कैसे पता करें कि मेरी शादी कब होगी? - kaise pata karen ki meree shaadee kab hogee?

विवाह योग ऐप मेरी शादी कब होगी, विवाह समय निर्धारण से भी संबंधित है।
विवाह योग ऐप शादी और रिश्ते का गहन विवरण प्रदान करता है।
भारतीय संस्कृति विवाह प्रमुख महत्वपूर्ण स्मृतियों में से एक है।
यह ऐप आपको सबसे अच्छी जानकारी देता है कि आपने कब शादी की है, उम्र, शादी की जटिलता का सामना कैसे करें आदि।

विवाह योग ऐप विस्तार से संपूर्ण समाधान प्रदान करता है।

विवाह योग ऐप में कम समय में शादी करने के लिए बहुत सारे टोटके हैं। अगर आपका विवाह में विलाम्ब आ रहे हो या विवाह हो नहीं रहा हो।

विवाह योग ऐप श्रेणियों के संग्रह नीचे हैं और यह सब विषय प्रदान करते हैं
पसंद करना,
जानिए शादी के योग
शादी का क्या मतलब है
शादी का समय
कुंडली योग विवाह समय
सप्तम भाव का स्वामी ग्रह
राशिफल और विवाह योग
कुंडली का सप्तम भाव
मेष राशि स्वामी मंगल सातवें स्थान पर
शुक्र स्वामी शुक्र सप्तम भाव में
मिथुन राशि स्वामी बुध सातवें स्थान पर
कर्क राशि स्वामी चंद्र सातवें स्थान पर
सिंह राशि स्वामी सूर्य सातवें स्थान पर
कन्या राशि स्वामी बुध सातवें भाव में
कुंडली मिलान
आदि..

घर के आसपास होगा विवाह

कैसे पता करें कि मेरी शादी कब होगी? - kaise pata karen ki meree shaadee kab hogee?

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, आपकी कुंडली के सप्तम भाव यानी विवाह के घर वृष, सिंह वृश्चिक और कुंभ राशि स्थित है तो शादी आपके घर से 90 किलोमीटर के अंदर ही होगी। अगर सप्तम भाव में चंद्र, शुक्र तथा गुरु हों तो ऐसे में लड़की की शादी घर के आसपास ही होती है।

100 किमी की दूरी पर विवाह

कैसे पता करें कि मेरी शादी कब होगी? - kaise pata karen ki meree shaadee kab hogee?

अगर कुंडली के सप्तम भाव में मेष, कर्क, तुला और मकर है तो आपका विवाह जन्मस्थान से 200 किमी के अंदर होगा। वहीं अगर द्विस्वभाव राशि मिथुन, कन्या, धनु या फिर मीन स्थित है तो शादी घर से 80 से 100 किमी की दूरी पर होती है।

विदेश में होगा निवास

कैसे पता करें कि मेरी शादी कब होगी? - kaise pata karen ki meree shaadee kab hogee?

विवाह स्थान यानी सप्तम भाव का स्वामी जिसे सप्तमेश कहा जाता है वह अगर आपकी कुंडली में सप्तम भाव से द्वादश भाव के मध्य हो तो आपका विवाह विदेश में हो सकता है। कन्या के मामले में ऐसा भी हो सकता है कि शादी के बाद आपको पति विदेश ले जाए। लड़की की कुंडली में दसवां भाव उसके पति का भाव होता है। दशम भाव अगर शुभ ग्रहों से युक्त या दृष्ट हो या दशमेश से युक्त या दृष्ट हो तो पति का अपना मकान होता है।

कब होगी शादी?

कैसे पता करें कि मेरी शादी कब होगी? - kaise pata karen ki meree shaadee kab hogee?

कुंडली में सप्तम भाव में सप्तमेश बुध हो, वह पाप ग्रह (राहु,केतु, मंगल, शनि) से दृष्ट या उनके साथ नहीं हो तो ऐसे में विवाह 13 से 18 साल की आयु में हो जाती है। आज के समय के हिसाब से बात करें तो 22 वर्ष तक शादी होने की प्रबल संभावना रहती है। अगर सप्तम भाव में सप्तमेश मंगल पाप ग्रह से प्रभावित हों तो शादी 18 साल की आयु में हो जाती है।

27 की उम्र में होती है शादी

कैसे पता करें कि मेरी शादी कब होगी? - kaise pata karen ki meree shaadee kab hogee?

