ईमेल आईडी साइन इन कैसे करें? - eemel aaeedee sain in kaise karen?

Gmail दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ईमेल सर्विस है। चाहें ऑफिस और प्रफेशनल काम हो या फिर निजी इस्तेमाल करना हो, Google की इस ईमेल सर्विस को आसानी से मोबाइल और लैपटॉप पर एक्सेस किया जा सकता है। जीमेल के अधिक इस्तेमाल के चलते अधिकतर यूजर्स के फोन में जीमेल हमेशा ही लॉगइन रहता है और कई बार हम जीमेल अकाउंट का पासवर्ड और यूजरनेम भूल जाते हैं। अगर आप भी अपने जीमेल अकाउंट को रिकवर करना चाहते हैं तो तरीका बहुत आसान है। जानिए अपने जीमेल अकाउंट को रिकवर करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका…

अपने ऐंड्रॉयड फोन पर जीमेल के लिए रिकवरी फोन नंबर और ईमेल आईडी जोड़ने का तरीका…

स्टेप 1: अपने ऐंड्रॉयड फोन या टैबलेट पर Settings में जाकर Google > Manage your Google Account में जाएं

लोकप्रिय खबरें

ईमेल आईडी साइन इन कैसे करें? - eemel aaeedee sain in kaise karen?

2023 में इन 4 राशि वालों की गोचर कुंडली में बनेगा ‘पॉवरफुल धन राजयोग’, मिल सकता है अपार पैसा और पद- प्रतिष्ठा

ईमेल आईडी साइन इन कैसे करें? - eemel aaeedee sain in kaise karen?

Diabetes: उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए आपका Blood Sugar? देखें ये सिंपल चार्ट

ईमेल आईडी साइन इन कैसे करें? - eemel aaeedee sain in kaise karen?

Weight Chart: उम्र के अनुसार बच्चों का कितना होना चाहिए वजन? यहां देखें पूरा चार्ट

ईमेल आईडी साइन इन कैसे करें? - eemel aaeedee sain in kaise karen?

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, टी20 में हार्दिक पांड्या तो वनडे में रोहित शर्मा कप्तान; ऋषभ पंत बाहर

स्टेप 2: अब सबसे ऊपर दिख रहे Security ऑप्शन पर टैप करें

स्टेप 3: ‘Ways we can verify it’s you,’ में जाकर Recovery phone or Recovery email ऑप्शन पर टैप करें

स्टेप 4: अब आपसे साइन इन करने को कहा जाएगा

स्टेप 5: इसके बाद आप रिकवरी के लिए फोन नंबर या ईमेल अड्रेस एंटर करें

Also Read

Samsung Galaxy S20 FE 5G को ‘सबसे कम दाम’ पर खरीदने का मौका, 14000 रुपये से ज्यादा की बचत

ऐंड्रॉयड डिवाइस पर गूगल अकाउंट को रिकवर करने का तरीका

स्टेप 1: अपनी ऐंड्रॉयड डिवाइस पर Settings ऐप में जाएं

स्टेप 2: स्क्रॉल डाउन करें और Google ऑप्शन पर टैप करें

स्टेप 3: अब अपने गूगल अकाउंट में Sign in पर टैप करें

स्टेप 4: अगर आप ईमेल भूल गए हैं तो Forgot Email ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप 5: अब अपने अकाउंट की पुष्टि के लिए दिखने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करें और वहां दिख रहे सवालों का जवाब दें। सारे सही जवाब और मोबाइल व ईमेल एंटर करने के बाद आपको ईमेल या टेक्स्ट के जरिए गूगल एक वेरिफिकेशन कोड भेजेगा जिससे यह कन्फर्म होगा कि आप अपने जीमेल अकाउंट में साइन इन करने की कोशिश कर रहे हैं।

स्टेप 6:अब अपने अकाउंट से मैच करने वाले यूजरनेम की लिस्ट आपको दिखेगी। एक अकाउंट को सिलेक्ट करें और साइन इन करें।

गौर करने वाली बात है कि अगर आप अपने अकाउंट का पासवर्ड बदलते हैं तो आप सभी उन सभी अकाउंट्स से लॉगआउट हो जाएंगे जिनमें आपने साइनइन किया है। और उन्हें इस्तेमाल करने के लिए आपको दोबारा साइनइन करना होगा।

नई दिल्ली. आज कल हर स्मार्टफोन यूजर्स के पास अपना Google Account होता है. इसमें उनके कई जरूरी ईमेल और डॉक्यूमेंट होते हैं. नई ऐप पर साइन इन करने के लिए भी गूगल अकाउंट की जरूरत होती है. ऐसे में कई बार कुछ गलतियों के कारण लोग अपने गूगल अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाते हैं. इसके अलावा लोग गूगल की पॉलिसी का भी उल्लंघन करते हैं, जिससे उनका अकाउंट डिसेबल भी हो जाता है.

