मोबाइल की टच स्क्रीन कैसे ठीक करें - mobail kee tach skreen kaise theek karen

Smartphone में टच पैनल के आने से इन डिवाइस को इस्तेमाल करना बहुत आसान हो गया है। लेकिन कई बार ये Touch Panel सही तरीके से काम नहीं करते हैं। ऐसे आप हमारे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके इस तरह की समस्या से निजात पा सकते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। तकनीक के इस दौर में हर एक डिवाइस Touch Display के साथ आता है। इस टच पैनल के जरिए हम आसानी से डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं। लेकिन, कई बार ये टच पैनल किसी बग या Glitch के कारण से ठीक से काम नहीं करते हैं, जिस वजह से हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है। यदि आपके फोन का टच पैनल सही काम नहीं कर रहा है तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको यहां कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी सहायता आप टच पैनल में आ रही समस्या को ठीक कर पाएंगे।

अपना मोबाइल रिस्टार्ट करें

आपके मोबाइल की स्क्रीन ठीक तरह से काम नहीं कर रही है तो आप इस परेशानी को फोन रिस्टार्ट करके ठीक कर सकते हैं। फोन रिस्टार्ट करने के लिए पावरबटन पर लॉन्ग प्रेस करें। इसके बाद आपको रीबूट का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर टैप करें। अब आपका फोन रीबूट यानी रिस्टार्ट हो जाएगा और टच स्क्रीन सही से काम करने लगेगी।

इस मोबाइल ऐप का करें इस्तेमाल

कभी-कभी आपके डिवाइस के अत्यधिक उपयोग के कारण टच स्क्रीन पैनल ठीक से काम नहीं करता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए आप Touch Screen Dead Pixels Repair नामक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप पिक्सल कैलिब्रेट करके आ रही परेशानी को ठीक कर पाएंगे। आपको यह मोबाइल ऐप गूगल प्ले-स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा।

  • गूगल प्ले-स्टोर ओपन करें
  • सर्च बॉक्स में Touch Screen Dead Pixels Repair ऐप एंटर करें
  • इसके बाद आपको ऐप नजर आएगा, उसे डाउनलोड करें
  • डाउनलोड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऐप ओपन करें
  • ऐप ओपन होने के बाद अपने-आप स्क्रीन पर डेड पिक्सल को स्कैन करेगा
  • अब कैलिब्रेट करके फोन को रिस्टार्ट करें
  • इसके बाद आपका फोन ठीक काम करने लगेगा

स्क्रीन प्रोटेक्टर या Tempered ग्लास को हटाएं

आपने हाल ही में अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन पर नया टेम्पर्ड ग्लास या स्क्रीन प्रोटेक्टर लगवाया है और इसके बाद से ही टच पैनल सही काम नहीं कर रहा है तो संभवतः इस प्रोटेक्शन ग्लास को सही तरीके से नहीं लगाया गया है। इस स्थिति में आप टेम्पर्ड ग्लास/स्क्रीन प्रोटेक्टर को तुरंत हटा दें। अगर इसके बाद भी स्क्रीन ठीक से काम नहीं कर रही है तो आप ऊपर बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके स्क्रीन इश्यू को ठीक करें।

Edited By: Ajay Verma

अगर नहीं काम कर रही है मोबाइल का टच स्क्रीन, तो इन टिप्स की मदद से कर सकती हैं प्रॉब्लम को दूर। 

मौजूदा समय में बिना स्मार्टफ़ोन शायद ही कोई रहता हो। लगभग हर किसी के हाथ में कोई न कोई स्मार्टफ़ोन ज़रूर रहता है। एक तरह से बिना स्मार्टफ़ोन रखें इंसान अंधा ही है। भारत जैसे देश हर रोज कम से कम चार से पांच मोबाइल बाज़ार में ज़रूर आती है। ऐसे कई लोग भी हैं, जो एक साथ चार से पांच स्मार्टफ़ोन साथ में रखते हैं। लेकिन, जिस तेजी से स्मार्टफ़ोन बाज़ार में आती है उस तेजी से ख़राब भी होती है। हर दिन लगभग लाखों मोबाइल की टच स्क्रीन ख़राब हो जाती है। कभी-कभी मोबाइल की टच स्क्रीन ठीक दिखाई तो देती हैं लेकिन, सही से काम नहीं करती हैं। ऐसे में कुछ टिप्स की मदद से टच स्क्रीन को आसानी से ठीक भी किया जा सकता है। लेख में कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर मोबाइल की टच स्क्रीन को कुछ हद तक सही कर सकती हैं। आइए जानते हैं।

चार्जिंग पॉइंट चेक करें 

मोबाइल की टच स्क्रीन कैसे ठीक करें - mobail kee tach skreen kaise theek karen

शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि कभी-कभी चार्जिंग पोर्ट में गंदगी या डस्ट जमा हो जाने के कारण टच में प्रॉब्लम होने लगती है। इसलिए समय-समय पर और सावधानी के साथ मोबाइल के चार्जिंग जैक को साफ करती रहे हैं। ध्यान रहे, जब भी आप मोबाइल जैक को साफ करें तो, मोबाइल को ज़रूर बंद रखें। अगर मोबाइल की बैटरी निकल जसकती है, तो आप बैटरी को बाहर निकालकर भी साफ कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: अगर डिलीट करना है वॉट्सएप का सारा डेटा तो करें ये काम

