महिलाओं के लिए बैंक बनाने वाला पहला राज्य कौन था - mahilaon ke lie baink banaane vaala pahala raajy kaun tha

हिमाचल में पहला महिला बैंक शुरू हो गया है। शिमला में तिब्बती मार्केट के साथ ही भारतीय महिला बैंक की शाखा खुल गई है। मंगलवार को बैंक की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ऊषा अनंत सुब्रह्मण्यम ने इसका उद्घाटन किया।

खास यह है कि बैंक से महिलाएं केयर सेंटर, साइबर कैफे, कैटरिंग बिजनेस, पार्लर और किचन अपग्रेड करने के लिए सस्ती दरों पर लोन ले सकती हैं। होम लोन, कार लोन एवं एजूकेशन लोन में भी विशेष छूट मिलेगी। एजूकेशन लोन पर ब्याज दर में एक फीसदी छूट रहेगी।

बैंक में केवल महिलाओं के ही खाते नहीं खुलेंगे, बल्कि पुरुषों को भी यहां बैंकिंग सुविधा प्राप्त होगी। भारतीय महिला बैंक की देश में यह 17 वीं शाखा है। बैंक में अधिकतर स्टाफ महिलाएं हैं।

उपभोक्ता जीरो बैलेंस से खाता खोल सकते हैं। बैंक में एक लाख की जमा राशि पर 4.5 फीसदी एवं इससे ज्यादा पर 5 फीसदी ब्याज मिलेगा।

बैंक के एटीएम कार्ड से दूसरे बैंकों के एटीएम से 10 ट्रांजेक्शन प्रति माह मुफ्त करने की सुविधा है। शाखा के बाहर बैंक का एटीएम भी है।

Subscribe to our youtube channel!

Staying up to date on Question/Notes related to General knowledge, current affairs and are useful in Academic and Government Exams. More than 8000 video on our channel.

Subscribe

राजस्थान में अब महिलाओं की ओर से संचालित बैंक खोला जाएगा. इस संबंध में सीएम गहलोत ने बजट में घोषणा की थी. इसके लिए राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद और स्त्री निधि तेलंगाना के बीच एक एमओयू साइन किया गया (MoU for women bank in Rajasthan) है. ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा के अनुसार इससे राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बल मिलेगा और उन्हें अपने उद्यम के लिए ऋण प्राप्त करने में सहूलियत होगी.

जयपुर. राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद और स्त्री निधि तेलंगाना के बीच एक एमओयू साइन किया गया है जिसके तहत राजस्थान में पहला महिला बैंक खोला (First women bank in Rajasthan) जाएगा. जहां राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की महिलाओं को आसानी से ऋण मिल सकेगा. बताया जा रहा है कि महिलाओं से जुड़ा यह राजस्थान का पहला और देश का तीसरा बैंक होगा.

मामले को लेकर ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में महिलाओं द्वारा संचालित बैंक स्थापित किए जाने के लिए घोषणा की थी. जिसके बाद इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में सोमवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए जिसके बाद राजस्थान में भी महिला बैंक खोला जा सकेगा. जिसे लेकर राजीविका की ओर से राज्य मिशन निदेशक मंजू राजपाल और तेलंगाना की ओर से स्त्रीनिधि के एमडी विद्यासागर रेड्डी ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए.

राजस्थान में खुलेगा पहला महिला बैंक...

पढ़ें: राजीविका के जरिए ग्रामीण महिलाएं होंगी आर्थिक रूप से सशक्त...मार्च तक 40 लाख सदस्य बनाने के लक्ष्य

इस अवसर पर मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि महिला बैंक की स्थापना के बाद राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बल मिलेगा और उन्हें अपने उद्यम के लिए ऋण प्राप्त करने में सहूलियत (Easy loan for Rajeevika members) होगी. बैंकों में लम्बित ऋण आवेदनों की संख्या में भी कमी आएगी. उन्होंने बताया कि इस बैंक का संचालन एसएचजी की महिलाओं के द्वारा एसएचजी की महिलाओं के लिए ही किया जाएगा. राजस्थान महिला निधि औपचारिक बैंकों के साथ एक पूरक वित्तीय संस्थान के रूप में कार्य करेगा. प्रमुख शासन सचिव अपर्णा अरोरा ने महिला निधि की स्थापना को राजीविका के लिए मील का पत्थर बताया.

