नामांकन क्रमांक से आवेदन क्रमांक कैसे निकाले - naamaankan kramaank se aavedan kramaank kaise nikaale

मुख्य कार्यकारी अधिकारी की ओर से हिंदी दिवस संदेश 2022/Message from CEO on Hindi Diwas 2022

Show

मेरा नामांकन आईडी स्लिप /आधार लेटर खो गया है, क्या इसे खोजने का कोई तरीका है ?

हाँ, आप आधार नामांकन सेक्शन की वेबसाइट , आप आधार नामांकन सेक्शन की वेबसाइट ““रिट्राईव लॉस्ट यूआईडी/ ईआईडी” ” पर क्लिक कर के, अपना आधार (यूआईडी) या नामांकन संख्या (ईआईडी) पुनःप्राप्त कर सकते हैं। ईआईडी/ यूआईडी जो आप पुनःप्राप्त करना चाहते हैं, का चयन करें और अपना नाम औअर मोबाईल नम्बर (नामांकन के दौरान पंजीकृत किया गया) दर्ज करें। आपका ईआईडी /आधार संख्या आपके ई-मेल/ मोबाईल नम्बर पर प्राप्त हो जाएगा।

मोबाईल नम्बर आधार में पंजीकृत न होने पर:आपको निकटतम आधार नामांकन केंद्र जाना होगा।

Aadhaar Brochure

3 Jul 2022 Aadhaar

Time for Proof

5 Sep 2020 Economist

India has potential for very rapid economic growth Bill Gates

18 Nov 2019 Pioneer

Govt eases norms for bank account opening with Aadhaar Free

15 Nov 2019 Free Press Journal

आधार केवाईसी के नियम पता बदलने के लिए नहीं बल्कि खाता खोलने के लिए आसान किए

15 Nov 2019 Punjab Keshri

Dr. Saurabh Garg, CEO UIDAI talks on 'Digital Payments & Role of Aadhaar'

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशवासियों से अपील

PM Narendra Modi's message on International Yoga Day 2020

Dr. Ajay Bhushan Pandey, CEO, UIDAI In Conversation With Ms. Shereen Bhan On CNBC TV18:Aadhaar: Status Report (Part 1)

Dr. Ajay Bhushan Pandey, CEO, UIDAI In Conversation With Ms. Shereen Bhan On CNBC TV18:Aadhaar: Status Report (Part 2)

नामांकन क्रमांक से आवेदन क्रमांक कैसे निकाले - naamaankan kramaank se aavedan kramaank kaise nikaale

UIDAI enrolls over 79 lakh children under Bal Aadhaar initiative in last four months

15 Aug 2022

नामांकन क्रमांक से आवेदन क्रमांक कैसे निकाले - naamaankan kramaank se aavedan kramaank kaise nikaale

UIDAI organizes Workshop on ‘Recent Initiatives for Simplifying Aadhaar usage

1 Jun 2022

नामांकन क्रमांक से आवेदन क्रमांक कैसे निकाले - naamaankan kramaank se aavedan kramaank kaise nikaale

Clarification on Aadhaar sharing issue by UIDAI

29 May 2022

नामांकन क्रमांक से आवेदन क्रमांक कैसे निकाले - naamaankan kramaank se aavedan kramaank kaise nikaale

Multiple Ways to establish Veracity of Aadhaar : UIDAI

4 May 2022

नामांकन क्रमांक से आवेदन क्रमांक कैसे निकाले - naamaankan kramaank se aavedan kramaank kaise nikaale

UIDAI organizes Workshop on ‘Recent Initiatives for Simplifying Aadhaar usage

22 Apr 2022

क्या आप भी अपनी एनरोलमेंट आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आप इस तरीके से बिना किसी आधार सेण्टर जाये सिर्फ घर बैठे-बैठे अपने फोन में Aadhaar Card की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करके ऑनलाइन अपनी नामांकन संख्या से आधार कार्ड निकाले, यानी आधार नामांकन संख्या के द्वारा आधार पीडीएफ फ्री में डाउनलोड कर सकते है, Enrollment Id se Aadhar Card Download Kare