Google की पॉलिसी के अनुसार अगर कोई व्यक्ति गूगल के किसी भी नियम का उल्लंघन करता है तो वह उसके अकाउंट को डिसेबल कर देता है. अगर आपका Google Account भी डिसेबल हो गया है तो परेशान न हों, क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपका गूगल अकाउंट डिसेबल हो जाए तो आप उसे आसाने से कैसे रिकवर कर सकते हैं.

क्यों डिसेबल होता है अकाउंट
गूगल अकाउंट डिसेबल होने के कई कारण से होता है. इसमें गूगल की पॉलिसी का उल्लंघन और कम एक्टिविटी सबसे आम हैं. Google की पॉलिसी के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति किसी भी नियम का उल्लंघन करता है तो वह उस उकाउंट को डिसेबल कर देता है. या हमेशा के लिए डिलीट भी कर सकता है. इतना ही नहीं अगर आपको गूगल की किसी नियम की जानकारी नहीं है, तो गूगल आपके अकाउंट को डिसेबल करने की जानकारी 10 दिन पहले एक ईमेल के जरिए आपको देगा. ऐसे में अगर आपने उस ईमेल पर ध्यान नहीं दिया तो 10 दिन बाद आपका अकाउंट डिसेबल हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- क्या भूल जाते हैं Email का Password? सिर्फ एक टच में बिना ईमेल के कर सकते हैं ट्रांसफर

कैसे रिकवर करें गूगल अकाउंट
गूगल अकाउंट रिकवर करने के लिए आपको सबसे पहले अपने वेब ब्राउजर पर Gmail अकाउंट में साइन इन करना होगा. उसके बाद आपको अपना नाम, ईमेल या फोन नंबर डालना होगा. फिर Next पर क्लिक कर होगा. इसके बाद पासवर्ड डालना होगा. अगर आपको लॉग-इन जीमेल अकाउंट पर रीडायरेक्ट किया गया है तो स्क्रीन पर ऊपर आ रहे प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक कर दें. अब यहां Add Another Account ऑप्शन पर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही एक पॉप-अप ओपन होकर आएगा, जो बताएगा कि आपका अकाउंट डिसेबल हो गया है.

अब आपको Try to Restore पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अगले पेज पर डिसेबल अकाउंट का ईमेल एड्रेस डालें और एक और ईमेल आईडी डालें. नई ईमेल आईडी पर रिकवरी इमेल आएगा. जहां से आप अपने अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं. गौरतलब है कि आमतौर पर आपका अकाउंट 2-3 मिनट में रिकवर हो जाता है. हालांकि इस प्रोसेस में 2-3 दिन भी लग सकते हैं.

ईमेल में साइन इन कैसे करें?

साइन इन करना.
अपने कंप्यूटर पर, Gmail पर जाएं..
अपने Google खाते का ईमेल पता या फ़ोन नंबर और पासवर्ड डालें. अगर स्क्रीन पर जानकारी पहले से भरी है और आपको किसी दूसरे खाते में साइन इन करना है, तो दूसरा खाता इस्तेमाल करें पर क्लिक करें..

साइन इन कैसे करते हैं?

कई Google खातों में साइन इन करने के लिए:.
ऊपरी दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल इमेज पर क्लिक करें..
Google खाता जोड़ें पर क्लिक करें..
खाते के लिए ईमेल पता डालें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें..
खाते के लिए पासवर्ड डालें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें..

गूगल मेरा ईमेल आईडी क्या है?

गूगल मेरी ईमेल आईडी क्या है? जानने के लिए सबसे पहले यह तरीका अपनाएं अपने मोबाइल के स्मार्टफोन के Settings पर जाए जाने के बाद Accounts & Sync के ऑप्शन पर क्लिक करें, जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपको कुछ इस तरीके से नीचे एक gmail id दिखाई देगा।

मेरा ईमेल आईडी का पासवर्ड क्या है?

मेरा ईमेल पासवर्ड क्या है :-इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल के लॉगइन पेज पर जाकर Forgot Password पर क्लिक करना होगा। 2. इसके बाद आपसे आपका कोई भी एक पासवर्ड मांगा जाएगा जो आपको याद हो। अगर आपको याद नहीं है तो Try another way पर क्लिक कर दें।