स्क्रीन प्रोटेक्टर हटाएं 

मोबाइल की टच स्क्रीन कैसे ठीक करें - mobail kee tach skreen kaise theek karen

मोबाइल की टच स्क्रीन न काम करने की एक मुख्य वजह स्क्रीन प्रोटेक्टर भी हो सकती हैं। कई बार क्या होता है की स्क्रीन गार्ड और फ़ोन स्क्रीन के बीच एयर गैप बन जाते हैं, जिसके चलते हैं स्क्रीन ठीक से काम नहीं करती है। एक तरह से स्क्रीन गार्ड और फ़ोन स्क्रीन के बीच बबल्स बन जाते हैं। ऐसे में आप मोबाइल को बंद करके स्क्रीन प्रोटेक्टर को हटा कर देख लें। कई बार इस माध्यम से भी स्क्रीन ठीक हो जाती है। (मोबाइल को हैकर्स से बचाने के लिए टिप्स)

मोबाइल को वायरस मुक्त रखें 

मोबाइल की टच स्क्रीन कैसे ठीक करें - mobail kee tach skreen kaise theek karen

कभी-कभी मोबाइल स्क्रीन न ही टूटी हुई होती है और न ही उसपर कोई स्क्रैच होती है लेकिन, फिर भी स्क्रीन काम नहीं करती है। शायद, आपको मालूम हो अगर नहीं तो आपको बता दें कि कुछ ऐसे मोबाइल होते हैं, जिन्हें एंटी-वायरस से अपडेट करते रहन चाहिए। कभी-कभी मोबाइल में अधिक वायरस होने के चलते भी स्क्रीन काम नहीं करती है। इसलिए अपने स्मार्टफ़ोन में एंटी-वायरस ज़रूर रखें। (फोन खरीदते समय चार फीचर्स पर करें फोकस)

इसे भी पढ़ें: इन 6 बातों का विशेष ध्यान रखें इंटरनेट पर खुद को सुरक्षित रखने के लिए

मोबाइल फैक्ट्री डाटा रिसेट करें 

मोबाइल की टच स्क्रीन कैसे ठीक करें - mobail kee tach skreen kaise theek karen

फ़ोन में टच की समस्या होने का कारण मोबाइल हैंग का भी होना हो सकता है। ऐसे में अगर टच काम नहीं कर रहा तो आप मोबाइल को री-स्टार्ट करके भी देख सकती हैं। कई बार मोबाइल में मौजूद एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर के चलते स्क्रीन काम नहीं करती है। ऐसे में मोबाइल फैक्ट्री डाटा रिसेट करने के साथ-साथ रिकवरी डाटा मोड करके फ़ोन को रिसेट करें। इससे भी कई बार परेशानी दूर हो जाती है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। 

Image Credit:(@blog.clover.com,beebom.com)

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

मोबाइल की टच स्क्रीन कैसे ठीक करें - mobail kee tach skreen kaise theek karen

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

मोबाइल का टच काम नहीं कर रहा है तो क्या करें?

आपके मोबाइल की स्क्रीन ठीक तरह से काम नहीं कर रही है तो आप इस परेशानी को फोन रिस्टार्ट करके ठीक कर सकते हैं। फोन रिस्टार्ट करने के लिए पावरबटन पर लॉन्ग प्रेस करें। इसके बाद आपको रीबूट का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर टैप करें। अब आपका फोन रीबूट यानी रिस्टार्ट हो जाएगा और टच स्क्रीन सही से काम करने लगेगी।

टच खराब होने पर क्या करें?

स्मार्टफोन की टच स्क्रीन हो गई है खराब तो इस तरह करें ठीक.
स्मार्टफोन की स्क्रीन करें चेक स्मार्टफोन का टच काम न करने पर सबसे पहले स्क्रीन को सही तरह से चेक कर लें। ... .
ऐप्स करें डिलीट कई बार फोन में मौजूद कुछ ऐप्स की वजह से भी फोन के टच में परेशानी आ जाती है। ... .
फोन को करें री-स्टार्ट ... .
स्मार्टफोन करें रीबूट.

मेरा स्क्रीन टच क्यों काम नहीं कर रहा है?

चरण 2: इन समस्या निवारण चरणों का प्रयास करें युक्ति: पुनरारंभ करने के बाद, यदि आपका टचस्क्रीन अभी भी पूरी तरह से अनुत्तरदायी है, तो अपने फ़ोन को फ़ैक्टरी सेटिंग पर रीसेट करने का तरीका जानें (नीचे)। महत्वपूर्ण: सुरक्षित मोड को चालू और बंद करने का तरीका जानने के लिए, अपने डिवाइस निर्माता की सहायता साइट पर जाएं। सुरक्षित मोड चालू करें। स्क्रीन स्पर्श करें।

डिस्प्ले खराब हो जाए तो क्या करना चाहिए?

इसलिए मोबाइल फ़ोन को मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर लेजाना ही सबसे अच्छा है। यदि आप घर पर ही आप अपने फ़ोन को रिपेयर करते हो तो आप इसकी वजह से आपके मोबाइल का डेटा भी खो सकते हो। इसलिए अगर मोबाइल Display में इस तरह की कोई भी परेशानी आये तो मोबाइल फ़ोन अच्छे मोबाइल सर्विस सेंटर में ही ठीक कराये।