Enrollment Id Number se Aadhar Card Kaise Nikale: दोस्तों आधार कार्ड भी हमारी गर्ल फ्रेंड की तरह बहुत महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अंर्तगत आधार कार्ड को अन्य सभी दस्तावेजों के साथ लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है इसलिए प्रत्येक सरकारी और प्राइवेट डिपार्टमेंट भी नौकरी या किसी अन्य काम में आधार कार्ड का होना अनिवार्य कर रही है अगर आप ऑनलाइन और ऑफलाइन बैंक अकाउंट ओपन करते है तो आपके पास Aadhaar Card का होना अनिवार्य है और अगर आप किसी भी शिक्षण संस्थान (Teaching Institute) में अडंमिशन लेते है तब भी आपका आधार होना ही चाहिए और साथ ही में आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर भी लिंक होना चाहिए ताकि आपका ऑनलाइन सत्यापन किया जा सकता है और इन्ही सुविधाओं को आसान बनाने के लिए UIDAI संस्था ने फिजिकल आधार आईडी कार्ड के साथ-साथ ई-आधार पीडीएफ (Download E-Aadhar Pdf) लॉन्च किया है जिसे आप बिलकुल फ्री में अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है और हर जगह इस्तेमाल कर सकते है। 

नोट –लेकिन इस ई-आधार पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए आपके पास आपके आधार नंबर (Aadhaar Number) या एनरोलमेंट आईडी (Enrollment Id) होना ही चाहिए, इसलिए आज आप इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि नामांकन संख्या से आधार कार्ड कैसे निकाले यानी एनरोलमेंट आईडी और आधार नंबर से ओरिजनल आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें, Namankan Sankhya se E-Aadhar Pdf Download Kaise Karen

नामांकन आईडी 28-डिजिट एक यूनिक आईडी नंबर होता है जिसे UIDAI द्वारा प्रत्येक आधार धारक (Aadhar Holder) के लिए समय-समय पर जारी किया जाता है यह 28-डिजिट नामांकन आईडी (Enrollment Id) तीन चीजों से मिलकर बनती है जैसे – 14 डिजिट नामांकन संख्या/यूआरएन/एसआरएन (Enrollment Number/URN/SRN) और 7-डिजिट तारीख (Date) और 7-डिजिट समय (Time) इन दिनों से आपकी यूनिक 28-डिजिट नामांकन आईडी बनती है जिसका उपयोग आप आधार डाउनलोड, आधार स्टेटस चेक और आधार पीवीसी ऑर्डर करने में कर सकते है, और आप अपनी एनरोलमेंट आईडी इस तरीके से लिखे – नामांकन संख्या फिर बिना स्पेस के तारीख फिर बिना स्पेस के समय (1234/12345/12345 yyyy/mm/dd hh:mm:ss)

जब भी आप आधार कार्ड के लिए आवेदन करते है या आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट करवाते है तो आपके लिए Uidai सस्था 14-डिजिट नामांकन संख्या/यूआरएन/एसआरएन जारी करती है और आपके आधार आवेदन/अपडेट की 14-डिजिट की तारीख/समय भी जारी किया जाता है अगर आप आधार सेण्टर से आवेदन/अपडेट करवाते है तो आपको एक एनरोलमेंट स्लिप दी जाती है जिस पर ये सभी लिखे हुए होते है लेकिन अगर आप आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करवाते है तो आपको स्लिप नहीं दी जाती है जबकि आपके अपडेट मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आता है जिसमे आपका URN और तारीख एवं समय लिखा हुआ होता है और अगर आप ऑनलाइन अपडेट करते है तब भी आपको आपके मोबाइल नंबर पर URN/SRN मिल जाता है।

नामांकन संख्या से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें @Enrollment Id se Aadhar Download Kaise Karen

दोस्तों नामांकन संख्या से आधार कार्ड निकालना उतना ही सरल है जितना की अपनी गर्ल फ्रेंड से यह बोलना की तुम आज बहुत सुंदर लग रही हो क्योंकि सरकारी संस्था UIDAI ने भारत के सभी नागरिकों के लिए अपना ऑनलाइन पोर्टल (https://uidai.gov.in/) लॉन्च किया है जिसके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति जब चाहे तब अपने आधार कार्ड (E-Aadhaar PDF Download) की पीडीएफ फाइल ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है यानि आप बिलकुल निश्चित हो कर फ्री में अपनी नामांकन संख्या से आधार कार्ड निकाले, Enrollment Id se Aadhar Card Nikale

