मुझे रात को नींद क्यों नहीं आती है - mujhe raat ko neend kyon nahin aatee hai

हममें से कई लोग रात में जल्दी सो नहीं पाते। करवट बदलते रहते हैं। नतीजा, नींद पूरी नहीं होती और सुबह उठकर फिर से काम में लग जाते हैं और इसके बाद पूरे दिन सुस्ती और आलस महसूस होता रहता है। जाहिर सी बात है इसका असर परफॉर्मेंस पर भी पड़ेगा। कभी -कभी नींद ना आना आम है, लेकिन लगातार आपके साथ यह स्थिति बन रही है, तो जरूर सोचना चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है।

विशेषज्ञ कहते हैं कि नींद न आने का कारण जाने बगैर समस्या का समाधान करना मुश्किल है। दरअसल, हमारा शरीर हमारे स्वास्थ्य के लिए कम्यूनिकेट करता है और हमारी खराब नींद का संकेत देता है। लेकिन कई बार हम इन संकेतों पर ध्यान नहीं देते। इसलिए यहां हम आपको ऐसे 7 जरूरी संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जो खराब नींद के लिए जिम्मेदार हैं।

​सोने से पहले व्यायाम करना-

मुझे रात को नींद क्यों नहीं आती है - mujhe raat ko neend kyon nahin aatee hai

आमतौर पर माना जाता है कि रात में व्यायाम करना अच्छा होता है। हालांकि अध्ययनों के अनुसार, रात में व्यायाम करने से आपकी हार्ट रेट पर बुरा असर पड़ता है, जो आपकी स्लीप साइकिल को डिस्टर्ब करने का मुख्य कारण है। इतना ही नहीं, रात में वर्कआउट करने से स्ट्रेस हार्मोन रिलीज होते हैं और अगर आप जिम में वर्कआउट कर रहे हैं, तो यहां चमकने वाली तेज रोशनी मेलाटोनिन यानी स्लीप हार्मोन को बनने से रोकती है, जिससे आपको कई रातें करवटें बदलते हुए गुजारनी पड़ सकती हैं।

रात में लाइट जलाकर सोना पड़ सकता है शरीर पर भारी, बॉडी क्‍लॉक हो जाती है पूरी गड़बड़

​तनाव में रहना

मुझे रात को नींद क्यों नहीं आती है - mujhe raat ko neend kyon nahin aatee hai

हर वक्त तनाव और चिंता से घिरे रहने की वजह से भी नींद नहीं आती। बहुत से लोग जब पूरी तरह से फ्री होते हैं, तो उन्हें किसी न किसी बात को लेकर चिंता होने लगती है। विशेषज्ञों के अनुसार, चिंता और तनाव आपके मन और शरीर को सोने पर से आपका ध्यान हटा सकती है। तनाव के स्तर को कम करने के लिए रोजाना योग या ध्यान करना बहुत फायदेमंद है। ऐसा करने से आपको लेटते ही नींद आ जाएगी।

​कमरे का तापमान

मुझे रात को नींद क्यों नहीं आती है - mujhe raat ko neend kyon nahin aatee hai

कमरे का तापमान भी आपकी नींद को डिस्टर्ब करने वाले कारकों में से एक है। स्वस्थ नींद के लिए आरामदायक वातावरण जरूरी है। कमरा अगर गर्म है, तो यह आपके बॉडी टेम्प्रेचर को बढ़ाता है, जिससे आपके लिए सोना कठिन हो जाएगा। इसी तरह ठंडे कमरे से भी असुविधा हो सकती है। इसलिए ध्यान रखें कि आपके बेडरूम का तापमान सामान्य रहे, ताकि आप गहरी नींद ले पाएं।

तुरंत खाकर तुरंत सोने से शरीर बन जाएगा बीमारियों का भंडार, नींद पर भी पड़ेगा खलल

​देर रात को स्नैक्स करना

मुझे रात को नींद क्यों नहीं आती है - mujhe raat ko neend kyon nahin aatee hai

देर रात को स्नैक्स खाने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है। सोते समय स्नैकिंग आपकी नींद के हार्मोन का उत्पादन करने की क्षमता को बदल सकता है, जिस वजह से नींद तो टूटती ही है साथ ही ध्यान भी भटक जाता है। नींद न आने की यह समस्या अगर ज्यादा समय तक रहे, तो आपके लिए अवसाद और बढ़ते वजन को कंट्रोल करना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

मोटापा घटाने के चक्‍कर में रात को न सोएं खाली पेट, इन 5 चीजों को खाने से बिल्‍कुल नहीं बढ़ेगा वजन

