्ण विस्तार सही है?

(A) एडनोसिन टेट्राफॉस्फेट
(B) एडेनिन ट्राईफॉस्फेट
(C) एडनोसिन ट्राईफॉस्फेट
(D) कोई भी विकल्प सही नहीं हैं

Answer

एडनोसिन ट्राईफॉस्फेट

29. निम्नलिखित में से सबसे ऊँचा पक्षी कौन-सा है?

(A) मोर
(B) पेंग्विन
(C) शुतुरमुर्ग
(D) ईमु

30. निम्नलिखित में से वह प्राणी कौन सा है जिसका स्नायु तन्त्र तो होता है, परन्तु मस्तिष्क नहीं होता?

(A) केकड़ा
(B) स्टार फिश
(C) जोंक
(D) सिल्वर फिश

इस पोस्ट में कवक में किस प्रकार का पोषण पाया जाता है कवक में किस प्रकार का पोषण होता है कवक में पोषण की कौन सी विधि पाई जाती है कवक में पोषण की कौन सी विधि होती है कवकों में किस प्रकार का पोषण पाया जाता है कवक और शैवाल के बीच का अंतर कवक के लक्षण कवक के प्रकार जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

error: Content is protected !!