नामांकन संख्या से आधार कार्ड कैसे निकाले

आधार कार्ड का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होने के कारण इसकी सुरक्षा पर बहुत महत्व दिया जाता है इसलिए जब आप UIDAI वेबसाइट से अपना आधार कार्ड पीडीऍफ़ नामांकन नंबर से निकालते है तो उस समय आपके आधार से मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना अनिवार्य है क्योंकि Uidai संस्था द्वारा आधार मालिक का OTP के माध्यम से वेरिफिकेशन किया जाता है जिसके बाद ही आप अपने एनरोलमेंट आईडी के द्वारा ई-आधार PDF डाउनलोड कर सकते है, Namankan Sankhya se Aadhar Card Kaise Nikale

Step 1. Uidai ऑफिसियल Website ओपन करना

  • दोस्तों आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में किसी भी एक ब्राउज़र को ओपन करें
  • फिर आप इस ब्राउज़र में ‘Uidai Gov In’ लिख कर सर्च करें
  • अब आप सबसे ऊपर वाली लिंक “Uidai (https://uidai.gov.in)” पर क्लिक करके यूआईडीएआई की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कर सकते है
  • या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट अपने फ़ोन में ‘Uidai Official Website’ ओपन कर सकते है

नामांकन क्रमांक से आवेदन क्रमांक कैसे निकाले - naamaankan kramaank se aavedan kramaank kaise nikaale

Step 2. अब ‘Aadhar Download’ विकल्प सेलेक्ट करना

दोस्तों अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो गया है इसलिए इस होम पेज में आप ‘Get Aadhaar’ केटेगरी में जाकर ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प पर क्लिक करें और फिर अगले पेज में आपके सामने Uidai का माय आधार अपडेट पोर्टल ओपन होगा जिसमे आपको फिर से ‘डाउनलोड आधार’ पर क्लिक करना है।

नामांकन क्रमांक से आवेदन क्रमांक कैसे निकाले - naamaankan kramaank se aavedan kramaank kaise nikaale

Step 3. अब ‘Enrollment Id’ विकल्प सेलेक्ट करना

  • जैसे ही आप डाउनलोड आधार बॉक्स पर क्लिक करते है तो आपके सामने ‘eAadhar Download’का पेज ओपन होता है
  • इस पेज में दूसरा विकल्प ‘Enrollment ID’ विकल्प को सेलेक्ट करें
  • फिर आप अपना 14 अंको का नामांकन संख्या (एनरोलमेंट नंबर) दर्ज करें जो आपके Enrollment Slip पर लिखा हुआ है
  • और अब आप यहाँ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करें

नामांकन क्रमांक से आवेदन क्रमांक कैसे निकाले - naamaankan kramaank se aavedan kramaank kaise nikaale

Step 4. अब ‘Verify & Download’ पर क्लिक करना

  • दोस्तों जब आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करते है तो आपके आधार कार्ड से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर Uidai द्वारा एक OTP भेजा जाता है इसलिए अब आप इस OTP को दर्ज करें।
  • अगर आप अपने डाउनलोड होने के बाद ई-आधार PDF में आधार नंबर मास्क करना चाहते है यानि आधार नंबर छुपाना चाहते है तो ‘Do You Want a Masked Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक कर सकते है
  • और फिर आप ‘Verify & Download’ विकल्प पर क्लिक करें

नामांकन क्रमांक से आवेदन क्रमांक कैसे निकाले - naamaankan kramaank se aavedan kramaank kaise nikaale

Step 5. अब पासवर्ड से सुरक्षित PDF फाइल को ओपन करना

  • जैसे ही आप वेरीफाई एंड डाउनलोड पर क्लिक करते है तो आपके फ़ोन में एक PDF फाइल ओपन होती है इस फाइल में आपका एनरोलमेंट आईडी से डाउनलोड किया हुआ आधार कार्ड पीडीऍफ़ है
  • लेकिन इस PDF फाइल को Uidai द्वारा पासवर्ड से सुरक्षित रखा जाता है यानी आपको यह पासवर्ड लगा कर इस फाइल को ओपन करना होगा
  • Password –आपके आधार कार्ड में आपका जो नाम लिखा हुआ है उस नाम के शुरू के चार अक्षरों (Capital) और आपकी जन्म साल को एक साथ लिखे जैसे माना आपका नाम मधु है और आपका जन्म 2001 में हुआ है तो आपके ई-आधार PDf फाइल का पासवर्ड ऐसे होगा ‘MADH2001’
  • आप इस तरह से पासवर्ड लगा कर अपना आधार कार्ड पीडीऍफ़ ओपन कर सकते है और अपनी आधार डिटेल देख सकते है

