खेत में हरी बाजार में काली घर में लाल - khet mein haree baajaar mein kaalee ghar mein laal

आज के पोस्ट में हम देखने वाले है 15 बहुत ही मजेदार पहेलियां जिसमे पहेलियां और gk के सवाल मिक्स होंगे तो अगर आप भी gk के सवाल और पहेलियां पढ़ना पसंद करते है तो आप इस पहेलियों को एंजॉय कर सकते है तो आपका ज्यादा टाइम न खराब करते हुए चलिए पहले नंबर एक पर चलते है।

15 पहेलियां सवाल के साथ

पहेली .1 शरीर का ऐसा कौन-सा हिस्सा है, जिसमें खून नहीं पाया जाता?
जवाब- कॉर्नियां


पहेली .2 किस देश को “सांपों का देश” कहा जाता है?
जवाब- ब्राजील को ‘सांपों का देश’ कहा जाता है, क्योंकि यहां इतने सांप हैं, जितने दुनिया मेंआपको कहीं और नहीं मिलेंगे.

पहेली .3 एक औरत 1950 में पैदा हुई और 1950 में ही वह मर गई जब वह मरी तब उसकी उम्र 50 साल थी . बताओ ये कैसे संभव हैं .
जवाब .1950 हॉस्पिटल के रूम का नंबर था। जहा वो पैदा हुई थी और मरी थी।

पहेली .4 गाय का जीवन काल कितने वर्ष तक होता है .
जवाब . 16 वर्षो तक

पहेली .4. किस देश का पुराना नाम पूर्वी पाकिस्तान है?
जवाब . बांग्लादेश का

पहेली .5 श्रीलंका का पुराना नाम क्या है ?
जवाब . सीलोन

पहेली .6 एसी कोन सी चीज़ है जो अमर हैं .
जवाब . जेली फिश कि एक छोटी किस्म हैं

पहेली .7 झूठ पकड़ने वाले यंत्र का क्या नाम है .
जवाब . पॉलीग्राफ

पहेली 8. Gess the girl name.

खेत में हरी बाजार में काली घर में लाल - khet mein haree baajaar mein kaalee ghar mein laal

जवाब – गायत्री

पहेली .9 Guess the girl’s name.

खेत में हरी बाजार में काली घर में लाल - khet mein haree baajaar mein kaalee ghar mein laal

जवाब – एकता

पहेली .10 Guess the girl’s name

खेत में हरी बाजार में काली घर में लाल - khet mein haree baajaar mein kaalee ghar mein laal

जवाब – किर्ति

पहेली .11 मैं प्रसन पूछ रहा हु उत्तर क्या है
जवाब – दिशा

पहेली .12 ऐसा क्या चीज है, जो जागे रहने पर ऊपर रहे है, और सो जाने पर गिर जाती है?
जवाब:- पलकें

पहेली 13. ऐसे कौन सा नाम है जिसमे चाय और दिए दोनों साथ आते है ?
जवाब:- deep और tea दीप्ति


पहेली -14 खाना मैं खाता नही, पानी नहीं पीता हूं, मेरी बुद्धि के आगे सब फैल, बताओ मैं कौन हूं ?
जवाब:- computer

पहेली .15 खेतों में हरी होती है बाजार में काली और घर पर लाल हो जाती हैं
जवाब – चाय पत्ती

तो आज के पोस्ट में बस इतना ही आपको ऐसे जीके और पहेलियो का मिक्सर कैसा लगा कॉमेंट कर के जरूर बताना मिलते है और ऐसे ही मजेदार पहेलियों और Gk के साथ तब तक के लिए अपना ख्याल रखे टाटा

चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

प्रश्न है ऐसी कौन सी चीज है जो खेत में हरी बाजार में काली और घर पर लाल हो जाती है इसका उत्तर है चाय चाय जब खेत में से आती है उस टाइम वह हरी रहती है उसके बाद वह मार्केट में आप चाय ले ले जाइए तो अब काली दिखती है और घर पर जब आप चाय बनाइए और दूध डालने के पहले वह लाल हो जाती है इस प्रकार इसका उत्तर है क्या है

prashna hai aisi kaun si cheez hai jo khet me hari bazaar me kali aur ghar par laal ho jaati hai iska uttar hai chai chai jab khet me se aati hai us time vaah hari rehti hai uske baad vaah market me aap chai le le jaiye toh ab kali dikhti hai aur ghar par jab aap chai banaiye aur doodh dalne ke pehle vaah laal ho jaati hai is prakar iska uttar hai kya hai