​कमरे में ज्यादा रोशनी होना

मुझे रात को नींद क्यों नहीं आती है - mujhe raat ko neend kyon nahin aatee hai

नींद के दौरान कमरे में बहुत ज्यादा तेज रोशनी के कारण मास्तिष्क के लिए गहरी अवस्था में आराम करना मुश्किल हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रोशनी आपकी प्राकृतिक नींद और जागने के चक्र को नियंत्रित करती है। देखा जाए, तो मोबाइल से निकले वाली नीली रोशनी भी खराब नींद का एक अन्य कारण है। यह रोशनी मेलाटोनिन को दबा सकती है, जिससे रात में सोने की क्षमता बहुत कम हो जाती है। इसलिए विशेषज्ञ हमेशा कम रोशनी वाले कमरे में सोने का सुझाव देते हैं।

​सोते समय कॉफी पीना-

मुझे रात को नींद क्यों नहीं आती है - mujhe raat ko neend kyon nahin aatee hai

कई लोगों को रात में सोने से पहले कॉफी पीने की आदत होती है। न पीएं, तो सोने में मुश्किल होती है। लेकिन सच तो ये है कि कैफीन के अधिक सेवन से नींद पूरी तरह से डिस्टर्ब हो जाती है। एक कप कॉफी बॉडी क्लॉक को बाधित कर देती है। इससे व्यक्ति को रात-रातभर जागना पड़ता है और नींद आ भी जाए, तो बुरे सपने आने लगते हैं। इसलिए जिन लोगों को बहुत जल्दी नींद नहीं आती, उन्हें रात में सोने से पहले कॉफी पीने से बचना चाहिए।

​नींद की बीमारी

मुझे रात को नींद क्यों नहीं आती है - mujhe raat ko neend kyon nahin aatee hai

स्लीप डिसऑर्डर जैसे रेस्टलैस लैग्स सिंड्रोम, जेट लैग और इंसोमनिया आपको सोने से रोक सकती हैं। अगर आप वाकई एक अच्छी नींद लेना चाहते हैं, तो हेल्दी डाइट लें और इन विकारों से निपटने के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट की प्रेक्टिस करें। प्रभावी उपचार के लिए आप डॉक्टर से भी संपर्क कर सकते हैं।

अब जब आप नींद खराब करने वाले कारकों के बारे में जान गए हैं, तो इनसे सावधान रहें। अपनी जीवनशैली और खाने की आदतों में सुधार करने से आप अच्छी और सुकून की नींद ले सकेंगे।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

नींद नहीं आती रात में तो क्या करना चाहिए?

अगर आपके साथ भी ऐसी ही समस्या है तो कुछ उपाय आपको जरूर करने चाहिए..
गुनगुने पानी से नहाएं- अगर आपको रात में नींद नहीं आती या फिर गहरी नींद नहीं सोते हैं तो सोने से पहले गुनगुने पानी से नहा लें. ... .
अकेले सोएं- अगर आपको रोशनी, आवाज और टेंपरेचर की वजह से ठीक से नींद नहीं आती है, तो आप अकेले सोने की कोशिश करें..

रात में नींद नहीं आना कौन सी बीमारी है?

स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त नींद सोना जरूरी है, लेकिन आजकल कई लोग अनिद्रा की समस्या से जूझ रहे हैं। इस बीमारी को अंग्रेजी में इंसोमनिया (Insomnia) कहा जाता है। यह एक प्रकार का नींद संबंधी विकार है। इसमें व्यक्ति को सोने में असुविधा, नींद की कमी या नींद पूरी नहीं हो पाने की समस्या रहती है।

नींद नहीं आने का क्या कारण हो सकता है?

नींद ना आने के पीछे कई कारण (Sleep deprivation Causes) होते हैं जैसे मानसिक समस्या, तनाव, एंग्जायटी, डिप्रेशन, कैफीन का सेवन, रात में एक्सरसाइज करना, बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी, शरीर में ऑक्सीजन की कमी, वर्क प्रेशर, पढ़ाई की टेंशन, आसपास का वातावरण आदि। आप कुछ लक्षणों से भी जान सकते हैं कि आपको नींद अच्छी नहीं आ रही है।

अच्छी नींद के लिए क्या खाना चाहिए?

नींद में सुधार दिखते ही इन्हें अपने लाइफस्टाइल में शामिल करें....
केले और शहद आयुर्वेद के मुताबिक, रात में केले से बचना चाहिए। ... .
गुनगुना दूध दूध नींद के लिए सबसे बेहतर माना जाता है। ... .
बादाम/अखरोट ... .
कीवी फल ... .
चेरी का जूस.
हर्बल चाय ... .
ये भी पढ़ें.
वर्कआउट लिए कौन सा वक्त सही : फैट लॉस और रात को अच्छी नींद चाहिए तो सुबह का समय बेहतर.