नोट –दोस्तों इस प्रकार भारत का कोई भी व्यक्ति जब चाहे तब अपनी नामांकन संख्या से आधार कार्ड निकाल सकता है यानी अपनी एनरोलमेंट आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है और यह आधार PDF फाइल भारत के हर स्थान और हर डिपार्टमेंट में मान्य की गई है मतलब इसे आसानी से यूज़ कर सकते है, क्योंकि Uidai संस्था के नियमों के अनुसार आपका फिजिकल आधार आईडी कार्ड (Aadhaar Id Card) और आपका डाउनलोड ई-आधार पीडीऍफ़ (Download E-Aadhaar PDF) बिलकुल एक समान मान्य (Valid) होती है यानी इनमे से एक आपका लैफ्ट हाथ है और उसरा राइट हाथ है इसका मतलब दोनों हाथ ही महत्वपूर्ण है। 

इसे भी पढ़े: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ऑनलाइन 

एनरोलमेंट आईडी से आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें 

आप अपनी नामांकन संख्या (Enrollment Id) के द्वारा अपने आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन अपने फोन में चेक कर सकते है यानी अगर आपने हाल ही में आधार कार्ड आवेदन किया है या फिर आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट करवाया है तो अपनी एनरोलमेंट आईडी से यह पता कर सकते है की आपका आधार कार्ड अभी तक अपडेट हुआ या नहीं, Enrollment Id se Aadhar Card Status Check Kaise Kare

  • आप अपने फोन में आधार कार्ड की ओरिजनल (Uidai.Gov.In) वेबसाइट ओपन करें 
  • अब आप Check Aadhaar Status विकल्प पर क्लिक करें 
  • अब माय आधार पेज ओपन होगा जिसमे आप फिर से Check Enrollment & Update Status बॉक्स पर क्लिक करें 
  • अब अपनी नामांकन संख्या यानी एनरोलमेंट आईडी और कैप्चा कोड एंटर करें 
  • अब आप Submit पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके आधार कार्ड का स्टेटस ओपन हो जायेगा 

नामांकन संख्या से आधार PVC कार्ड कैसे निकाले @Aadhar PVC Card Kaise Nikale

दोस्तों अगर आप भी अपने एनरोलमेंट आईडी नंबर से अपना PVC आधार कार्ड बनवाना चाहते है तो आप इसे इस शानदार तरीके से ऑनलाइन अपने फ़ोन से घर बैठे ही निकाल सकते है यानि आप अभी तुरंत अपने फ़ोन में Uidai वेबसाइट ओपन करके अपने नामांकन संख्या से आधार PVC कार्ड ऑर्डर कर सकते है यानी एनरोलमेंट आईडी (Enrollment Id) के द्वारा अपना आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card) कैसे बनाये। 

  • Step 1.सबसे पहले आप Uidai Website का होम पेज ओपन करें
  • Step 2.फिर आप वेबसाइट के होम पेज में ‘गेट आधार’ केटेगरी में ‘ऑर्डर आधार PVC कार्ड’ विकल्प पर क्लिक करें
  • Step 3. अब आपके सामने माय आधार का पेज ओपन हुआ है जिसमे आपको फिर से ऑर्डर आधार PVC कार्ड बॉक्स पर क्लिक करना है
  • Step 4.अब एक और नया पेज ओपन हुआ है जिसमें आप ‘Enrollment Id’विकल्प को सेलेक्ट करें
  • Step 5.और फिर अपने एनरोलमेंट आईडी नंबर एंड कैप्चा कोड दर्ज करें
  • Step 6. अब आप ‘My mobile number is not registered’ विकल्प को सेलेक्ट करें
  • Step 7. और फिर आप अपने किसी एक मोबाइल नंबर को दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
  • Step 8.अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया है इस ओटीपी को यहाँ दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें
  • Step 9. फिर आप Uidai को 50रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें

Note –पेमेंट करने के बाद आप स्लिप डाउनलोड कर सकते है और फिर कुछ ही दिनों में आपका आधार PVC कार्ड आपके घर खुद चल के आएगा, यानी Uidai संस्था आपके आधार आईडी डिटेल को मजबूत और सुरक्षित PVC कार्ड पर प्रिंट करके डाक पोस्ट द्वारा आपके आधार एड्रेस पर डिलीवर कर देगी, Enrollment Id se Aadhar Card Nikale, और अगर किसी कारण वश आपका आधार प्रिंट नहीं हो पता है तो आपके 50 रूपए रिफंड (Refund) कर दिए जायेगे। 

Aadhar Card Number से आधार कार्ड कैसे निकाले 2022

  • आप अपने लेपटॉप के गूगल में यूआईडीएआई वेबसाइट ओपन करें
  • फिर आप ‘गेट आधार’ सेक्शन में ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप फिर से डाउनलोड आधार विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आप इस पेज में अपना आधार नंबर (Aadhaar Number) और कैप्चा कोड दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
  • फिर आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया है इस ओटीपी को यहाँ दर्ज करें
  • और अब आप वेरीफाई एंड डाउनलोड पर क्लिक करें
  • फिर आपके लेपटॉप में आपके आधार कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड हो जाएगी जिसे आप पासवर्ड लगा कर ओपन कर सकते है

पर्ची के द्वारा आधार कार्ड कैसे निकाले/डाउनलोड करें

1.अपनी नामांकन पर्ची से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने फ़ोन में Uidai वेबसाइट का होम पेज ओपन करें 2. फिर आप गेट आधार केटेगरी के डाउनलोड आधार विकल्प पर क्लिक करें 3.और अब माय आधार पेज में एक बार फिर से डाउनलोड आधार विकल्प पर क्लिक करें 4. फिर आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आप एनरोलमेंट आईडी विकल्प को सेलेक्ट करें 5. अब आप अपनी पर्ची से एनरोलमेंट नंबरऔर यहाँ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें 6. फिर आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इसलिए इस ओटीपी को यहाँ दर्ज करें 7. अब आप वेरीफाई एंड डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करें 8.और फिर आपके फ़ोन में पर्ची से आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा। 

एनरोलमेंट आईडी से आधार नंबर निकालने के लिए यह तरीका अपनाए | Enrollment Id se Aadhar Number Kaise Nikale

दोस्तों अगर आप अपने एनरोलमेंट आईडी के द्वारा अपना आधार नंबर (Aadhar Number) ऑनलाइन निकालना चाहते है तो आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट Uidai.Gov.In के माध्यम से अपना आधार नंबर प्राप्त कर सकते है लेकिन यूआईडीएआई संस्था के नियमों के अनुसार अपने आधार नंबर प्राप्त करने के लिए आपको अपनी एनरोलमेंट आईडी से अपना आधार डाउनलोड करना पड़ेगा क्योंकि जब आप आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड करते है तो उसमे आपके यूनिक आधार नंबर (Aadhaar Number) भी लिखे हुए होते है। 

स्टेप 1.आप अपने फ़ोन में यूआईडीएआई वेबसाइट का ऑफिसियल पोर्टल ओपन करें 

स्टेप 2.फिर आप पोर्टल के होम पेज पर ‘Download Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करेंगे तो माय आधार पेज ओपन होगा जिसमे फिर से इसी विकल्प पर क्लिक करें 

स्टेप 3.अब आप ‘Enrollment Id’ विकल्प सेलेक्ट करें

स्टेप 4.फिर आप 14 अंको का एनरोलमेंट आईडी और कैप्चा एंटर करें

स्टेप 5.अब आप जैसे ही सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर Uidai द्वारा एक ोती भेजा जायेगा 

स्टेप 6.फिर आप उस ओटीपी को यहाँ दर्ज करके ‘Verify Download’ पर क्लिक करें 

स्टेप 7.अब आपके फ़ोन में ई-आधार पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड हुई है जिसमे आपके सबसे यूनिक 12 डिजिट आधार नंबर दिए हुए है   