बुध शीघ्र ही शादी करवाता है, अगर आपकी कुंडली के सातवें घर में बुध हो तो आपकी शादी का योग 20 से 25 साल की उम्र में होती है। यदि राहु या शनि का प्रभाव हो तो दो साल की देर यानी 27 साल की उम्र में शादी होती है।

इनका विवाह में आती है परेशानी

कैसे पता करें कि मेरी शादी कब होगी? - kaise pata karen ki meree shaadee kab hogee?

मंगल, राहु और केतु में से कोई एक यदि सातवें घर में हो तो शादी में काफी देर हो सकती है। जितने अशुभ ग्रह सातवें घर में होंगे शादी में देर उतनी ही अधिक होती है। मंगल कुंडली के सातवें घर में 27 साल की उम्र से पहले शादी नहीं होने देता। वहीं राहु यहां होने पर विवाह आसानी से नहीं होने देता। कई बार तो बात पक्की होने के बावजूद रिश्ते टूट जाते हैं। केतु सातवें घर में होने पर गुप्त शत्रुओं की वजह से शादी में अडचनें पैदा होती हैं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

क्या आपकी शादी में हो रही है देर, जानिए क्या है इसका कारण

देर से शादी होने के परिणामस्वरूप कई बार उपयुक्त जीवन साथी नहीं मिल पाता। शादी में देर से अभिप्राय उस समय से है जब आप शादी करना चाहते हो और कहीं कोई बात बन नहीं पा रही है। पुराने समय में जब बाल विवाह होते थे तब बीस की उम्र को बहुत अधिक माना जाता था।

कुंडली का सातवां घर बताता है कि आपकी शादी किस उम्र में होगी। शादी के लिए दिशा कौन सी उपयुक्त रहेगी जहां प्रयास करने पर जल्द ही शादी हो सके।

शुक्र, बुध, गुरु और चन्द्र यह सब शुभ ग्रह हैं। इनमें से कोई एक यदि सातवें घर में बैठा हो तो शादी में आने वाली रुकावटें स्वत: समाप्त हो जाती हैं।
अधिक इंतजार नहीं करना पड़ता परन्तु यदि इन ग्रहों के साथ कोई अन्य ग्रह भी हो तो शादी में व्यवधान अवश्य आता है। राहू, मंगल, शनि, सूर्य यह सब अशुभ ग्रह हैं | इनका सातवें घर से किसी भी प्रकार का संबंध शादी या दाम्पत्य के लिए शुभ नहीं होगा।

20 से 25 वर्ष की उम्र में शादी

बुध शीघ ही शादी करवाता है। सातवें घर में बुध हो तो शादी जल्दी होने के योग होते हैं। बीस वर्ष की उम्र में शादी होती है यदि बुध पर कोई किसी अन्य ग्रह का प्रभाव न हो। बुध यदि सातवें घर में हो तो सूर्य भी एक स्थान पीछे या आगे होगा या फिर बुध के साथ सूर्य के होने की संभावना रहती है | सूर्य साथ हो तो दो साल का विलम्ब शादी में अवश्य होगा। इस तरह उम्र 22 में शादी का योग बनता है। यदि सूर्य के अंश क्षीण हों तो शादी केवल 20 से 21 वर्ष की उम्र में हो जाती है। अभिप्राय यह है कि जब बुध सातवें घर में हो तब 20 से 25 की उम्र में शादी का योग बनता है।


25 से 27 की उम्र में शादी

यदि शुक्र, गुरु या चन्द्र आपकी कुंडली के सातवें घर में हैं तो 24- 25
की उम्र में शादी होने की प्रबल संभावना रहती है।

गुरु सातवें घर में हो तो शादी पच्चीस की उम्र में होती है। गुरु पर सूर्य या मंगल का प्रभाव हो तो शादी में एक साल की देर समझें। राहू या शनि का प्रभाव हो तो दो साल की देर यानी 27 साल की उम्र में शादी होती है।

शुक्र सातवें हो और शुक्र पर मंगल, सूर्य का प्रभाव हो तो शादी में दो साल की देर अवश्यम्भावी है। शनि का प्रभाव होने पर एक साल यानी छब्बीस साल की उम्र में और यदि राहू का प्रभाव शुक्र पर हो तो शादी में दो साल का विलम्ब होता है।