पढ़ें: कोटा: राजीविका क्लस्टर प्रबंधक ने किया 2200 मास्क कर्मवीरों के बीच वितरण

समीक्षा बैठक भी आयोजित: इससे पहले मंत्री ने प्रदेशभर के जिला परियोजना प्रबन्धकों की संभागवार एवं जिलेवार बैठक लेकर उनके कामकाज की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य की प्रगति आंकड़ों एवं प्रतिशत में आंकने के बजाय धरातल पर काम नजर आना चाहिए. साथ ही महिला और बाल विकास या अन्य माध्यमों से आने वाले समूहों की महिलाओं को राजीविका के स्वयं सहायता समूहों में शामिल करते समय आवश्यक रूप से इस बात का ध्यान रखें कि गरीब एवं वंचित महिलाएं लाभ से वंचित न रहें.

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

महिलाओं के लिए बैंक बनाने वाला पहला राज्य कौन था - mahilaon ke lie baink banaane vaala pahala raajy kaun tha

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • First Women Bank City Madhya Pradesh Starting December 5

इंदौर. मध्यप्रदेश का पहला महिला बैंक ‘भारतीय महिला बैंक’ 5 दिसंबर से शहर में शुरू होगा। इसकी ब्रांच जीपीओ स्थित भारतीय स्टेट बैंक परिसर में रहेगी। बैंक मैनेजर ए.के. दुबे ने बताया कि इसमें अकाउंट कोई भी ओपन कर सकता है लेकिन लोन सिर्फ महिलाओं को ही दिया जाएगा।

आगामी 4 सालों तक हर साल बैंक की 100 ब्रांच खोली जाएंगी। जिसमें से 25 फीसदी ब्रांच ग्रामीण क्षेत्रों में रहेंगी। उल्लेखनीय है कि 19 नवंबर को भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर सरकार ने देश का पहला महिला बैंक मुंबई में शुरू किया था। बैंकिंग एक्सपर्ट सुरेश शुक्ला ने बताया कि इंदौर और दिल्ली में 5 दिसंबर को इस बैंक को उद्घाटन किया जाएगा।

ये मिलेंगी सुविधाएं

- महिलाओं को किचन लोन, कार लोन और एजुकेशन लोन आकर्षक ब्याज दरों पर मिल सकेगा।

- सेविंग अकाउंट पर 4.5 फीसदी ब्याज दर।

- सेविंग अकाउंट में एक लाख से अधिक राशि जमा होने पर ब्याज दर 5 फीसदी हो जाएगी

- दूसरे बैंक के एटीएम की अन्य ब्रांच से एक महीने में 10 बार पैसे निकाल सकते हैं। सामान्यत: अन्य बैंकों में यह अवसर एक महीने में केवल 5 बार ही मिलता है।

महिलाओं के बैंक बनाने वाला पहला राज्य कौन सा है?

भारत का पहला महिला बैंक, भारतीय महिला बैंक, का उद्घाटन मुंबई में श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा किया गया था।

भारत का पहला महिला बैंक कौन सा है?

भारतीय महिला बैंक भारत का पहला महिला बैंक है। इसकी शुरुआत 19 नवम्बर 2013 को मुंबई में हुई। इस बैंक का मुख्यालय दिल्ली में होगा।

भारतीय महिला बैंक की स्थापना कब?

19 नवंबर 2013भारतीय महिला बैंक / स्थापना की तारीख और जगहnull

बैंक बनाने वाला पहला राज्य कौन सा है?

First Bank of India: देश का पहला बैंक 'Bank Of Hindostan' था, जिसे 1770 में कोलकाता में स्थापित किया गया था. यह बैंक 1832 तक संचालित किया गया. वहीं देश में शुरू हुआ दूसरा बैंक 'Bank Of India' था, जिसे 1786 में शुरू किया गया था. हालांकि, यह 1791 में ही बंद हो गया था.