एनरोलमेंट आईडी (Enrollment Id) का क्या मतलब होता है और यह क्या काम आती है

जब हम किसी भी आधार सेवा केंद्र से अपना आधार कार्ड आवेदन (Aadhaar Card Apply) करते है और आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट (Aadhar Card Update) करवाते है तो आधार सेवा केंद्र की तरफ से हमें एक स्लिप दी जाती है इस स्लिप को एनरोलमेंट स्लिप (Enrollment Slip) कहा जाता है और इस स्लिप में आपके 14 डिजिट का नामांकन संख्या (एनरोलमेंट आईडी) और 14 डिजिट का ही आवेदन/अपडेट का समय और तारीख लिखी हुई होती है इसलिए एनरोलमेंट आईडी भी आपके आधार नंबर की तरह सबसे यूनिक होती है जिसे आप जरूरत पड़ने पर अपने आधार नंबर के स्थान पर यूज़ कर सकते है और आप जब भी चाहे अपने एनरोलमेंट आईडी नंबर (Enrollment Id) के द्वारा अपना ई-आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड और फिजिकल आधार कार्ड रीप्रिंट करवा सकते है।

नामांकन आईडी (Enrollment Id) के द्वारा आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर करके घर कैसे मंगवाएँ 

जब भी हम अपने आधार आईडी कार्ड के लिए Uidai वेबसाइट पर ऑर्डर बुक करते है तो Uidai संस्था हमारे आधार एड्रेस पर कुछ ही दिनों में एटीएम कार्ड के जैसा मतबूत और वाटरप्रूफ आधार आईडी कार्ड (Aadhaar Id Card) पहुँचा देती है। 

  • इसलिए अब आप UIDAI वेबसाइट का होम पेज ओपन करें – https://uidai.gov.in
  • फिर आप Order Aadhaar PVC Card विकल्प पर क्लिक करें 
  • इसके बाद माय आधार पेज ओपन होगा जिसमे आप फिर से ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड बॉक्स पर क्लिक करें 
  • अब आप नामांकन आईडी यानी Enrollment Id विकल्प सेलेक्ट करें 
  • और फिर अपनी 28-डिजिट एनरोलमेंट आईडी और कैप्चा कोड एंटर करें 
  • अब आप माय मोबाइल नंबर इस नॉट रजिस्टर्ड विकल्प सेलेक्ट करें और Send OTP पर क्लिक करें 
  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहाँ एंटर करके Submit पर क्लिक करें 
  • इसके बाद आप Make Payment विकल्प पर क्लिक करके Uidai संस्था को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें 
  • अब आपका आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर बुक हो गया है और कुछ ही दिनों में आपका आधार आईडी कार्ड आपके घर पर आ जायेगा। 

खोये हुए आधार कार्ड को नामांकन संख्या से ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें

स्टेप 1. अपना खोया हुआ आधार प्राप्त करने के लिए अपने फ़ोन के गूगल में Uidai.gov.in वेबसाइट ओपन करें 

स्टेप 2. अब वेबसाइट के होम पेज पर डाउनलोड आधार विकल्प परक्लिक कर सकते है 

स्टेप 3. अब माय आधार पेज ओपन होगा जिसमे आपको फिर से डाउनलोड आधार विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा 

स्टेप 4.और अब खोया हुआ आधार कार्ड नामांकन संख्या से प्राप्त करने के लिए Enrollment Idविकल्प पर क्लिक करें 

स्टेप 5. फिर अपनी एनरोलमेंट आईडी नंबर और कैप्चा एंटर करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें 

स्टेप 6.अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को एंटर करें 

स्टेप 7.अब आप वेरीफाई एंड डाउनलोड पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके फोन में आपका खोया हुआ आधार कार्ड ऑनलाइनपीडीएफ में डाउनलोड हो जायेगा 

आधार एनरोलमेंट नंबर कैसे प्राप्त करें

अपनी नामांकन संख्या (Enrollment id) प्राप्त करने के लिए अपने यूआईडीएआई वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद Retrieve Lost or Forgotten EID/UID विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद Enrollment Id विकल्प सेलेक्ट करें। फिर अपना नाम जो आधार में है और मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक है और कैप्चा कोड एंटर करें। इसके बाद Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसको एंटर करके Submit पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा जिसमे आपकी 28-डिजिट नामांकन संख्या (एनरोलमेंट नंबर) दिया हुआ है। 