चन्द्र सातवें घर में हो और चन्द्र पर मंगल, सूर्य में से किसी एक का प्रभाव हो तो शादी 26 साल की उम्र में होने का योग होगा। शनि का प्रभाव मंगल पर हो तो शादी में तीन साल का विलम्ब होता है। राहू का प्रभाव होने पर 27 वर्ष की उम्र में काफी विघ्नों के बाद शादी संपन्न होती है।

कुंडली के सातवें घर में यदि सूर्य हो और उस पर किसी अशुभ ग्रह का प्रभाव न हो तो 27 वर्ष की उम्र में शादी का योग बनता है। शुभ ग्रह सूर्य के साथ हों तो विवाह में इतनी देर नहीं होती।

28 से 32 वर्ष की उम्र में शादी

मंगल, राहू केतु में से कोई एक यदि सातवें घर में हो तो शादी में काफी देर हो सकती है। जितने अशुभ ग्रह सातवें घर में होंगे शादी में देर उतनी ही अधिक होगी। मंगल सातवें घर में 27 वर्ष की उम्र से पहले शादी नहीं होने देता। राहू यहां होने पर आसानी से विवाह नहीं हो सकता। बात पक्की होने के बावजूद रिश्ते टूट जाते हैं। केतु सातवें घर में होने पर गुप्त शत्रुओं की वजह से शादी में अडचनें पैदा करता है।

शनि सातवें हो तो जीवन साथी समझदार और विश्वासपात्र होता है। सातवें घर में शनि योगकारक होता है फिर भी शादी में देर होती है। शनि सातवें हो तो अधिकतर मामलों में शादी तीस वर्ष की उम्र के बाद ही होती है।

32 से 40 वर्ष की उम्र में शादी

शादी में इतनी देर तब होती है जब एक से अधिक अशुभ ग्रहों का प्रभाव सातवें घर पर हो। शनि, मंगल, शनि राहू, मंगल राहू या शनि सूर्य या सूर्य मंगल, सूर्य राहू एक साथ सातवें या आठवें घर में हों तो विवाह में बहुत अधिक देरी होने की संभावना रहती है। हालांकि ग्रहों की राशि और बलाबल पर भी बहुत कुछ निर्भर करता है परन्तु कुछ भी हो इन ग्रहों का सातवें घर में होने से शादी जल्दी होने की कोई संभावना नहीं होती।

शादी में देर के लिए जो ऊपर नियम दिए गए हैं उनमे अधिक सूक्ष्म गणना की आवश्यकता जरूर है परन्तु मोटे तौर पर ये नियम अत्यंत व्यावहारिक सिद्ध होते हैं।

शादी कब होगा कैसे पता चलेगा?

अभिप्राय यह है कि जब बुध सातवें घर में हो तब 20 से 25 की उम्र में शादी का योग बनता है। यदि शुक्र, गुरु या चन्द्र आपकी कुंडली के सातवें घर में हैं तो 24- 25 की उम्र में शादी होने की प्रबल संभावना रहती है। गुरु सातवें घर में हो तो शादी पच्चीस की उम्र में होती है।

गूगल मुझे बताओ कि मेरी शादी कब होगी?

google meri shaadi kab hogi ( गूगल मेरी शादी कब होगी ) आपकी शादी तब ही होगी जब आपका शादी होने का समय आ जायेगा। फिर भी अगर आपको गूगल से जानना है की, आपकी शादी कब होगी, तो आप पहले प्ले स्टोर से गूगल ऐप्प को डाउनलोड कर लें। फिर जब गूगल से पूछेंगे की गूगल मेरा शादी कब होगा तब गूगल आपको बताएगा की, आपकी शादी 2021 में होगी।

शादी किस दिशा में होगी कैसे जाने?

1-वास्तु के अनुसार विवाह योग्य लड़कों को कभी भी दक्षिण या दक्षिण पश्चिम दिशा की तरफ नहीं सोना चाहिए. वहीं, विवाह योग्य लड़कियों को उत्तर पश्चिम दिशा में सोना चाहिए. इससे शादी के योग जल्दी बनते हैं. 2- इस बात का ध्यान रखें कि सोते समय आपके पैर उत्तर और सिर दक्षिण दिशा की तरफ नहीं होना चाहिए.

लड़के को शादी कब करनी चाहिए?

खासकर आजकल भागती दौड़ती जिंदगी और करियर की आपाधापी में यह सवाल और भी अहम हो गया है कि शादी की क्या उम्र होनी चाहिए। पारंपरिक हिसाब से देखें तो भारत में 20 से 25 साल की उम्र को शादी के लिए सही समझा जाता है।