Aadhar Card Download by Enrollment Id Number: दोस्तों मेने यहाँ पर बहुत ही शानदार तरीके से बताया है कि बिना किसी आधार सेण्टर जाये सिर्फ अपने घर बैठे-बैठे अपनी नामांकन संख्या से आधार कार्ड कैसे निकाले यानी एनरोलमेंट आईडी से आधार कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करें (Enrollment Id se E-Aadhar Card Download Kaise Kare), और अपनी एनरोलमेंट नंबर से अपना आधार PVC कार्ड कैसे ऑर्डर करें यानी पैन कार्ड और एटीएम कार्ड के जैसा आधार आईडी कार्ड अपने घर पर कैसे मगवाएँ।

इसे भी पढ़े: आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि और एड्रेस ऑनलाइन कैसे बदले अपने घर से सिर्फ 50 रूपए में

लगातार पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवालों के शानदार जवाब

प्रश्न. मेरा आधार कार्ड खो गया है लेकिन मेरे पास अभी भी एनरोलमेंट स्लिप पड़ी है तो क्या मैं अपना आधार कार्ड ऑनलाइन निकाल सकती हूँ?

उत्तर. जी हाँ, भले ही आपका आधार कार्ड खो गया हो लेकिन अगर आपके पास आपकी एनरोलमेंट स्लिप (Enrollment Slip) है तो उस स्लिप में यूनिक नामांकन संख्या (एनरोलमेंट आईडी नंबर) लिखे हुए है जिससे आप कभी भी अपने आधार कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है और आधार PVC कार्ड में ऑर्डर भी कर सकते है मेने ऊपर विस्तार से बताया है।

प्रश्न. नामांकन संख्या (Enrollment Id) से डाउनलोड आधार पीडीऍफ़ (Download E-Aadhaar PDF) के पासवर्ड (Password) क्या होते है?

उत्तर.आप अपने आधार कार्ड वाले नाम के शुरूआती चार अक्षरों को बड़े अक्षरों में लिखे और फिर बिना स्पेस के अपनी जन्म साल भी लिखे, इस तरह से आप अपनी एनरोलमेंट संख्या से डाउनलोड आधार पीडीऍफ़ फाइल को ओपन कर सकते है। 

उदाहरण.माना किसी का नाम मधु (Madhu) है और वह 2001 में पैदा हुई थी तो उसके ई-आधार PDF का पासवर्ड (Password) इस तरह से होगा ‘MADH2001’

प्रश्न. नामांकन नंबर से डाउनलोड की हुई आधार कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल मान्य (Valid) होती है?

उत्तर. जी हाँ, नामांकन नंबर (Enrollment Id Number) से डाउनलोड की हुई आधार कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल भी उतनी ही मान्य (Valid) होती है जितनी की आपके हाथ वाला आपका फिसिकल ओरिजनल आधार आईडी कार्ड मान्य होता है चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट डिपार्टमेंट हो सभी जगह आधार पीडीऍफ़ को स्वीकार किया जाता है, Uidai संस्था के नियमों के अनुसार ई-आधार पीडीऍफ़ और आधार PVC कार्ड हर जगह समान रूप से मान्य होता है। 

प्रश्न. हम नामांकन संख्या (Enrollment Number) से कितनी बार ई-आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है?

उत्तर. अनेक बार, जी हाँ आप अपनी नामांकन संख्या से ई-आधार कार्ड अनेक बार डाउनलोड कर सकते है बिलकुल फ्री ऑफ़ कॉस्ट और अपने घर बैठे-बैठे।

प्रश्न. एनरोलमेंट नंबर से Aadhaar Card Download करने में कितने पैसे (Money) लगते है?

उत्तर. दोस्तों एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड (E-Aadhar PDF Download) करने में एक भी पैसा नहीं लगता है क्योंकि सरकारी संस्था Uidai के नियमों के अनुसार भारत का कोई भी व्यक्ति जिसका आधार कार्ड बना हुआ है और जिसके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है वो सभी व्यक्ति जब चाहे तब अपना आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhaar Card Download) कर सकते है बिलकुल फ्री में और बिना किसी आधार सेवा केंद्र जाये सिर्फ अपने फ़ोन से ऑनलाइन।

प्रश्न. मेने अपना आधार कार्ड बहुत पहले बनवाया था और इसमें मोबाइल नंबर भी जुड़े हुए नहीं है तो फिर मैं अपना आधार कार्ड कैसे प्राप्त कर सकता है?

उत्तर. भले ही आपने अपना आधार कार्ड कितनी साल पहले बनवाया हो वह आज भी सबसे यूनिक है और अगर आपके आधार में मोबाइल नंबर जुड़े हुए नहीं है तो भी आप अपना आधार आईडी फिर से प्राप्त कर सकते है जैसे 1. अपने फ़ोन में Uidai वेबसाइट ओपन करें 2. फिर आप ऑर्डर आधार PVC कार्ड विकल्प पर क्लिक करें 3. अब अगला पेज ओपन हुआ है जिसमे आपको फिर से ‘ऑर्डर आधार PVC कार्ड’ पर क्लिक करें 4. अब आप अपने आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें 5. फिर आप ‘My mobile number is not registered’ विकल्प को सेलेक्ट करके अपने अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें 6. अब आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आया है उसे यहाँ दर्ज करें 7. फिर आप 50 रूपए का पेमेंट ऑनलाइन करके स्लिप डाउनलोड करें और फिर कुछ दिनों में आपका आधार आईडी कार्ड आपके पास होगा।

प्रश्न. मेरे पास नामांकन संख्या है लेकिन मेरे आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो क्या मैं अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकती हूँ?

उत्तर. नहीं, अगर आपके पास नामांकन संख्या है (Enrollment Id Number) लेकिन आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप अपना आधार कार्ड PDF डाउनलोड (E-Aadhar Card PDF Download) नहीं कर सकते है क्योंकि अपनी नामांकन संख्या से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए Uidai द्वारा OTP से वेरिफिकेशन किया जाता है जो आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के बिना नहीं होता है लेकिनअगर आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो भी आप नामांकन संख्या से आधार PVC कार्ड निकाल सकते है इसके बारे में मेने ऊपर विस्तार से बताया है।

प्रश्न. जब हम Enrollment Id से अपना आधार PVC कार्ड ऑर्डर करते है तो यह कितने दिनों में घर पर आता है?

उत्तर. जब भी हम Enrollment Id से अपना आधार PVC कार्ड ऑर्डर करते है तो यह लगभग 10 से 12 दिनों में आता है और बाकी यह आपके स्थान पर ज्यादा निर्भर करता है कि आपके क्षेत्र में डाक विभाग की तरफ से डिलेवरी कितने समय में की जाती है यानी डाक विभाग को आपके क्षेत्र में कोई सामना पहुँचाने में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है।

प्रश्न. बिना मोबाइल नंबर के नामांकन संख्या से आधार कार्ड कैसे निकाले?

उत्तर.अपने फोन में यूआईडीएआई वेबसाइट ओपन करें > फिर आप ‘गेट आधार’ सेक्शन में ‘Order Aadhar PVC Card’ पर क्लिक करें > अब एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप फिर से ‘Order Aadhar PVC Card’ विकल्प पर क्लिक करें > फिर आप अपना एनरोलमेंट आईडी विकल्प सेलेक्ट करके अपनी नामांकन संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करें > और अब आप ‘My mobile number is not registered’ विकल्प को सेलेक्ट करें > फिर आप अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें > अब अपना आया हुआ OTP दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें > फिर आप Uidai को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करके स्लिप डाउनलोड करें > और अब कुछ ही दिनों में आपका आधार कार्ड आपके पास होगा।

प्रश्न. वर्चुअल आईडी से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर. 1. सबसे पहले यूआईडीएआई वेबसाइट अपने फ़ोन में ओपन करें 2. फिर आप गेट आधार केटेगरी के डाउनलोड आधारविकल्प पर क्लिक करें 3. और फिर अगले पेज में फिर से डाउनलोड आधार बॉक्स पर क्लिक करें 4. अब आप वर्चुअल आईडी (Virtual Id) विकल्प सेलेक्ट करें 5. अब आप अपना वर्चुअल आईडी नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें 6. फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया है जिसे यहाँ दर्ज करके वेरीफाई एंड डाउनलोडपर क्लिक करें 7. अब आपके फ़ोन में आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो गया है जो पासवर्ड से सुरक्षित PDF फाइल में है 8. इस फाइल को ओपन करने के लिए आप यह पासवर्ड लगाए ‘आपके नाम के शुरू के चार अक्षर और आपकी जन्म साल जैसे MADH2022’

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद